By HTIPS

Whatsapp के Delete Message कैसे पढ़े?

Whatsapp का इस्तेमाल करते समय आप जो भी chat अपने Friends या रिस्तेदारों से करते हैं उन सभी Chat का backup automatic आपके Smartphone की Memory में Save होता जाता हैं। आपने अपने Mobile में देखा होगा Device के Phone Memory में Whatsapp नाम से अलग से एक Folder होता हैं उसमें बहुत से Folder होते है जैसे : Sheyrd, trash, Database और Midia Etc.

Media नाम के Folder के अंदर भी बहुत से Folder होते हैं जैसे: Status, Whatsapp Video, Whatsapp Image, Whatsapp Aadio, Whatsapp animated gif, Whatsapp Profile Photos, Wallpaper, Whatsapp Voice Notes और Whatsapp document इन Forder में Automatic Date Save होता रहता हैं।

1.  Notifications History Timeline App के द्वारा Whatsapp के Delete Message कैसे पढ़े

Elastic but strong, spider silk is equal to steel in tensile strength and much tougher than carbon fiber.

a). सबसे पहले आपको अपने Mobile के Play Store Application में जाना पड़ेगा Play Store में जाने के बाद आप Search Box में Notifications History Timeline सर्च करना है नीचे आपको यह Application दिखेगा उसको Mobile में Install Butan बटन पर Click करके Download कर लेना है।

b). इस Application को Install करने के बाद आपको अपने Smartphone के Notification एक्सेस पर click कीजिए। c). Click करने के बाद आपके Smartphone की Screen पर आपको एक मैसेज दिखाई देगा उस में ok बटन पर Click कर दीजिए जिससे Application on हो जाएंगी।

Restructured Seating

d). यदि आपके दोस्त या रिस्तेदारों ने आपको कोई भी मैसेज Sand करके delete कर दिए हैं और आपको वो मैसेज देखना चाहते हैं तो इस Application का इस्तेमाल करके आप मैसेज देख सकते है।

e).  इस Process के बाद आप Delete किए हुए मैसेज को द्वारा पड़ सकते हैं जब भी आपके दोस्त या कोई रिस्तेदार मैसेज करके delete कर देता हैं तो आप उन मैसेज को Timeline Notifications History application के द्वारा फिर सब पढ़ सकते हैं।

2.  Notification History के द्वारा Whatsapp के Delete Message कैसे पढ़े?

a).  सबसे पहले आपको अपने Smartphone के Google Playstore में जाना पड़ेगा उसमें Notification History को सर्च कीजिए आपके सामने Notification History Application का Icon दिखेगा उसको आप Install बटन पर click करके Application को download कीजिए।

b). जब Notification History Application download हो जाए आप उस Application को open कीजिए open होने के बाद Enable System Setting को on कर दीजिए। c). इसके बाद आपको Screen पर दो Option दिखाई देंगे पहला Accessibility Service – Disable और दूसरा Notification Service – Disable इन दोनों Option को Enable करे और ok बटन पर Click कर दीजिए।

d). इस application की मदद से आप किसी के द्वारा Delete Message आसानी से अपने Whatsapp Number पर पढ़ सकते हैं।