HTIPS Blog की Privacy Policy पेज पर आपका स्वागत है।
Privacy Policy पेज पर आप Blog Visitor की सुरक्षा और गोपनीयता से संबंधित जानकारी दी गयी है।
इस पेज पर आपको निम्न जानकारी दी गयी है।
- HTIPS Blog का उपयोग करने के लिए आपसे कौन सी जानकारी मांगते है
- Visitors की जानकारी को कैसे सुरक्षित रखते है।
- Visitors की जानकारी को किन-किन लोगो के साथ शेयर करते है।
यदि आप इस Blog के Subscriber या Visitor है तो आपको HTIPS की Privacy Policy को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
1. Visitors से कौन सी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है?
इस Blog को Subscribe करने के लिए आपसे आपका नाम और Email Address मांगा जाता है इसके अतिरिक्त आपको कोई भी जानकारी शेयर नही करनी है।
2. हम आपकी जानकारी का उपयोग कैसे और कहा करते है?
यदि आप Blog को Subscribe करते है तो आपके Email Address और नाम को हम मांगते है जिससे इस ब्लॉग की सभी नयी Post को आपके Inbox तक भेजा जाता है।
हम आपके नाम और Email Address की जानकारी को किसी के साथ शेयर नही करते है।
3. आपकी जानकारी को कैसे सुरक्षित करते है?
इस Blog पर हम आपसे नाम और Email Address के अतिरिक्त कोई जानकारी नही मांगते है जिसे हम किसी के साथ शेयर नही करते और सुरक्षित अपने पास रखते है।
आपसी Visitors की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हम SSL Certificate का उपयोग भी करते है।
हम सिर्फ Articles और जानकारी इस Blog ओर शेयर करते है जो कि बिल्कुल निःशुल्क है इसलिए आपसे कभी किसी भी तरह पैसो की मांग नही की जाती है।
समय समय पर हम Websites को Malware Scanning का उपयोग करके Virus आदि को Remove करते है जिससे Websites के Visitors की जानकारी को कोई भी चुरा न सके।
4. क्या हम Cookies’ का उपयोग करते है?
जी हां।
5. तीसरे पक्ष के प्रकटीकरण (Third-party disclosure)
हम अपने Blog पर तीसरे पक्ष के Products और Services का विज्ञापन करते है।
जिसके लिए हम सभी तरह के सुरक्षित Third Parties जैसे Adsense, Amazon,
6. बच्चो की सुरक्षा – COPPA (Children Online Privacy Protection Act)
इस Blog पर कोई भी ऐसी जानकारी शेयर नही की जाती है जिससे बच्चो पर को दुष्प्रभाव पड़े या उनको हानि हो।
हमने 13 साल से कम बच्चो के लिए भी कोई अलग नियम नही बनाये है क्योंकि इस ब्लॉग पर सिर्फ ऐसी जानकारी शेयर की जाती है जो लोगो के लिए लाभदायक है।
वो भी सभी तरीको से सुरक्षित है इससे बच्चों को कोई नुकसान नही है।
7. सही जानकारी शेयर करेगे
इस सिद्धांत के अनुसार हम आपको हमेसा सही जानकारी ही देते है लेकिन दी गयी जानकारी का उपयोग करने से पहले अपने हिसाब से पूरी तरह जानकारी की सत्यता की जांच करना है।
यदि इस blog की जानकारी को उपयोग करते समय आप कोई गलती करते है या आपका कोई भी नुकसान होता है तो उसके लिए यह Blog उत्तरदायी नही है।
भारत सरकार और अमेरिका सरकार के नियमानुसार इस blog के सभी नियम संरक्षित है।
यदि आप कोई Spam करके Comment करते गई तो इसके लिए आपके ऊपर कारवाही की जा सकती है भारत और अमेरिका सरकार के नियमानुसार
यदि कोई गलत काम आपके द्वारा comment में किया गया तो हम आपको 7 दिन के अंदर email से जानकारी देंगे या आपकी Comments को बिना जानकारी के delete लर देंगे।
यदि आप किसी भी समय Blog को Unsubscribe करना चाहते है तो आप कभी भी कर सकते है।
Blog को Unsubscribe करने के बाद भविष्य में कभी भी कोई भी Email आपको नही आएगा और आपके नाम और Email Address को भी Delete कर दिया जाएगा।
यदि आप Blog को Unsubscribe करना चाहते है तो इस हमारे द्वारा भेजे गए Emails में Unsubscribe के विकल्प पर Click करके हमारी Email list को Unsubscribe कर सकते है।
Contact Us
यदि आपको कोई ऊपर दी गयी जानकारी समझ नही आयी है या उससे सम्बंधित कोई प्रश्न है।
तो आप हमसे संपर्क करने के लिए Contact Us पेज को देखें।