Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये

By HTIPS 

इंटरनेट पर Instagram पर Followers बढ़ाने की जानकारी देने वाले अनेक Videos और Articles मिल जाएंगे लेकिन अधिकतर जानकारी किसी Tools या फर्जी Followers बढ़ाने की बारे में होती है। जिनका होना या न होना किसी मतलब का नहीं होता है। अगर आपके पास 100% सही Followers है तो आपको काफी फायदा होता है। इसलिए इस पेज पर हमने कुछ Tricks बताई है जिन्हें Follow करके आप आसानी से Instagram पर Real Followers बड़ा सकते है।

1. Account को Optimize करे

2. Hashtag का उपयोग करे

Instagram पर Followers increase करने में Hashtag का सबसे Important Role होता है।  इसलिए जब भी आप अपनी कोई भी Story, Post आदि Instagram पर शेयर करे।  तब अपनी सभी पोस्ट में #Follow #Chandra love # जैसे Hashtag का Use ज़रूर करे।

3. नियमित पोस्ट करे

हर किसी के Followers को Daily कुछ ना कुछ चाहिए होता है। ऐसे में आपके Followers को भी आपसे यही उम्मीद होगी कि आप उन्हें हर दिन कुछ नया दे।

4. दुसरो की पोस्ट पर Like और Comment करे

Social media के किसी भी Platform की बात करे, चाहे वो Facebook, Twitter हो या फिर Instagram हो। सभी पर जरूरी होता है कि आप दूसरे व्यक्ति के द्वारा शेयर की गई Story, Video, Photo पर Like, Comment ज़रूर करे।

5. Instagram पर Active रहे

6. Viral Post शेयर करे

Instagram Account पर Viral या Trend से संबंधित पोस्ट जरूर शेयर करे। क्योंकि जो चीज़े Internet पर Viral होती है।

7. पोस्ट Location का चुनाव करे

Instagram Followers Increase करने का ये काफी अच्छा Feature है।

8. Instagram Account Promote करे

अधिक वेब स्टोरी पढ़े 

WhatsApp से पैसे Transfer कैसे करे

Whatsapp के Delete Message कैसे पढ़े?