फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए 2024

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? आज के समय में अनेक लोगो के मन में यह प्रश्न आता है और कुछ लोग इस का सवाल का जवाब खोजने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते है और आप उन्हीं लोगो में से एक है।

अच्छी बात यह है कि आप सही पेज पर आ गए है क्योंकि इस पेज पर हमने ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने की जानकारी को शेयर किया है जिसको पढ़कर आप आसानी से फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है।

पिछले पेज पर हमने पैसे कैसे कमाए और मोबाइल से पैसे कमाए कमाए की जानकारी भी शेयर की है उसे जरूर पढ़े।

चलिए अब ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने की जानकारी को पढ़कर समझते है।

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कामना शुरू करने से पहले आपको पैसे कमाने के गलत तरीकों की जानकारी होना जरूरी हैं क्योंकि गलत तरीकों से पैसे कमाने की कोशिश करने से आपका समय और पैसे बर्बाद होंगे।

ऑनलाइन फ़ोटो बेंचकर पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए कुछ आसान से Steps Follow करने होते है।

Step#1. सबसे पहले आपको Photos Sell करने वाली Website पर Register करना होगा।

सभी Websites पर लगभग सामान्य सी जानकरी भरकर आप आसानी से Account बना सकते है।

Note : Photos Sell करने के लिए कुछ Websites नीचे दी गयी है।

Step#2. अपने Account में कुछ फोटो जो अपने निकाले हो वेबसाइट की Policy के हिसाब से आपको अपलोड करने होंगे।

Step#3. Upload की हुई फोटो Website की Team जांचेंगी जिसके लिए आपको 24 घंटे से लेकर 72 घंटे तक इंतजार करना होगा।

Step#4.  यदि आपकी फोटो Website की Policy के हिसाब से ठीक होगी तो आपकी फोटो Approve हो जाएगी।

Step#5. उसके बाद आप पर आप जितनी चाहे उतनी फ़ोटो Upload करके बेच सकते है।

Step#6. आपको सिर्फ Website पर अपने Account में फोटो को Upload करना होगा और Upload की हुई Photos को लोग Website से खरीदेंगे।

Step#7. जैसे ही आपकी फोटो कोई खरीदेगा आपके वेबसाइट के खाते में उसका पैसा आ जायेगा।

पैसों की चिंता मत कीजिये क्योंकि फ़ोटो बेंचने के बाद आपके जो पैसे आयेंगे वह आप बैंक खाते में भेज सकते है।

एक बार आपका नीचे दी गयी वेबसाइट पर अकाउंट बन गया और आपको Approval मिल गया। उसके बाद आपको वेबसाइट की Policy के अनुसार अपने Account में Bank Account या Paypal Account जोड़ना होगा। जिससे आपको पैसे मिलेंगे।

सभी Website की Payment प्रक्रिया अलग-अलग होती है कोई पैसे बैंक अकाउंट में देता है तो कोई Website आपको Paypal Account पैसे देती है।

यह सभी प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है।

जैसे ही आपके द्वारा Upload की हुई Photo Sell होकर आपके Website के Account में पैसे आ जायेंगे। तो आप पैसो को अपने Bank Account या Paypal Account में भेज सकते है।

ऑनलाइन फ़ोटो बेंचने की 10 Websites

नीचे दी गयी सभी प्रसिद्ध Website है और यह आपको धोका नही देती है लेकिन यदि आप इन Website पर फ़ोटो बेंचकर पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आप Website के बारे में जानकारी जान लेते है।

क्योकि भविष्य में यदि यह Website आपको धोखा देती है इसके लिए HTIPS जिम्मेदार नही होगा।

1. Fotolia

Payment Mode : PayPal or Money bookers
Minimum Payout : 50 eligible credits

2. iStockPhoto

Payment Mode : Check, PayPal or Money bookers
Minimum Payout : 100$

3. ShutterStock

Payment Mode : Check, PayPal or Money bookers
Minimum Payout : $75

4. Bigstock

Payment Mode : PayPal
Minimum Payout : $50

5. 123RF

Payment Mode : PayPal
Minimum Payout : $50

6. Alamy

Payment Mode : PayPal or check
Minimum Payout : $250

7. CreStock

Payment Mode : Check, PayPal or Moneybookers
Minimum Payout : $50

8. Imagekind

Payment Mode : Check, PayPal or check
Minimum Payout : $50

9. PhotoArtGallery

Payment Mode : Paypal
Minimum Payout : Its depend on you

10. Pixmac

Payment Mode : Check, PayPal or Moneybookoers
Minimum Payout : Different

नोट – मेरी जानकारी से ऊपर दी गयी सभी वेबसाइट काम करने के लिए सही है ये किसी को धोका नहीं देती है।

Note : हम Photography से पैसे नहीं कमाते है इसलिए ऊपर दी गयी वेबसाइट की जानकारी अच्छे से ज्ञात करके उसपर काम करे। यदि वेबसाइट को लेकर कोई समस्या आती है तो उसके लिए HTIPS उत्तर दायी नहीं है।

जरूर देखे :

आशा है ऑनलाइन फ़ोटो बेंचकर पैसे कमाने की यह जानकारी आपको पसन्द आयी होगी।

फ़ोटो बेंचकर पैसे कमाने से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।

यदि जानकारी पसंद आयी है तो इसे Facebook और LinkedIn जैसी वेबसाइट पर शेयर करके अधिक लोगो तक पहुंचने में हमारी मदद करे।

24 thoughts on “फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए 2024”

  1. आपने फोटोज से पैसे कमाने के बारे में काफी अच्छे से समझाया है।
    लिखने का तरीका अच्छा है और टॉपिक को काफी आसान शब्दों में से समझाया आपने।
    मेने भी एक पोस्ट इसी topic पर लिखी है .
    Keep Posting

    Reply
    • Hello Taleshwari Prasad,
      हमे ख़ुशी है कि आपकी जानकारी पसंद आती है और आपके फीडबैक के लिए धन्यवाद

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.