Best Blogging Platforms in Hindi

Blogging में सफल होने के लिए सही Niche, Domain Name और Web Hosting के साथ सही Blogging Platform का चुनाव करना बहुत जरुरी है।

यदि आप गलत Blogging Platform का चुनाव करते है तो उससे आपको अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिससे आपका समय व्यर्थ होगा और सफलता मिलने में अधिक समय लगेगा।

इसलिए इस आर्टिकल में हमने Blogging Platforms से सबंधित जानकारी शेयर की है जिसको पढ़कर आप आसानी से सही Blogging Platform का चुनाव कर पाएंगे।

तो चलिए Blogging Platform की जानकारी को पढ़कर समझते है।

9 Best Blogging Platforms in Hindi

नीचे हमने 9 Blogging Platforms को शामिल किया है जिनकेे अतिरिक्त किसी अन्य Blogging platform की जरूरत नही पड़ेगी।

1. WordPress.org

blogging platform

WordPress.org एक प्रसिद्ध Blogging Platform है और दुनिया में लगभग 65% Websites और Blogs WordPress.org पर ही बनाए गए है।

WordPress.org पर Blog या Website बनाने के लिए आपको Web Hosting और Domain name खरीदना पड़ता है।

यदि आपको Wordrpess में कोई भी समस्या आती है तो इंटरनेट पर सभी उस समस्या का समाधान आसानी से खोज सकते है।

WordPress सबसे अच्छा Blogging Platform है क्योंकि यदि आपको इसके बारे में कुछ भी नही आता है फिर भी आप आसानी से सीखते हुए इसमें Expert बन सकते है

इंटरनेट पर WordPress सीखने के मुफ्त Courses उपलब्ध है जिनसे आप 5 से 10 दिन में अच्छी Website और Blog बनाना सीख सकते है।

WordPress के लाभ

  • WordPress.org को उपयोग करने के लाभ और हानि इस प्रकार हैं।

    WordPress.org platform पर आप Website और Blog को पूरी तरह Customize कर सकते हैं।
  • सभी तरह के Features को आप अपनी जरूरत के अनुसार Plugins के द्वारा Website में जोड़ सकते है और अपनी मर्जी के अनुसार हटा सकते हैं।
  • Website को सुन्दर बनाने के लिए अनेक प्रकार की Themes उपलब्ध है जो आपकी website को बेहतर बनाने में आपकी मदद करते है।
  • Wopress.org पर Website और Blog को Search engine के लिए Optimize करना बहुत आसान होता हैं।

WordPress की हानि

  • Website की Security का ध्यान आपको रखना होता है जिसके लिए आपको स्वयं Website के सुरक्षा बढ़ानी होती है।
  • Self Hosted Website या Blog बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने होते हैं।

2. Blogger

blogging platform

‌‌‌Blogspot एक Free सेवा है Google ने इसको 2003 के अंदर शुरू किया था।

Blogspot पर Blog बनाने के लिए आपको Hosting खरीदनी नही होती और न ही Domain Name खरीदनी होती है।

यह Google के द्वारा प्रदान किं जानी वाली फ्री सेवा है जिसका उपयोग करके आप Blog फ्री में बना सकते हैं।

यदि आप Blog के लिए Custom Domain का उपयोग करना है तो आप Blogger पर Custom Domain को Setup कर सकते हैं।

Blogspot platform को उपयोग करने के लाभ और हानि नीचे दिए गए हैं।

Blogger के लाभ

  • Blogspot Platform पूरी तरह फ्री है।
  • Google का Platform होने की वजह से यह पूरी तरह सुरक्षित है।
  • इसके लिए भी Free और Paid दोनो तरह की अनेकों Themes उपलब्ध है।

‌‌‌ब्लॉगर के नुकसान

  • इस Platform में blog को बनाने वाले सभी Features सीमित होते है इसलिए आप Blog में पूरी तरह बदलाव संभव नही है।
  • Blog को Proffessional बनाना बहुत कठिन है क्योंकि सभी Themes या Tamplates अधिक गुणवत्ता वाले नही होते है।
  • Google के Rules तोड़ने पर Google आपके Account को कभी भी Suspend कर सकता है।
  • Blog को Adsense के अलावा किसी और Ad network पर Monetize नही किया जा सकता हैं।
  • Adsense Revenue का कुछ हिस्सा Google रखता हैं।

3. Wix

Win blogging platform

Wix एक Hosted platform है इसकी मदद से आप एक छोटे बिजनेस के लिए Blog या Website को आसानी से बना सकते हैं।

इसमे Drag and drop tools आते हैं जो आपकी Website को बनाने बहुत मदद करते है और आसान बनाते है।

Wix platform अधिक प्रसिद्ध नही है क्योकि इसका Basic Plan आपको मुफ्त मिल जाता है लेकिन उसमें बहुत Restriction होती है और और यदि आप Custom domain का उपयोग करना चाहते है तो आपको  दूसरे Plan को चुनना होता है जिसमे हर माह $5 Wix company को देने होते है। और इसके Premium plan को चुनने के लिए आपको $8 हर महीने Wix comapany को देने होते हैं।

Wix के लाभ

  • Website और blog बनाना बहुत आसान है एक 4th कक्षा का बच्चा भी इस Platform ओर Website और Blog बना सकता हैं।
  • Basic Plan Free है इसलिए आप सीखने के लिए इस प्लान का उपयोग कर सकते है।
  • Blog को Customize करना बहुत आसान है।

Wix से हानि

  • Website और Blog ओर Wix के विज्ञापन आते है और Revenue ओर आपका कोई Control नही हैं।
    Theme का चुनाव एक बार करने के बाद आप इसको बदल नही सकते हैं।
  • सभी Features सीमित होते हैं।
  • Blog से पैसे कामना लगभग ना के बराबर सम्भव है।

4. WordPress.com

WordPress.com blogging platform

WordPress.com को WordPress.org के निर्माता ने ही बनाया है यह एक Free Blogging Platform है।

आप इसके द्वारा बनायी Website में Custom Domain भी जोड़ सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पैसा देना होता है।

‌‌‌इस Platform के Personal plan के लिए $3 हर महीने देने होते हैं और यदि आप Blog को किसी भी Ad network से Monetize करना चाहते है तो आपको इसका $9 वाला Plan का चुनाव करना होगा जिसमें आपको अतिरिक्त संग्रहण की जगह भी मिल जाती हैं।

WordPress.com के लाभ

  • इस Platform का उपयोग करना बहुत आसान हैं।
  • Free plan सीखने के लिए बेहतर हैं।
  • इसपर Blog या Website बनाने के लिए आपको बहुत सारे अच्छे मुफ्त Courses internet ओर उपलब्ध है।
  • दूसरे blogging platform जैसे wordpress.org और Joomla आदि पर Transfer करना बहुत आसान है।

WordPress.com के हानि

  • Free Plan में बहुत ही सीमित Features मिलते हैं।
  • किसी भी Policy का उल्लंघन करने पर कभी भी आप के Account को Suspend किया जा सकता है।
  • Blog को Monetize करने के लिए पैसे खर्च करने होते हैं।

5. Tumblr‌‌‌

Tumblr blogging platform

यह दूसरे Blogging Platforms से सभी तरह अलग है। यह एक छोटा Platform है यदि आप एक Photography Blog बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा Blogging platform है Blogger के बाद Tumblr एक बहुत बढ़िया Free blogging platform हैं।

आप अपनी Website को अच्छा बनाने के लिए Paid themes का उपयोग कर सकते हैं।

इस Blogging Platform का उपयोग करने के निम्न लाभ और हानि हैं

Tumblr‌‌‌ के लाभ

  • इस Blogging Platform पर आप Free Blog आया Website आसानी से बना सकते है।
  • Photographers के लिए Blog या Website बनाने के लिए बढ़िया platform हैं।

Tumblr‌‌‌ के नुकसान

  • Free version में Limited Fetures आते है।
  • Blog और Website को customize करने के लिए सीमित Control है

6. Medium

Medium blogging Platform को 2012 में शुरू किया गया था यह लेखक, पत्रकार और चित्रकार के लिए काफी अच्छा blogging Platform है। इस platform का उपयोग करके आप आसानी से website या blog को बना सकते है।

Medium के लाभ

यह उपयोग करने मे काफी आसान है। आपको इसमे किसी तरह के Coading ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है।
वेबसाइट की डिजाइन एक लेखक के लिए काफी अच्छी होती है।

Medium की हानि

  • इस Blogging Platform पर आपको सीमित Features मिलते है।
  • Custom domain name का उपयोग नही कर सकते है जिससे अपना Brand बनाना सम्भव नही है।
  • इस Bloghing platform से बनाये गए Blog या Website को Monetize करना सम्भव नही है अतः इसके द्वारा पैसे नही कमाए जा सकते है।

7. Squarespace

Square space blogging platform

Squarespace की मदद से आप अपने छोटे से बिजनेस के लिए एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं। यह फ्री नहीं है आपको इसके पर्सनल प्लान के लिए $16/month देना होता है। और बिजनेस प्लान के लिए $26/month देना होता है।

Squarespace के लाभ

  • Squarespace blogging platform ब्लॉग और website बनाने के लिए बहुत आसान है।
  • इसकी थीम भी काफी अच्छी हैं जिनको personally इसी blogging platform की website और blogs के लिए बनाया गया है।
  • इस platform पर आपको domain नाम भी मिल जाता है।

Squarespace के नुकसान

  • इसका सबसे बड़ा नुकसान है कि यह सीमित features के साथ आता है।
  • आप इसके person plan के अंदर केवल 20 पेज ही बना सकते हैं।

8. Joomla

Joomla Blogging Platform

Joomla भी WordPress.org की तरह ही एक free blogging platform है। आपको इसका उपयोग करने के लिए web hosting और domain name की आवश्यकता होती है।

आप web hosting खरीदने के लिए किसी भी webhosting provider company जैसे bluehost या hostgater आदि से खरीद सकते हैं।

आप चाहे तो free hosting provider company से भी hosting खरीद कर joomla को install कर सकते है।

Joomla के लाभ

इसके सभी फायदे wordpress.org के जैसे ही हैं।

Joomla के नुकसान

इस पर website और blog कम बने हुए है इसलिए इसका support अच्छा नही है और कोई समस्या होती है तो मुश्किल से solve होती है।

9. Ghost

Ghost Blogging Platform

Ghost भी एक अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म है जो कि लेखन पर ज्यादा फोक्स करता है। यह एक hosted प्लेटफोर्म है। और एक software कि तरह भी काम करता है।‌‌

आपको इस पर Custom Domain  लगाने के लिए $14.99/year देना होता है। और इसका होस्टिंग वर्जन खरीदने के लिए आपको $19.99/mo देना होता है। यह काफी महंगा है।

Gost के लाभ

  • यह ब्लॉगिग और Writing पर काफी अच्छे से फोक्स करता है
  • यह बहुत Clean Platform है और इसका उपयोग करना बहुत आसान है
  • HOsting version के लिए किसी प्रकार के setup की आवश्यकता नहीं होती।

‌‌‌Ghost के नुकसान

Mobile Application के साथ Customize करना आसान नही है।

इसके अंदर कम विकल्प होने की वजह से Install और Setup करना मुश्किल होता है।

यदि आप Free platform का उपयोग करना चाहते है तो Blogger (blogspot) आपके लिए बेहतर है और यदि आप hosting खरीद सकते है तो wordpress.org आपके लिए सबसे बेहतर Blogging Platform है।

यदि आप Professional blogger बनना चाहते है तो  आपको WordPress.org पर Blog या Website बनाने की सलाह देते हैं।

लेकिन यदि आपके पास Hosting खरीदने के लिए पैसे नही है तो आप free hosting खरीद कर cPanel में WordPress को Install करके Blogging की शुरुआत कर सकते हैं।

मेरा नाम शंकर है मैं Cool Thoughts पर Fulltime Blogger हूँ, HTIPS पर यह मेरी पहली Guest Post है आशा है आप इसे पढ़कर Blogging platforms का चुनाव कर पाएंगे।

यदि आपके मन मे Blogging Platform से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो Comment में जरूर पूछें।

13 thoughts on “Best Blogging Platforms in Hindi”

  1. Aapne bahut acha article likha hai , parantu yadi hum blogspot ko chunte hai to kya weh ek behtar platform hai ?, kya blogspot ke liye html ki jaankari awashyak hai , kripya kar mujhe bytaaye ,

    Reply
    • Blogspot bhi ek achha platform hai aur html ke knowledge ke sath isme behtar karya kiya ja skta hai.
      Lekin blogging ke liye main apko wordpress platform ka suggestion dunga kyoki wordpress me anek kamo ko km samay me kiya ja skta hai.

      Reply
  2. Vandana Ji…
    Apki site par aaj pehli baar visit kiya.. aapki site bahut helpful or user interface accha hai…
    Aapse ek swal tha.. mera..
    Aap apni site par konsa Font use kar rhe ho..

    Reply
    • Hello Hemant,
      Main Happy Themes ki Improve theme ka upyog kr rhi hu usme jo Font hai wahi use krti hai.
      Kyoki Default font theek hai
      Aur ydi apne website Mobile me Visit ki hai to apne AMP version dekha honga jisme Is Blog Pr AMP ki third Theme Ko use kiya hai jiske default Font Use kiye hai.

      Reply
  3. Sir agar hum blogger se WordPress par shifting karte hai to hume kin chijo ka dhyan rakhna chahiye, shifting karne ke baad rank par koi effect to nahi padta hai na mera matlab rank decrease to nahi hoti hai na.

    Reply
    • Sbse pahle to apni website ka Complete BackUp lena bahut jaruri h.
      Wo bhi apka backup currupt nhi hona chahiye,
      Website ki ranking pr koi frk nhi pdta h,
      Kuch dino ke liye apki traffic km hoti h.

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.