By HTIPS
VPN का उपयोग करके Third Party Tracker, Internet Service Provider (ISP), Website Malware, Spyware और अन्य कोई भी Parties आपके द्वारा Download या Upload किये गए data को पहचान नही सकती हैं।
VPN को टेक्निकली संभव है लेकिन सिर्फ एक उपयोगकर्ता को सफलता पूर्वक hack करने के लिए Hacker को अपार Resources की जरूरत होगी।
– आप VPN की मदद से Country Location Change कर सकते हैं जैसे:- America में Facebook Block हैं तो America वाले व्यक्ति VPN का इस्तेमाल करके अपनी Country Location Change कर सकते हैं और Facebook का Use कर सकते हैं। – इंटरनेट का इस्तेमाल करने पर आपको free vpn और paid vpn server मिल जाता हैं। – Google Play Store में ऐसे बहुत से App हैं जो free में VPN की Service देते हैं। – VPN Service का इस्तेमाल करके हैकर्स से बच सकते हैं।
– बहुत सी फ्री VPN Server आपके डेटा का Misuse भी कर सकती हैं क्योंकि फ्री VPN सर्वर में आपने जो एक्सेस किया उसकी पूरी जानकारी होती हैं। – VPN के द्वारा हैकर्स आपका डेटा चुरा कर कर बहुत हद तक अपनी पहचान छुपा सकता हैं। – अगर आप VPN का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट चला रहे हैं तो आपके इंटरनेट की speed थोड़ी कम होगी क्योंकि आपके और गूगल के बीच VPN सर्वर जुड़ जाता हैं। – VPN साफ्टवेयर में आपको लिमिटेड बैंडविड्थ मिलेगी। – यदि आप Free VPN साफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा Ad Show होगी।