इंटरनेट की दुनिया में Website और Blog का बहुत बड़ा योगदान है लेकिन लगभग 85 प्रतिशत लोगो को Website और Blog में अंतर ज्ञात नहीं है। इसलिए इस पेज पर हमने Website और Blog में अंतर स्पष्ट किया है।
पिछले पेज पर हमने Blog बनाकर पैसे कमाने की जानकारी और वेबसाइट बनाने की जानकारी शेयर की है उसे जरूर पढ़े।
चलिए अब Website और Blog में अंतर को समझते है।
Website और ब्लॉग में अंतर
Website और Blog में अंतर समझने के लिए आपको सबसे प्रसिद्ध लाइन बताते है।
सभी सेव, फल है लेकिन सभी फल, सेव नही है। इसी तरह सभी Blogs, Website है लेकिन सभी Websites, Blog नही है।
Website और Blog में अंतर समझने के लिए आपको website और blog को समझना होगा।
Website :
जब कोई व्यक्ति अपनी Company, व्यापार और सेवाओ को लोगो तक पहुचने के लिए इंटरनेट की मदद लेकर Web Pages बनाता या बनवाता है उन Webpages के संग्रह को हम Website कहते है।
Website की पहचान आप नीचे के कुछ पॉइंट्स को ध्यान में रखकर कर सकते है।
- Website के Web Pages पर दी गयी जानकरी को बार-बार बदला नही जाता है।
- एक Website पर किसी एक संस्था या संगठन के बारे में सभी जानकारी दी जाती है।
- Website पर दी गयी जानकरी सामान्य तरीके से दी जाती है इसको बड़ा चढ़ा कर नही बताया जाता है।
- Website को आप Offline, HTML Coding आदि से बनाया जा सकता है इसके लिए आप Dreamweaver, Adobe और WordPress आदि का उपयोग भी कर सकते है।
- Website का Home Page Statics होता है जिस पर सिर्फ संस्था, या कंपनी की जानकारी दी जाती है।
- Website पर Contact us पेज जरूर होता है जिससे आप संस्था या कंपनी से संपर्क कर सकते है।
- Website पर लोग तभी जाते है जब उनको Company या संस्था के बारे कुछ जानना होता है।
- Website ज्यादतर Self Hosted होती है और Top Level Domain Name जैसे – .com, .edu, .gov, इत्यादि से बनी होती है।
- Website Example : China Importwala
Blog :
Blog, Website का ही एक प्रकार है, Blog को समझने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Points को समझना होगा।
- Blog के Home पेज पर Latest Post होती है जिनको Reverse Chronological Order में लगाया जा सकता है।
- Blog पर Niche से संबंधित जानकारी, Post के माध्यम से नियमित रूप से शेयर की जाती है
- Blog पर Visitor नियमित नयी जानकारी को पढ़ने के लिए Blog पर आते है।
- Blog पर Comment Section में Visitor सवाल पूछ सकता है जिनके जवाब Blog का मालिक या Editor देता है।
- Blog में Categories, Sub Categories होती है और उसमें author का Name, Post date आदि भी Post पर दिखाई देती है।
- Blog आदि बनने के लिए आप Blogspot, WordPress आदि से मुफ्त में Blog बनाया जा सकता है।
- आप Blog को समझने के लिए HTIPS को देख सकते है।
Blogging शुरू करके पैसे कमाने की जानकारी समझने के लिए Blogging कैसे शुरू करे पोस्ट को पढ़े।
आशा है HTIPS Blog की इस POST को पढ़कर आप Website और Blog में अंतर समझ गए होंगे।
यदि आपके मस्तिष्क में Website और Blog के अंतर को लेकर कोई प्रश्न है तो Comment में जरूर पूछें।
2 thoughts on “Website और Blog में अंतर को समझें”
Nothing
Keep Visiting Bracelets😊