नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Web Designing Company कैसे शुरू करे की जानकारी पढ़ेगें।
इस Digital समय में रोज भारत में लाखों Website बन रही है Website बनाने वाले व्यक्ति को website की सभी प्रकार की जानकारी होना अतिआवयश्यक है।
Website के लिए Website का design एक बहुत ही अहम भूमिका अदा करता है इसलिए website बनाने वाले व्यक्ति अपनी website को एक अच्छा और आकर्षित लुक देना पसंद करते है।
इसलिए वेबसाइट बनवाने वाले लोग Web designer के पास जाते है और उनसे अपनी website design कराते है इसके लिए एक web designer को चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगो के Contact में रहे जिससे उसको ज्यादा काम मिले और आमदनी हो सके।
जरूर देखे –
Web designing दुनिया भर में आज एक उभरता हुआ बिज़नेस है इस business से काफी सारे web designer की ज़िंदगी बदल चुकी है।
यह बहुत सारे लोगो के लिए अच्छी business opportunity हो सकती है। Web designing business शुरू करने की प्रक्रिया थोड़ी तेज हो सकती है।
यदि आप कोई job करते है और Web design का business भी करना चाहते है तो आपको कुछ समय बाद अपनी job छोड़नी पड़ सकती है क्योंकि आप इसमें अपना 100% नहीं दे पाएंगे।
web design skill को develop करने में बहुत मेहनत और समय लगता है, क्या आप बहुत अधिक मेहनत और काम में डूबे रहने के लिए तैयार है। क्या आप कुछ अच्छा करने का जोखिम ले सकते है। इन सभी के लिए यदि आप तैयार है।
तो जो web design business को शुरू करने के लिए के अलग और जरूरी बाते होती है वे कुछ इस तरह है।
- Clients को कैसे खोजे और deal करे।
- Business को चलाने के लिए समर्थन करे।
- Business के भविष्य और विकास के लिए कैसे योजना बनाये।
यह प्रगति की नई सोच आसानी से web design business को शुरू करने में आपकी मदद करेगी और आने वाली मुश्किलों के लिए आपको तैयार रखेगी।
जरूर देखे –
Web design company शुरू करने की प्रक्रिया हमने इस article के नीचे दी गयी है।
Professional Website का Portfolio बनाये
कुछ भी करने से पहले आपको यह बात ध्यान रखनी होगी की clients के बिना कोई भी Business सफल नहीं होता।
इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा समय निकाल के अपने business के लिए opportunities खोजनी होगी इसके बाद ही आपका असली काम शुरू होगा।
यदि आप इस बिज़नेस को ज्यादा समय दोगे तो यह business के लिए लाभकारी होगा। Web design business के लिए आपको कुछ आवश्यक professional materials की भी जरूरत पड़ेगी जैसे की :-
- आपकी अपनी Professional Portfolio Website
- Proposal templates
- Business Cards
- Social Media Branding (Cover photo etc.)
बहुत सारी web design और wordpress blogs होते है और भी बहुत सारी websites होती है जो guest posts accept करते है और जहाँ आप अपने target clients से मिल सकते है और वहाँ कुछ लिखने की भी कोशिश करनी चाहिए।
जब आप एक web design business शुरू करते है तो portfolio website बहुत जरूरी होती है क्योंकि यह आपका अलग और unique style और skill दिखाती है।
यह बहुत ही professional होनी चाहिए । इसके बाद आपको देखना होगा की target client कौन है जो आपको काम देगा। अपने linkedin profile में web developer title ही काफी नहीं है।इसके लिए आपको कुछ अलग से करना होगा।
एक बार अस्तित्व में आ जाने के बाद आप अपने portfolio website और other online mediums से अपने clients के साथ communication कर सकते है, यह प्रक्रिया कुछ समय ले सकती है।
जरूर देखे – BLOG पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये
हमे अपने web design business में यह भी बताना होगा की हम क्या काम कर सकते है | यहाँ पर कुछ ideas बताये गए जो आपकी specialty में मदद कर सकते है जब आप web design business शुरू करते है।
- WordPress maintenance Services जैसे core, plugin, theme updates.
- किसी भी नए business के लिए नई website बनाना।
- कुछ specific type की website जैसे ecommerce, membership site etc. पर focus करना।
- Redesign / responsive retrofits पर focus करना।
- अलग अलग industries, governments, small business, b2c आदि clients के साथ काम करना।
- किसीएक website कोदूसरे platforms में बदलना।
इसके बाद आपको अपने project के हिसाब कीमत भी तय करनी होती है। इसमें hourly rates से ज्यादा अच्छा project rates माना जाता है। कीमत तय करते समय income tax और दूसरे tax का भी ध्यान रखना चाहिए।
Clients के साथ काम शुरू करना
Web design business में यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया मानी जाती है। जब आप अपने web design के business को लेकर पूरी तरह तैयार हो जाते है तो इसको promote करना शुरू कर दे की यह clients के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सफल web designer अपने business को promote करने की opportunities में लगा रहता है इसलिए उनके पास ऐसा कभी नहीं होता की उनके पास कभी कोई clients न हो। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है की अपने सभी पुराने contact के साथ अपने business की जानकारी शेयर करे।
Social media पर ज्यादा active रहे और web designing business की publicly पोस्ट और अपने दोस्त,परिवार और पहचान वालो को भी जानकारी दे। Social media पर आप अपने web design business को एक अलग पहचान दिला सकते है।
Marketing video और live जाकर भी popular करा सकते है। Learning platforms के जरिये भी आप अपने clients की पहचान कर सकते है।
Email listing और marketing को भी समय देकर आप अपने clients तक पहुंच सकते है। CRM (Consumer relationship management tool ) का प्रयोग करके भी आप अपनी deal की stage का पता लगा सकते है।
Web Design Business चलाने के लिए जरूरी जानकारी
Marketing और काम ही केवल business चलाने के लिए जरूरी नहीं होता | कुछ और भी बाते होती जो जरूरी होते है और जिनकी ध्यान में रखना चाहिए | Business के लिए एक winning proposal template बनाना जरूरी होता है।
इसमें काम का scope बताना होता है काम में प्रयोग होने वाली अलग अलग language की जानकारी देना और business की timelines और milestone आदि के बारे में बताना होता है Partial Payments लिए बिना कोई भी contract signed नहीं करना चाहिए।
अपने देश और राज्य के सभी कानून और नियमों शर्तें और payment पूरा करके Business Incorporate करना चाहिए।
यह incorporation स्वयं को और business assets को क़ानूनी तौर पर सुरक्षा प्रदान करता है। बिल, payment मिलने या होने, ख़र्च आदि की जानकारी के लिए accounting / bookkeeping का प्रयोग करना business administration के अंतर्गत आता है । Marketing प्रक्रिया और management और employment भी इसी के अंतर्गत आता है
Business को बढ़ावा देना
जब आप web desgin का business शुरू करते है तो इस प्रकार करे की business rank बढ़ती चली जाए । जैसे की शुरू में काम के लिए काम price लेना और sample काम के लिए देना।
Business एक बार अच्छी तरह चल जाने के बाद आप ज़रुर ज्यादा काम के लिए सोचते है की क्या कुछ ऐसा offer लाया जाए जिससे अधिक से अधिक काम और पैसा मिले।
WordPress Products की शाखा में sign up करना और customers को commission के लिए कहना। नई नई चीजें सीखने और अपने course में शामिल करना। इन नई चीजों को भी समय देकर आप अपने नए clients खोज सकते है।
Income Tax e-filing
भारतीय कर के नियम अनुसार Income Tax एक बहुत ही जरूरी और महत्वपूर्ण कर माना जाता है। इसलिए प्रत्येक business में आपको इसका ध्यान रखना होता है।
यदि आप सही समय पर IT return नहीं भरते हो तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है और हो सकता है की सजा भी मिले। आप Income Tax online भी भर सकते है। Income Tax e-filing की official website से आप Income Tax e-filing कर सकते है और इसका लिंक यह है : https:/www.Incometaxefiling.gov.in/home
ISO Registration
ISO 9001 & 27001, ISO Registration जरूरी है | भारत में ISO certification body बहुत सारी है cost of certification के आधार ISO certification body चुनाव कर सकते है ISO registration एक web design company के लिए के लिए जरूरी होता है।
ISO Certication company की गुणवत्ता बताता है जिससे customers का विश्वास भी बना रहता है।
उभरते हुए विश्व में जिस तरह Digitalization और technology को बढ़ावा मिल रहा है।
उसको देख कर लगता है की web designing company और business में बहुत सारे मौक़े मिलने वाले है जरूरत है तो सिर्फ इनको पहचाने की और इन पर काम करने की वह आपको बहुत आगे तक ले जा सकती है क्योंकि आज की दुनिया internet तक सीमित हो चुकी है।
इस Article के माध्यम से हमने आपको बताने की कोशिश की कैसे Web design company कैसे Develop करे, Clients की खोज कैसे करे, Business को बढ़ावा दे, Income Tax e-filing और ISO Registration के बारे में बताया है।
उम्मीद करते है यह आपकी अपने Web Design Business में मदद करेगा।
Informative article, Thank you
Keep Visiting
Very nice trick for business development
Thank you for u
You are welcome and keep visiting.