यदि आप व्यापार, दुकान या पर्सनल उपयोग के लिए फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते है तो एक दम सही पेज पर आये है। क्योंकि इस पेज पर हमने Free Website बनाने के समस्त तरीकों की जानकारी शेयर की है और इसको पढ़ने के बाद आप आसानी से एक नहीं जितनी चाहे उतनी फ्री वेबसाइट बना पाएंगे।
वैसे तो एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए हमें Domain Name और Web Hosting की जरूरत होती है जिसमें लगभग 2000 रूपये का खर्च लग जाता है।
जिसकी जानकारी हम पिछले आर्टिकल Website कैसे बनाये पर शेयर कर चुके है। यदि आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है तो उसे जरूर पढ़े।
इस पेज पर हमने सिर्फ फ्री में बनने वाली वेबसाइट की जानकारी को समझेंगे जो किसी भी छोटे व्यापार या व्यक्तिगत उपयोग के लिए ठीक होती है।
तो चलिए फ्री में वेबसाइट बनाने की जानकारी को पढ़कर समझते है।
Free में Website कैसे बनाये
इंटरनेट पर अनेक तरीके है जिसके द्वारा आप मुफ्त में एक अच्छी और उपयोगी वेबसाइट बना सकते है लेकिन हमने नीचे सबसे अच्छी मुख्य तरीकों की जानकारी शेयर की है।
Blogspot पर वेबसाइट कैसे बनाये
Blogspot पर Website या Blog बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको किसी भी तरह के तकनीकी ज्ञान की जरूरत नही है।
Blogger पर फ्री वेबसाइट बनाने के लिए आपको निम्न Steps Follow करने होते है।
सबसे पहले आपको Google के Blogging Platform की official website blogger.com पर जाए।
Blogger के Home पेज पर पहुंचकर आपको Google account से Sign in करना होगा।
यदि आपके पास Google account नहीं है तो आप नया google account बना सकते है।
Google Account से Sign In करने के बाद Continue to Blogger पर click करना होगा।
अब Create a New Blog पर click करना होगा।
अगले चरण में आपको अपनी Website का Title चुनना होगा जैसा मैंने अपने Blog के लिए Vandana Photography चुना है जो आप नीचे के Screenshot में देख सकते है।
उसके बाद आपको Website का Address मतलब Domain name चुनना होगा जैसे मैंने अपने Blog के लिए vandanaphotography.blogspot.com चुना है।
Note – आप Free website या Blog बना रहे है इसके लिए आपके Website के Address मतलब domain name में अंत मे blogspot.com जरूर होगा
यदि आप यह blogspot.com हटाना चाहते है तो इसके लिए आपको Google domain से domain name खरीदनी होगी जिसके आपको पैसे देने होंगे।
इस चरण में आप अपने Blog और Website के लिए Tamplate भी चुन सकते है और जिसको आप बाद में अपनी जरूरत के अनुसार कभी भी बदल सकते है।
अब आपका Website बन गया है आप अपने Website को Website address मतलब Domain name से Browser में Search करके देख सकते है।
अभी आपके Website पर कोई भी Page या पोस्ट नही बनी हैं इसलिए आपकी Website सिर्फ आपकी Website या Blog का Title दिखेगा।
अब आप Post में जाकर New Post पर Click करके Post बना सकते है और Pages के Option में जाकर New Pages बना सकते है।
आपको Blog की जरूरत है या Website की उसके लिए आप Setting में जाकर सभी Settings को अपनी जरूरत के अनुसार बदल सकते है।
WordPress.com पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये?
नीचे दिए गए कुछ आसान चरण को follow करके आप आसानी से wordpress.com पर website या Blog बनाना सीख सकते है।
1). सबसे पहले WordPress.com पर जाए।
2). अब दाये हाँथ के ऊपर कोने में Get Start पर click करे।
3). अब website का Name चुनना होगा जैसे मैने screenshot में Website demo चुना है। उसके बाद website किस चीज के बारे में है वह बताना होगा। उसके बाद Continue पर click करना होगा।
4). इस चरण में आपको अपनी website का address मरतलब domain name चुनना होगा जैसे मैंने vandanademo.wordpress.com चुना है यह free domain है।
यदि आप wordpress.com कि जगह कुछ और उपयोग करना चाहते है तो आपको domain name खरीदनी होगी उसके आपको पैसे लगेंगे।
5). अब अगले चरण में आपको website के लिए Plan चुनना होगा। यदि आप Website बनाना पहली बार सीख रहे है तो आप Free plan चुनकर आगे बढे।
6). अब आपकी Website बन गयी है आप Website के address मतलब Domain name से अपनी Website को देख सकते है।
अभी आपकी Website पर कोई Pages और Post नहीं है इसलिए आपकी Website पर सिर्फ Website का नाम और Defualt page दिखाई देगा।
7). अब website के dashboard में जाकर अपनी website के pages और पोस्ट बना सकते है और अपनी website को अपने अनुसार design कर सकते है उसके लिए आपको Template बदलना होगा और Theme को Customize करना होगा।
FAQ
1. एक डोमेन नाम Select और Register करे।
2. अपने लिए सही Web Hosting को पहले ढूंढे, Choose करें और फिर खरीदे।
3. Website Files की एक Backup Copy तैयार करे।
4. कोशिश करें की Website को आसानी से Navigate किया जा सके।
5. अपने Code को Validate करे।
6. एक Sitemap का सही तरीके से Implement करे।
Ans. शुरुआत से एक एसईओ-अनुकूल साइट बनाने में इन कारकों और कितना काम करने की आवश्यकता के आधार पर 20,000 से 40,000 रुपये या उससे अधिक की लागत आ सकती है।
1. Wix.com पर वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Wix.com पर जाना होगा।
2. wix.com ओपन करने के पश्चात आपके सामने होम पेज ओपन होगा ।
3. अगले पेज पर आपको Choose Template पर क्लिक करके टेम्पलेट देखे जो पसंद आये उस पर दिए Edit बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
2. Google AdSense से पैसे कमाए
3. Ad Space बेचकर पैसे कमा सकते हैं
4. Sponsored Posts और Articles लिख कर पैसे कमाए
5. Reviews लिखकर कैसे कमाए
6. वेबसाइट बनाए, बेचें और पैसे कमाए
7. Members only कंटेंट बनाइए और पैसे कमाइए
8. Private Forums बनाइए और पैसे कमाए
9. अपनी वेबसाइट पर E-book बेचकर पैसे कमाए
10. Online Courses बेचकर पैसे कमाए
11. Freelancing services देकर पैसे कमाए
12. अपना Consulting Business शुरू करके पैसे कमाए
13. E-commerce Business start करके पैसे कमाए
14. Amazon Affiliate WordPress Shop खोलकर पैसे कमाए
15. WordPress Plugins और Themes बनाकर पैसे कमाए
16. अपनी साइट पर Graphics (इमेजेस) बेचकर पैसे कमाए
17. Donations लेकर पैसे कमाए
Ans. यदि आप एक निःशुल्क वेबसाइट बिल्डर का उपयोग करते हैं, तो आपको एक डोमेन और एसएसएल प्रमाणपत्र पंजीकृत करने के लिए केवल $200 का भुगतान करना होगा।
आशा है Free Website बनाने की जानकारी आपको पसंद आएगी और इसके द्वारा आप एक फ्री वेबसाइट बना पाएंगे।
यदि आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो Comment में जरूर पूछे।
bahut achchha post likha hai aapne
bahut he badiya tarike se samjhaya hai apne free blog banane ka tarika thank you.
Free Website banane ka bohot hi simple tarika bataya hai aapne.
🙂
aapne bahut achchha likha hai, aapke post ko read karne me bahut achchha lagta hai
Hello vikash ji,
Yese hi visit krte rahiye or feedback dete rahiye.
bahut achchha samjhaya hai aapne
Feedback ke liye thanks ?
Bhut achi jaankari share ki aapne
THANK YOU 🙂
bahut achchha aapne samjhaya hai
Hello Priya,
Feedback ke liye thanks
Keep visiting
Bahut achha article sir thanks for sharing
Thanks firoj, apko post pasnd aayi…
Keep visiting
Hello BriteneyChief,
Yesi know I have 20% duplicate contents on my blog I will try this tool thank for suggestion.
Hello Lukas,
Thank for your advice but I have checked my blog and found only 14% content is duplicate so how can I remove it easily