Website कैसे बनाये? | फ्री में सिर्फ 10 मिनट में वेबसाइट बनाना सीखें 2024

इस पेज पर दी गयी जानकारी को पढ़कर आप लगभग सभी तरह की वेबसाइट जैसे: NGO, ट्रांसपोर्टर, स्कूल, हॉस्पिटल, व्यापार आदि की Website बहुत कम निवेश में आसानी से बना पाएंगे

चलिए अब वेबसाइट बनाने की जानकारी को पढ़कर समझते है।

Website कैसे बनाये?

नमस्कार दोस्तों,

मेरा नाम भूपेन्द्र है और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि यदि आप इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ेंगे तो आप आसानी से सभी प्रकार की Website बनाना सीख जाएगें।

इस Page पर दी गयी Website बनाने की जानकारी आपको पसंद आएगी क्योंकि :-

  1. Website बनाने की जानकारी Step by step विस्तार में दी गयी है।
  2. यह जानकारी समय-समय पर Update की जाती है इसलिए आपको Up-to-date जानकारी मिलती हैं।
  3. इस पेज की जानकारी में Website बनाने के लिए सबसे प्रसिद्ध Platform का उपयोग किया है।
  4. यदि Website बनाने में कोई भी समस्या आती है तो हम उसका समाधान प्रदान करते है।

चलिए अब वेबसाइट बनाने की जानकारी पढ़कर समझते है।

Website बनाने के लिये आपको नीचे दिए गए निम्न Steps follow करने होते है।

नोट :- यदि आपके पास वेबसाइट बनाने का समय नहीं है तो आप हमे संपर्क करके अपनी जरूरत के अनुसार प्रोफेशनल वेबसाइट बनवा सकते है हमसे संपर्क करने के लिए WhatsApp No. +917974905513 पर सदेंश करे।

दोस्तों अब वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान हो गया हैं आप कुछ ही मिनटों में एक बेहतरीन वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं मिनटों में खुद की वेबसाइट कैसे बनाए ?

वेबसाइट बनने के लिए सबसे पहले आपको एक Gmail ID की जरूरत पड़ेगी। तो आप जिस NAME से Domain लेना चाहते हैं उस नाम से एक gmail id बना लीजिए।

Gmail ID बनने के बाद आपको bvldigital.com पर जाना हैं। और Login पर क्लिक करके अपना Account Register करना हैं।

Website

BVL Digital पर Account बन जाने के बाद आपको Domain पर क्लिक करके जो भी Domain Name आप लेना चाहते हैं वो Domain Name Search करना हैं। और कैप्चा भर कर एंटर करना हैं।

bvldigital.com से आप एक साथ Domain और Hosting लेकर अपनी वेबसाइट Ready कर सकते हैं।

सभी जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप Checkout पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऐसा पेज दिखेगा।

अब आपके पास Domain और Hosting दोनों हैं इसके बाद आपको Manage में जाकर Log in to cPanel पर क्लिक करना हैं और WordPress Install करना हैं। जैसे ही WordPress Install होगा आपकी वेबसाइट Ready हो जाती हैं इसमें आप अपनी पसंद की थीम Install कर सकते हैं और अपनी पसंद की वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकते हैं।

आसान तरीके से अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं?

1. CMS Platform का चुनाव करे

आज से 10-15 साल पहले Websites बनाने के लिए  HTML और CSS coding का उपयोग किया जाता था इसलिए उस समय Website बनाना बहुत कठिन और समय लगने वाला कार्य था।

लेकिन अब Content Management System (CMS) की मदद से Website बनाना बहुत आसान हो गया हैं।

CMS platforms की मदद से बहुत कम समय और बिना तकनीकी ज्ञान के कोई भी व्यक्ति Website बना सकता हैं।

वैसे तो Website बनाने के लिए अनेक CMS Platforms है जैसे : WordPress, Drupal, Joomla, Square Space आदि लेकिन अधिकतर Websites बनाने के लिए Wordpress का उपयोग होता है।

Website बनाने के लिए WordPress का उपयोग निम्न कारणों से किया जाता है।

WordPress
  • WordPress आसान है इसमें बिना Coding के आप बहुत आसानी से Website Design कर पाएंगे।
  • 5000 से अधिक WordPress Themes उपलब्ध है जिसकी मदद से Website को कम समय में Professional बना सकते है।
  • Website बनाने वाले सभी काम को आसान तरीके से करने के लिए अनेक Plugins उपलब्ध है।
  • सबसे अच्छी बात, WordPress Platform बिल्कुल मुफ्त है।
  • सभी Web Hosting Company के Control Panel में आप एक Click में WordPress Install कर सकते हैं।
  • Website बनाते समय आने वाली सभी समस्याओं को Google पर Search करके Solve कर सकते हैं।

इनके अलावा भी WordPress का उपयोग करने के अनेक लाभ है इसलिए Website बनाने के लिए WordPress Platform सबसे बेहतर Platform है।

इस पेज पर Website बनाने कि जानकारी में हम WordPress का उपयोग करेंगे।

2. Domain Name और Web Hosting खरीदे

WordPress का चुनाव करने के बाद Website बनाने के लिए हमें Domain Name और Web Hosting की जरूरत होती है।

Domain Name :- Internet पर Website को खोजने के लिए एक Address की जरूरत होती है और इसी Address को हम Domain Name कहते है।

उदाहरण के लिए Facebook Website का Domain name, facebook.com और Google का Domain name, Google.com है।

इसी तरह आपकी वेबसाइट का Domain Name कुछ भी हो सकता है जैसे आपका नाम, आपकी Company का नाम आदि।

उदाहरण के लिए मेरी एक Website का Domain Name (bhupendralodhi.com) मैंने अपने नाम के ऊपर रखा है।

Domain name, Website के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए Domain name का चुनाव बहुत सोच समझकर करना चाहिए।

Web Hosting :- Website अनेक प्रकार की Files जैसे Text, Images, Videos से मिलकर बनती है और इस Data को Server में रखने के लिए जगह की जरूरत होती है और Server में उस जगह को Web Hosting कहते है।

Web Hosting में Website के Store files को Manage करने के लिए आप cPanel या Direct Admin का उपयोग करते है।

आप जरूरत के अनुसार Web hosting कभी भी बदल सकते है इसलिए Website के लिए आप सस्ती और अच्छी Web hosting का चुनाव करें।

शुरुआत में Website के लिए Bluehost सबसे अच्छी Web hosting प्रदान करती है और यदि आपको कोई समस्या आती है तो Bluehost की Support team बहुत अच्छी तरह से आपकी मदद करती है इसलिए आप Bluehost के द्वारा Domain Name और Web Hosting खरीदे।

अब आप Domain Name और Web Hosting की जानकारी समझ गए है।

चलिए अब Web Hosting और Domain Name खरीदकर Website बनाना शुरू करते है।

Domain Name और Web Hosting की कीमत आपकी चाय की कीमत से भी कम होती है।

एक Domain Name सिर्फ 500-1000 रूपये तक में एक साल के लिए मिल जाती है जबकि Web Hosting के लिए आपको 100 रुपये से 500 रुपये प्रति माह तक खर्च करना होता है।

आप Domain Name और Web Hosting किसी भी विश्वास पात्र कंपनी से खरीद सकते हैं।

लेकिन हमारे अनुभव के अनुसार Bluehost सभी तरह की Website के लिए सबसे बेहतर और सबसे कम कीमत में Web Hosting प्रदान करता है।

Bluehost के द्वारा Web Hosting खरीदने पर एक साल के लिए Domain Name मुफ्त मिलेगा।

इस पोस्ट में हम Bluehost के द्वारा Domain Name और Web Hosting खरीदकर Website बनाना सीखेंगे।

Bluehost से Web Hosting और Domain name खरीदे

Bluehost से Domain Name और Web Hosting खरीदने के लिए आपको निम्न Steps को Follow करना होता है।

Step #1. सबसे पहले आपको Bluehost की Official Website पर जाना है।

(Bluehost के द्वारा 63 % Discount पर Rs 199 प्रतिमाह के शुल्क में नीचे दी हुई मेरी Referral Link से खरीदे।)

Referral Link : Buy from Bluehost

यदि Bluehost के होमपेज पर पहुंचने के बाद Web Hosting की कीमत Dollar में दिखती है तो उसको रूपये में बदलने के लिए USD पर Click करके, INR पर Click करना है जैसा नीचे के स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

Bluehost India

अगले पेज पर आप Bluehost की Website को INR Currency में देख पाएंगे। यहाँ आपको Get Started बटन पर Click करना है।

Website कैसे बनाये

Step#2. अगले पेज पर आप Bluehost के Hosting Plan को देख पाएंगे।

आप जरूरत के अनुसार Hosting Plan का चुनाव कर सकते है हम आपको नयी Website के लिए Basic Plan चुनने की सलाह देते है।

Website कैसे बनाये

Step#3. Hosting plan का चुनाव करने के पश्चात आपको अगले पेज पर Domain name, Search करनी है जो Bluehost hosting के साथ मुफ्त मिलेगी।

Domain box में Domain name दर्ज करके Next पर click करे।

Website कैसे बनाये

Step#4. अगले पेज पर आपको Bluehost account बनाने के लिए Google account से Sign In करना है।

आप कहते तो Manually, First name, Last name और Email Id आदि की जानकारी दर्ज करके भी Bluehost account बना सकते है।

Website कैसे बनाये

Bluehost account बनाने की जानकारी दर्ज करके नीचे आपको Hosting plan की जाँच करनी है जँहा आप देख सकते है कि Bluehost के Basic plan जिसकी कीमत 299 रूपये प्रतिमाह है और 3588 रूपये प्रतिवर्ष है जिसके साथ Primary domain मुफ्त मिल रही है।

Website कैसे बनाये

Hosting plan की जाँच करने के पश्चात नीचे आपको Domain Privacy, Code guard, SEO Tools आदि के Boxes को Uncheck करना है और Tax की जानकारी देखकर कुल रूपये कितने खर्च होने है वह देखना है।

जैसे आप नीचे की फोटो में देख सकते है कि 4233 रूपये कुल कीमत में हमें एक साल के लिए Hosting और Domain name मिल रही है।

Website कैसे बनाये

नीचे आपको Term and Conditions को स्वीकार करके Submit बटन पर Click करना है।

Website कैसे बनाये

Step#5. Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आप Payment page पर Redirect होंगे जंहा आप Net banking, Credit card, ATM, या UPI आदि से Payment करके Web hosting खरीद पाएंगे।

Payment करने के पश्चात आपके Bluehost account, Domain name और Web hosting की जानकारी Email से प्राप्त होगी।

अब हमने Web hosting खरीद ली है जिसके साथ हमे Domain name भी मुफ्त प्राप्त हो गया है अब Website design कर कार्य करना आरम्भ करते है।

Website को Design करने के लिए Bluehost के Account में Login करके cPanel में जाना है और cPanel में WordPress को Install करना है।

नीचे की जानकारी पड़कर आप आसानी से cPanel में WordPress को Install कर पाएंगे।

3. WordPress को Install करे

जैसे की हम आपको ऊपर बता चुके है कि अधिकतर Web Hosting के cPanel या Direct Admin में आप एक Click से WordPress को Install कर सकते हैं।

फिर भी हम आपको नीचे Screenshot के साथ cPanel में WordPress को Install करने की जानकारी विस्तार में बता रहे हैं।

cPanel के WordPress को Install करने के लिए निम्न Steps Follow करने होते हैं।

Step#1. सबसे पहले cPanel में Login करे।

Bluehost के द्वारा Web hosting खरीदने के बाद cPanel में Login करने की URL, Username और Password आपको ईमेल के द्वारा भेजा जाता है।

यदि आपको Email प्राप्त नहीं हुआ है तो Web hosting खरीदने के बाद आप 5 Minute इंतज़ार करे क्योकि कभी-कभी ईमेल आने में समय लगता है और यदि 5 Minute के पश्चात भी ईमेल नहीं आता है तो Bluehost customer care Number पर कॉल कर सकते है।

cPanel login URL, Username और Password निम्नानुसार होता है।

  • Cpanel Login URL : yoursite.com/cpanel
  • Username : आपका email Address होता है।
  • Password : जैसा अपने Bluehost account का पासवर्ड्स बनाया है।

यह सब जानकारी प्राप्त होने के बाद आपको cPanel में Login करने वाली URL पर क्लिक करके cPanel Login Page पर जाए।

Cpanel

Login पेज पर Username और Password दर्ज करके Login button पर Click करके आप cPanel मे Login हो जाएंगे।

Step#2. cPanel में Login होने के बाद आपको Softaculous app installer के अंदर WordPress के Icon पर Click करना है।

Wordpress Install

Step#3. अब अगले पेज पर आप WordPress का Latest version देख पाएंगे।

WordPress के बारे में अधिक जानकरी के लिए आप इस Page पर Ratings, Reviews और Features आदि की Tab में Click करके जानकरी पढ़कर समझ सकते हैं।

अब आपको नीचे Install now button के विकल्प पर Click करना है जैसा आप नीचे के Screenshot में देख सकते है।

Create website using wordpress

Step#4. अगले पेज पर एक Form खुलेगा जिसमें आपको निम्न चीजों को ध्यान पूर्वक भरना है।

Choose Protocol : Protocol दो प्रकार के होते है। http:// और https:// जिसमे आपको https:// का उपयोग करना है।

Domain Name : इस विकल्प में आपको अपना Domain name दर्ज करना है उदाहरण के लिए example.com

In Directory : इस Box को खाली छोड़ना है।

Site Name : आपकी Website किस चीज के बारे में आप उसको Site Name की जगह रख सकते है।

अधिकतर Websites और Blogs का Site name उनकी Domain Name के जैसा होता हैं।

Site Name को हम Site Title भी कहते है जो हम बाद में बदल सकते है इसलिए अभी आप कोई भी Site Name चुन सकते है।

Site Description : इसमें आपको संक्षिप्त में Website की जानकारी भरना है इसको भी हम बाद में बदल सकते हैं।

Site Description को हम Tagline भी कहते है।

Enable Multisite : यदि आप एक WordPress dashboard से एक से अधिक Website को मैनेज करने चाहते है तो इस विकल्प को Enable कर सकते है।

लेकिन आपको अभी इसकी जरूरत नहीं है इसलिए इसको Disable रहने दे।

Admin User name : Username में आप कुछ भी इस्तमाल कर सकते है जैसे अपनी Email id आपका नाम आदि।

Admin Password :  Password को आप मजबूत बनाये ताकि कोई इसको तोड़ न पाए और आपकी Website हमेशा सुरक्षित रहें।

Admin Email : अपनी सक्रिय Email id को इसमें उपयोग करे ताकि Website पर होने वाली प्रतिक्रिया आपको Email को द्वारा प्राप्त होती रहे।

WordPress Dashboard का Password भूल जाने पर आप इस Email के द्वारा Password को Reset भी कर पाएंगे।

इनके अतिरिक्त भी आप इस पेज पर Settings कर सकते है जैसे Login limit define कर सकते है जिससे आपकी Website सुरक्षित होती है।

Advance Settings में आप चाहे तो अभी WordPress की कोई अच्छी थीम का चुनाव भी कर सकते है वैसे Theme को हम बाद में बदलना सीखेंगे तो अभी आप कोई भी Theme का चुनाव कर सकते है।

चलिए अब नीचे Install Button पर Click करे और WordPress को Install करें। जैसे आप नीचे के screenshot में देख सकते हैं।

Wordpress Installation settings

Install पर Click करने के बाद कुछ समय तक आंतरिक प्रक्रिया चलेगी जिसमे 3 मिनट से 4 मिनट लग सकते हैं। तब तक आपको Wait करना होगा।

Wordpress Installation process

प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद cPanel में WordPress Install हो जाएगा और अगले पेज पर WordPress Dashboard में Login करने की जानकारी दिखाई देंगी।

जैसे WordPress Admin login Url और आपकी Domain name जिससे आप अपनी Website को Live देख पाएंगे।

Wordpress login dertails

अब हमने cPanel में WordPress को Install कर लिया है और आपकी Website live हो चुकी है लेकिन अभी Website साधारण सी दिखेगी क्योकि इसमें Default Theme, Pages और Articles है।

अब Website को अपनी जरूरत के अनुसार Design करने की बारी आती है। तो चलिए अब WordPress dashboard में login करके वेबसाइट को Customize करना चालू करते हैं।

सबसे पहले WordPress admin login URL के द्वारा WordPress login page पर जाए।

आप  https://example.com/wp-admin के द्वारा भी WordPress login page पर जा सकते हैं।

Wordpress dashboard login page

अब यहां आप Username और Password भरने के बाद आप WordPress dashboard में Login करें।

पहली बार WordPress Dashboard में login करने पर आपका dashboard नीचे के Screenshot के जैसे दिखेगा।

Wordpress Dashboard

जिसमे Default Theme, Page, Post और Plugins होते हैं। जिनको Delete और Customize करना होता है।

उससे पहले हमें हमे WordPress dashboard में कुछ Settings करनी होती है जिसके लिए

WordPress dashboard में जरूरी Settings करने के बाद आप Website को Professional बनाने के लिए एक अच्छी Themes का चुनाव करके Website पर Setup करते हैं।

4. Theme का चुनाव करें

WordPress पर आपको 27000+ Responsive themes मुफ्त मिलती है।

जिनमे से जरूरत के अनुसार Theme को चुनकर आप Website को Professional, Responsive और आकर्षित बना सकते है।

Website की Themes ही निर्भर करता है कि आप कैसी Website बना रहे हैं।

यदि आपको Social site बनानी है तो आपको Social Theme का चुनाव करना होगा।

यदि आप e-Commerce Website बनाना चाहते है तो आपकी Theme e-Commerce जैसी होनी चाहिए।

और यदि आपको सिर्फ एक Blog बनाना है तो आपकी Website की Theme Blog जैसी होनी चाहिए।

Website पर Theme install और Active करने के लिए नीचे के steps follow करें।

Step#1 – WordPress dashboard में बाये menu में Appearance पर click करने के बाद Theme के विकल्प पर Click करना है।

Website Theme settings

Themes पर Click करने के बाद अगले Page पर Dashboard में Install Themes दिखेंगी।

अपनी Website के लिए अच्छी Themes चुनने के लिए Add New Button पर Click करें।

Wordpress themes

जहाँ आपको मुफ्त, Professional Themes मिलेगी। आप जरूरत के अनुसार Theme का चुनाव कर सकते है।

Step#2 – Theme का चुनाव करने के बाद आपको Theme पर Click करना है जिससे बाद Theme के ऊपर Install का विकल्प आएगा उस पर Click करना है।

जैसा आप नीचे Screenshot में देख सकते हैं।

Install wordpress theme

Install पर Click करने के बाद उसी जगह Theme पर Active का विकल्प आएगा जिस पर आपको Click करना है।

जैसा आप नीचे की फ़ोटो में आसानी से देख सकते है।

Activate wordpress theme

Active पर Click करने के बाद Theme, Website पर Apply हो जायेगी और Domain name के द्वारा Website पर Theme बदलने का प्रभाव देख सकते हैं।

Theme Active हो जाने के बाद आपकी Website की Design बदल जाएगी।

आप Visit पर Click करके Website पर Theme के बदलाव को देख सकते है।या फिर Domain Name के द्वारा भी Website देख सकते हैं।

Note : आप जब चाहे तब Websites की Theme को जितनी बार चाहे बदल सकते है।

ऊपर आपने Theme को चुनकर Website पर Apply कर लिया है अब आपको Theme को जरूरत के अनुसार Customize करना है।

5. Theme Customize करें

Website की Theme को Customize करके आप बहुत अच्छा बना सकते हैं।

Theme को customize करके आप Website के Site title, Tagline, Colour, Footer Menu, Header Menu, Sidebar, Widgets आदि को Customize कर सकते हैं।

अतः Theme को Customize करने के लिए नीचे के Steps को Follow करें।

Theme को Customize करने के लिए आपको WordPress dashboard में बाये Menu में Appearance के अंदर Customize पर Click करना है।

Customize WordPress theme

जिसके बाद आप नए पेज पर Theme Customize कर सकते हैं। जिसमे website के Site title, Tag line, Colors, Widgets, Menu आदि को जरूरत के अनुसार बदल सकते है।

Website kaise banaye

Website की Themes को बदल कर और Customize करने से Website अच्छी दिखेगी और Professional लगेगी।

अब Website के सभी Default Page और Post को मिटा कर नए Posts और Pages को बनाना है।

चलिए नीचे Website में Pages और पोस्ट बनाने की जानकरी समझते है।

6. Website मे Pages बनाये

ऊपर की सभी Settings करने के बाद आप Website में जरूरत अनुसार Pages बना सकते है।

सभी Website में कम से कम Contact Us, About Us, Services, Home, Privacy Policy, और Disclaimer आदि Pages जरूर होते है।

Pages बनाने के लिए WordPress dashboard में बाये तरफ के Sidebar में Pages पर Click करके All pages पर Click करें।

Website Kaise banate hai

यहां आपको सभी पुराने Default pages delete करके नए Pages बनाने है।

All Pages पर Click करने के बाद सभी Default pages दिखेंगे जिनके नीचे Trash पर Click करके आप Default pages को Delete कर सकते हैं।

Delete wordpress website pages

नए Pages बनाने के लिए आपको New पर Click करना है जहाँ और अगले Page पर Page Title रखना है और नीचे के box में आप जो भी पेज में लिखना चाहते है वह लिख सकते है।

आप चाहे तो आसानी से Images, Videos आदि को भी Page में जोड़ सकते हैं।

Page तैयार हो जाने के बाद आप Publish button पर Click करके Page को Website पर Publish कर सकते है।

Create new wordpress website pages

इसी तरह यदि आप Blog बनाना चाहते है तो Post में जाकर Post बना कर नियमित Update कर सकते है।

Blog में आपको नियम से Post करनी होती है और आप सुविधा के अनुसार Blog Post को Front Page या Static Page पर रख सकते है।

7. Website में Post बनाये

Pages बनाने के जैसे ही पोस्ट बनाना भी बहुत आसान है और pages बनाने के लगभग समान है।

Blog में post बनाने के लिए आपको सबसे पहले WordPress Dashboard में post पर click करके All Post पर click करना है।

Website kaise banaye

All Post पर click करने के बाद आपको सभी Default Posts दिखेंगी जिसके नीचे आपको Trash पर click करके Default Post को Delete करना है।

अब आप Default post को Delete करने के बाद new post पर click करके आप आसानी से post बना सकते है।

Create new blog post in wordpress

Post बनाने के लिए भी जैसे pages बनाते है वैसे  Title enter करके नीचे के box में Post की description दे।

Post तैयार हो जाने के बाद Publish Button पर Click करके Post को Publish करें।

Wordpress post editor

उसी तरह आप जितनी चाहे उतनी Posts और Pages अपनी Websites और Blogs में बना सकते है।

अब आप WordPress Dashboard में सभी चीजें अपने हिसाब से जरूरत अनुसार बदल सकते है।

8. Plugin Install करे

बिना Coding के कोई भी अतिरिक्त कार्य करने के लिए आपको plugins की जरूरत होती है।

जैसे :- Social Share Buttons लगाने के लिए या Spam Comments रोकने के लिए आदि।

आप जरूरत के अनुसार Plugin लगा सकते हो और नए features का मजा website पर ले सकते है।

Website dashboard में plugin install करने के लिए नीचे के steps follow करने होते हैं।

सबसे पहले Dashboard में Plugin पर click करने के बाद all plugin के button पर click करे।

Wordpress plugin setting

यह आपको सभी Defults Plugins दिखेंगे उनको आप चाहे तो Defults Plugins को Delete कर सकते है।

उसके बाद आप जरूरत के अनुसार Plugin को Search करके Pluginके ऊपर Install Now Button पर Click करके Install करें।

Install plugin  in wordpress website

Plugin install होने के बाद आपको Plugin को active करने के लिए active के button पर click करके Plugin को Active करे।

Activate wordpress plugin

कुछ Plugins में Settings करने की जरूरत नही होती है लेकिन कुछ Plugins में Settings करने की जरूरत होती है।

उसके लिए Settings पर Click करके Plugin की Settings करें।

Website Kaise banate hai

Plugin की settings करने के बाद आप Plugin की सेवाओं का लाभ ले सकते है।

इसी तरह आप Website को पूरी तरह customize कर सकते है।

अब आप  WordPress website बनाना सीख गए हैं।

लेकिन अभी भी Website में आप अनेक प्रकार की Customization कर सकते है जो आप experience से सीखेंगे।

Offer:- किसी भी तरह की वेबसाइट कम से कम खर्च में बनवाने के लिए हमे WhatsApp No. 07974905513 पर संपर्क करे।

FAQ

1. वेबसाइट बनाने के लिए क्या-क्या जरुरी है?


वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप और इंटरनेट होना आवश्यक है

2. क्या बिना Coding के वेबसाइट बनाई जा सकती है?


जी हाँ आप CMS Platforms जैसे WordPress, Laravel और Joomla का उपयोग करके बिना Coding ज्ञान के किसी भी तरह की वेबसाइट बना सकते है

3. वेबसाइट बनाने के बाद गूगल में कैसे आएगी?


वेबसाइट को Google में रैंक करने के लिए आपको SEO करने की जरूरत होती है जिसमें समय लगता है आप Google Ads के द्वारा भी Website को Google में पहले पेज पर दिखा सकते है

4. वेबसाइट बनाने में कितना पैसा लगता है?


वेबसाइट अनेक प्रकार की बनाई जाती है और सभी अलग-अलग खर्च आता है उदाहरण के लिए आप एक News वेबसाइट 5000 में बना सकते है लेकिन एक E-commerce Website बनाने में कम से कम 10000 का खर्च आता है।

5. वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए


वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको कोई Product या Service लोगो को बेचनी होती है और Google AdSense का उपयोग करके भी आप आसानी से Website से पैसे कमा सकते है।

6. क्या मोबाइल से वेबसाइट बनाई जा सकती है?


यदि आपको WordPress चलना आता है आप मोबाइल के द्वारा भी आसानी से Website बना सकते है लेकिन कुछ कार्य करने के लिए आपको कभी कभी कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत भी पड़ेगी।

आशा है वेबसाइट बनाने की जानकारी आपको पसंद आयी होगी और इसको पढ़कर आप आसानी से वेबसाइट बना पाएंगे।

वेबसाइट बनाते समय कोई भी समस्या आती है तो आप कमेंट में उसका हल पूछ सकते है।

यदि वेबसाइट बनाने की जानकारी आपको पसंद आयी है तो इसे फेसबुक, ट्विटर और लिंकेडीन आदि पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

643 thoughts on “Website कैसे बनाये? | फ्री में सिर्फ 10 मिनट में वेबसाइट बनाना सीखें 2024”

  1. Sir aap ne bahut hi acchi tarah se bataya hai, waise toh mera khud ka website bana hua hai par usme jo kamiyan thi usko maine aapke is post ki help se sahi kar liya hai dhanyawad

    Reply
  2. Blog pe paise kaise banaye ispe bahut sare posts dekhe aaj tak, Lekin itni asan aur hamare desh ke Rajbhasha Mein pehli bar padha. Thanks a lot for understandable information.

    Reply
  3. वेबसाइट कैसे बनाये इसके बारे में सच में आपने काफी अच्छी जानकारी दी है लेकिन अगर इसमें फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते है इसके बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी देनी चाहिए अगर आपके ब्लॉग में इसके बारे में कोई जानकारी है तो कृपया लिंक शेयर करें

    Reply
    • फ्री में बनाई गयी वेबसाइट किसी भी तरह से उपयोगी नहीं होगी इसलिए हमने उसकी जानकारी शेयर नहीं की है

      Reply
  4. में आपके ब्लॉग को बहुत समय से पढ़ रही हूँ। आप बहुत अच्छा लिखते है। और इससे बहुत मदद मिलती है। बिच में आपने कुछ दिन तक आर्टिकल नहीं लिखे थे। अभी में प्रतिदिन आपके ब्लॉग से कुछ न कुछ नया सीखती रहती हूँ।

    Reply
  5. आप बहुत अच्छी जानकारी देते है। मुझे भी आपकी तरह एक ब्लॉगर बनना है। आप अपने ब्लॉग पर सभी जानकारी बहुत विस्तार से समझाते है। अगर आपको याद होगा तो मैंने पहले भी आपकी पोस्ट में कमेंट की है।

    Reply
    • मैंने आपका ब्लॉग चेक किया है आप बहुत अच्छा है आप काम करते रहिये आपका नाम ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में बहुत ऊपर जायेगा
      ब्लॉग पर विजिट करते रहिये
      धन्यवाद

      Reply
  6. Hello, Bhupendra Singh
    You have tried to explain in a very easy way which has helped us a lot to understand.
    Thank you very much for sharing this information.

    Reply
  7. आप बहुत अच्छी तरह से समझते है। आपके लिखने का तरीका भी दूसरे लोगो से अच्छा है। इसके अलावा मैं आपकी एक पोस्ट और पढ़ी है। जो की बहुत अच्छी थी।

    Reply
  8. बहुत ही सुन्दर लेख। सिर्फ एक ही ब्लॉग पोस्ट में आपने वेबसाइट कैसे बनाये समझा दिया।
    आप आपके लेख द्वारा जो नए bloggers की मदत कर रहे हैं उसके लिए आपका दिल से ,
    धन्यवाद।

    Reply
  9. Hello sir, Amazing post h sir h , sir website plan ke bare me pdkr bhut accha lga or puri trh smjha bhi, i like it very much so thank u sir

    Reply
  10. यह आर्टिकल इतना अच्छा था की मेने इस आर्टिकल का एक शब्द भी छोड़ा नहीं , इस आर्टिकल को पढ़ते – पढ़ते समय कब बीत गया पता ही नही चल पाया । sir में आपके आर्टिकल रोज पढ़ता हूं और अच्छा लगने पर शेयर भी करता हूं । आपसे सीखकर मेने पर आर्टिकल लिखा है । sir/mam , आप हमेशा आर्टिकल लिख कर हमारी मदद करते हैं और हमारा भी फर्ज बनता है की आपके आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा शेयर करे । sir/mam, अब मुझे जाने की इजाजत दीजिए ।

    Reply
  11. Sir aap ne bahut hi acchi tarah se bataya hi
    Main vi sikhna chahta hu
    Sir mera khud ka ek website hi Jo kisi se banaya hi website- SainathBazaar[dot]com
    hi
    Aap ki help cahye

    Reply
  12. नमस्कार मेरे प्रिय मार्गदर्शक,
    मैं एक टॉप वेबसाइट की तलाश में था। क्योंकि मैं एक वेबसाइट बनाना चाहता हूं। इसी तलाश में मुझे आपकी वेबसाइट मिली। सच में आपकी वेबसाइट बहुत ही काबिले तारीफ हैं। आपके सभी लेख अद्वितीय हैं जिनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।
    इस मदद के लिए धन्यवाद।
    मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मेरी वेबसाइट पर आकर अपनी प्रतिक्रिया दे। मेरी वेबसाइट कहानी और नवीनतम समाचारों पर आधारित है।
    सहयोग के लिए आपका बहुत धन्यवाद।

    Reply
  13. Sir, apka yah article mujhe bahut acha laga.

    mujhe apni site par share market ke share ki live value show karana hai us tarah ki website banana hai to uske liye kya karna padega mtlb un share ki value kaise apne website main fatch karenge.

    Reply
  14. सर ,
    मुझे कोडिंग आती है और अभी सीख रहा हूँ। मैं एक वेबसाइट बनाना चाहता हूँ, मैं CMS Platform के बारे में जनता हूँ लेकिन मुझे अपनी वेबसाइट बनाना है । मैं कैसे बना सकता हूँ ? आप मेरी मदद कीजिए, क्या आप करेंगे? कृपया मुझे सारी डिटेल्स स्टेप बाई स्टेप बताईये।
    Please reply now……..

    Reply
    • Hello Sujeet,
      Hum apki help sirf wordpress par website bnane me kar skte hai.
      Yadi apko wordpress ki madad se website bnana ya blogging krna seekhna hai to hmse contact kare.
      Whatsapp no. +91 7974905513

      Reply
  15. यह वास्तव में एक सूचनात्मक लेख है। पिछले कुछ दिनों मैं इस तरह के लेख के लिए खोज कर रहा था। अंत में, मैंने इसे पढ़ा। आप एक अच्छा काम कर रहे हैं .. अच्छे काम को जारी रखें .. धन्यवाद …

    Reply
  16. Great Article Sir. Today it is very easy to create a website but it is very hard to get traffic. I choose WordPress, which is a great CMS to create a beautiful design website.

    Reply
  17. Wahh ! Kya baat hai ye to sachmuch kamal ki information hai great work dear, thank you share karne ke liye bht acha laga aapka article.

    Reply
  18. Dear आपने जो स्क्रीनशॉट्स लगाए हैं, इनको लगाने से कॉपीराइट तो नहीं आता है ना
    में अपनी वेबसाइट पर लगाना चाहता हूं लेकिन कॉपीराइट के डर से नहीं यूज करता।
    Plz good suggestions ???

    Reply
  19. Sir mujhe domain name GoDaddy se lena hai aur hosting hostinger.com se leni hai. Maine abhi tak website nhi banayi hai dir .Lekin sir ye sub mujhe kaise krna hai nhi pata . Domain kaise kharide web hosting kaise kharide dono ko connect kaise kre aur wordpress mai kaise use kre yr mujhe nhi pata please sir help kr do meri please.

    Reply
  20. Very Nice Information Bro …..
    Me Bhi website Bnane ki Soch rha hu
    Bnakr jaldi apko btauga Bro
    Apki Jankri bahuuuut Achchhhiii He
    Thanks Bro
    Love You ?

    Reply
  21. hello sir thank you apki post bahut achhi hai
    sir mai jo post kar raha hu wo category vise kaise kar sakte hai please help me

    Reply
  22. Hello sir aapne jo information dee h bo bahut achhe tarike se dee h

    Bahut bahut dhanyabad aapka….
    Vese me …. website design software development… company me……. business development manager ki post par hun …thank you so much sir….

    Reply
  23. Firstly, Thank you so much sir For giving information in Hindi.

    I like the way you elaborated all the things in a very specific manner.
    Looking forward to starting a new website, and will apply all this beautiful information you mentioned even in my existing website.

    Thanks, man. You made my day.
    Have a great day 🙂

    Reply
  24. Bhupendra bhai .mujhe bhi ek simple website apni Marriage Bureau ke liye banani hai jo ki abhi Shuru Kiya Hai please help..
    Jeeya kushwah..

    Reply
  25. Sir Aapne Bade Achche Se Samjaya Hai Muje Aapka Samjaya Hua Achhe Se Smj Me Aaya Hai Dusre Blog Se Jyada. app Achhe Blog Likhte ho Sir

    Reply
  26. This post will help people to make website easy, you have explained this in very simple and easy manner thank you for sharing such a useful post. I will be more greatful if you post some advance setting of wordpress in the next post so that it will help us to make a good user interface.

    Reply
  27. nice sir
    thanks for giving me grateful information
    your work is very nice.
    Your post is quite different. That’s why I regularly visit your site. I think this is very important to me…

    Reply
  28. Thanks for provide great informatic and looking beautiful blog, really nice required information & the things i never imagined and i would request, wright more blog and blog post like that for us. Thanks you once agian

    Reply
  29. Sir aapne bahut aache tarike bataya hai
    Sir mujhe aapki ek help chahiye sir mujhe Aadhar card print ka website khud se banana hai kaise banayenge sir pls bataye…

    Reply
  30. Apne jitna behter samjhaya hai, esa kahi bhi nahi milta hai, thankyou very much, apke har sapne pure ho,
    Site ko webmaster se kese jode ,pls ye bhi bataye

    Reply
  31. Hello sir mere ye website hai allovertech.online mene AdSense ke liye apply kra mujhe 3 times valuable inventory no content reason aaya. Mene site map bhi submit kr rkha h article bhi 100% genuine hai design bhi shi h. Please aap agar ek bar visit karke check krle aur kya problem hai bta de..!!

    Reply
  32. सर मैने जिनसे वेब साईड बनाई थी अब उनका नंबर नही लग रहा है .
    न्युज वेब पोर्टल है मै न्युज तो अपलोड कर रहा हु पर मै व्हिवर्स नही देख पा रहा हु
    PIZ मेरी हेल्प करे

    Reply
  33. Great, I Like it and God bless you with More knowledge Sir. Thanks So much for this important information .

    Reply
  34. नमस्कार, आपकी वेबसाइट बहुत अच्छी है। मैं अपनी वेबसाइट का ट्रैफ़िक कैसे बढ़ा सकता हूं?

    Reply
  35. सर जी ये बताए की अगर हमारा domain name और wed hosting expyar हो जाये तो किसी दूसरे site के जरिए नही खरीद सकते और उसपर कैसे renew कैसे होगा

    Reply
  36. bhai mujhe ek mini project vala website banana hai apne college me jma karne ke liye to uske liye bhi DNS and hosting kharidna jaruri hai kya vo bhi coding HTML and Css se meri help kro bhai please, collage me kaise jma kru.

    Reply
  37. full informeshon of epanel and wordpress
    ish me
    post
    media
    pages
    etc
    ka pura use bataye sar kya inka use he oensha kya use aata he

    Reply
  38. Sir कहते कि वेबसाइट समय समय पर अपडेट होती हैं तो उसके बारे में कुछ बताओ सर उसका क्या प्रोसेस है और कब अपडेट करना होता है सर्च इंजन क्या है उस पर केसे काम करे उसको समय समय पर बेहतर केसे बनाए और सर आपने बताया है कि डोमेन नेम और वेबहोस्ट कुछ समय के लिए हम खरीद सकते है जैसे एक साल एक महीना या 3साल सर फिर जब वो एक्सपायर होने के बाद वेबसाइट को केसे मैनेज करना चाहिए अगर नाम ही नहीं होगा तो आगे क्या करेंगे ओर वेबसाइट को कंट्रोल करने के बारे में भी बताए सर प्लीज

    Reply
    • Hello Mayra,

      हाँ वेबसाइट को समय पर पर अपडेट करना अच्छा होता है इसके लिए आपको Website पर बनाये गए पेज और पोस्ट की जानकारी को समय के अनुसार बदलते रहना होता है.

      Search Engine के बारे में समझने के लिए seo क्या है और कैसे काम करता है पोस्ट को पढ़े.

      Domain name और Webhosting को आपको Renew करना होता है जोकि आप अपने Domain Registrar Website के account में आसानी से कर सकते है.

      यदि आपको सभी चीजे सीखने है तो हम आपको Online Anydesk पर सभी चीजे सीखा सकते है जिसके लिए आप htips7@gmail.com पर अपना Contact नंबर शेयर कर सकती है.

      Reply
  39. bhai agar mai koi company ke liye website bnata hu to usko us company ko kaise dunga ya unke account se mai kaise website bnaunga..?

    Reply
  40. भूपेंद्र सिंह जी आपने जो आर्टिकल लिखा है वह अति सुंदर है और जानकारी बिल्कुल स्पष्ट है जिससे हर कोई सीख सकता है इसके लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूं और भगवान से दुआ करता हूं कि आप आगे भी इसी तरह के सुंदर लेख या आर्टिकल लिखते रहें धन्यवाद

    Reply
    • श्रीमान जी कया मै सिखने के लिये फिरी वेबसाइट बना सकते हैं, कोई तरीका बताये जिससे पहले मै अछि तरह सिख लू उसके बाद मै word press से वेबसाइट बनायू।

      Reply
  41. Sir kya me WordPress.com bali site ko usi traffic ke sath .com me Chang Kar sakta Hun pls help me sir

    Reply
  42. आप तो बड़े ही कमाल के पोस्ट लिखे है और विडियो से ज्यादा तो ऐसे ही समझ मे आयेगा । बहुत खूब लेख ।

    Reply
  43. Ap ne good parfamenc ke sath achchha sujhav deya hai .per mai bana nahi paya.mai ap ko contact Kar sakata hu.

    Reply
  44. Bahut sohna article veere , mein tan fan hi gya teri knowledge da , bahut time lagga hou likhan teh.

    Reply
  45. Really it’s completely post for beginners.
    बहुत ही विस्तार और अच्छे तरीके से आपने समझाया हैं,

    Reply
  46. Sir apka blog bite kuchh mahino se dekh rha hun, jisase bahut motivation milta hai, isliye maine bhi ek new blog start kiya hai apke dwara bataye gaye Tips ke anusar post bhi likh rha hun, but abhi tak Adsense ka approval nhi mil paya hai, mujhe ummid hai ki mai bhi ek Succes blogger ban jaunga, Thank You Sir,

    Reply
  47. भाई आपने cpanel का address गलत ड़ाला हुआ है उसे ठीक कीजिए, yoursite.com/cpanel होगा सही!

    Reply
  48. Sir, I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information. it, please approve it.

    Reply
  49. Sir, I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information. it, please approve it

    Reply
  50. Dear , Bhupendra Singh
    I am very aware of your information
    You have tried to understand in a very easy way, which has helped us a lot in understanding
    Thank you very much for sharing this information.

    Reply
  51. sir
    mujhe ek site banwani jise only me cotrol kar saku and dusre us par kam kar sake kaha se banwau
    reply

    Reply
  52. Sir मै जानना चाहता हु की backlink और Referring domains क्या है seo के लिए कौन सा बेहतर है

    Reply
  53. It is very well written, I have created a site after seeing this, in which it took me a month, you can check it, which is in the name of New Gujarati Song, I have not been the link here.

    Reply
  54. hello sir aapki website bahot helpful hai and aapke blog likhne ka tarik bahot achha hai ..thank you for writing this types of posts..

    Reply
    • Sir you are great ,Mai to aapka fan ho Gaya great ,great ,great.
      Mujhe ek personal website banana hai iske Lia Kya Mai aapse help le sakta hu .

      Reply
    • आपको किसी भी तरह की हेल्प की जरूरी हो आप Contact Us पेज के द्वारा हमसे सम्पर्क कर सकते है और आपके फीडबैक के लिए धन्यवाद

      Reply
  55. शुक्रिया भाई आप बहुत ही अच्छी तरह समझाये हैं इसे पढ़कर बहुत मदद मिला है

    Reply
  56. मुझे अभी बस अपना domain name registered करना है। क्या मैं बिना hosting के domain name ले सकता हूँ? फिर बाद में ज़रूरत के हिसाब से खरीदना चाहें तो क्या ऐसा कर सकते हैं क्या?

    Reply
  57. मुझे एक भी वैबसाइट बनवाना है कितने मे बना देंगे

    Reply