WhatsApp से पैसे Transfer कैसे करे

By HTIPS

Lined Circle

WhatsApp एक Social Media Application जिसका उपयोग करके आप अपने किसी भी दोस्त रिस्तेदार, और अन्य WhatsApp उपयोग करने वाले व्यक्तियों से उनके WhatsApp number के द्वारा Message, Voice Call, और Video Call के द्वारा बात कर सकते है।

Note – जो मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में जुड़ा है उसी नंबर से WhatsApp पर खाता बनाए।

Step#2.  मोबाइल नंबर के द्वारा WhatsApp पर खाता बनाए।

WhatsApp पर Payment सिस्टम चालू करे

Step#1.  WhatsApp को मोबाइल में डाउनलोड करे।

Step#3.  खाता बन जाने के बाद WhatsApp में तीन बिन्दु पर Click करे जिसके बाद Settings का विकल्प दिखेगा उस पर Click करे।

Step#4.  Setting पर click करने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखेगे जैसे Account, Notification, Chat Payments आदि तो इसमें आपको Payments पर click करना है।

Note – जिस मोबाइल नंबर से WhatsApp Account बना है वह SIM आपके मोबाइल में ही होनी चाहिए।

Step#5.  Payments पर Click करने के बाद आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए पूछा जाएगा तो आपको Verify पर click करना हैं।

Step#6.  अगली स्क्रीन पर आपको जिस बैंक में आपका खाता है आपको उस बैंक को चुनना होगा। जैसे भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब बैंक, यूनियन बैंक आदि।

Step#7.  बैंक को चुनने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका बैंक खाता आ जायेगा जिसको देखकर आप जांच ले जी वह आपका ही है या नही। अब आपको बैंक खाते पर click करना है और आपका खाता आपके WhatsApp खाते जुड़ जाएगा।

Step#8. बैंक खाते को WhatsApp से जोड़ने के बाद आपको UPI Pin बनाना होगा जिलिए आपको ATM Card की जरूरत होगी यदि आप पहले से Phone Pe और Google Pay का उपयोग करते है तो पुराने PIN को दर्ज करके भी WhatsApp से पैसे भेज सकते है। अब आपका WhatsApp पैसे भेजने और पैसे प्राप्त करने के लिए तैयार है और आप आसानी से WhatsApp का उपयोग पैसे लेने और देने के लिए कर सकते।

WhatsApp से पैसे ट्रांसफर करे

Step1.   WhatsApp खोलकर सबसे पहले जिसे पैसे भेजने है उसे अपनी Contact List में से चुने। Step2.  Attachment की चिन्ह पर क्लिक करे जहा से हम Photo, Video या Documents भेजते है। Step3.  Attachment पर क्लिक करने के बाद हमे Payment के Option का चुनाव करना है। Step4.  जितने पैसे भेजने है उतनी राशि दर्ज करे। Step5.  Send पर क्लिक करें। Step6. UPI Pin दर्ज करे जो आपने Payment System चालू करते समय बनाया था।