पैसे कैसे कमाए | 2024 में पैसे कमाने के 18 सबसे आसान तरीके

आज से कुछ साल पहले Paise Kaise Kamaye के गिने चुने तरीके थे जैसे बाजार में किसी वस्तु की दुकान खोलकर पैसे कमाओ, खेती करके पैसे कमाओ या कोई नौकरी करके पैसे कमाओ।

लेकिन आज के समय में पैसे कमाने के हजारों तरीके है फिर भी 95% नए युवा हमेशा Confuse रहते है कि आखिर किस तरीके से पैसा कमाना सही रहेगा और किस तरीके से जल्दी अधिक पैसा कमाया जा सकता है? बाकि के 5% युवा अपने पिताजी के व्यापार को संभालते है।

अब जो 95 प्रतिशत युवा Confuse है कि पैसे कैसे कमाए उनमे से 10 प्रतिशत लोग गूगल पर पैसे कमाने की जानकारी खोजते है।

जैसे : Paise Kaise Kamaye, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, घर बैठे पैसे कैसे कमाए, कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए, City में पैसे कमाने के तरीके आदि।

उन्हीं 10 प्रतिशत में से एक व्यक्ति आप है जो इंटरनेट पर पैसे कमाने की जानकारी खोजते हुए यहां आये है और मुझे बताते हुए ख़ुशी हो रही है इस पेज पर आपकी समस्या का समाधान दिया गया है आपको सिर्फ 10 मिनट का समय देकर इस पेज पर दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ना है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम भूपेन्द्र लोधी है, मैं भी अपने शुरू आती दिनों में परेशान था कि आखिर किस तरीके से पैसा कमाया जाए लेकिन आज मैं महीने का दो लाख रुपया आसानी से कमा लेता हूँ

और मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यदि आप इस पेज की जानकारी को ध्यान से पढ़कर फॉलो करेंगे तो आज से एक साल के अंदर आप भी महीने का लाखों रुपया कमा पाएंगे।

तो चलिए पैसे कमाने के सभी तरीकों की जानकारी को एक-एक करके विस्तार से समझते है।

पैसे कैसे कमाए?

इस पेज पर हमने पैसे कमाने के लगभग सभी तरीके शेयर किए है ताकि आप अपने पसंद का कोई एक तरीका चुनकर पैसे कमा पाए।

नोट : इस बार में सिर्फ एक तरीके पर काम करके पैसे कमाने की कोशिश करें। यदि एक समय में एक से अधिक तरीकों से पैसे कमाने की कोशिश करेंगे तो आप शायद ही पैसा कमा पाए।

नीचे दिए गए पैसे कमाने के तरीके 100% विश्वासपात्र है इसलिए आप किसी भी तरीके पर निःसदेंह कार्य शुरू कर सकते है और कम समय में आसानी से पैसे कमा सकते है।

1. Website Design करके पैसे कैसे कमाए

मुझे ज्ञात है कि आपको वेबसाइट बनाना नहीं आता है फिर भी मैं आपको वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने की सलाह दे रहा हूँ क्योंकि मुझे भी वेबसाइट बनाना नहीं आता था

और मैंने कुछ दिन वेबसाइट बनाने की प्रैक्टिस की और मैं वेबसाइट बनाना सीख गया और आज मैं 200 से अधिक वेबसाइट बना चूका हूँ और इससे अच्छे पैसे कमा चूका हूँ और आगे भी कमाते जा रहा हूँ।

जी हाँ, इंटरनेट के बढ़ते उपयोग की वजह से वेबसाइट की डिमांड प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में आप व्यापारियों और कंपनियों के लिए वेबसाइट बनाने का कार्य कर सकते है और घर बैठे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से वेबसाइट बनाकर लाखों रुपया कमा सकते है।

वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Step#1. सबसे पहले वेबसाइट बनाना सीखे।

आप Youtube Videos देखकर एक दिन में वेबसाइट बनाना सीख सकते है लेकिन आपको प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना सीखने के लिए कुछ दिन प्रैक्टिस करनी होगी।

यदि आप 5 से 8 दिन नियमित वेबसाइट बनाने की प्रैक्टिस करेंगे तो आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना सीख जाएंगे।

वेबसाइट बनाना सीखने के लिए Website कैसे बनाये की जानकारी को पढ़े।

Step#2. वेबसाइट के लिए ग्राहक खोजे

आपको फेसबुक पर जाकर अलग-अलग व्यापार से सम्बन्धित Facebook Groups को Join करना है क्योकि इन Groups में लाखो की संख्या में व्यापारी होते है।

Facebook groups

Groups Join करने के बाद आपको इन Groups में Post डालने है

Facebook Post

आप चाहे तो Canva का उपयोग करके कुछ भीतर प्रमोशनल फोटो बना सकते है और उन्हें Facebook Groups में शेयर करके व्यापारियों को आकर्षित कर सकते है।

canva photo design

आपके द्वारा शेयर की गयी Post और Photos को देखकर जिनको वेबसाइट की जानकारी है वह आपको कॉल करेंगे या WhatsApp पर सम्पर्क करेगे।

Whatsapp customer chat

Step#3. ग्राहक से बात करे

जब भी कोई नया वेबसाइट का ग्राहक आपके पास आता है सबसे पहले उससे उसकी जरूरत की जानकारी पूछे और फिर उसके हिसाब से उसे वेबसाइट के डिज़ाइन दिखाए।

जब आपका ग्राहक डिज़ाइन पसंद कर लेता है तो उसके बाद उसे उसकी कम से कम कीमत बताए ताकि वह आपसे वेबसाइट बनवाए।

वेबसाइट की डिज़ाइन, Function और कीमत निर्धारित होने के बाद कम से कम 50 प्रतिशत रूपये एडवांस में मांगे।

जब आपका ग्राहक आपको आधा पैसा एडंवास में दे देता है तो उसकी वेबसाइट बनाना शुरू करे और वेबसाइट बनने के बाद उसको दिखाए।

यदि वह वेबसाइट में कोई बदलवाव चाहता है तो उसके अनुसार वेबसाइट पर बदलाव करे और फिर वेबसाइट का एक्सेस ग्राहक को देने से पहले बाकि के आधे पैसे मांगे।

पैसे प्राप्त होने के बाद ही वेबसाइट का एक्सेस ग्राहक को दे।

उनसे बात चीत करके कम कीमत में बेहतर वेबसाइट बनाकर प्रदान करें।

धीरे-धीरे आपके पास अनेक ग्राहक हो जायेगे और आप वेबसाइट बनाकर अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

Bonus Tip : वेबसाइट बनाने के बाद प्रतिवर्ष Domain Name, Web Hosting और Maintenance का खर्च होता है ऐसे में आप पहली बार कम कीमत में वेबसाइट बनाये और फिर अगले प्रतिवर्ष उनसे लगभग 5000 से 10,000 कमाए।

यदि आप दूसरे व्यक्तियों की वेबसाइट नहीं बनाना चाहते है तो आप स्वयं की वेबसाइट बनाकर उससे पैसे कमा सकते है जिसके लिए वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीको की जानकारी को जरूर पढ़े।

चलिए पैसे कमाने के दूसरे तरीकों को समझते है।

2. News Factory पर रिपोर्टर बना कर पैसे कैसे कमाए

यदि आप किसी भी विषय जैसे व्यापार, तकनिकी, शिक्षा, लाइफ, मनोरंजन आदि पर आर्टिकल्स या न्यूज़ लिख सकते है तो आप आसानी से घर बैठे मोबाइल के द्वारा आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है।

News Factory पर आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

Step#1. सबसे पहले News Factory पर Register करे

News Factory Register

Step#2. Register करने के बाद NewsFactory.in की वेबसाइट पर लॉगिन करे

News Factory Login

Step#3. लॉगिन करने के बाद News Factory के अकाउंट में Write Article पर Click करे और किसी भी विषय जैसे व्यापार, तकनिकी, शिक्षा, लाइफ, मनोरंजन आदि पर आर्टिकल्स या न्यूज़ लिखे

Step#4. आर्टिकल लिखने के पश्चात आर्टिकल से सम्बंधित फोटो, वीडियो लगाए और नीचे Choose File के विकल्प के द्वारा एक फीचर इमेज लगाए।

Step#5. आर्टिकल में फोटो, वीडियो और फीचर इमेज लगाने के बाद आर्टिकल को एक बार जांच ले उसमे किसी भी तरह की स्पेलिंग और सेंटेंस में मिस्टेक नहीं होनी चाहिए और फिर आर्टिकल को Submit करे।

आर्टिकल Submit होने के बाद News Factory की Team आपके आर्टिकल की जांच करेगी। यदि वह आर्टिकल कही से Copy-Paste नहीं किया गया होगा और लोगो के लिए उपयोगी होगा तो उसे Approve कर दिया जायेगा

आर्टिकल Approve होने की जानकारी आपको ईमेल के द्वारा प्राप्त होगी और आप आने News Factory के खाते में भी देख सकते है

आर्टिकल Approve होने के बाद आपको उसे Facebook Twitter LinkedIn जैसे सभी Social Site पर शेयर करना है क्योकि जितने अधिक लोग आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे उतने अधिक पैसे आपको मिलेंगे।

News Factory पर आपको 1000 Hits (Paid Views) पर लगभग 40 रूपये प्राप्त होते है।

Refer and Earn 5% Life Time : News Factory के बारे में अपने दोस्तों, रिस्तेदारो आदि को जानकारी प्रदान करे और Refer Link के द्वारा Join करवाए। इससे आपके द्वारा ज्वाइन किये गए व्यक्ति की कमाई का 5% लाइफ टाइम मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए News Factory से पैसे कमाने की जानकारी को पढ़े।

3. Blogging से पैसे कैसे कमाए

Blog बनाकर लोग लाखों रुपये प्रत्येक महीने कमा रहे है।

मैं भी इस HTIPS Blog के द्वारा Blogging से 700 – 800 डॉलर (लगभग 50,000 – 60,000 रूपये) महीने के आसानी से कमाता हूँ जिसकी जानकारी आप HTIPS Income Report पर पढ़कर समझ सकते है।

Blogging शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह के तकनीकी ज्ञान की जरूरत नही है यदि आपको कंप्यूटर और इंटरनेट उपयोग करना आता है तो आप आसानी से Blogging शुरू करके पैसे कमा सकते है।

Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न Steps Follow करने होते है।

Step#1. ब्लॉग्गिंग के लिए Niche का चुनाव करे।

जी हाँ, सबसे पहले आपको सोचना होगा कि आप किस Topic अर्थात Niche पर ब्लॉग्गिंग शुरू करनी है।

उदाहरण के लिए हम अपने एक ब्लॉग Easy Hindi Vyakaran पर सिर्फ हिंदी व्याकरण की जानकारी शेयर करे है और दूसरे ब्लॉग Easy Maths Tricks पर सिर्फ Maths की जानकारी शेयर करते है।

इस तरह आपको भी अपने ब्लॉग के लिए एक Niche (Topic) का चुनाव करना होता है।

आप Business, Finance, Investment, Technology, Banking, Internet, Import Export, Ecommerce जैसे किसी भी Topic का चुनाव ब्लॉग्गिंग के लिए कर सकते है।

Step#2. Domain Name का चुनाव करे

जब आप ब्लॉग के लिए Topic का चुनाव कर लेते है तो उसके पश्चात आपको Blog के लिए Domain Name का चुनाव करना होता है।

Domain Name आपके Blog का नाम होता है उदाहरण के लिए Facebook का Domain Name facebook.com Amazon का Domain Name amazon.com है और हमारे इस ब्लॉग का Domain Name htips.in है।

इसी तरह आप भी अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम का चुनाव कर सकते है।

नोट : यदि कोई नाम किसी व्यक्ति ने पहले से खरीद लिया है तो आप उसे नहीं खरीद सकते है आपको कोई दूसरा Domain Name सोचना होगा।

आप Bhupendra Lodhi Domain Checker पर जाकर अपने पसंद की Domain Name लिखकर Search करे।

Domain search

अगले पेज पर आप देख पाएंगे कि आपके द्वारा चुना हुआ डोमेन नाम उपलब्ध है या नहीं।

यदि आपका Domain Name उपलब्ध नहीं है तो आपको दूसरा Domain Name सोचना होगा और यदि आपके द्वारा चुना हुआ Domain name उपलब्ध है तो आप उसका उपयोग अपने ब्लॉग के लिए कर पाएंगे।

Step#3. Web Hosting का चुनाव करे।

जैसे हमें रहने के लिए और जरूरत का सामान रखने के लिए एक घर की जरूरत होती है उसी तरह वेबसाइट या ब्लॉग के रहने के लिए एक घर अर्थात सर्वर की जरूरत होती है।

इसी सर्वर में Website पर उपलब्ध सभी Data जैसे Photos, Videos, Text और अन्य Files आदि भी रखी जाती है। वेब सर्वर को हम Web Hosting भी कहते है।

अलग-अलग वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन और ब्लॉग आदि की जरूरत के अनुसार Web Hosting भी अनेक प्रकार की होती है जैसे Shared Hosting, Dedicated Hosting, Cloud Hosting, Reseller Hosting आदि।

शुरुआत में ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं होता है इसलिए हमें ब्लॉग्गिंग के लिए सिर्फ Shared Hosting की जरूरत होती है जो कि बहुत सस्ती भी होती है।

तो आप अपने ब्लॉग के लिए शुरूआती ब्लॉग्गिंग करियर में Shared Hosting का चुनाव करे

अब हमें Domain Name और Web Hosting का चुनाव कर लिया है तो अगले स्टेप की तरफ चलते है।

Step#4. Domain Name और Web Hosting खरीदे।

पिछले स्टेप्स में हमने Domain Name और Web Hosting का चुनाव कर चुके है अब अपने ब्लॉग के लिए इन दोनों चीजों को खरीदेंगे।

वैसे तो Domain Name और Web Hosting खरीदने के लिए अनेक Platform जैसे Bluehost, HostGator, CloudWays, NameCheap आदि उपलब्ध है लेकिन आपकी Blogging को आसान बनाने के लिए हमने सभी चीजें एक जगह हमारी वेबसाइट Bhupendra Lodhi पर उपलब्ध करवाई है।

यदि आपको Domain और Web Hosting खरीदने में कोई दिक्कत है तो Bhupendra Lodhi की Website से Domain name और Web Hosting खरीदने की जानकारी जरूर पढ़े।

Step#5. WordPress Install करे।

अब आपको Bhupendra Lodhi के अकाउंट में लॉगिन करके Direct Admin में जाना होगा और वह WordPress Software को Install करना होगा

सबसे पहले Bhupendra Lodhi Website के Account में Login करे

Dashboard में Service पर क्लिक करे।

जिस नाम से अपने Domain खरीदा था उस Service पर क्लिक करे

अगले पेज पर थोड़ा नीचे Scroll करे और Login to directAdmin पर क्लिक करे

अगले पेज पर आप Direct Admin में Login हो जाएगे और Menu के Button पर click करके थोड़ा Scroll करके WordPress देख पाएंगे

इस WordPress के Icon पर Click करे WordPress Install करे

यदि अभी भी WordPress Install करने में कोई दिक्कत है तो DirectAdmin में WordPress Install कैसे करे की जानकारी जरूर पढ़े।

Step#6. आर्टिकल लिखना शुरू करे

WordPress Install होते ही आपका ब्लॉग Launch हो जाता है और अपने ब्लॉग को Design कर सकते है, जरुरी सेटिंग्स ठीक कर सकते है और जरूरी पेज जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy आदि बना सकते है।

Blog तैयार हो जाने के बाद आपको Blog पर नियमित रूप से SEO Friendly Articles बनाकर Publish करने है।

Article को ब्लॉग पर Publish करने के बाद उन्हें Search Engine में Rank करने की कोसिस करनी होती है जिससे आपके Blog का Traffic Increase होगा।

जब आपके Blog पर Traffic आने लगता है तो Blog को Adsense या Affiliate Marketing के द्वारा Monetize करना होता है।

Blog Monetize होने के बाद आपको नियमित काम करते रहना है और समय के अनुसार ब्लॉग के Traffic के साथ आपकी Earning बढ़ती जाती है

Blogging एक बहुत बड़ा विषय है जिसकी जानकारी विस्तार में समझने के लिए Blogging कैसे शुरू करे आर्टिकल को पढ़े।

4. Video बनाकर पैसे कैसे कमाए

Youtube Video कैसे Download करे
Youtube

लोग Videos बनाकर Youtube, Unacademy और Daily Motion जैसे प्लेटफार्म पर Upload करके लाखों रुपये कमा रहे है।

उदाहरण के लिए आप Bhupendra Lodhi YouTube Channel देख सकते है।

यदि आप Videos बना सकते है तो आप Video बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

Video बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करने होते है।

Step#1. Video Platform का चुनाव करे

सबसे पहले आपको किसी भी Video Platform का चुनाव करना होता है आप Youtube, Facebook, Unacademy, Vimeo और Dailymotion में से किसी भी Platform का चुनाव कर सकते है।

Step#2. Platform पर Account बनाये

Platform का चुनाव करने के बाद उस पर एक Account बनाना होता है जिसे हम Channel भी कहते है जो बहुत आसान होता है।

याद रहे अकाउंट बनाने के बाद उसमे अपना Profile photo, banner photo और about us आदि की जानकारी अच्छी तरह complete करे।

Step#3. Videos के लिए Keywords Research करे।

आप किन किन टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते है इसकी रिसर्च शुरुआत में करे।

Keywords Research करने के लिए आप Ubersuggest, Google Keywords Planner, Ahref और Semrush जैसे टूल्स का उपयोग कर सकते है।

Step#4. Video Script लिखे।

जब आपके पास एक बेहतर स्क्रिप तैयार होती है तो आप आसानी से Video shoot कर पाते है।

Video रिकॉर्ड करने से पहले आपको एक Script लिखनी चाहिए ताकि वीडियो बनाते समय आपको दिक्कत न हो

तो सबसे पहले शुरू से अंत तक एक वीडियो की स्क्रिप्ट तैयार करे

आप चाहे तो Google Docs आदि में अपने Video की Script को लिख सकते है

Step#5. Video Shoot करे

जब आपके पास Video की स्क्रिप्ट तैयार है तो अच्छे कपडे पहिने और फिर Video shoot करे

यदि एक साथ वीडियो शूट करने में दिक्कत होती है तो छोटे छोटे पार्ट्स में वीडियो को शूट करे

Step#6. Video को Edit करे

वीडियो शूट होने के बाद डायरेक्ट उसे अपलोड ना करे

सबसे पहले उसको Premier Pro, Filmora जैसे सॉफ्टवेयर में Edit करे

Video में बेकार पार्ट्स को cut करे और कुछ Transition आदि जोड़कर वीडियो को रोमांचक बनाये

Voice को अलग से Extract करके Audacity जैसे Software की मदद से edit करके बेहतर बनाये

Step#7. Video को Upload करे

जैसे ही आपका वीडियो अपलोड हो जाता है उसे दिन के समय में अपलोड करे

वीडियो अपलोड करने के लिए आपको अपने Video platform पर अपने account के द्वारा लॉगिन करना है और Video को Upload करना है

अपलोड करने के साथ साथ Video का Title, Description आदि दर्ज करनी है

अंत में Video Upload होने के बाद उसे Publish करना है

Step#7. Video को शेयर करे

जैसे ही Video पब्लिश हो जाता है उसकी लिंक को कॉपी करके सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना है और WhatsApp आदि के द्वारा अपने सभी दोस्तों को भेजकर देखने को बोलना है

जैसे ही आपके Videos पर अच्छा Traffic आने लगता है तो आपको Videos को Monetize करना होगा।

Videos monetize करने के लिए आप Adsense, Affiliate Marketing आदि का उपयोग कर सकते है।

अब जितने अधिक लोग आपके Videos को देखेंगे उतने अधिक पैसे आप कमा पाएंगे।

यदि आप Youtube से पैसे कमाने चाहते है तो Youtube से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।

5. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing Se Paise kamaye

Affiliate Marketing में आपको किसी Company के Products को Promote करना होता है।

यदि कोई भी व्यक्ति आपकी Affiliate Link से Products कों खरीदता है तो आपको Commission मिलता है।

इसके लिए आप Trusted Companies जैसे Amazon, Share Asale, eBay, Click bank आदि के Affiliate Program के लिए Signup करना होता है क्योंकि इन Trusted Companies के Products कोई भी खरीद लेता है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होता है।

  • सबसे पहले Affiliate Products को Promote करने के लिए Platform का चुनाव करना होता है जिसमें आप Website, Blog, Email marketing, Facebook, Youtube आदि में से किसी भी Platform को चुन सकते है।
  • Platform चुनने के बाद किसी भी Trusted कंपनी के Affiliate Programs के लिए Signup करना होता हैं।
  • Affiliate Products की Affiliate Links Generate करके उसे चुने हुए Platform के द्वारा लोगो तक पहुचाना होता है।
  • लोगों को आपके द्वारा Promote किये Products पसन्द आएंगे तो वह उसे खरीदेंगे और उसका Commission आपको Affiliate Account में मिलेगा।

Affiliate Matketing जानकारी विस्तार में समझने के लिए Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।

6. Dropshipping से पैसे कैसे कमाए

Dropshipping एक तरह के Ecommerce Business है लेकिन इसमें आपको उत्पाद पहले से खरीदने में निवेश करने की जरूरत नहीं होती है और ना ही आपको अधिक रिस्क होता है।

Dropshipping में आपको एक Website बनाकर Alibaba जैसे प्लेटफार्म के products को import करना होता है और Facebook Ads और Google Ads के द्वारा अधिक से अधिक sales लानी होती है।

जब आपके पास सेल्स आती है तो Alibaba के Supplier आपके ग्राहक को अपने नाम से माल भेजते है।

Dropshipping शुरू करने के लिए आपको निम्न steps follow करने होते है।

Step#1. Website बनाये

सबसे पहले आपको एक वेबसाइट की जरूरत होती है जिसके द्वारा प्रोडक्ट्स को बेचेंगे।

इसमें आप Shopify या WordPress में से किसी एक Platform का उपयोग करके आसानी से वेबसाइट बना सकते है।

यदि आपको वेबसाइट बनाना नहीं आता है WordPress Website कैसे बनाये या Shopify पर Website कैसे बनाये की जानकारी को पढ़े।

Step#2. Alibaba पर Account बनाये

वेबसाइट तैयार होने के बाद आपको Alibaba पर खाता बनाना होगा जो कि आप अपने Email और Mobile number की मदद से कुछ ही मिनट्स में कर सकते है।

Step#3. Products को Website पर Import करे।

अब वेबसाइट पर अलीबाबा के प्रोडक्ट्स को इम्पोर्ट करना है इसके लिए यदि अपने WordPress पर Website बनाई है तो आपको Alibaba Dropshipping Extension की मदद से Products को Import करना है और यदि अपने Shopify पर Website बनाई है तो आप Oberlo की मदद से Products को आसानी से Website पर Import कर पाएंगे।

Step#4. Marketing करे और प्रोडक्ट्स बेचे।

जैसे ही आपकी वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स import हो जाते है तो आप उनको मार्केटिंग करके बेचना शुरू कर सकते है।

जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आर्डर करता है तो वही आर्डर Alibaba के सप्लायर के पास Place कर सकते है और वह आपके ग्राहक को आपके नाम से प्रोडक्ट भेज देता है।

इस तरह आपको न तो उत्पाद खरीदना है और स्टोर करना है और ना ही भेजना है। आपको सिर्फ प्रोडक्ट बेचना है और पैसे कमाने है।

Dropshipping से पैसे कमाने की जानकारी के लिए Dropshippin Business कैसे शुरू करे पोस्ट को पढ़े।

7. Share Marketing से पैसे कैसे कमाए

Share Marketing किसी भी तरह का कोई काम नही है, यह एक व्यापार है।

इसमें आपको Companies के Share खरीदने होते है और जब उनकी Price बढ़ जाती है तो उन्हें बेचना होता है।

इसमे आपको लाभ के साथ साथ हानि होने के भी Chance रहते है क्योकि यदि आपने कोई Share खरीदा और उसका Price कम हो गया तो आपको हानि भी होती है।

Share Market से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न Steps Follow करने होते हैं।

  • सबसे पहले Demate Account खुलवाना होता है।
  • उसके बाद आपको Share खरीदना और बेंचने सीखना होता है जो Demate Account खोलने वालो की Team आपको सिखा  देती है।
  • अब आपकी ऐसा Share खरीदना होता है जिसकी Price बढ़ने वाली हो।
  • जब Price बाद जाए तो Share को बेच देना होता है।

इस तरह आप Share Market से पैसे कमा सकते है।

Share Marketing को विस्तार से समझने के लिए Share Marketing शुरू कैसे करें पोस्ट को पढ़े।

8. PPD Network से पैसे कैसे कमाए

Pay Per Download के नाम से ही हम समझ सकते है कि यह प्रत्येक Download के पैसे देने वाले Network है।

PPD Network से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे के Steps Follow करने होते है।

  • सबसे पहले आपको PPD Networks की अच्छी Websites पर खाता बनाना होता है।
  • खाता बनाने के बाद Files (Software, Video, App, ETC.) को अपने खाते में Upload करना होता है।
  • Files Upload करने के बाद File को Download करनें के लिए आपको एक Link मिलेगी।
  • उस Link के द्वारा जो भी व्यक्ति उस File को Download करने के लिए Link Open करेगा तो उसको पहले एक विज्ञापन दिखेगा या एक Survey दिखेगी।
  • वह व्यक्ति उस विज्ञापन को देखकर या Survey को पूरा करने के बाद File को Download कर पायेगा।
  • उस विज्ञापन देखने और Survey को पूरा करने के पैसे PPD networks हमे देते है।
  • जिस PPD Network के खाते में आपने वह file Upload की होगी उस खाते में विज्ञापन देखने और Survey को पूरा करने के पैसे आ जायेंगे।

इस तरह आप Software, Apps, Videos, इत्यादि को PPD Websites पर Upload करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

नीचे कुछ विश्वासपात्र PPD Website दी गयी है।

  • Fileice (Survey)
  • Sharecash (Survey)
  • Indicash (Without Survey)
  • Userscloud (Without Survey)

आपको सभी Website पर प्रत्येक Download के अलग अलग दर से पैसे मिलेंगे। (जैसे $0.50 से $2 तक)

9. Email Marketing से पैसे कैसे कमाए

बहुत से लोग कहते है कि Email Marketing अब खत्म हो गयी है लेकिन Survey से पता चला है कि Email Marketing अभी भी बहुत अच्छे से काम कर रही है।

Email Marketing से भी लोग अच्छा पैसा कमा रहे है।

आपको Email Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले 5000+ Email Address Collect करने होते है।

Email Address Collect करने के बाद आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

  • Affiliate Marketing
  • Sale Digital Products
  • Promote Websites or Blog

E-mail Marketing से पैसा कमाने के Email Marketing से पैसे कैसें कमाए पोस्ट को पढ़े।

10. Photography से पैसे कैसे कमाए

यदि आपको लगता है आप अच्छी Photos निकालते है तो आप Photos के द्वारा भी पैसे कमा सकता है।

Photos को ऑनलाइन Sale करके पैसे कमाने के लिए आपको नीचे के Steps Follow करने होते है।

  • सबसे पहले अच्छी Photos निकालनी होती है।
  • Photos को बेहतर बनाने के लिए Edit करना होता है।
  • Photos तैयार होने के बाद ऑनलाइन Photos बेंचने वाली Websites पर Account बनाना होता है।
  • Account बनाकर आप Photos को Websites पर Upload करके ऑनलाइन बेंच सकते है।

ऑनलाइन Photos बेचकर पैसे कमाने की कुछ Websites

  • imagesbazaar.com
  • shutterstock.com
  • fotolia.com
  • istock.com
  • foap.com

ऑनलाइन Photos बेंचकर पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए Photos बेंचकर पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।

11. Facebook से पैसे कैसे कमाए

Facebook एक बहुत बड़ा Social Network है जहाँ लोग विज्ञापन करके पैसा कमाते है। यदि आपके पास Website या Blog है तो आप Facebook Instant Article और Facebook Watch के द्वारा पैसे कमा सकते है।

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे के Steps Follow करने होते है।

  • सबसे पहले आपको एक Facebook Account बनाना होता है।
  • Facebook Account को Login करके उसमें एक Facebook Page बनाना होता है।
  • Facebook Page बनाने के बाद उसमें अधिक से अधिक Like प्राप्त करने होंगे।

जितने ज्यादा लोग आपके Facebook पेज को Like करेंगे उतने ज्यादा पैसे आप Facebook से कमा पाएंगे।

Facebook Page पर 5000+ Likes आ जाने के बाद आप निम्न तरीको को उपयोग करके Facebook से पैसे कमा सकते है।

Facebook से पैसे कमाने की जानकारी विस्तार में जानने के लिए Facebook से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को देखें।

12. Domain खरीदकर और बेचकर पैसे कमाए

Domain Name, Website का Address होता है जैसे : हमारे इस Blog का Domain name – htips.in है।

Filpping का मतलब खरीदना और बेचना होता है।

अतः Domain Flipping में आपको Domain name को खरीदना और बेचना होता है।

आपको नए Domain को किसी भी अच्छे Domain Registrar जैसे GoDaddy, NameCheap, BigRock आदि से कम Price में खरीद सकते है।

कुछ समय बाद आप Domain Auction में Domain को अधिक Price में बेंच सकते है।

लोग एक Rs 499 प्रति महीने वाले Domain Name को लाखों रूपये तक मे बेचते और खरीदते है।

यह सबसे कम लागत का व्यापार है बस आपको Domain Name चुनना और उसकी Price को बढ़ाना सीखना होता है।

New Domain Name खरीदने की कुछ Websites निम्न है।

  • Godaddy
  • Bigrock
  • Namecheap

Old Domain Name खरीदने की कुछ Auction Websites निम्न है।

  • Godaddy
  • Namecheap
  • Flippa

13. Website Flipping से पैसे कैसे कमाए

मैं ऊपर आपको बता चुका हूँ कि Website बनाना बहुत आसान है अतः आप आसानी से Websites बना सकता है।

Websites Flipping में आपको Websites को बनाकर बेंचना होता है।

जैसे सब नहीं जानते है कि Websites बनाने की लागत बहुत कम होती है आप 1000 रुपये में Domain Name और Web Hosting खरीदकर 2 से 3 दिन में एक Website आसानी से बना सकते है।

Websites को बनाने के बाद आप ऑनलाइन दूसरी Websites जैसे Flippa पर अधिक Price में आसानी से बेंच सकते है।

14. Freelancing से पैसे कैसे कमाए

Freelancing job का मतलब ऑनलाइन काम करना होता है।

आप ऑनलाइन Freelancing Websites पर Account बनाकर ऑनलाइन काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है

Freelancing Websites पर निम्न प्रकार के काम उबलब्ध रहते है।

  • Designing
  • Writing
  • Translation
  • Application development
  • Website development
  • Rating Review etc.

इस तरह के काम को आप अपने Mobile और Computer के द्वारा करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको Freelancing Websites पर खाता बनाकर काम खोजना होता हैं।

जैसे ही आपको काम मिल जाता है तो आप वह काम करके पैसे कमा सकते है।

Top Freelancing Websites

अभी पैसे कमाने कि जानकारी समाप्त नही हुई दोस्तों अभी ये ऊपर तो सिर्फ निःशुल्क शुरू होने वाले पैसे कमाने के तरीके दिए गए है।

अब नीचे कम पूजी में व्यापार करके पैसे कमाने की जानकारी दी समझेंगे। जिसको पड़कर आप कम लागत में अधिक पैसे कमा सकते है।

दुनिया में लगभग 85% लोग व्यापार करके पैसा कमाते है इसलिए नीचे दिए गए व्यापार के तरीकों पर विश्वास करके आप काम कर सकते है।

आपको जो काम अच्छा लगे और आप जो काम सबसे अच्छे तरीके से कर पाए सिर्फ वही काम का चुनाव करें।

15. घर बैठे पैसे कैसे कमाए

आज कल घर बैठे पैसे कमाना और भी आसान हो गया हैं इसके लिए आपको एक कंप्यूटर और मोबाइल की जरुरत पढ़ती हैं जिसके साथ हाई स्पीड वाला इंटरनेट जरुरी होता हैं। फिर घर बैठे बहुत से काम शुरू कर सकते हैं और महीने के लाखों रूपये बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।

घर बैठे आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं। या यूट्यूब पर वीडियो डाल कर पैसे कमा सकते हैं। Freelancer बनकर भी आप लाखों रूपये कमा सकते हैं। या फिर आर्टिकल लिखने का काम कर ले उससे भी आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी।

घर बैठे अपने फ्रेंड्स को रेफर करके भी लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। या OLX पर सामान बेंच कर अच्छी-खासी कमाई की जा सकती हैं। यदि आप चाहे तो Affiliate Marketing करके भी पैसा कमा सकते हैं।

घर बैठे कोई भी पैकिंग का काम देख लीजिये या आपके आस-पास बच्चे रहते हो तो ट्यूशन पढ़ाकर भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता हैं।

घर बैठे आप डाटा एंट्री का काम भी कर सकते हैं और इसे बहुत से तरीके और भी हैं जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

16. ऑनलाइन सामान बेंच कर पैसे कैसे कमाए

जी हां इस e-commerce Websites जैसे – Amazon, Flipkart, Ebay, Shopclues आदि पर Seller बनकर भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नही है।

आप अपने Market में जाकर कुछ अच्छी समान की Photos निकाल लाये और Price पता करले।

E-Commerce Websites पर Seller Account खोलकर उस समान को Websites पर अधिक Price में बेचने लगे।

जब आपके पास उस समान का Order आये तो दुकानदार से वह समान खरीदकर e-Commerce Websites वालो को दे।

इस तरह आप एक e-Commerce Websites पर Seller बनकर भी पैसे कमा सकते है।

Seller बनने के लिए Top e-Commerce Websites

  • Amazon
  • Flipcart
  • Shopclues
  • Sneapdeal
  • Myntra

17. CPA Marketing से पैसे कैसे कमाए

मैंने पैसे कमाने के अनेकों तरीके उपयोग किए जिसमें अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले मैंने Adsense का उपयोग किया लेकिन बहुत कम CPC की वजह से मुझे यह ठीक नहीं लगा।

फिर मैंने Affiliate Marketing के द्वारा Products को Promote किया लेकिन Conversion बहुत कम होने के कारण में अच्छा पैसा नहीं कमा पा रहा था फिर मैंने CPA Marketing शुरू की जिससे पैसे कमाना बहुत आसान है।

CPA Marketing का मतलब Cost Per Action Marketing होता है जिसमे आपको किसी भी एक काम को चुनकर पूरा करना होता है और आपको उसके पैसे मिलते है।

अब काम अनेको तरीके के होते है जैसे कोई फ्रॉम भरना, किसी Trial के लिए Register करना या फिर कोई वस्तु या सर्विस को खरीदना आदि।

CPA Marketing शुरू करके पैसे कमाने के लिए अनेको Website उपलब्ध है।

जैसे : oDigger and OfferVault.com और Dr.cash आदि।

Dr.cash जैसी कुछ कंपनियां आज भी है जो वास्तव में भुगतान करती हैं। Dr.cash एक बड़ी CPA Affiliate Marketing होने के साथ-साथ बहुत अच्छी Affiliate Network कंपनी भी है, जो दुनिया भर में Nutra Offer प्रदान करती हैं।

Dr.cash कंपनी Cash on Delivery की सुविधा भी प्रदान करती है। आप Dr.cash का Affiliate Program Join करके अपनी Site पर Advertising शुरू कर सकते हैं।

जरूर पढ़े : ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

18. लघु उद्योग से पैसे कैसे कमाए

लघु उद्योग से भी आप पैसा कमा सकते है इसमें कम से कम पैसे लगते है और अच्छा लाभ होता है यहां तक कि आप छोटे-छोटे व्यापार से अपनी लागत से दुगना फायदा भी कर पाते है।

लघु उद्योग बहुत प्रकार के होते है कुछ लघु उद्योग नीचे दिए गए है।

  1. अगरबत्ती बनाकर दुकानदारों को बेचना।
  2. कागज की कटोरी बनाकर दुकानदारों को बेचना।
  3. गले की मालाएं, हाँथ के Bracelets बनाकर दुकानदारों को बेचना।
  4. आलू चिप्स, बरी, पापड़ आदि बनाकर दुकानदारों को बेचना।

लघु उद्योग के अनेक प्रकार है यदि आपको ऊपर दिए गए किसी भी लघु उद्योग की पूरी जानकारी चाहिए है तो आप Comment में पूछे हम आपको शुरुआत से लेकर अंत तक कि पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

यदि आप अगरबत्ती बनाने का लघु उद्योग शुरू करना चाहते है तो अगरबत्ती का व्यापार शुरू कैसे करे पोस्ट को पढ़े।

19. Reselling के द्वारा पैसे कैसे कमाए

इस काम में आपको कोई भी सामान बनाना नही है इसमें आपको सिर्फ सामान को सस्ते दामों में खरीदना हैं और महंगे दामों में बेचना हैं।

यह भी बहुत लाभदायक काम है और इसमें ज्यादा परेशानी भी नही होती है।

लेकिन याद रहे यदि आप अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको समान दुकानदारों से खरीदकर दुकानदारों को ही बेचना है।

जैसे बाहर की थोक दुकान से समान खरीदकर, छोटे-2 गांव की दुकान में समान बेचना।

पैसे कमाने के Top 51+ तरीके

S.N.पैसे कमाने के तरीकेएक महीने में कितना कमा सकते हैं
1Youtube Video बनाके पैसे कमाए₹5000 से ₹1000000
2Blogging करके पैसे कमाए₹3000 से ₹50,000
3Content Writing से पैसे कमाए₹5000 से ₹10,000
4Online सर्वे को करके पैसे कमाए₹10,000 से ₹15,000
5Facebook से पैसे कमाए₹1000 से ₹50000
6App बनाकर पैसे कमाए₹3000 से ₹200000
7Reselling का Business करके पैसे कमाए₹10000 से ₹80,000
8TaskBucks से पैसे कैसे कमाए₹10000 से ₹12,000
9Gromo App से पैसे कमाए₹50,000 से ₹100000
10OneCode App से पैसे कमाए₹30,000 से ₹80,000
11Instagram से पैसे कैसे कमाए₹10,000 से ₹20,0000
12My11circle से पैसे कमाए₹10,000 से ₹20,00000
13Course बेचकर पैसे कमाए₹5000 से ₹500000
14वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमाए₹10,000 से ₹20,000
15PDF Tool का वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹10,000 से ₹90,000
16Music Company खोलकर पैसे कमाए₹60,000 से ₹1,40000
17E-Book लिखकर पैसे कमाए₹6000 से ₹1,4000
18Cloudways के द्वारा पैसे कमाए₹10,000 से ₹1,4000
19Hostinger के द्वारा पैसे कमाए₹13,000 से ₹20,000
20Hiox के द्वारा से पैसे कमाए₹5000 से ₹1,4000
21Fiewin App से पैसे कमाए₹4500 से ₹12,000
22Upstox के द्वारा पैसे कमाए₹15000 से ₹24,000
23Koo App से पैसे कमाए₹1700 से ₹1,9000
24Google Task Mate से पैसे कमाए₹3000 से ₹4000
25Telegram के द्वारा पैसे कमाए₹7500 से ₹1,2000
26Zupee Ludo से पैसे कमाए₹5500 से ₹25,000
27Dailyhunt से पैसे कमाए₹2500 से ₹9000
28Winzo से पैसे कमाए₹8700 से ₹16,000
29Online बिजनेस करके पैसे कमाए₹5,00000 से ₹10,0000000
30क्विज वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए₹50,000 से ₹1,00000
31Online Work करके कैसे पैसे कमाए?₹20000 से ₹30,000
32Online होमवर्क टीचर बने और पैसे कमाए₹24,000 से ₹35,000
33ऑनलाइन कविता पब्लिश कर पैसे कैसे कमाए?₹4000 से ₹44,000
34तीन पत्ती गोल्ड से पैसे कमाए₹200 से ₹500
35Sikka App से ऑनलाइन पैसे कमाए₹600 से ₹3000
36Wazirx से पैसे कमाए₹50000 से ₹100000
37Snack Video के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए₹7000 से ₹1,3000
38IPL से ऑनलाइन पैसे कमाए₹2000 से ₹2,00000
39Digital Marketing करके ऑनलाइन पैसे कमाए₹30,000 से ₹40,000
40Google Adsense से पैसे कमाए$100 से $1000
41Rozdhan App से पैसे कमाए₹4500 से ₹9000
42Whatsapp से पैसे कमाए₹2000 से ₹1,9000
43Public app से पैसे कैसे कमाए₹8000 से ₹9000
44Theme बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹9000 से ₹31,000
45Google Local Guide बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए₹600 से ₹1,400
46Gromo App से रोज ₹ 500 कैसे कमाए?₹6000 से ₹50000
47URL Shortener Website से पैसे कमाए₹9000 से ₹30000
48मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए₹11000 से ₹40000
49अमेज़न से पैसे कमाए₹11000 से ₹40000
50Flipkart के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए₹15000 से ₹70000
51Dream11 से ऑनलाइन पैसे कमाए₹20000 से ₹80,000

अतिरिक्त सलाह

इस आर्टिकल में शेयर किये हुए सभी कार्य आसान है लेकिन सीखने में समय लगता है इसलिए आज कार्य शुरू किया और कल से पैसे आने लगेंगे ऐसी उम्मीद न रखे।

जब आपको कार्य समझ आ जायेगा और आप सही तरीके से नियमित कार्य करेंगे तो आपकी कमाई निश्चित रूप से शुरू हो जाएगी।

1. कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए


यदि आप कम समय में अधिक पैसे कामना चाहते है तो आपको अधिक कार्य करना पड़ेगा और यदि आप दूसरे व्यक्तियों को काम पर रखकर उनसे काम करवाते है तो आपका काम कई गुना बढ़ जाएगा जिससे आप कम समय में अधिक पैसे कमा पाएंगे।

2. गांव में पैसे कैसे कमाए


गाँव में पैसे कमाने के लिए आप Blogging, Affiliate Marketing और Freelancing जैसे अनेक कार्य करके पैसे कमा सकते है और यदि आपको कंप्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान नहीं है तो आप खेती करके, किराना दुकान खोलकर, बकरी पालन, मुर्गी पालन, भैंस पालन आदि के द्वारा पैसे कमा सकते है।

3. घर बैठे पैसे कैसे कमाए


आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके के कार्य करके घर बैठे पैसे कमा सकते है यदि आप ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो Blogging Affiliate Marketing, E-Commerce, Dropshipping जैसे कार्य कर सकते है

और यदि आप ऑफलाइन पैसे कामना चाहते है तो आपको कोई दुकान खोलना होगी या फिर आप लघु उद्योग जैस पापड़ बनाना या अगरबत्ती बनाने का कार्य घर से शुरू कर सकते है और घर से पैसे कमा सकते है

4. 1000 रुपए रोज कैसे कमाए?

इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप होना चाहिए और आपको एक अच्छी वेबसाइट बनाना आना चाहिए।

वेब डिजाइनिंग करके आप रोजाना हजार रुपये या उससे भी ज्यादा पैसे आसानी से कमा सकते हैं। वेब डिज़ाइनिंग का काम आपको रोज़ ₹1000 कमाने का मौका देता है जब आपके पास विशेषज्ञता और कौशल होते हैं।

आशा है कि यह पोस्ट Paise Kaise Kamaye आपको पसंद आएगी और इसको पड़कर आप पैसे कमा पाएंगे।

आपके दिमाक में कोई भी सवाल इस पोस्ट को लेकर या पैसे कैसे कमाए से सम्बन्धित है तो आप कमेंट में जरूर पूँछे।

Paise Kaise Kamaye कि यह पोस्ट यदि आपको पसंद आयी है अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।

526 thoughts on “पैसे कैसे कमाए | 2024 में पैसे कमाने के 18 सबसे आसान तरीके”

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही ज्ञानवर्धक और उपयोगी हैं। आपके द्वारा लिखे गये हर पोस्ट से हमें महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती हैं।

    Reply
  2. Really very nice article share kiya hai aapne Bandana ji…. Aapki writing skill bahut acchi hai. Aur is post ke baad mujhe lagta hai mai bhi online paise kama sakta hu.

    Reply
  3. Apne Bahut Hi Saral Shabdo Me Bataya hai … Bahut HI achhaa Information Diya Jisko Aaj ke Generation Ko malum Hona Chahiye…

    Reply
  4. में आपकी वेबसाइट पर रोज ब्लॉग पढता हूँ और आपके इस वेबसाइट पर मुझे रोज कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है
    और यह बहुत ही मजेदार बात है की सारे ब्लॉग ज्ञानवर्धक है। इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

    Reply
  5. सर आपका आर्टिकल से मेरे को बहुत हेल्प हुआ मैसेज से पैसे कमाना स्टार्ट कर दिया और मेरे लायक आराम से जी रहा हूं थैंक यू भाई

    Reply
  6. आप लोगों क़ो बहुत सरल तरीके से समझातें हैं. ऐसे ही post लखते रहें. हमें खुशी है कि आपका post पढ़ रहें हैं

    Reply
  7. Aapne bahut sundar tarike se es posts ko explain kiya h…sath hi aapka likhne ka andaz ekdam asan sabdo me bahut hi pasand aaya.

    Es post ke liye aapka Dhanyawad

    Reply
  8. Bhai main aapke blog par first-time Aaya hun par aapne jo content is post me Diya hai use padne ke baad mujhe kafi knowledge mila online paise kamane ke baare me thank you aise hi aur likhte rahen.

    Reply
  9. बहुत ही अच्छे तरीके से आपने पैसे कैसे कमाए जाये उसके बारे में बताया है !
    आपका ब्लॉग बहुत ही अच्छा है !
    फ़ास्ट टाइम आपके ब्लॉग पर आया हूँ ! लेकिन इनफार्मेशन बहुत ज्यादा अच्छा है

    Reply
  10. This is the perfect webpage for everyone who hopes to understand this topic. You know a whole lot its almost tough to argue with you (not that I personally would want to…HaHa). You definitely put a brand new spin on a topic that’s been written about for ages. Excellent stuff, just wonderful!

    Reply
  11. आपने हमारे साथ में पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके शेयर किए है। आपके बताए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों पर अच्छे ढंग से काम किया जाता है तो हमें ऑनलाइन पैसे कमाने में सक्सेस जरूर मिलेगी। आप इसी प्रकार की और जानकारी हमारे साथ में शेयर करते रहें।

    Reply
  12. हेल्लो सर ऐप बनाकर भी कम समय में पैसे कमाया जा सकता हैं. बस एक ऐप होना चाहिए. वैसे तो जो तरीके आपने बताये है वे भी धांशु हैं.

    Reply
  13. पैसे कैसे कमाए के ऊपर आपने यह ब्लॉग अच्छा लिखा है, इस ब्लॉग में आप पैसे कमाने वाला गेम के बारे में भी बत

    Reply
    • Hello Sanjay,
      Affiliate Marketing aap anek platform jaise Facebook, Instagram, Youtube, Blog, Website se shuru kar skte hai.
      Note : Platgrom koi bhi Jo log apko follow krte hai wah apke upr trust karege to hi apki sales hogi aur earning hogi.

      Reply
    • हमे ख़ुशी है आपको हमारे पोस्ट पसंद आते है ऐसे ही फीडबैक शेयर करते रहे धन्यवाद

      Reply
      • Hi sir,🙏
        My name paras prajapati
        My age 20 years old
        Sir aapka blog pada mene sir apne 18 skill batai par in sabko acchi tarike se sikhne ke liye koi academy ya koi institute nahi hai jis se hum sab physically offline sik sake kyuki sir online sikhne se acchi tarike se sik nhi pate sir aapne yeh sab kaha se sika blog karna, youtuber banna batai sir please help me
        Sir please reply me 🙏

        Reply
        • Hello Paras,
          Apka kahna bikul sahi hai bina help ke koi bhi kam krna bahut muskil ho jata hai. Isliye hm apko blogging sikhane ke liye taiyar hai.
          Apko sirf ek domain aur web hosting khareedne ke liye aprox 4000 rupya kharch krne hoge. yadi aap 4000 kharch nhi kr skte to apko blogging koi nahi sikha skta kyoki without domain aur hosting ke aap blog nhi bna payege na hi practice kr payege.

          Reply
  14. Hi sir I’m Umesh delhi chhaterpur se. Sir mai swimming pool maintenance ka kam karta hun lekin kuch salo se mere pas koi kam nhi hai… Ab mai berojar ho chuka hun ab mai kya karu… Logo ka karza sar pe hai mat kuch samajh nhi a rha h ki mai kya karun…. Ab sare swimming pool walon ka kam onlie ho chuka par mere pas ab koi rasta nhi hai.. Please help me… ?????

    Reply
  15. Thanks, Htips for sharing wonderful tips for making money. I Like your content and I will be a daily reader of your page. Keep Posting Quality and Unique Articles it will decrease spammers. Thank you
    Regards
    Arjun

    Reply
  16. धन्यवाद भाई आपका आर्टिकल बहुत ही सुंदर लगा है लोगों को पढ़ने में यह बहुत हेल्प करेगा साथ में इस आर्टिकल पर और भी बहुत लोगों से जुड़ा इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

    Reply
  17. धन्यवाद भाई आपका आर्टिकल बहुत ही सुंदर लगा है लोगों को पढ़ने में यह बहुत हेल्प करेगा साथ में इस आर्टिकल पर और भी बहुत लोगों से जुड़ा इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

    Reply
    • धन्यवाद भाई आपका आर्टिकल बहुत ही सुंदर लगा है लोगों को पढ़ने में यह बहुत हेल्प करेगा साथ में इस आर्टिकल पर और भी बहुत लोगों से जुड़ा इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ….. saurabh 

      Reply
  18. I am really surprised by the quality of your constant posts.You really are a genius, I feel blessed to be a regular reader of such a blog Thanks so much

    Reply
  19. हर दिन पैसे कमाने के लिए आपने काफी अच्छी जानकारी प्रदान की इसके लिए धन्यवाद

    Reply
  20. Apne jo 18 idea diye hai vo bhot ache hai.
    pr mujhse unme se sbse jyada Dropshipping or freelancing bhot hi acha lga. Inko m jarur try krungi.
    Ese hi ache ache post share krte rahiye.

    Reply
    • Hello Jay,
      Post rank hone me excat time koi nahi pta sakta kyoki news website ki post minutes me google first page par hoti hai aur kuch sites ko mahino lg jate hai.
      Post ke rank hone ka samay apki website ki authority aur anek dusre factors par depend karti hai.

      Reply
  21. Posts are amazing. You have shared a very informative article, it will help me a lot, I do not expect that we believe you will keep similar posts in future. Thanks a lot for the useful post and keep it up.

    Reply
  22. hello sir aapne bahut achhi jankari di hai online paisa kamane ke bare me maja aa gya aapka artical read kar ke maine bhi ak post likha hai online paisa kaise kamaye ke bare me. please sir mere post ko dekh kar btaiye ki maine kaise likha hai.

    Reply
  23. Please sir main apka post ka fan ho gya hoon……
    Please ap hmari website check kr ke bta dijiye…isme koi problem To nahi hai and traffic kaise increase Krna chaiye…..
    Please bhai check my website

    Reply
  24. I think ab coronavirus ke chakkar me sb yehi dekh re hoge ki paise kaise kamaye hahaha…
    But sach me apne bhut acha likha hua hai. Thank you so much for sharing.

    Reply
    • Hello Sunil Singh,
      Sirf Blog Post likhne ke bad adsense ke liye apply krna theek nahi hai kyoki yadi apke blog par traffic nahi hoga to adsense se koi earning nahi hogi.
      Isliye jb tak blog par achha traffic nahi aata tb tk adsense ke liye apply na kare.
      Thank you

      Reply
  25. Hey bhupendra, all the money making ideas you provide here is really legit and working.I am impressed to read your article.
    Thanks again to you
    Keep writing this types of articles and help the people to become self reliable.

    Reply
    • Hello Classi Baba,
      Apko website par konsa ads place krna hai yah use par depend karta hai. Adsene ki ads lagane ke liye Auto Ads ko Header ya footer me place karke aasani se ads ko website par place kiya ja skta hai.

      Reply
  26. मैंने जब से अपने ब्लॉग को गो डैडी से साइटग्राउंड पर बदला है तब से आर्टिकल रैंक नहीं होते हैं पहले पेज पर जब आते हैं पहले पेज पर तो एक-दो दिन में हट जाते हैं मुझे समझ नहीं आ रहा क्या करूं मेरी मदद करिए.

    Reply
  27. आपने बहुत ही बेहतरीन ढंग से समझाया, यहां मैंने dropshiping जैसी चीज के बारे में पहली बार जाना, मगर बात ये है कि उसमें मुझे पहले payment करके प्रोडक्ट buy करनी होगी, फिर दोबारा ईकॉमर्स में ट्रांसफर,
    वैसे मेरी आपसे एक request Thu main field me Naya hoon कृपया कुछ सुझाव दे कि क्या क्या त्रुटियां मुझे दूर करनी चाहिए, और उसके लिए आपकी कौन सी पोस्ट मददगार होगी, मेरा ब्लॉग स्पीड 25 है, main menu me lable add Karne par speed aur slow ho जाती है, Ajax coding replace Karke Kuch speed 35 tak hi बढ़ा paya tha, traffic aur CPC bahut low, news संबधित ब्लॉग के लिए कंटेंट instantly Kahan Kahan SE मिलेगी।

    धन्यवाद् ?

    Reply
    • Hello Harsh Anand, हमे हमे ख़ुशी है आपको जानकारी पसंद आयी और कुछ नया पढ़कर सीखने को मिला
      आप Blogging में नियमित काम करते रहे आपको सफलता जरूर मिलेगी और News Portal पर आप अनेक प्रकार की अन्य पोस्ट भी शेयर कर सकते है इसके लिए आपको सिर्फ लोगो को क्या पसंद और उपयोगी होगा इस बात को ध्यान रखना है. जब तक ब्लॉग पर कम ट्रैफिक होगा तब तक आपको CPC कम ही मिलेगी इसलिए Traffic बढ़ने की जानकारी के लिए Blog पर Traffic बढ़ाये पोस्ट को पढ़े

      Reply
  28. sir aapne paise kaise kmaye ki jankari bhut acchi di . mai bhi aisi jankari apne blog pe share krta hun aur sir mai aapse bhut inspire hota hun.

    Reply
  29. Most valuable article ,I think this will help everyone who want tips on how to earn money.I read whole article and get very interesting and valuable information..Keep writing this types of article.

    Thanks

    Reply
  30. बहुत ही बढ़िया जानकारी पैसे कैसे कमाएं सर्च किया और सीखने को मिला यह से धन्यवाद जी

    Reply
  31. Sir i am a engineering student polytechnic first year. Sir I’m poor so i request you please give me earning tips

    Reply
  32. बहुत ही अच्छी topic पे आपने article लिखा है।earning के जितने भी तरीके आपने बताए है सारे के सारे working और best तरीके हैं।keep writing these types of articles.

    Reply
  33. मुझे आपके जॉब ऑप्शंस पसंद आए उनको मैं अच्छी तरह से जानना चाहता हूं कि कैसे कर सकता हूं जैसे पहला है वीडियो बना कर पैसे कमाना और दूसरा ब्लॉगिंग और तीसरा फोटोग्राफी और चौथा ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे अमेज़न फ्लिपकार्ड जिसमें सेलर बनके पैसे कमाना होता है मैंने सभी कामों के बारे में पूरी जानकारी चाहता हूं कृपया हमें बताने की कृपा करें।?

    Reply
  34. पैसे कमाने के लिए जो जो तरीके आपने बताएं हैं वो बोहोत ही मजेदार और अच्छा है।
    ऐसे बोहोत से तरीका जो में भी try कर चुका हूं और बोहोत से ऐसे हैं जो आज भी कर रहा हूं,उसिमे एक है Blogging।
    खेर आपने बढ़िया जानकारी दिए हैं,आपको बोहोत बोहोत धन्यवाद।

    Reply
    • आपके Feedback के लिए धन्यवाद
      आप अपने Blog को WordPress पर Migrate करे अधिक आसानी से Blogging कर पाएंगे

      Reply
    • Dear sir mai apke liye article likh sakta hu meri hobby hai ye mai ek writer banna chahta hu maine kuch books b likhi hai jyada moti to nahi hai par padhne layak hai mujhe samajh ni ara ki ab age kya karu please help me.

      Reply
        • Ap kuch suggest kar dijiye ap kis content par chahte hai . Mai apko send kar dunga agar apko pasand ata hai to please mujhe bataiye..

          Reply
          • नहीं सर आपको Story पर अकेले काम करना चाहिए उसको पूरा करने के बाद ही लोगो के साथ शेयर करे

        • Maine ek choti si story likhi hai ,,,रहस्य,,,[The secrets ] abhi puri nahi hui meri story mujh samaj ni ara ki iska End kaise hoga ,,,, maine isme bahut sari bate likhi hai jo har ek ke jivan me shayad secret hoti hai or success hone ka rahasya kya hai kaise ap jivan me shani kayam rakh sakte hai or nakmyabi ka rahasya kya hai hame kin si bate secret rakhni chahiye or bhi bahut kuch ,,,,, maine mai starting me ise thrill story banane ka socha or ek suspens wali story ralne ka socha tha but mai abhi confused hu ,,,, ki ab age kya karu .. please suggest me sir

          Reply
          • सर आपको Story लिखने से पहले Structure बनाना चाहिए जिससे Start से End निर्धारित हो जाता है

  35. Nice information.
    love to read your article and get so much information through your blog and learn new things. You write very well, am amazed with your blogging, Your article is helpful and interested .it provides lots of knowledge. Great Post Information For Everyone
    Thanks.

    Reply
  36. बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है, ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में

    Reply
  37. HELLO SIR I ATISH KUMAR FROM DELHI SIR MUJHE BLOG KE BARE ME JANKARI CHAHIYE KYA HAI BLOG AND KESE KAM KARTA HAI

    Reply
  38. आपने बहुत अच्छी तरह से समझाया है जिससे ऑनलाइन रनिंग करने में काफी मदद मिलेगा समझाने के लिए धन्यवाद

    Reply
  39. Kagaj ke katori, Gale ke malayen Hath ke bracelate, Alu chips Bari Papad ityadi ki jankari den.

    Reply
  40. Sir [free lancer] ka desining or writing dono karya ke bare mai janna chahta hu please mujhe samjha kar help karai
    ap ke artical padha bohat thik laga or kuch karne ki jagrukta jagi
    thanks
    mahender kumar

    Reply
  41. Bro me blogging start kar raha hu lekin mere pass paise nahi hai aur main 450rs me costume domain buy kiya hai aur main blogger par website start kiya hai to muje blogger par success milegi kya please help and visit my site #www.prohinditips.com

    Reply
  42. बहुत बढ़िया आर्टिकल लिखा है आपने. आपके ब्लॉग से बहुत कुछ सिखने को मिला… ऐसे ही पोस्ट लिखते रहे

    Reply
  43. आपने बहुत ही अच्छा पोस्ट लिखा है , आपका लिखने का तरीका मुझे बहुत ही बढ़िया लगा , आपका बहुत बहुत धन्यबाद इसी तरह आप सब दिन लिखते रहे और हम जैसो को कुछ न कुछ नया जानने को मिलता रहेगा .

    Reply
  44. Bhupendra bhai please??? what’s app me 8160599308 please bhai mai 12 th pass hu koi job nhi koi business nhi please bhai message karo what’s app per aap ki help se kisi gareeb ki madad ho sakti h

    Reply
  45. आपने बढ़िया तरीके से समझाया है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं आपके इस ब्लॉग पर जानकारियों का भंडार है में हर दिन आपके ब्लॉग पर विजिट करता हूं मुझे आपकी ब्लॉग पोस्ट काफी पसंद आती है.

    Reply
  46. Paise kamane ka ek or tarika hai jo apne chod diya jisne duniya bhar me kayi logo ko crore pati banaya hai

    Reply
  47. Hello Sir,
    I think affiliate marketing is really a good way to earn more especially when you have a blog read by a good ammount of People.

    Reply
  48. Mujhen aapki yah post bahut hi pasand i hai…
    Or is post ke karan paise bhi kama liye hai…
    So thanx for sharing this post….

    Reply
  49. sir/maam
    mujhe dhoop batti banane ka laghu udhyog ki poori jankaari chahiye plz. tell me or ise main kaise shuru karun

    Reply
  50. बहुत ही बढ़िया तरीके से आपने पैसे कमाने का तरीका बताया है धन्यबाद

    Reply
  51. Bahut achchhi janakari di Apne or ap bahut achchhi tarah se samajhate ho thanku sir m bhi kosis karta hu Apne blog me using tarah samajhane ki

    Reply
  52. Well written article sir,

    Main bhi inme se kuch tareekon se pahle se paise kaa rha hoon

    Share krne ke liye thanks

    Reply
  53. हिंदी ब्लॉग्गिंग में आपके योगदान को सराहना चाहिए, ऐसे बेहतरीन पोस्ट लिखने के लिए, क्या में जान सकता हु की आप अपने ब्लॉग में हिंदी लिखने के लिए कोण सा टूल उपयोग करते है।

    Reply
  54. Paise kamane ke liye bahut achchi jankari de hai aapne, thanks for this article. Email padhkar Hum kitna tak kama sakte hain? must reply

    Reply
  55. Really very nice article share kiya hai aapne Bandana ji…. Aapki writing skill bahut acchi hai. Thanks again

    Reply
    • Hello Jan Bharat times,
      आपको जानकारी पसन्द आयी इसकी हमे बहुत ख़ुशी है।
      कृपया ब्लॉग को visit करते रहे हम अच्छी जानकारी शेयर करते रहेंगे।

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.