Domain Name क्या है इसके प्रकार और उपयोग

इस पेज पर हमने Website के लिए सबसे अधिक उपयोगी चीज Domain Name की जानकारी शेयर की है।

पिछले पेज पर हम Web Hosting की जानकारी शेयर कर चुके है तो उसे जरूर पढ़े।

चलिए आज हम Domain Name की जानकारी को पढ़कर समझते है।

Domain Name क्या है

Domain Name, Website का नाम और पता होता है जैसे HTIPS Website का नाम और पता htips.in है।

आप किसी भी Web Browser में htips.in लिखकर HTIPS को आसानी से खोज सकते है।

इसी तरह किसी भी इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी Website को आप उसके डोमेन नाम की मदद से आसानी से खोज सकते है।

डोमेन, आपके व्यापार का नाम, दुकान का नाम या आपका नाम भी हो सकता है लेकिन इसके अंत मे आपको dot [●] लगाकर कुछ विशेष शब्द जैसे com, net, info, edu, gov, इत्यादि जोड़ना होता है इन विशेष शब्दों को Internet Domain Extension कहते है।

इसके कुछ उदाहरण नीचे दिए गए है।

  • example.com
  • examole.info
  • examole.gov
  • example.edu
  • example.us  (US CCTLD)
  • example.in (INDIA CCTLD)

ऊपर दिए गए उदाहरण देखकर आप समझ गए होंगे कि डोमेन नाम क्या है।

इंटरनेट के लिए डोमेन नाम बहुत जरूरी है क्योंकि Website खोजने और पहचान करने के लिए हमें Domain Name की जरूरत होती है।

इस डिजिटल दुनिया में Domain Name का बहुत बड़ा योगदान है क्योकि Domain Name के बिना हम किसी भी Website को आसानी से नही पहचान सकते है और न ही आसानी से Website को खोज पाते।

Domain Name के प्रकार

डोमेन नाम तीन प्रकार के होती है।

1. Top Level Domain

Top Level Domain वह Domain होती है जो सभी देशों में उपयोग की जाती है और इन domain name में Dot [●] के बाद com, info, net, gov, edu, biz, org और Name विशेष शब्द जोड़े जाते हैं जिनका मतलब नीचे दिया गया है।

  • .Com (Commercial)
  • .Gov (Goverment)
  • .Net (Network)
  • .Org (Organization)
  • .Info (Information)
  • .Biz (Bussiness)
  • .Name (Name)
  • .Edu (Education)

2. Country Code Top Level Domain (CCTLD)

Country Code Top Level Domain वह Domain है जिनमे dot [●] के बाद Counrty के दो शब्द जोड़े जाते हैं और यह Domain एक देश को लक्ष्य बनाकर कर बनायी जाने वाली Website और Blog क लिए उपयोग की जाती हैं।

जैसे –

  • .in (India)
  • .us (United State)
  • .ch (Switzerland=)
  • .cn  (China)
  • .ru  (Russia)
  • .br (Brazil)

3. Sub Domain

Main Domain में अन्य शब्द जोड़कर बनाये गए Name को Sub Domain कहते है Sub Domain आपको अलग से नहीं खरीदनी की जरूरत नहीं होती है क्योंकि आप अपनी डोमेन नाम के मदद से कितने भी Sub Domain मुफ्त बना सकते है।

जैसे htips.in से हम support.htips.in Sub Domain बना सकते है।

डोमेन नाम खरीदने से पहले नीचे के बिंदु को जरूर याद रखें।

  • डोमेन नाम छोटे से छोटा चुने।
  • ऐसा चुने जी लोग आसानी से याद रख सके।
  • यह आपकी Website या Blog का नाम होना चाहिए।

Note : यदि आप व्यक्तिगत (Personal) Website या Blog बना रहे है तो आप अपने नाम को Domain Name बना सकते है।

Domain कहा से खरीदे

नीचे कुछ Website दी गयी है जिनसे आप आसानी से डोमेन और होस्टिंग खरीद सकते है।

डोमेन और होस्टिंग को खरीदने की जानकारी समझने के लिए Domain name और Web Hosting कैसे खरीदे पोस्ट को पढ़े।

आप Self Hosted Website या Blog बना रहे है तो आपको डोमेन और होस्टिंग दोनों की जरूरत होती है।

यदि आप Blogspot.com या WordPress.com पर Website या Blog बनाना चाहते है तो आप Sub Domain का उपयोग करके मुफ्त में Website बना सकते है क्योंकि इसके लिए Web hosting और Sub Domain आपको Blogger.com और WordPress.com से मुफ्त मिलती है।

आशा है डोमेन से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

इस Post से सम्बन्धित किसी भी प्रश्न के लिए Comment करे।

यदि यह जानकारी आपको पसंद आयी है तो इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook और LinkedIn आदि पर शेयर जरूर करे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.