पैसा कमाने के गलत तरीके 2023

वैसे तो पैसे कमाने के अनेक तरीके है लेकिन इस पेज पर हमने पैसा कमाने के गलत तरीके की जानकारी शेयर की है जिन से आपको बचकर रहना चाहिए।

यदि आप पैसे कमाना चाहते है तो पैसे कैसे कमाये और मोबाइल से पैसे कैसे कमाये पोस्ट को पढ़े।

चलिए इस पेज पर पैसा कमाने के गलत तरीके की जानकारी को पढ़कर समझते है।

पैसा कमाने के गलत तरीके

इस पोस्ट में हम पैसे कमाने के 11 गलत तरीको को जानेगे। जो पैसे देने का दावा करते है लेकिन काम करने के बाद पैसे नही देते या फिर बहुत कम पैसे देते है जिससे आपका सिर्फ समय बर्बाद होता है और पैसे कमाने की उम्मीद खत्म होती है।

हम किसी भी Websites या Application का नाम नही बताएंगे लेकिन इस पोस्ट को पढ़कर आप समझ सकते है कि ऐसी Websites और Application फर्जी होती है।

वह सिर्फ अपने फायदे के लिए लोगो को पैसे देने का दावा करती है और फिर पैसे नही देती।

इन Websites और Mobile app के मालिक का लक्ष्य नए लोगो से कुछ दिन फ्री में काम करवाना या Websites पर Traffic बढ़ाकर पैसे कमाने से होता है।

अतः इन तरीकों से पैसे कमाने की कोशिस न करें।

1. Survey

अगर आप इंटरनेट पर खोजेंगे की Survey करके पैसे कैसे कमाये तो आपको लाखो Websites और Mobile Applications मिलेंगे और लोग बोलेंगे की इससे पैसे कमाये।

और Websites और Apppication एक दिन में आपको 300 रुपये या 500 रुपये देने का दावा करेंगे।

मैंने अनेक Survey वाली Websites और Apps का उपयोग किया और पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत भी की थी लेकिन मुझे किसी Websites से एक रुपये नही मिला।

इसलिए आप किसी भी Survey Website या Mobile Apps का उपयोव करके पैसे कमाने की कोसिस न करे।

2. Captcha Solve

पैसे कमाने के लिए लोग इतने उत्सुक होते है कि यह भी नही सोचते कि इस काम से किसी को क्या फायदा होगा और यदि फायदा नही होगा तो लोग आपको पैसे क्यो देंगे।

इसी तरह Captcha Solve करने वाली Websites भी पैसे देने का दावा करती है लेकिन आप सोचिए उन Captcha को Solve करने से उस Websites को मालिक को क्या फायदा होगा।

जब उस Captcha को Solve करने से किसी को कोई फायदा नही है तो कोई आपको पैसे क्यो देगा।

तो आप समझ सकते है कि सभी Captcha Solve करके पैसे देने वाली Websites और मोबाइल Application फर्जी होती है और इनसे आप पैसे नही कमा सकते।

आठ कोई कितना भी लालच दे आपको Captcha Solve Websites या Apps पर काम नही करना है।

3. Pay Per Click

इस तरह की बहुत Websites है और मैने इन Websites पर अपना पूरा एक महीना बर्बाद किया था फिरभी भी मुझे सिर्फ 2 Websites से $2 मिले थे।

मैं नाम नही बताऊंगा कोई लेकिन इस तरह की Websites को हम PTC SITES भी कहते है। इन पर

काम करना अपना समय बर्बाद करना है और अपको इसपर काम करके कोई पैसे नही मिलेंगे।।

PTC Sites लोगो को Click करके विज्ञापन देखने के पैसे देने का दावा करती है।

जिसमे आपको Click करके और 5 Seconds से 10 Seconds तक इंतज़ार करना होता है जिसके बाद आपको एक विज्ञापन दिखता है जो कि दूसरी PTC Sites का विज्ञापन होता है। आपको उस विज्ञापन को देखने के $0.001 मिलता है।

इसके हिसाब से आपको 1000 Clicks करने से $1 मिलेगा।

अतः $1 कमाने के लिए आपको 10,000 Seconds से अधिक समय चाहिए।

मतलब यदि आप इससे पैसे कमाने की कोसिस करते है तो बहुत मेहनत करने के बाद आप पूरे महीने में अधिक से अधिक $10 कमा पायेगे।

फिरभी यदि आप काम करते है तो आपको कुछ Websites काम करने के बाद पैसे देती है जो कि आपके काम की तुलना मव बहुत कम होते है।

कुछ Websites तो काम करने के बाद आपको पैसे नही देती है।

ऐसे आपको PTC Sites पर काम करके समय बर्बाद नही करना चाहिए।

4. Email Reading

Emails लगभग सभी व्यापार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे में कुछ Criminal Minds वाले लोगो ने इसके नाम से भी लोगो को धोखा देना चालू किया है।

इसमे आपसे बोला जाता है की आपको प्रतिदिन 10 या 100 Mails आएंगे।

आपको Emails खोलकर पढ़ना है और उसमें आयी Links पर Click करना है जिससे प्रत्येक Email के आपको 10 रुपये या 20 रुपये मिलेंगे।

इसमे आपको पैसे देने की कई शर्ते रखी जाती है जैसे पैसे 1000 हो जाने कब बाद आपको पैसे दिए जाएंगे या एक महीने के बाद आपको पैसे दिए जाएंगे।

आप पैसे मिलने के दिन तक बहुत मेहनत करते है और अधिक पैसे कमाने के लिए अधिक emails पड़ते है लेकिन जब पैसे मिलने का समय आता है तो आपको पैसे नही मिलते।

यह Emails पड़कर पैसे कमाने या Emails भेजकर पैसे कमाने वाले सभी तरीके फर्जी होते है।

इन पर काम करने से आपको कोई पैसे नही मिलेंगे। इसलिए Emails से पैसे कमाने के तरीकों से दूर रहे।

5. Apps Download

Apps से पैसे कमाना बहुत आसान होता है और बहुतबसरे Apps जैसे Google pay, Phone पे आदि आपको पैसे देते भी है। क्योकि यह कोई अन्य सुविधा जैसे Mobile Recharge या Money Transfer प्रदान करते है।

लेकिन कुछ Apps ऐसे भी है जो सिर्फ आपको पैसे देने के लिए बनाए गए है वह आपको लूटने के लिए बनाए गए है।

जिनमे आपसे बोला जाता है कि News पड़कर पैसे कमाये, Apps Download करके पैसे कमाये, Refer करके पैसे कमाये आदि।

इसलिए जो Apps सिर्फ पैसे देने का वादा करते है ऑयर अन्य लोई सुविधा लोगो को नही देते उनपर काम करके अपना समय और Data बर्बाद न करे।

6. SMS Sending Work

इंटरनेट पर पैसे कमाने के तरीकों में SMS भेजकर या Email भेजकर पैसे कमाने के तरीके भी पहुत प्रचलित है।

लेकिन सभी तरीके सिर्फ लोगो को आकर्षित करके भीड़ इक्कट्ठा करने के लिए और लोगो से मफ्ट मव पैसे करवाने के लिए है।

SMS या EMAIL भेजकर पैसे देने वाले सभु Compnies और Websites सब फर्जी होती है इसलिए इनके चक्कर मे न पढ़े।

7. Investment Scheme

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बंधित जानकारी इंटरनेट पर खोजते है तो अनेकों Websites और मोबाइल Apps मिलेंगे।

जो आपको Investment करने को बोलेंगे और आपकी Investment का चार गुना वापिस करने का दावा करेंगे। यह सभी तरीके फर्जी होते है और ऐसे Apps और Websites आपके पैसे लेकर गायब हो जाते है।

यदि आप अपने मोबाइल नंबर को इंटरनेट पर Comments, Contact Form आदि में देते है तो Investment के लिए लोग आपको Calls भी करने लगते है।

अच्छी अच्छी बातें बोलकर आपको Investment के जाल में फसा कर आपके पैसे लेकर गायब हो जाते है।

अतः किसी भी Investment वाली Websites, Apps या Company के साथ Investment करके पैसे कमाने की न सोचें इससे आपका समय और पैसे दोनो का नुकसान होगा।

8. Lottery Scheme

अधिकतर Movies में लोगो को Lottery लगते अपने देखा होगा और Real life में भी लोगो को Lottery लगती है।

लेकिन Online Lottery Ticket बेंचने वाली 95% फर्जी होती है अतः इस तरह की Websites में Lottery लगने के लालच में Tickets ख़रीद कर पैसे कमाने की कोसिस न करे।

9. Gambling

Gambling को हम जुआ बोलते है और आज के समय मे लाखों Mobile apps और Websites पर ऑनलाइन जुआ खेल जाता है जिससे सिर्फ फायदा Websites या मोबाइल apps के मालिक को होता है।

पैसे लगाकर जुआ खेलने वालों को सिर्फ नुकसान होता है।

इसलिए उन सभी तरीको से दूर रहे और पैसे कमाने के शॉर्टकट को भूलकर एक अच्छे तरीके से पैसे कमाने की कोसिस करे।

10. घर बैठे पैसे कमाने की स्कीम

Internet पर घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से तरीके दिए हुए हैं जो सही में काम करते हैं लेकिन उन कामों को करने के लिए आपको दिन रात मेहनत करनी पढ़ती हैं।

लेकिन आज कल घर बैठे रोजाना 1000 कमाए, रोज 30 मिनिट काम करके हजारों कमाए घर बैठे ऐसी स्कीम बहुत चला रही हैं।

ये आपसे पूछते हैं कि क्या आप Student हैं, हाउस वाइफ हैं, या आप Part Time Job करना चाहते हैं आदि कुछ भी पूछ सकते हैं।

इसके बाद आपसे 5,000 या 10,000 रुपए माँगते हैं पैसे लेने के बाद आपसे बोलते हैं कि आपको रोज एक Email आएगा जो आपको रोज खोल कर देखना हैं या फिर कोई भी काम बता देते हैं कि आपको ये काम पूरा करना हैं।

जिसके आप 10,000 से 15,000 रुपए महीने कमा पाएंगे ये सब काम Fraud होते हैं।

यदि आप भी ऐसी स्किम के शिकार हो रहे हैं तो उन से दूर रहे ये पैसे कमाने के गलत तरीकों में से एक हैं।

जरूर देखें :

Conclusion

ऊपर दिए गए पैसा कमाने के गलत तरीके को अलावा भी अनेक ऐसे गलत तरीके है जिनमें सिर्फ लोगो का समय और पैसा बर्बाद होता है इसलिए इन सब तरीकों को से पैसे कमाने की कोशिश करें।

इंटरनेट पर 80% गलत काम होने की वजह से पैसे कमाने के सही तरीके ढूंढना मुश्किल है लेकिन असम्भव नही है।

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो कोशिश जरूर करे क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके अच्छे भी जिनके द्वारा आप अच्छी कमाई कर सकते है।

HTIPS पर भी लोगो की मदद करने कब लिए पैसे कमाने के सही तरीकों की जानकारी शेयर की जाती है जिसके लिए आप Earn Money Category को देख सकते है।

आशा है आपको पैसे कमाने के गलत तरीके की यह पोस्ट पसन्द आएगी। और इसको पढ़कर आप गलत तरीको पर समय बर्बाद करने वाले तरीको को पहचान पाएंगे।

यदि इस पोस्ट में पैसे कमाने के गलत तरीके से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो Comment में जरूर पूछें।

7 thoughts on “पैसा कमाने के गलत तरीके 2023”

    • Aditya ji,
      इस पोस्ट में हमने कोई भी फर्जी वेबसाइट की link नहीं दी है जो भी लिंक शेयर की है वह सच में पैसे देती है लेकिन कार्य शुरू करने से पहले आप अपने तरीके से जांच जरूर करे क्योकि किसी भी धोका धड़ी के मामले में HTIPS किसी भी तरह उत्तरदायी नहीं है

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.