Blog की Design, ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को पसंद आनी चाहिए, तभी वह आपके ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे और दुबारा आपके ब्लॉग पर आएंगे। इसलिए ब्लॉग की डिज़ाइन को सुन्दर और रेस्पॉन्सिव बनाने के लिए इस पेज पर Light Weight और Responsive WordPress Theme For Blogging की जानकारी शेयर की है।
WordPress Theme For Blogging की पोस्ट को पढ़कर आप अपने ब्लॉग के लिए एक बेहतरीन WordPress Theme का चुनाव कर पाएंगे जो आपके Blog को सफल बनाने जरूरी है।
नोट : यदि अपने अभी तक Blogging शुरू नहीं की है तो Blogging कैसे शुरू करे पोस्ट को पढकर आज ही Blogging शुरू करे।
Best WordPress Theme For Blogging
आज के समय में अनेक WordPress Theme उपलब्ध है लेकिन नीचे हमने सिर्फ Best, Tested Theme की जानकारी शेयर की है जिनमें से किसी एक Theme का चुनाव करना आपके Blog को सफल बनाने में आपकी मदद करेगा।
1. Astra
यह एक बहुत ही Simple Theme है जिसका उपयोग आप किसी भी तरह की वेबसाइट बनाने के लिए कर सकते है।
इस Theme में पहले से बनी हुई वेबसाइट की डिज़ाइन भी Import करने के विकल्प उपलब्ध है जिसके वारा आप मिनटों में वेबसाइट तैयार कर सकते है।
Prebuild वेबसाइट की डिज़ाइन आप देख सकते है और बहुत ही आसानी से Import कर सकते है।
मैं फ़िलहाल में इस थीम को अपने तीन Blog पर उपयोग कर रहा हूँ।
2. Zakra
यह थीम भी Astra Theme के जैसे ही है लेकिन इसमें Prebuild Website को Import नहीं किया जा सकता है।
अभी HTIPS Blog पर Zakra theme का उपयोग किया जा रहा है।
थोड़ा सा समय देखकर आप इस थीम के द्वारा अपनी मनचाही वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकते है।
3. Neve
Neve theme को मैं अभी एक Import Export Website के लिए उपयोग कर रहा हूँ जिसकी Design आप देख सकते है।
यह बहुत ही फ़ास्ट लोड होने वाली थीम है जिसकी वजह से आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बेहतर रहेगी
इस theme में सभी जरूरी विकल्प उपलब्ध है।
4. Newspaper Magazine
वैसे मेने तो पहले इस थीम का कभी उपयोग लम्बे समय तक नहीं किया क्योकि इसकी डिज़ाइन थोड़ी से कठिन है लेकिन यह अधिकतर बड़े Bloggers के द्वारा सुझाव की जाती है इसलिए आप इस थीम का टेस्ट भी अपने ब्लॉग के लिए कर सकते है।
यदि आपको यह थीम पसंद आती है तो हमे कमेंट में जरूर बताये।
ऊपर दी हुई चार थीम यदि आपको पसंद नहीं आती है तो आपको अधिक फंक्शन वाली थीम की जरूरत है तो आप नीचे दी गयी THEMES में से किसी एक का उपयोग कर सकते है
5. Hestia

6. Sydney

7. Ocen WP

8. Total

9. Consulting

10. Zerif Lite

11. Color Mag

12. One Press
13. Vantage
14. Shapely

15. Cactus

आशा है यह पोस्ट WordPress Theme For Blogging आपको पसंद आयी होगी और आप अपने ब्लॉग के लिए Theme का चुनाव कर पाएंगे।
यदि हमने कोई प्रसिद्ध और Responsive Theme की जानकारी न दी हो और वह आपके लिए उपयोगी लगती है तो Comment में जरूर बताये।
abhi 2020 me aapke blog me konsi theme ha.
Zakra WordPress Theme बहुत अच्छी Theme है आप इसका उपयोग कर सकते है
Good Information Sirji…
Thank you YUVI
thanks for the information sir
Welcome Shubham
Kya ye blogger par bhi kaam karenge???
Hello kunal,
yah themes sirf wordpress.org blogs ke liye hai.
zerif lite is amazing ये थीम आपको एक साथ कई तरह के look ऑफर करती है जो की आपके ब्लॉग के डिजाईन को कई तरह के डिजाईन provide करता है. सबसे खास बात ये है की इसका free version भी अच्छा है.
आपको post अच्छी लगी हमे बहुत ख़ुशी है
ऐसे ही blog पर visit करते रहिए।