WordPress Blog पर Content Copy होने से कैसे रोकें

नमस्कार दोस्तो, इस पोस्ट में WordPress Blog पर Content Copy होने से कैसे रोकें की समस्त जानकारी कों पड़ेंगे।

यदि आप ऑनलाइन Content Publish करते है तो ऐसे बहुत से लोग है जो आपके Content का Copy कर सकते है।

कुछ लोग जानकारी के आभाव में ऐसा करते हैं लेकिन कुछ लोग अपने लाभ के लिए यह काम करते है।

यदि आपके Content को कोई भी व्यक्ति Copy करके अपनी website या Blog पर Publish करता है तो इससे आपको नुकसान होता है।

क्योकि Google दिन-प्रतिदिन चालक होता जा रहा है और वह Duplicate Content को खोजकर उसकी Ranking कम कर देता है।

इस परिस्तिथि में यदि आपका Content Copy करके कोई अपने Blog पर Publish करता है तो आपके Blog और Website की Ranking और Traffic दोनों कम हो जाती है।

कभी-कभी तो आपके Content से ज्यादा अच्छी Ranking, Copy करने वाले के Blog और website की भी हो जाती है।

इसलिए आपको अपने Blog के Content पर नजर बनाकर रखनी होती है।

Blog Content को किसने Copy किया है कैसे Check करें

आपको नियमित रूप से अपने Blog Content को check करते रहना चाहिए कि किसी ने आपके Content को चोरी तो नही किया है।

जिसको check करने के लिए आपको Google search Box में अपने Blog Post के title को डालकर title के आगे और पीछे ” को लगाकर search करना है।

जैसे – “पैसे कैसे कमाए

चोरी content खोजे

इसके द्वारा यदि आपके content ने किसी को चोरी किया होगा तो वह आसानी से आप पता कर सकते है।

Copy किये गए Content को Google Search से कैसे हटाए

यदि किसी ने आपके Content को चोरी किया है तो उससे संपर्क करके अपने Content को delete करने को जरूर बोले।

यदि फिरभी वह व्यक्ति आपके Content को उसके blog या website से delete नही करता है तो आप Google में DMCA Form भरके content को Google search से हटा सकते है।

जिससे google content चोरी करने वाले कि domain को भी google search से block भी कर सकता है।

इस तरह आप blog के चोरी हुए Content को आसानी से खोजकर google search से हटा सकते है।

लेकिन फिरभी आपको लगता है कि आपको अपने Blog पर Blog Post के Content को copy होने से रोकना है तो आप नीचे की जानकारी द्वारा आसानी से Content को copy होने से रोक सकते है।

Blog Post के Content को Copy होने से कैसे रोके।

Blog Post को Copy होने से रोकने का आसन तरीका यह है कि आप अपने Blog पर Right Click और text selection Disable करदे।

1. Wp Copy Protection

Wp copy protection

आप Wp Copy Protection & No Right Click Plugin को Install करके Settings करके Blog पर Content Copy होने से रोक सकते है।

आप नीचे की फ़ोटो को देखकर Wp copy protection Plugin की settings आसानी से कर सकते है।

WordPress Website me Content ko copy hone se roke

इसके अतिरिक्त भी WordPress के अन्य Plugins है जिनका उपयोग करके भी आप Content को Copy होने से रोक सकते है।

2. CSS विधि से Content को Copy होने से रोकें

Content को copy होने से रोकने के लिए यदि आप Plugin का उपयोग नही करना चाहते तो आप नीचे दिए गए CSS code जो CSS editor में paste करके save करदे।

Code – 

body {
    -webkit-user-select: none;
    -moz-user-select: none;
    -ms-user-select: none;
    -o-user-select: none;
    user-select: none;
}

code, pre {
    -webkit-user-select: text;
    -moz-user-select: text;
    -ms-user-select: text;
    -o-user-select: text;
    user-select: text;
}

इस Code के द्वारा आपको Blog पर सिर्फ Codes को copy किया जा सकेगा और अन्य Content को copy करना सम्भव नही होगा।

यही code हम HTIPS Blog के Content को कॉपी होने से रोकने के लिए करते है।

आशा है WordPress Blog के Content को copy होने से रोकने की यह जानकारी आपको पसन्द आएगी।

पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह के प्रश्न के लिए comment करें।

8 thoughts on “WordPress Blog पर Content Copy होने से कैसे रोकें”

  1. Hello Sir, Ummeed hai aap theek hoge
    Q1. Google se image download krke then usme layer wagairah lga kar aur apna logo add krke image ko blog post me add kr skte h kya isse koi issue to nhi aayega

    Q2. Qki har cheez ka copyright free image available nhi hota
    eg. मुर्गी पालन (image not available copyright free)
    iske liye hme kya krna chahiye

    Q3. Agr zarurat ho to 1 post me 20 image add krna theek hai ya nhi eg. ke liye aap big business ideas in hindi NKMonitor post ko dekh skte hai and btaye ki kya mujhe isme 20 aur image ko add krna chahiye

    Shukriya…

    Reply
    • Hi Adil,
      Google se koi v image download krke modify krke use kroge to bhi copyright ka issue hoga
      App jis website se image lete hai unse permission lekar aur unko credit dekar image ka use kar skte hai.
      Aap swam bhi nikalkar apne articles ya videos me inko use kr skte hai.

      Reply
  2. Gtmetrix me check krne pe Yslow me ye problem aa rhi h
    Q1. Add Expires Header (0)
    Q2. Use cookie-free domains (15)
    Q3. Reduce DNS lookups (65)

    Aur Pagespeed me
    Q4. Defer parsing of JavaScript (76)
    Q5. Leverage browser caching (76)
    W3 total cache already active h

    Sir in problems ko kaise fix kre

    Reply
    • Hello Adil,

      यदि आप अच्छी वेब होस्टिंग और सभी अच्छे Plugins का सेटअप ठीक तरीके से करने के बाद भी लोडिंग स्पीड की समस्या से परेशान है तो एक बार Astra, GeneratePress या Pagespeed Theme का उपयोग करके लोडिंग स्पीड की जाँच करे क्योकि गलत थीम का उपयोग लोडिंग स्पीड के लिए नुकसान दायक होता है

      यदि थीम के बाद भी समस्या हल नहीं होगी है तो Contact Us पेज के द्वारा हमसे सपंर्क करे हमारे Developer आपकी समस्या का समाधान करेंगे लेकिन इसके लिए आपको कुछ रूपये का भुगतान करना होगा जिसकी जानकारी व्यक्तिगत रूप से साँझा की जाएगी

      Reply
  3. Hello Dear Sir,
    Q1. Site kit by Google plugin use krna theek rhega ?

    Jabki main already Analytic, adsense, speed insider, ke account bna chuka hu

    Q2. isse performance pe koi farq to nhi pdega

    Reply
    • हमने कभी Site Kit by का उपयोग नहीं किया है क्योकि Ad Inserter हमे बहुत अच्छा रिजल्ट दे रहा है
      आप Plugin का उपयोग करके देख सकते है परिणाम को ट्रैक कर सकते है यदि परिणाम अच्छा आता है तो उपयोग करे

      Reply
  4. Bhai mere 2 question hai please reply krna
    1.sir aapke website me hosting konsi company ka hai
    2. Agr aapne jo plugin btaya isse hm copy hone se bchate hai to code, quotes me bhi copy disable hoga, code box me copy enable kese kre

    Reply
    • HTIPS पर Google Cloud Hosting का उपयोग हो रहा है और Quotes साइट पर टेक्स्ट को कॉपी करने से रोकने की जरूरत नहीं है

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.