खेल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Sports Question Answer in Hindi 2024

इस पेज पर आप खेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

पिछले पेज पर हम किताबें और लेखक की जानकारी शेयर कर चुके हैं तो उस आर्टिकल को भी पढ़े।

चलिए आज हम खेल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को पढ़ते और समझते हैं।

खेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

खिलाड़ीखेलवर्ष
विश्वनाथन आनंदशतरंज1991-92
गीत सेठीबिलियर्ड्स1992-93
होमी मोतीवाला याचिंगनौकायन1993-94
पुष्पेंद्र कुमार गर्गनौकायन1993-94
कर्णम मल्लेश्वरीभारोत्तोलन1994-95
नामीरकपम कुंजारानीभारोत्तोलन1995-96
लिएंडर पेसटेनिस1996-97
सचिन तेंदुलकरक्रिकेट1997-98
ज्योतिर्मयी सिकदरएथलेटिक्स1998-1999
धनराज पिल्लैहॉकी1999-2000
पुलेला गोपीचंदबैडमिंटन2000-2001
अभिनव बिंद्राशूटिंग2001-2002
के एम बीनामोलएथलेटिक्स2002-2003
अंजलि भागवतनिशानेबाजी (शूटिंग)2002-2003
अंजू  बॉबी जॉर्जएथलेटिक्स2003
राज्यवर्धन सिंह राठौड़निशानेबाजी2004
पंकज आडवाणीबिलियर्ड्स एवं स्नूकर2005
मानवजीत सिंह संधूशूटिंग2006
महेंद्र सिंह धोनीक्रिकेट2007
मैरी कॉमबॉक्सिंग2009
विजेंदर सिंहबॉक्सिंग2009
सुशील कुमारकुश्ती2009
साइना नेहवालबैडमिंटन2010
गगन नारंगशूटिंग2011
विजय कुमारशूटिंग2012
योगेश्वर दत्तशूटिंग2012
रंजन सोढ़ीशूटिंग2013
सानिया मिर्जाटेनिस2015
पी. वी. सिंधुबैडमिंटन2016
दीपा करमाकरजिम्नास्टिक2016
जीतू रायनिशानेबाजी2016
साक्षी मलिककुश्ती2016
देवेंद्र झाझरियापैरालंपिक एथलेटिक्स2017
सरदारा सिंहहॉकी2017
सैखोम मीराबाई चानूभारोत्तोलन2018
विराट कोहलीक्रिकेट2018
बजरंग पूनियाकुश्ती2019
दीपा मलिकपैरा एथलेटिक्स2019
श्री रोहित शर्माक्रिकेट2020
श्री मरियप्पन टी.पैरा एथलेटिक्स2020
सुश्री मनिका बत्राटेबल टेनिस2020
सुश्री विनेशकुश्ती2020
सुश्री रानीहॉकी2020
नीरज चोपड़ाएथलेटिक्स2021
रवि कुमारकुश्ती2021
लवलीना बोरगोहेनबॉक्सिंग2021
श्रीजेश पी आरहॉकी2021
अवनी लेखरापैरा शूटिंग2021
सुमित अंतिलपैरा एथलेटिक्स2021
प्रमोद भगतपैरा बैडमिंटन2021
कृष्णा नगरपैरा बैडमिंटन2021
मनीष नरवालपैरा शूटिंग2021
मिताली राजक्रिकेट2021
सुनील छेत्रीफुटबॉल2021
मनप्रीत सिंहहॉकी2021

Sports Question Answer in Hindi

Q.1 युकी भांवरी का संंबंध किस खेल से है ?
(A). टेनिस
(B). तैराकी
(C). बैडमिंटन
(D). क्रिकेट

Ans. टेनिस

Q.2 अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं ?
(A). सिनेमा
(B). साहित्य
(C). खेल-कूद
(D). विज्ञान

Ans. खेल-कूद

Q.3 D. C. M ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(A). हॉकी
(B). क्रिकेट
(C). फुटबॉल
(D). गोल्फ

Ans. फुटबॉल

Q.4 माइकल फेल्प्स किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A). क्रिकेट
(B). बिलियर्डस्
(C). शतरंज
(D). तैराकी

Ans. तैराकी

Q.5 अर्जुन पुरस्कार कब प्रारम्भ हुआ ?
(A). 1989
(B). 1899
(C). 1961
(D).1997

Ans. 1961

Q.6 सर डॉन ब्रैडमैन ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है ?
(A). फुटबॉल
(B). मुक्केबाजी
(C). क्रिकेट
(D). शतरंज

Ans. क्रिकेट

Q.7 भारत के किस निशानेबाज ने लंदन ओलम्पिक खेलों (2012) में रजत पदक प्राप्त किया ?
(A). विजय कुमार
(B). राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(C). मानवजीत सिंह संधू
(D). समरेश जंग

Ans. विजय कुमार

Q.8 स्पर्श रेखा किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A). तैराकी
(B). कबड्डी
(C). फुटबॉल
(D). मुक्केबाजी

Ans. कबड्डी

Q.9 आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस-2012 के पुरुष एकल विजेता कौन हैं ?
(A). नोवाक जोकोविच
(B). राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(C). मैस्क मिरनुई
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. नोवाक जोकोविच

Q.10 थ्री सेकण्डस् किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A). मुक्केबाजी
(B). बास्केटबॉल
(C). बिलियर्ड्स
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. बास्केटबॉल

Q.11 ईरानी कप का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस खेल से है ?
(A). हॉकी
(B). पोलो
(C). क्रिकेट
(D). फुटबॉल

Ans. क्रिकेट

Q.12 सानिया मिर्जा निम्नलिखित में से किस खेल के लिए चर्चित है ?
(A). एथलेटिक्स
(B). लॉन टेनिस
(C). बास्केटबॉल
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. लॉन टेनिस

Q.13 अपर कट किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A). बॉक्सिंग
(B). क्रिकेट
(C). तैराकी
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. बॉक्सिंग

Q.14 खो-खो में कितनी क्रॉस लेन्स होती है ?
(A). 5
(B). 8
(C). 11
(D). 9

Ans. 8

Q.15 हॉकी का जादूगर किसे कहते हैं ?
(A). विजय कुमार
(B). समरेश जंग
(C). मेजर ध्यानचन्द
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. मेजर ध्यानचन्द

Q.16 निम्नलिखित में से कौन हॉकी का खिलाड़ी नहीं है ?
(A). पृथ्वीपाल सिंह
(B). अशोक कुमार
(C). जी एस. रामचन्द
(D). बलवीर सिंह

Ans. जी एस. रामचन्द

Q.17 किस खिलाड़ी को वर्ष 2012 का राजीव गांधी खेलरत्न सम्मान प्रदान किया गया है ?
(A). योगेश्वर दत्त
(B). सुशील कुमार
(C). विजय कुमार
(D). विजेंदर सिंह

Ans. योगेश्वर दत्त

Q.18 अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A). जॉर्ज बुश
(B). जैक्स रोगे
(C). ज्याफ हावर्थ
(D). किम ह्यूज

Ans. जैक्स रोगे

Q.19 लंदन में 2012 में आयोजित 30 वें ओलम्पिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक किस देश ने जीते ?
(A). अमेरिका
(B). चीन
(C). जापान
(D). रूस

Ans. अमेरिका

Q.20 कनाडा का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A). बेसबॉल
(B). आइस हॉकी
(C). फुटबॉल
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. आइस हॉकी

Q.21 संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A). आइस हॉकी
(B). फुटबॉल
(C). बेसबॉल
(D). हैण्डबॉल

Ans. बेसबॉल

Q.22 भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A). कबड्डी
(B). क्रिकेट
(C). शतरंज
(D). हॉकी

Ans. हॉकी

Q.23 जापान का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A). क्रिकेट
(B). कबड्डी
(C). शतरंज
(D). जूडो

Ans. जूडो

Q.24 पोलो खेल का प्रचलन भारत के किस राज्य में हुआ ?
(A). बिहार
(B). मणिपुर
(C). असम
(D). कर्नाटका

Ans. मणिपुर

Q.25 भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने प्रारम्भ किया ?
(A). तुर्क
(B). पुर्तगाली
(C). यूनानी
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. तुर्क

Q.26 कबड्डी खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A). चीन
(B). जापान
(C). भारत
(D). रूस

Ans. भारत

Q.27 शतरंज खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A). भारत
(B). जापान
(C). चीन
(D). इंग्लैंड

Ans. भारत

Q.28 क्रिकेट खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A). जापान
(B). इंग्लैंड
(C). चीन
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. इंग्लैंड

Q.29 क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘ सुपरमैक्स क्रिकेट ‘ की शुरुआत कहाँ हुई है ?
(A). रूस
(B). आस्ट्रेलिया
(C). न्यूजीलैंड
(D). भारत

Ans. आस्ट्रेलिया

Q.30 वाटर पोलो में एक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A). 9
(B). 10
(C). 8
(D). 7

Ans. 7

Q.31 पोलो में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A). 3
(B). 2
(C). 4
(D). 9

Ans. 4

Q.32 बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A). 7
(B). 9
(C).11
(D). 6

Ans. 9

Q.33 वालीबॉल की प्रत्येक टीम में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A). 6
(B). 8
(C). 10
(D). 12

Ans. 6

Q.34 बास्केटबॉल के प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A). 9
(B). 10
(C). 4
(D). 5

Ans. 5

Q.35 निम्नलिखित में से किस खेल की टीम में महिला तथा पुरुष दोनों खिलाड़ी होते हैं ?
(A). बेसबॉल
(B). सॉफ्टबॉल
(C). कार्फबॉल
(D). हैण्डबॉल

Ans. कार्फबॉल

Q.36 दादा के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A). उधम सिंह
(B). मेजर ध्यानचंद
(C). रूप सिंह
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. मेजर ध्यानचंद

Q.37 किसी अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच की सामान्य समयावधि कितनी होती है ?
(A). 45 मिनट
(B). 60 मिनट
(C). 80 मिनट
(D). 90 मिनट

Ans. 90 मिनट

Q.38 पोलवाल्ट का बादशाह किसे कहा जाता है ?
(A). रिआन बोथा
(B). सर्गेई बुबका
(C). एम्मा जॉर्ज
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. सर्गेई बुबका

Q.39 क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य हॉलीवुड के नाम से जाना जाता है ?
(A). विनोद काम्बली
(B). शेन वार्न
(C). सचिन
(D). सौरभ गांगुली

Ans. शेन वार्न

Q.40 ग्रेट डिलेयर उपनाम से कौन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अम्पायर जाना जाता है ?
(A). स्टीव बकनर
(B). डिकी बर्ड
(C). डेविड शेफर्ड
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. डिकी बर्ड

Q.41 बॉम्बे बॉम्बर किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है ?
(A). सचिन तेंदुलकर
(B). विनोद काम्बली
(C). सौरभ गांगुली
(D). इनमें से कोई नहीं

Ans. सचिन तेंदुलकर

Q.42 लिटिल मास्टर के नाम से कौन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जाना जाता है ?
(A). सौरभ गांगुली
(B). सचिन तेंदुलकर
(C). सुनील गावस्कर
(D). विनोद काम्बली

Ans. सुनील गावस्कर

Q.43 टर्बिनेटर के नाम से जाने जाते हैं ?
(A). मुरली कार्तिक
(B). सुरेश रैना
(C). महेंद्र सिंह धोनी
(D). हरभजन सिंह

Ans. हरभजन सिंह

Q.44 पोलवाल्ट के बादशाह सर्गेई बुबका का सम्बन्ध किस देश से है ?
(A). यूक्रेन
(B). रूस
(C). आस्ट्रेलिया
(D). न्यूजीलैंड

Ans. यूक्रेन

Q.45 साइकिलिंग का खेल परिसर क्या कहलाता है ?
(A). वेलोड्रम
(B). रिंक
(C). रेंज
(D). कोर्स

Ans. वेलोड्रम

Q.46 मुक्केबाजी का खेल परिसर क्या कहलाता है ?
(A). डायमण्ड
(B). रिंक
(C). रिंग
(D). रेंज

Ans. रिंग

Q.47 घुड़सवारी का खेल परिसर क्या कहलाता है ?
(A). वेलोड्रम
(B). एरीना
(C). कोर्स
(D). ग्रीन्स

Ans. एरीना

Q.48 गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह का संबंध किस देश से है ?
(A). आस्ट्रेलिया
(B). न्यूजीलैंड
(C). यूक्रेन
(D). फिजी

Ans. फिजी

Q.49 स्केटिंग खेले जाने वाले स्थान को क्या कहा जाता है ?
(A). रिंक
(B). रेंज
(C). कोर्स
(D). ग्रीन्स

Ans. रिंक

Q.50 किस खेल का खेल परिसर कोर्स कहलाता है ?
(A). बेसबॉल
(B). आइस हॉकी
(C). गोल्फ
(D). सॉफ्टबॉल

Ans. गोल्फ

जरूर पढ़िए :

उम्मीद हैं आपको खेल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर की जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.