How to Earn Online Money | Best 7 Tips

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने की जानकारी खोज रहे है तो आप सही पेज पर आये है क्योकि यहाँ हमें Earn Money Online से संबंधित समस्त जानकारी विस्तार में शेयर की है।

और यदि आप इस जानकारी को ध्यान से पढ़कर समझते है तो मैं आपको विस्वास दिलाता हूँ कि आप नीचे दिए गए तरीको का उपयोग करके Online Money Earn जरूर कर पाएंगे।

Note- नीचे दिए गए Online Money Earn करके के तरीको पर Part Time कर करना शुरू करे, क्योकि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको बहुत कुछ समझने की जरूरत होती है जो सीखने में समय लगता है और जब आप सभी काम सीख जाते है तो आपकी Earning शुरू होती है।

चलिए अब Online Money करने के तरीको को विस्तार से पढकर समझते है।

Best 7 Tips to Earn Online Money

नीचे पैसे कमाने के सबसे बेहतर 7 तरीके दिए गए है इनको पढ़कर पैसे कमाने के जानकारी समझ सकते है।

नीचे दिए गए सभी तरीके आपको कभी धोखा नहीं देते है और 100% पैसे देते है।

1. YouTube

Youtube भी Google का Platform है जहा लोग Youtube के Videos को देख कर मनोरंजन करते है और बहुत कुछ सीखते भी है लेकिन अपने कभी सोचा भी नही होगा  कि लोग Youtube पर Videos डाल के कितना पैसा कमाते है और आखिर Youtube पैसे कमाता कैसे है आपने देखा होगा।

जब आप YouTube पर video देखते है तो बीच में कभी advertisement आता है उसी advertisement  का पैसा YouTube को मिलता है और उस पैसे का कुछ हिस्सा YouTube Channel के मालिक को देता है YouTube पर Videos डालकर पैसे कैसे कमाए जाते है

Youtube पर कोई भी Youtube चैनल बना के Videos डाल सकता है Youtube पर Videos डालने के बाद आपको अपने Youtube Channel को Google adsense Account से जोड़ना और अपने videos को Monetise करना होगा

फिर आपके Videos में जो ads google Adsense से  आएगी उसके पैसे आपके Adsense अकाउंट में जायेंगे जो आपके Bank Account में $100 पूरे होने के बाद स्वतः आ जायेगे।

2. Blogging

Website/Blog से पैसा कमाना बहुत आसान है और इससे आप बहुत पैसा कमा सकते है आपको सिर्फ एक website की जरूरत है यदि आपके पास website नही है और ना ही आपको Website बनानी आती है तो चिंता की कोई बात नही है

क्योंकि आज के समय में Websites या Blog बनाना बहुत आसन हो गया है और यदि आपको थोडा बहुत कंप्यूटर का ज्ञान है तो आप Websites या Blogs बना सकते है।

Website से लोग  Advertisment और Affiliate Marketing के जरिये अच्छा पैसे कमाते है  जैसे सभी  Blogger पैसा कमा रहे है एक बार आपकी वेबसाइट बन जायेगा उसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन करके और Affiliates Marketing से पैसा कमा सकते हैं।

3. Email Marketing 

Email Marketing  एक बहुत अच्छा तरीक है और आप भी ईमेल Marketing से बहुत पैसा कमा पाओगे ईमेल Marketing शुरू करने से पहले आपको Email Address की List बनानी होगी और यदि आपके पास 4000 से 5000 ईमेल Address होंगी तो आप अच्छा पैसा कम पाओगे

तो पहले आप Email Address की List बना लीजिए जो आप बहुत तरीको से बना सकते है अपनी Website और Blog पर Subscription Box बना के प्राप्त कर सकते है।

4. Amazon Mechanical Turk 

Mechanical Turk को Amazon ने बनाया है जहा आप छोटे-2 काम करके पैसा कमा सकते है यह बहुत आसन है यहाँ पर अलग-अलग कामो के हिसाब से पैसे दिए जाते है

जैसे एक फोटो आपको दी जाएगी जिसे देखके आपको उस पर कुछ शब्दों में लिखना होगा उसके आपको $0.08 मिलेंगे और छोटी सी survey करने को बोलेंगे जिसके $0.25 मिलेंगे सबसे अच्छी बात ये है आपको काम बहुत जल्दी और आसानी से मिल जाते है।

Amazon Mechanical Turk पर काम चालू करने से पहले Account बनाने और Setup करने के कुछ चरण

1. AWS Account बनाये उसके लिए https://aws.amazon.com/ पर जाए और signup करे।

2. Mturk Requester Account बनाये उसके लिए https://requester.mturk.com/ पर जाए और signup करे।

3. AWS account और Mturk Reqester Account को जोड़े।

 एक बार आपका Amazon Turk Account बनने के बाद आपको एक पर काम ढूंढना होगा जो बहुत आसान है और काम मिल जाने के बाद आपको काम करना होता है इस काम को  HIT’S (Human Intelligence task) कहते है।

यह अलग अलग प्रकार के होते है जैसे ही आपको कही से HTI’S मिलती है आप उन HIT’S को पूरा कर सकते है HIT’S मतलब काम पूरा करने के बदले में आपको पैसा मिलता है एक HIT’S को पूरा करने के लिए आपको अलग अलग पैसे मिलते है जो आपको काम के पहले में ही HIT’S में बताया जाता है।

5. eBay 

आप Online Ebay पर वस्तुए बेचकर पैसा कमा सकते है आपके पास कोई पुरानी चीजे है जैसे पुराने सिक्के पुरानी मुर्तिया इत्यादि तो आप उन्हें बहुत पैसे कमा सकते है ebay पर चीजो की बोली लगती है

और  आप पानी बस्तु की फोटो को ebay पर डाल के बोली की शुरुआत की कीमत आप अपने हिसाब से रख सकते है और उसके बाद जितने दिनों के लिए आप बोली लगवाते है उतने दिनों के बाद आपको अपनी  वस्तु को जितनी बोली लगेगी उतने में बेचना पड़ेगा।

Online Ebay पर वस्तुओ को बेचने और पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी चरण

सबसे पहले आपको www.ebay.com पर account बनाना होगा।

अकाउंट बनाने के बाद आपको उसके Approval के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

उसके बाद आप को Paypal पर account बनाना पड़ेगा।

Ebay Account Approve होने के बाद आपको अपने Account को Paypal Account से जोड़ना पड़ेगा ताकि आपकी वस्तुओ को बेचने के बाद आपके पैसे आपके Paypal Account में आ जाये और उसके बाद आप उसे पैसे आपके Bank Account में पहुच जायेंगे।

इसके बाद आपको वस्तुओ को भेजने के लिए CBT shipment partner भारत में Fedex चुनना पड़ेगा| जिससे आप अपने अनुसार  Service चुनके चीजो को पुरे विश्व में भेज सकते है।

अब आपको वस्तुओ की फोटो और जानकारी को ebay.com पर अपने Ebay Account पर डालना है और वस्तु  की कीमत (Price) लगनी है उसके बाद  एक बार कोई आपकी वस्तु खरीद लेगा

तो आपको अपनी वस्तु को भेजना पड़ेगा उसके बाद वस्तु उनके पास पहुचने के बाद आपको अपने पैसे Paypal Account में आ जायेंगे और 7 दिनों में आपको पैसे आपके Bank Account में मिल जायेंगे।

आप सिर्फ 10 वस्तुओ को हो एक बार में List में बेंच सकते हो यदि Restriction हटाना है तो आपको कुछ Documents भेजने पड़ेगे।

ID PROOF, ADDRESS PROOF, PURCHASE BILL.

6. Sell Photos Online

आपको अच्छी फोटो निकलना आता या  आपको फोटो  निकालने का शौक है तो Online फोटो बेचके भी आप online घर बैठे अच्छा पैसा कम सकते है जैसा की हम सभी जानते है ऑनलाइन जो भी काम होता है सब लोग पैसे के लिए ही काम करते है।

यदि आप फोटो को बेचके घर बैठे पैसे कमान चाहते है तो आप यह काम करके अच्छा पैसा कम सकते है इसके लिए आपको एक रुपया भी खर्चा नही करना पड़ेगा।

यह बिलकुल Free है आपको फोटोज निकालने है और Websites पर डालने है जैसे ही किसी को आपकी फोटो पसंद आएगी वो आपकी फोटोज को खरीद लेगा और उसके पैसे आपको आपके अकाउंट में मिल जायेंगे।

Online फोटो sell करके पैसे earn करने के लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे।

1). सबसे पहले ज्यादा पैसे देने वाली Website देखे और उन पर Account बना ले।

2). अकाउंट बना लेने के बाद आपको कुछ फोटोज upload करनी होगी जो वो Website देखेंगे और एक बार आपकी फोटोज उनको अच्छी लगी तो आपका अकाउंट Approve हो जायेगा उसके बाद आप अपनी फोटोज को उस वेबसाइट पर Upload करके पैसे Earn कर सकते है।

3). आपको पैसा आपके Bank Account में या Paypal account में मिलेगा वो Website की Policy के उपर निर्भर करता है।

नोट – अपनी फोटोज को निकालने के बाद तुरंत Website पर न बेचे पहले उसे किसी अच्छे फोटोज Editor से Edit करके Profession बना ले उसके बाद ही Website पर Upload करके बेचे जिससे आपकी फोटो को देखके कोई भी website वाले लोग पसंद करके तुरंत खरीद ले।

7. AirBnB

यदि आपके घर में कमरे खाली है तो आप उस को AIRBNB पर किराये पर देके अच्छे पैसे कमा सकते है दुनिया में लोग घूमने के लिए यहाँ वहाँ आते जाते रहते है और बहुत सारे लोग होटल में रुकना पसंद नही करते ऐसे में आप उन्हें अपना घर या खाली कमरा किराये पर देके पैसे बना सकते है।

इसके लिए आपको सिरद Airbnb पर Account बनाना होगा उसके बाद आपको जो कमरा या घर किराये पर देना है उसकी फोटोज और Details देनी पड़ेगी उसके बाद लोग आपके घर और कमरे को Airbnb पर Book पाएंगे और उसके बाद आप अपने कमरे या घर के किराये से पैसे कमा सकते है।

आशा है HTIPS की पोस्ट Earn Online Money – 7 BEST TIPS IN HINDI की जानकारी आपको पसंद आयी होगी यदि आपको कोई भी बात समझ नही आयी है तो आप comment में जरूर पूँछे।

6 thoughts on “How to Earn Online Money | Best 7 Tips”

  1. You are giving very important information. I liked your article very much. your posts will be very useful for me. nice to read your post.

    Thank You

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.