AdSense क्या है और AdSense से पैसे कैसे कमाए

यदि आप ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो AdSense के द्वारा पैसा कामना आपके लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है भूपेंद्र लोधी और मैं Oct 2017 से Blogging कर रहा हूँ और AdSense से अच्छा पैसा कमा रहा हूँ। पिछले पेज पर आप HTIPS की AdSense Earning Report को पढ़ सकते है।

यदि आप भी Adsense से पैसे कामना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

AdSense क्या है

Google की अनेक Services जैसे Gmail, Google Play Store, Google Drive, Google Pay, Google Photos, Google Contact और Google Ads आदि के बारे में तो आप जानते ही है इसी तरह AdSense भी Google की एक Service है।

Google AdSense एक Ads Network है जिसके द्वारा लोग YouTube Videos, Websites और Blogs पर Google के विज्ञापन लगाकर Monetize कर सकते है।

Adsense को Google ने बनाया गया है और एडसेंस का मुख्य काम विज्ञापनकर्ताओं (Advertiser) से Google ads के द्वारा लिए गए विज्ञापन को Publishers की Websites, Blogs और YouTube Videos में लगाना होता है।

अब पहले हम Advertisers और Publishers को समझ लेते हैं।

Advertiser : यह वो लोग होते है जो अपनी किसी Service या Product का विज्ञापन करना चाहते हैं।

Publishers : यह वो लोग होते है जो अपनी Websites, Blogs या Youtube Videos में दूसरे लोगो के विज्ञापन लगाकर पैसे कमाते हैं।

अतः Advertiser अपने विज्ञापन को Google Ads के द्वारा Google को देते है जिन्हें  Google, एडसेंस के द्वारा Publishers को देता है और Publishers विज्ञापन को एडसेंस के द्वारा लेकर अपनी Website, Blogs और यूट्यूब वीडियो में आसानी लगा कर पैसे कमाते है।

AdSense कैसे काम करता है

Adsense के काम को समझने के लिए हमे Google Search Engine, Google Ads और एडसेंस तीनो को समझना होगा।

Google Search Engine

Google एक Search Engine है जिसमे हम प्रतिदिन कुछ न कुछ खोजते रहते है। जब आप Google में कुछ भी खोजते है तो Google, Result Page में ऊपर कुछ विज्ञापन दिखता है जैसा आप नीचे की फोटो में देख सकते है।

adsense earning

इसी तरह के विज्ञापन को दिखाकर Google, Search Engine से पैसे कमाता है।

विज्ञापनकर्ता से विज्ञापन लेने के लिए Google ने Google Ads को बनाया है।

Google Ads

इस Website पर लोग खाता बनाकर अपनी वस्तुओं, सेवाओं और व्यापार का विज्ञापन गूगल के द्वारा करवा सकते है।

मतलब आपको Google ads पर खाता बनाकर Google को विज्ञापन देना है और विज्ञापन के पैसे देने है और Google आपके विज्ञापन को आपकी जरूरत के अनुसार लोगो तक पहुंचाएगा।

AdSense

इसके द्वारा Google विज्ञापन को दूसरे लोगो की Website, Blogs और Youtube Videos पर लगाता है।

मतलब यदि आपको अपनी Website, Blogs और Youtube Vidoes में Google के विज्ञापन को लगाना है तो आपको Adsense पर खाता बनाना होगा और Google के द्वारा दिए गए विज्ञापन के Code को Website और Blogs में लगाना होगा।

इस तरह आप एडसेंस के द्वारा अपने Blog और Website को Monetize करके पैसे कमा पाएंगे।

जिसमे Google Advertiser से Google ads के द्वारा पैसे लेता है और 68% Revenue Publisher को देता है और 32% स्वयं रखता हैं।

अब आप Google Search Engine, Google Ads और Adsense के बारे में समझ गए है अब हम समझेंगे की आखिर Adsense काम कैसे करता है।

सबसे पहले जो Advertiser अपने किसी Product Services, Videos Websites इत्यादि का विज्ञापन करना चाहता हैं।

वह Google ads की Websites पर Account बनाकर अपने विज्ञापन को Search Result या display ads में दिखने के लिए campaign बनाता है।

जहाँ Campaign में वह सब बता देता है कि वह विज्ञापन को कहा और कैसे दिखाना चाहता है और कितने समय के लिए कितने पैसे में विज्ञापन दिखाना चाहता है।

जिसके बाद Google Ads उस Campaign को जांचकर स्वीकार करता है।

Note:- यदि Campaign Google के Term and Conditions के हिसाब से ठीक होता है तभी Campaign को स्वीकार किया जाता है।

विज्ञापन को उसकी जरूरत के हिसाब से Search Result या Display Ads में दिखता है।

यदि Campaign के विज्ञापन को सिर्फ Search Result में दिखाना है तो उसके लिए google सीधे अपने Search Result में विज्ञापन दिखता है और पूरे पैसे स्वयं रख लेता हैं।

लेकिन यदि Campaign के विज्ञापन को Display Ads के रूप में Blogs और Websites पर दिखाना है तो Google उसे विज्ञापन Google Adsense के द्वारा Publishers की Websites पर लगता हैं।

जिसमे Advertiser से लिये पैसे का 60%-70 Revenue Publisher को देता है और 30% – 40% स्वयं रखता है।

Note:- Publishers को सिर्फ एक Code अपनी Website या Blog पर लगाना होता हैं और बार बार ads Codes को नही बदलना होता हैं।

Google Adsense Automatically उसी एक Code से पूरी Website और Blog पर जहाँ Publisher Permission देता है विज्ञापन दिखा सकता हैं।

अब आप समझ गए है की एडसेंस कितने आसान तरीके से कार्य करता है चलिए अब एडसेंस से पैसे कैसे कमाए जा सकते है उसकी जानकारी विस्तार से समझते है।

AdSense से पैसे कैसे कमाए

Adsense

ऊपर मैं आपको पहले ही जानकारी दे चुका हूँ कि मैं Adsense से पैसे कमाता हूँ और ऐसे बहुत लोगो को जानता हूँ जो हर महीने लाखो रूपये एडसेंस की मदद से कमा रहे है।

Adsense से पैसे कमाने के दो तरीके है एक तो Website या Blog को Monetize क्या जाए दूसरा Youtube Vidoes को एडसेंस द्वारा Monetize किया जाये।

दोनों काम आज के समय में आसान नहीं है क्योकि अपने Publishers और विज्ञापन गुणवत्ता को ध्यान में  Google ने Adsense Account Approval को थोड़ा सा कठिन कर दिया है।

लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि हम आपके साथ है और नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर आप सभी कार्य आसानी से सीखते हुए एडसेंस से पैसे कमा पाएंगे।

चलिए पहले Website या Blog के द्वारा Adsense से पैसे कमाने की जानकारी को समझते है।

1. Blogging

Blogging क्या है

Blogging का उपयोग करके Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको एक Blog की जरूरत होती है।

Blog बनाकर Blogging शुरू करना बहुत आसान काम है और इसकी अधिक जानकारी के लिए Blogging क्या है और कैसे शुरू करे पोस्ट को पढ़े।

आप मुफ्त में भी BlogSpot पर Blog बना सकते है लेकिन हम आपको सुझाव देंगे कि Free Hosting का उपयोग ना करे क्योकि उसमे अनेको समस्याएं होती है।

Blog बना लेने के बाद आपको Blog को एडसेंस के Term और Condition के हिसाब से बनाना होता है।

जब आपकी Website, एडसेंस के हिसाब से Signup करने के लायक हो जाती है तो आप Adsense के लिए Sign up कर सकते है।

AdSense को Sign Up करने के बाद आपको 1 दिन से 3 दिन तक Wait करना होगा जिस समय मे एडसेंस की Team आपकी Website को Check करेगी और उसके बाद यदि आपकी Website, AdSense के Rules के हिसाब से बनी होगी तो आपका AdSense Account Approve हो जाएगा।

नोट :- यदि आपका AdSense Account Reject हो जाता है तो चिंता न करे और AdSense के Term और Conditions को अच्छे से पढ़कर Website में बदलाव करके फिरसे Apply करे आपका AdSense Approve हो जायेगा।

Adsense Account Approve होने के बाद आपको अपनी Website पर Google Adsense की Ads को लगाना होता है।

उसके बाद आपकी Website पर आने वालों लोगो Website की Ads को देखेंगे और उन पर click करेगे तो आपको उसके पैसे Adsense Account में दिखेगे।

जो महीने की 21 तरीक को $100 या $100 से अधिक होने के बाद आप Bank Account में Transfer कर दिए जाते है

2. YouTube

Youtube के द्वारा Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे एक Youtube Channel बनाना होता है जो कि बहुत आसान है।

आप Youtube की Website पर जाकर Google Account से Login करेंगे तो आपका Youtube Channel बन जायेगा।

Youtube Channel बनाने के बाद आपको Videos बनाने है और Youtube Channel पर Upload करने है।

नोट :- वीडियो की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए और वह लोगो को उपयोगी होने चाहिए तभी लोग आपके Videos को देखेंगे और आप Adsense से पैसे कमा पाएंगे।

जब आप नियमित Youtube Channel पर Videos Upload करेंगे तो लोग आपके Videos को देखेंगे और Channel को Subscribe करेंगे।

जैसे ही आपके Youtube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे Watch Time हो जायेगा वैसे ही आप Youtube Channel को Adsense के द्वारा Monetize कर पाएंगे।

Youtube Channel को Adsense के द्वारा Monetize करना बहुत आसान है आप Youtbe Channel की Settings में जाकर यह आसानी से कर पाएंगे।

जैसे ही आपका Youtube Channel Adsense से Monetize हो जायेगा आपके Youtube Videos में Google की Ads दिखने लगेगी।

आपके Youtube Videos को जितने अधिक लोग देखेंगे उतने अधिक लोग इन Google ads को देखेंगे और उतने ही अधिक पैसे आप Adsense से कमा पाएंगे।

जैसे ही आपकी कमाई $100 हो जाएगी उसके अगले महीने की 21 से 26 तारीख तक आपके पैसे आपके बैंक खाते में आ जाएगी।

Youtube से पैसे कमाने की जानकारी विस्तार से पढ़े।

AdSense Account कैसे बनाये

Adsense Account बनाने के लिए आपके पास निम्न चीजों का होना अत्यंत जरूरी है।

1. Blog या YouTube Channel

जैसा  हम ऊपर पढ़ चुके है की Adsense Account बनाने के लिए हमे Website , Blog या Youtube Channel का होना जरूरी है जो एडसेंस के नियमो को Follow करता हो।

यदि आपके पास इन तीनो चीजों मे से कुछ भी नहीं है तो पहले ऊपर की जानकारी पढ़कर Website, Blog या Youtube चैनल बनाये जो जरूरी है।

उसके बाद Adsense Account बनाने के लिए आपको नीचे के निम्न Steps Follow करने होते है।

2. Google Account

AdSense Account बनाने के लिए आपको एक Google Account की जरूरत होती है क्योंकि एडसेंस भी Google की सेवा है और Google की कोई भी सेवा का लाभ लेने के लिए आपको google account की जरूरत होती है।

यदि आपके पास Google Account है तो अच्छी बात है और यदि Google Account नहीं है तो आप आसानी से नया Google Account बना सकते है

Note:– Google Account का Username Blog के Domain name के जैसा रखें। इससे आपके AdSense Account को Approval मिलने में मदद मिलेगी।

3. व्यक्तिगत जानकारी

Adsense Account बनाने के लिए आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी की जरूरत होती है जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, इत्यादि।

AdSense Account बनाते समय सभी जानकारी सही होनी चाहिए क्योकि एडसेंस यह बाद में जांचता है।

Note:– आपकी Website, Blog या YouTube Channel भी एडसेंस के Term और Conditions के Follow करता हो तभी आपका एडसेंस Account Approval मिलेगा।

यदि ऊपर दी गयी तीनो चीजे आपके पास उपलब्ध है तो आप आसानी से Adsense account बना सकते है। जिसके लिए आपको नीचे के Steps Follow करने होते है।

  1. सबसे पहले AdSense की Website पर जाकर Signup पर click करें
  2. Signup पर Click करने के पश्चात आपको Google account से Sign in करना होगा।
  3. Google Account से Login करके के बाद आपको Website, Blog या YouTube Channel की URL दर्ज करना होगा।
  4. अब आप किस देश में रहते है उस देश का चुनाव करे।
  5. देश का चुनाव करने के बाद आपके देश के अनुसार Google के Term and conditions दिखेंगे जिनको पढ़कर Accept करना होता है।
  6. अब नीचे Create Account पर Click करे।
  7. Create Account पर Click करने के बाद आपको AdSense code दिखेगा जिसको आपको अपनी website पर लगाना होता है।

Code को Website पर लगाने के बाद 24 घण्टे से 48 घण्टे तक इन्तजार करना होगा क्योकि इस समय मे एडसेंस आपकी Website, Blog या Youtube Channel जांचता है कि आपकी Website, Blog या Youtube Channel, Adsense के Term और Conditions के हिसाब से ठीक है या नहीं?

यदि आपका Account Adsense के Term और Conditions के हिसाब से बना होगा तो आपके एडसेंस Account को Approval मिल जाएगा।

Adsense Account Approval का ईमेल आएगा, जो आपके द्वारा दी गई Email Id पर आता है।

आशा है Adsense की जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आप इस पोस्ट को पढ़कर Adsense से पैसे कमाने की जानकारी को समझ पाएंगे

Adsense से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए Comment करे और यदि पोस्ट मददगार लगे तो फेसबुक और लिंकेडीन आदि पर शेयर जरूर करे।

27 thoughts on “AdSense क्या है और AdSense से पैसे कैसे कमाए”

  1. Thanks
    सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।

    Reply
  2. Hi,

    Thanks for sharing a vital info on adsense!

    Hindi me hone ke wajah se mjhe bwttwwr samjh me aaya words aur unke meaning bhi. Mai ek blogger hu aur ek online news portal ke liye kam kr rha hu. Mjhe adsense account ke bare me janna tha qki wo company youtube channel aur website dono me hi adsense run krna chahte hai, To kya mai google adsense ka ek hi account banaunga kya jisse dono manage ho jaye?

    Please guide..

    Thanks In advance!!

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.