Article लिखकर पैसे कैसे कमाए – Article Writing से पैसे कमाने के तरीके 2024

Article लिखकर पैसे कैसे कमाए एक बहुत अच्छा काम है क्योंकि इसमें आपके ऊपर किसी भी व्यक्ति का कोई दवाब नही होता है।

आप जँहा से चाहे, वहां से अपनी इक्छा अनुसार काम कर सकते है और आसानी से पैसा कमा सकते है। इसलिए इस पोस्ट में हमने Article लिखकर पैसे कैसे कमाए की जानकारी विस्तार से शेयर की है

यदि आप अन्य तरीकों से पैसे कमाने की जानकारी समझना चाहते है तो पैसे कैसे कमाए और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।

चलिए अब आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने की जानकारी को समझते है।

Article Writing क्या है

किसी भी Topic पर विस्तार पूर्वक जानकारी लिखना Article Writing कहलाता है।

प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी क्षेत्र में अच्छा ज्ञान होता है जिसके बारे में वह Articles लिख कर पैसे कमा सकते है।

जैसे : मै इस पोस्ट में आपको आर्टिकल लिखकर घर बैठे पैसे कमाने की जानकारी दे रहा हूँ यह भी एक Article Writing हैं। इसी तरह आप किसी भी Topic के बारे में Articles लिख सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

जरूर पढ़े : ऑनलइन पैसे कमाने के तरीके

Article लिखकर पैसे कैसे कमाए

आर्टिकल का उपयोग Blog और Website पर किया जाता है जिसमे Articles के द्वारा लोगो को जानकारी दी जाती है।

लोग उस जानकरी को पढ़ने और समझने के लिए Blogs और Websites पर जाते है। (जैसे आप अभी HTIPS Blog पर Articles लिखकर पैसे कमाने की जानकारी पड़ और समझ रहे है)

इस तरह जब Blog या Website पर अच्छा Trafic आने लगता है तो Bloggers अपने Blog पर Adsense, Media.net जैसे Ads Networks से विज्ञापन लगाकर पैसे कमाते है।

इसी तरह आप भी Articles लिखकर पैसे कमा सकते है।

Articles लिखकर घर बैठे पैसे कमाने के 3 मुख्य तरीके है।

  1. अपना Blog बनाकर उसपर Articles लिखकर पैसे कमाये।
  2. दूसरे Blogger के लिए Articles लिखकर पैसे कमाये।
  3. HTIPS Blog पर Articles लिखकर पैसे कमाये।

चलिए आपको Articles लिखकर घर बैठे पैसे कमाने के इन दोनों तरीकों को विस्तार से समझाते हैं।

Article Writing से पैसे कमाने के तरीके

1. Blog पर Articles लिखकर पैसे कमाए

Blogging मेरा पसन्दीदा तरीका है यदि आप Articles लिखकर घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो Blogging के द्वारा Article लिखकर पैसे कमा सकते है।

ब्लॉग्गिंग क्या है?

Blog बनाकर Articles लिखकर पैसे कमाना के लिए आपको नींचे दिए गए कुछ आसान Steps Follow करके होते है।

  • सबसे पहले आपको एक Blog बनाना होता है जो कि बहुत आसान है
  • Blog बना लेने के बाद प्रतिदिन Blog पर Article लिखकर Publish करने होते हैं और Blog पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कार्य करना होता है।
  • जब आपके Blog पर लोग Articles पढ़ने लगते हैं (जैसे आप अभी इस Blog पर पढ़ रहे है) तो आप Blog पर Adsense, Media.net और Direct Ads आदि लगाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
  • Blog बना लेने के बाद आपको सिर्फ Article लिखकर Publish करने होते है और Blog से पैसे कमाने के बहुत तरीके होते हैं। जैसे Affiliate Marketing, Direct Ads, Paid Reviews, Sponsored Post, आदि।

यदि Articles लिखकर पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि Blog बनाना सिर्फ 10 मिनट का काम है जो कि कोई भी बहुत आसानी से कर सकता है।

Blog बनाने के बाद सिर्फ Blog पर Traffic लाना थोड़ा मुश्किल काम होता है।

यदि आप मेरी तरह अपना Blog बनाकर उस पर Articles लिखकर घर बैठे पैसे कामना चाहते है तो Blogging शुरू कैसे करे पोस्ट को जरूर पढ़े ।

2. Bloggers के लिए Articles लिखकर पैसे कमाए

यदि आपको Blog नही बनाना या आप Blog पर Traffic लाना नही जानते है। तो आप दूसरे के Bloggers के लिए Articles लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

सभी Bloggers, Webmasters और ऑनलाइन काम करने वालो लोगो को Websites और Blogs के लिए अनेक Topics पर Articles की जरूरत होती है।

ऐसे में कुछ Bloggers तो अपने Blogs के Articles लिख लेते है। लेकिन कुछ Bloggers के पास समय की कमी होती है जिसके अनेक कारण हो सकते है जिसकी वजह से वह Blog के लिए Articles पैसो में लिखवाते है और अपने Blog पर Publish करते है।

ऐसे में हमारे जैसे लोग उन Bloggers के Blog पर Articles लिखकर अच्छा पैसा कमाते है।

एक Article लिखने के आप 10 रुपये से 1000 रुपये भी कमा सकते है।

Articles की कीमत Bloggers जी जरूरत और आपके द्वारा लिखे हुए Article की गुणवत्ता पर निर्भर करता है।

यदि आपको अच्छे  Articles लिखना आता है तो आप अपने प्रत्येक Article की कीमत निर्धारित कर सकते है।

कुछ Bloggers, Articles की कीमत Words के अनुसार निर्धारित करते है जिसमे 25 पैसे प्रति शब्द से 1 रुपये प्रति शब्द तक होती है।

दूसरे को Blogs के लिए Articles लिखकर घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ ऐसे Bloggers को खोजना होता है जो पैसे देकर Articles लिखवाते हैं।

Iwriter Website के द्वारा आप ऐसे Bloggers से संपर्क करके दूसरे के ब्लॉग पर Articles लिखकर पैसे कमा सकते है।

3. HTIPS पर Article लिखकर पैसे कमाए

जी हां आप इस Blog पर Articles लिखकर पैसे कमा सकते है और इसके साथ हमारे दूसरे Blogs और Websites के लिए भी हम लोगो से Articles लिखवाते हैं।

इस Blog पर सिर्फ Technology, Study, Earn Money और Business जैसे Topic के बारे में हिन्दी भाषा मे Articles Publish किये जाते है।

यदि आप इन Topics पर Articles लिख सकते है तो तो आप आसानी से हमारे Blog पर Article लिखकर घर बैठे पैसे कमा सकते है।

HTIPS पर Articles लिखकर पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए Points को Follow करना होता है।

  • सबसे पहले तो आपको Article लिखने के लिए Earn Money, Technology, Study और Remedies में से किसी एक Topic को चुनना होता है।
  • Articles के लिए Topic चुनने के बाद HTIPS Blog के Contact Us पेज के द्वारा  हमसे संर्पक करना होता है।
  • हम आपको Articles लिखने के नियम और शर्ते समझकर Articles लिखने के लिए सहमति देते है।
  • Articles किस विषय पर लिखना है वह Title हम आपको प्रदान करते है।
  • जिसके बाद आप Articles लिखना शुरू कर सकते है।
  • प्रत्येक Article को आपको 1000 से अधिक शब्दों में लिखना होता है।
  • एक  Article के हम आपको 25 रुपये से 50 रुपये तक देते है। जो आपके Articles की गुणवत्ता और शब्दों पर निर्भर करता हैं।

अंतिम शब्द

Article लिखकर घर बैठे पैसा कमाना एक बहुत अच्छा काम है जिसके लिए मैं आपको पहला तरीका Blog या Website बनाकर उसपर Articles लिखकर पैसे कमाने की सलाह दूंगा।

शुरुआत में उसमे आपको पैसे कुछ समय बाद मिलेंगे और मेहनत अधिक करनी पड़ेगी लेकिन इसके द्वारा आप अच्छे पैसे पूरी जिंदगी आ सकते हैं।

यदि आप Articles लिखना सीखना चाहते हैं या Part Time काम करने कुछ पैसा कमाना चाहते है तो आप Articles लिखकर घर बैठे पैसे कामने के दूसरे तरीके से पैसे भी पैसे कमा सकते है।

आशा है Articles लिखकर पैसे कमाने की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

यदि आपके दिमाक में इस Post से सम्बन्धित कोई प्रश्न है तो Comment में जरूर पूछे। और Articles लिखकर पैसे कमाने का कोई और अच्छा तरीका आपके पास है तो Comment में जरूर शेयर करें।

35 thoughts on “Article लिखकर पैसे कैसे कमाए – Article Writing से पैसे कमाने के तरीके 2024”

  1. क्या हम विलोक मे अपनी राष्ट्रीय विचारधारा , और राजनितिक षडयंत्र , प्रशाशन का अत्याचार के उपर भी लिख सकते है क्या ???हम किसी पार्टी के व्यक्ति विशेष के या किसी धर्म मजहब
    के घुर विरोधी नही है । पर क्या हम इन टापिग पर दिखते है तो किसी मुशकिल का सामना करना पडेगा … आदर्णीय क्पा सुझाव दै…

    Reply
  2. Maine suna hai ispe log 30 hajar tak kama lete hai …lakh rupees tak kma lete hai but ek writing ke ahar 30 rupees milte h to ye kaise possible hai ….kya ye fake baat hai logo ko attract krnenke liye ki lakho rupees kma sakte hai?

    Reply
  3. Sar me technology par Bahut good likhta hu ap muje contact kre please
    Mera whatsapp n.-7733078192

    Reply
  4. Sir Mai bloging se paise kamana chahta hu but article Mai likh sakta hu blog bhi bana sakta hu post bhi kar sakta hu lekin aage kya hota hai aur kaise paise aate hai aur kab se income hoti hai mujhe nahi malum mujhe sikhna hai Mai kya karu Sir mai thoda biklang hu koi mehnat ka kam nahi kar sakta aur garib bhi hu kahi se help bhi nahi mil sakti 9693997894 ye mera whatsapp no. Hai Sir aap mera margdarshan kar mujhe kuchh paise kamana sikha sakte hai to aapki mujhpar bahot meharbani hogi

    Reply
  5. Sir agar Mai khud blogger Banta hu to paise mujhe kis prakar se prapt hoga jaise ki account ke madhyam se ya fir aur koi dusra tarika hai Mai kayi article parh Chuka hu Lekin iske baare me mujhe Kahi koi jankari nahi mill pa Raha to pls iske bare me batane ki kripa kare

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.