इस पोस्ट में WordPress Dashboard में Plugin installs कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी step by step दी गयी है।
WordPress install करने के बाद आपको WordPress में कुछ Important Plugins Install करने होते है जो आपकी website के लिए बहुत जरूरी है
Plugin install करने से पहले जरूरी जानकरी
यदि आपकी website या blog WordPress.com पर है तो आप plugins को install नही कर सकते क्योंकि WordPress.com पर कुछ सीमित सुविधाएं है जिनमे रहकर ही आप अपनी website या blog को बना सकते है।
WordPress plugins को उपयोग करके Website को अच्छा बनाने के लिए आपको self hosted Blog या website बनानी होगी तभी आप wordpress के plugin का उपयोग कर पाओगे।
WordPress Dashboard में Plugin कैसे Install करे?
WordPress website में Plugin install करने की तीन विधि है लेकिन इस post में हम सिर्फ 2 विधि जो सबसे अच्छी और आसान है उनको सीखेंगे।
- WordPress Plugins Search
- Upload WordPress Plugins
1. WordPress Plugin Search
इस विधि से आप बहुत आसानी से plugin को install कर पाओगे लेकिन इस विधि से आप paid या Premium plugin का उपयोग करना चाहते है तो वह plugin आपको wordpress search में नही मिलेंगे इसलिए paid या premium plugins को install करने के लिए आप दूसरी विधि का उपयोग करे।
WordPress plugin Search विधि से plugin installs करने के लिए आपको निम्न steps follow करने होंगे।
- सबसे पहले dashboard में बाये तरफ में menu में Plugins पर click करना होगा।
- उसके बाद आपको add new का option दिखेगा जिस पर आपको click करना है।
- अब आपको Plugins Search का Box दिखेगा जिसमे आपको plugin का नाम डालकर search करना है।
- अब जिस plugin को आपने search किया है वह आपको दिखेगा उस पर install पर आपको click करना है।
- Install हो जाने के बाद आपको Active का option Plugin पर दिखेगा जिस पर click करके आपको Plugin को install कर लेना है।
अब आपका plugin installs हो चुका है और active भी हो गया है और आप Plugin के लाभ ले सकते है और Plugins में जाकर Plugins की setting को अपने website या blog के according कर सकते है।
2. Upload WordPress Plugin
इस विधि से आप सभी plugin (paid या free) सभी को install कर सकते है और यह विधि भी बहुत आसान है
इस विधि से Plugins को install करने के लिए आपको निम्न steps follow करने पड़ते है।
- सबसे पहले आपको जिस plugin को install करना है उसको download करके रखना होगा। जिसके लिए आप अपने plugin को wordpress.org website से download कर सकते है
- अब आपको अपने wordpress dashboard में जाकर बाये तरफ के menu में plugins ओर click करना है।
- उसके बाद आपको add new पर click करना है।
- अब आपको Upload का option दिखेगा जिसपर आपको click करना है ।
- अब जिस plugin को अपने download करके रखा था उसको चुन करके install पर click करना है।
- अब आपका plugin installs ही जायेगा और आपको active now का option मिलेगा जिसपर click करके plugin को active करना है।
अब आपका Plugin install तथा active हो गया है अब आप plugins की settings अपनी websites के हिसाब से कर सकते है और plugin का लाभ ले सकते है।
आशा है आपको HTIPS की POST – How To Install Plugin in WordPress पसंद आयी होगी और आप Plugins को Install करना सीख पाएंगे। यदि आपको कोई भी बात समझ नही आई है या plugin Install करते समय कोई समस्या आ रही है तो comment मेजरूर पूँछे।
8 thoughts on “WordPress Plugin Install कैसे करे?”
Thanks a lot to you.Give me wonderful information in easy steps.Keep it bro.
Thank you 🙂
Sir coading wali website ya Bina coading wali website kaun best hai.
Kis tarah ki website chahiye uske upr nirbhar krta hai
आपने plugin को डाउनलोड और install करने की बहुत अच्छी जानकारिया दी है उसके के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. क्या html अथवा java कोडिंग में बनी वेबसाइट के लिए भी एसी कोई plugin डाउनलोड और install की जा सकती है कृपया बताइए .
Hello Kanchan,
Coading wali website me apko sabhi kaam coadings ko dwara hi krne hote hai..
Exсellent website. Plenty ᧐f useful information here. I am sending it to a few buɗdies
ans also sharing in delicious. And naturally, tһank
you on your sweat!
I am glad you found it helpful,
Keep visiting