Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये 2024

Instagram पर करोड़ो लोग ऑनलाइन रहते है और इस पर Follower बढ़ाना बहुत आसान है और इस पेज पर आप Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये की जानकारी को पढ़कर समझेंगे।

पिछले पेज पर हम फेसबुक से पैसा कैसे कमाए यह जानकारी शेयर कर चुके है उसे जरूर पढ़े।

चलिए अब Instagram पर Followers बढ़ाने की जानकारी को पढ़कर समझे।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये

इंटरनेट पर Instagram पर Followers बढ़ाने की जानकारी देने वाले अनेक Videos और Articles मिल जाएंगे लेकिन अधिकतर जानकारी किसी Tools या फर्जी Followers बढ़ाने की बारे में होती है। जिनका होना या न होना किसी मतलब का नहीं होता है।

अगर आपके पास 100% सही Followers है तो आपको काफी फायदा होता है। इसलिए इस पेज पर हमने कुछ Tricks बताई है जिन्हें Follow करके आप आसानी से Instagram पर Real Followers बड़ा सकते है।

1. Account को Optimize करे

किसी भी Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले Profile को Attractive और Professional बनाये। ताकि लोग आपकी Profile को देखते ही आपको Follow करने लगे।

जब कोई किसी का Instagram Account चेक करता है तो सबसे पहले प्रोफाइल ही देखता है। इसलिए अच्छी गुणवत्ता का Real Picture को अपने Instagram Profile में लगाए।

अपने Instagram Account में बढ़िया Bio लिखे और एक Personal Website बनाकर, Website link या YouTube Channel Link को Profile में लगाए जिससे आपकी Profile प्रोफेशनल लगेगी।

जरूर देखे : इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे

2. Hashtag का उपयोग करे

Instagram पर Followers Increase करने में Hashtag का सबसे Important Role होता है। इसलिए जब भी आप अपनी कोई भी Story, Post आदि Instagram पर शेयर करे। तब अपनी सभी पोस्ट में #Follow #Chandra love जैसे Hashtag का Use ज़रूर करे।

Hashtag Followers बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है।

पोस्ट, वीडियो में Hashtag का उपयोग करने से पोस्ट अधिक लोगो तक आसानी से जल्दी पहुंच जाती है। साथ ही इस तरह की पोस्ट लोग बेहद पसंद करते है।

3. नियमित पोस्ट करे

हर किसी के Followers को Daily कुछ ना कुछ चाहिए होता है। ऐसे में आपके Followers को भी आपसे यही उम्मीद होगी कि आप उन्हें हर दिन कुछ नया दे।

इसलिए आप Daily अपने followers को कुछ अच्छा शेयर करे। ऐसा करने से आपके Followers के बीच का Connection Strong होगा। और आसानी से आपके और भी Followers Increase होंगे।

4. दूसरो की पोस्ट पर Like और Comment करे

Social media के किसी भी Platform की बात करे, चाहे वो Facebook, Twitter हो या फिर Instagram हो। सभी पर जरूरी होता है कि आप दूसरे व्यक्ति के द्वारा शेयर की गई Story, Video, Photo पर Like, Comment ज़रूर करे।

इससे Active होने का पता चलता है साथ ही ऐसा करने से Instagram Account और अधिक लोगो के पास पहुँचता है। यह काफी अच्छा तरीका किसी भी Instagram पर Followers बढ़ाने का .

5. Instagram पर Active रहे

किसी भी सोशल मीडिया पर आप जितना ज्यादा Active रहेंगे उतना ही लोग आपसे जुड़ेंगे। इसलिए अगर आप अपने Instagram पर Followers बढ़ाना चाहते है। तो अपने Account पर एक्टिव रहे।

Daily Active रहने और हर दिन कुछ लोगो को Follow करने से आप कुछ ही दिनों में अपने Followers की संख्या को बड़ा सकते है।

6. Viral Post शेयर करे

Instagram Account पर Viral या Trend से संबंधित पोस्ट जरूर शेयर करे। क्योंकि जो चीज़े Internet पर Viral होती है।

उन्हें Social Media And Search Engine सबसे ज्यादा Priority देता है। इसलिए Trend और Viral Topics को शेयर करे।

ऐसा करने से आप आसानी से अपने Real Instagram Follower बड़ा सकते है।

7. पोस्ट Location का चुनाव करे

Instagram Followers Increase करने का ये काफी अच्छा Feature है।

जब भी आप अपने Instagram पर कोई पोस्ट शेयर करे तो उसके साथ अपनी Location जरूर Set करे। ऐसा करने से आपके Location के जितने भी लोग होंगे उनके सामने आपकी Post Show होगी।

ऐसा करने से आपकी Engagement बढ़ेगी और आपके Followers बढ़ने के Chance बढ़ते है।

8. Instagram Account Promote करे

अगर आपके पास Other Social Media Account जैसे Facebook, Twitter है। तो ऐसे सभी Accounts पर अपने Instagram Account को Promote करे।

जैसे कि आप आने Profile लिंक शेयर कर सकते है। ऐसा करने से आपके दूसरे Account के लोग भी आपको Follow करने लगेंगे और बहुत जल्द ही अपने Followers Increase कर सकते है।

Instagram पर Followers बढ़ाने के फायदे

जैसा कि सभी जानते है कि Instagram Social Media Network है। जहां हम अपनी Photo, Story, Video आदि लोगो के साथ शेयर कर सकते है। और दुनिया भर के लोगो के साथ जुड़ कर उनसे बात कर सकते है।

लेकिन दोस्तों आपको बता दे कि अगर Instagram पर Followers ज्यादा है तो आप अपने किसी Business को भी Increase कर सकते है। जैसे कि अगर आपका कोई Blog है या फिर कोई Business है तो आप उसे फ्री में प्रोमोट कर सकते है।

इसके अलावा अगर आपका कोई Business या Blog नही है। लेकिन आपके Instagram पर Followers की संख्या ज्यादा है तो आप Affiliate marketing, Paid Promotion, Own Product Sell आदि करके अपने Instagram Account से पैसे भी कमा सकते है।

जरूर पढ़िए :

मुझे आशा है आपको आज की हमारी पोस्ट Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? आपको पसन्द आयी होगी।

अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है। हमारी टीम जल्द आपसे जुड़ कर आपकी Help करेगी।

आपको बता दे कि आप इस पोस्ट को Follow करके 100% Real Followers बड़ा सकते है।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे वो भी Instagram Followers बढ़ने के तरीको को समझ पाए।

6 thoughts on “Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये 2024”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.