Web Hosting क्या है इसके प्रकार और उपयोग

जब भी Website, Blog या Mobile Application बनाने की बात होती है तब Web Hosting की जरूरत सबसे पहले होती है इसलिए इस पेज पर हमने Web Hosting की समस्त जानकारी शेयर की है।

पिछले पेज पर हमने Domain Name की जानकारी शेयर की है उसे जरूर पढ़े।

चलिए अब Web Hosting की जानकारी विस्तार से पढ़कर समझते है।

Web Hosting क्या है

Web Hosting एक सर्वर है जिसमें Website, Blog और Mobile App आदि की Files को रखने की जगह प्रदान की जाती है।

जिसके बाद हम इन सभी Files जैसे Codes, Images, Videos आदि को किसी भी डिवाइस जैसे कंप्यूटर, मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट की मदद से देख सकते है।

Web Hosting को एक उदाहरण की मदद से समझते हैं।

हमे सुरक्षित रहने और अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए एक मकान की जरूरत होती है और यदि हम किसी दूसरे के मकान में रहते है तो हमें उनका किराया देना पड़ता है।

ठीक उसी प्रकार इंटरनेट पर उपलब्ध सभी Website, Blog और Mobile App आदि को रखने के लिए एक जगह की जरूरत है जिसे हम Server या Web Hosting कहते है।

Server या Web Hosting के अंदर डाटा जैसे Text, Photos, Videos, Gifs आदि सुरक्षित रहता है और 24 घंटे ऑनलाइन रहता है जिससे इसे कभी भी इंटरनेट की मदद से कंप्यूटर या मोबाइल में Access, Edit, Move, या Delete किया जाता है।

Web Hosting Companies डेटा सेंटर में स्थित अन्य सर्वरों के लिए इंटरनेट Data Centre Space और Connectivity भी प्रदान कर सकते हैं जिसे Collection कहा जाता है, इसे लैटिन अमेरिका या फ्रांस में Housing के रूप में भी जाना जाता है।

Web Hosting के प्रकार

Web Hosting मुख्य 7 प्रकार की होती है।

1. Shared Hosting

जैसे नाम से ही पता चल रहा है कि Shared का मतलब शेयर करना। Shared Web Hosting में एक से अधिक व्यक्ति अपनी Websites को Server पर रखते है और Server पर उपलब्ध Storage, Bandwidth, आदि को एक साथ उपयोग करते है।

एक Server पर एक से अधिक उपयोगकर्ता होने की वजह से इसका खर्च भी सभी उपयोगकर्ता में बांटा जाता है जिससे Shared hosting सबसे सस्ती Web hosting होती है।

2. Reseller Hosting

Reseller hosting का मतलब आप इस Hosting को खरीदकर दूसरे लोगो को बेच सकते है और अच्छा लाभ कमा सकते है।

लगभग सभी Web hosting companies के पास Reseller hosting plan होते है जिसको खरीदकर आप बहुत कम पैसे में आप अपना Web hosting business शुरू कर सकते है।

यदि आप Reseller hosting की जानकारी को विस्तार में समझना चाहते यही तो Reseller Hosting क्या है पोस्ट को जरूर पढ़े।

3. Virtual Private Server

VPS को हम Virtual private server कहते है।

Virtualization technology का उपयोग करके एक बड़े Powerful Server को कुछ हिस्सों में विभाजित करके बनाये गए छोटे छोटे Servers को Virtual private server कहते है इसमें एक VPS का उपयोग सिर्फ एक उपयोगकर्ता कर सकता है

इसमें Private शब्द का मतलब है कि Server के RAM, CPU और अन्य Resource को दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं किया जाता है।

VPS सामन्यतः Shared hosting से महज होते है इसको उपयोग करने से Website की Loading Speed Fast होती है।

किसी भी नयी Website जिसपर ट्रैफिक कम होता है उसके लिए VPS खरीदना महगा होता है। अतः शुरुआत में Shared hosting खरीदनी चाहिए और जब Website पर Traffic आना शुरू हो जाता है तो आप VPS पर Website को Migrate कर सकते है।

4. Dedicated Hosting

Dedicated Server में एक उपयोगकर्ता को Dedicated Resources के साथ एक Server का Full Access दिया जाता है जिसमे बहुत अधिक Traffic को Handle करने की क्षमता होती है।

Dedicated Hosting में ग्राहक का पूर्ण नियंत्रण होता है। हालाँकि उपयोगकर्ता Server का मालिक नहीं होता है परन्तु Users के पास Server का पूर्ण प्रशासनिक अधिकार रहता है जिसका अर्थ है कि Customers अपने स्वयं के Server की सुरक्षा और रखरखाव के लिए खुद ही जिम्मेदार होते है।

Dedicated Hosting में आप ही सब कुछ Use और Manage करते है और अकेले होने की वजह से सभी खर्च भी आपको अकेले देने होते है। इसलिए Dedicated Server दूसरे Hosting की तुलना में महगे होते है।

5. Managed Hosting Service

इसमें Users को अपना खुद का Web Server मिल जाता है लेकिन उस पर User का पूर्ण नियंत्रण की अनुमति नहीं होती है।

हालाँकि, उन्हें FTP या अन्य दूरस्थ प्रबंधन टूल (Remote Management Tool) के माध्यम से अपने Data को प्रबंधित करने की अनुमति रहता है।

Users का पूर्ण नियंत्रण अस्वीकृत कर दिया जाता है ताकि Provider Users को सर्वर को संशोधित करने या संभावित रूप से Configurations जैसी Problems पैदा न करके सेवा की गुणवत्ता की गारंटी दे सके। उपयोगकर्ता आमतौर पर सर्वर का मालिक नहीं होता है। Server ग्राहकों को Rent पर दिया जाता है।

6. Colocation Web Hosting

Colocation Web HostingService समर्पित वेब होस्टिंग सेवा के समान है, लेकिन Users Colo Server का मालिक होता है।

Hosting कंपनियां वैसा Space Provide करती है जो Server लेता और ख्याल रखता है।

यह Web Hosting Services का सबसे शक्तिशाली और महंगा प्रकार है।

ज्यादातर मामलों में, Colocation Provider अपने Client की मशीन के लिए सीधे कोई समर्थन नहीं दे सकता है, केवल Server के लिए बिजली, Internet का उपयोग और Storage Provide करता है।

7. Cloud Hosting

यह एक नए प्रकार की Web Hosting Service है जो Customers को सभी प्रकार का संकुल लोड-संतुलित सर्वर प्रदान करता है और Uses Billing के आधार पर शक्तिशाली, स्केलेबल और विश्वसनीय Hosting की अनुमति देता है।

Cloud Host की गई Website विकल्प से अधिक विश्वसनीय हो सकती है क्योंकि Cloud का अन्य कंप्यूटर क्षतिपूर्ति कर सकता है जब हार्डवेयर का एक टुकड़ा नीचे जाता है।

Cloud Hosted Sites के लिए Local बिजली व्यवधान या प्राकृतिक आपदाएँ भी कम समस्याग्रस्त हैं, क्योंकि Cloud Hosting विकेंद्रीकृत है। Cloud Hosting, Users द्वारा उपभोग किए गए संसाधनों के लिए चार्ज करता है।

केंद्रीकरण की कमी Users को उनके Data के स्थान पर कम नियंत्रण दे सकती है जो डेटा सुरक्षा या गोपनीयता चिंताओं वाले Users के लिए एक समस्या हो सकती है।

इस Purpose से निर्मित मशीन या अधिक पुराने PC हो सकते हैं। कुछ ISP users के connection के TCP port 80 के लिए आने वाले अनुरोधों को अस्वीकार करके और स्थिर IP addresses प्रदान करने से इनकार करके सक्रिय रूप से home server को अवरुद्ध करने का प्रयास करते हैं।

एक विश्वसनीय DNS Host नाम प्राप्त करने का एक general तरीका एक गतिशील DNS सेवा के साथ एक account बनाना है। एक गतिशील DNS सेवा IP Address को स्वचालित रूप से बदल देगी जो कि IP addresses बदलने पर एक URL को इंगित करता है

Web Hosting खरीदने से पहले ध्यान देने योग्य जानकारी

World में ऐसे ढेरो कंपनियां है जो अच्छे से अच्छा hosting प्रदान करते हैं। लेकिन फिर भी यदि कोई अच्छी Web Hosting लेना चाहें तो कुछ -कुछ चीजों का ख्याल रखना चाहिए।

जैसे – Bandwidth, Disk Space, Uptime, Customer Services आदि।

Bandwidth

किसी Website में प्रति Second Data Access करने की क्षमता Bandwidth कहलाती है। Website में जब Visitors Access करता है तो Server कुछ Data Use कर Visitors के द्वारा मांगी जा रही Informations को उनके Computer में Open कर देता है।

यदि Website पर Traffic ज्यादा हो या कह सकते है कि Visitors ज्यादा Access कर रहा हो तो वैसी Situations में वेबसाइट का Server डाउन हो जाता है।

Disk Space

अपने Web Hosting का स्टोरेज कैपेसिटी ही डिस्क स्पेस कहलाता है जिस तरह Computer में 500GB, 1TB आदि स्पेस रहते है, ठीक उसी प्रकार होस्टिंग में भी स्टोरेज रहता है।

Uptime

जितनी देर वेबसाइट Online या Available रहता है अपटाइम कहलाता है जब Website किसी Problems के वजह से खुल नहीं पता है तो वैसे Time को Down Time कहा जाता है।

Customer Service

कस्टमर सर्विस से मतलब है कि जिस भी Web कंपनी से हम Web Hosting ले वो हमेशा मतलब 24×7 उपलब्ध हो

Customer का Response अच्छा ले, किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत आये तो कम से कम समय में सुलझा दे ।

Price

आपकी Web Hosting आपके Budget के अनुसार होनी चाहिए क्योंकि यदि आप अगले बार Web Hosting का खर्च नही उठा सकते और Website बना लेते है तो आप Hosting का पैसे न दे पाने की वजह से अपनी सारी मेहनत बर्बाद हो सकती है।

इसलिए हमेशा अपनी जरूरत के अनुसार और Budget को ध्यान में रखकर hosting खरीदनी चाहिए।

Support

Web Hosting खरीदने से पहले आपको सबसे पहले Hosting Provider का support देखना है क्योंकि यदि आपको hosting खरीदने के बाद कोई भी समस्या आती है तो hosting provider आपकी मदद किस तरह से और कैसे करता है।

इसलिए Web Hosting खरीदने से पहले Hosting Provider का Support जरूर जांच ले।

Web Hosting कहा से खरीदे

अब बात आती है Web Hosting खरीदने की तो अब जाहिर सी बात है कि जिस भी कंपनी के पास ये सब सारी सुविधाएं उपलब्ध हो उनका ही हम होस्टिंग उपयोग करे तो ज्यादा फायदेमंद होगा।

वैसे मैं यहाँ कुछ अच्छे Web Hosting Companies का नाम बताता हूं, जो ये सब सारे चीजों का विशेष ध्यान रखते है।

1. Bhupendra Lodhi

यदि आप कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता वाली Web Hosting खरीदना चाहते है तो BhupendraLodhi की Web hosting आपके लिए सबसे अच्छा चुनाव होगा।

यहां आप 49 रूपये प्रतिमाह में Hosting खरीद सकते है।

Bhupendralodhi Hosting की सबसे अच्छे बात यह है कि यहां पर आपको Latest Technology मिलती है जिसमे Ryzen Processor, NVMe SSD Storage, LightSpeed Webserver और Free SSL आदि।

इस Hosting पर आपकी Website की Loading Speed बहुत Fast होगी जो दूसरी Comapnies से तुलना करने पर बहुत सस्ती और बेहतर है।

2. HostGator

Hostgator टॉप वेब होस्टिंग कंपनियों में से एक है। ये कंपनियां Unlimited Bandwidth, Unlimited Disk Space , Unlimited Email etc प्रदान करती है।

यदि किसी को इस Company का Hosting पसंद न आये तो यह Company 45 दिन का Money Back का गारंटी भी लेते है । साथ ही इनके पास 24×7 Customer Support की सेवाएं उपलब्ध है।

रुपये और सुविधाओं के आधार पर इनके पास चार प्रकार के Plan है।

  • Starter – यह 99 रुपये प्रति मंथ के हिसाब से स्टार्ट होता है।
  • Hatchling – यह 199 रुपये प्रति मंथ के दर से शुरू होते है।
  • Baby – यह प्लान 249 से शुरू होते है।
  • Business – यह प्लान 349₹/month की दर से स्टार्ट होते है । इसमें हर एक चीज unlimided दिया गया है।

3. Bluehost

Bluehost भी एक अच्छा खासा वेब hosting कंपनी है। आजकल ज्यादातर आदमी wordpress use करते है जो की वेबसाइट के साथ-साथ Blogger के लिए सोने पे सुहागा जैसी है। wordpress कंपनी ने भी bluehost को wordpress के लिए बहुत बेस्ट (बढ़िया) माना है।

वैसे Bluehost की दो Servers है एक India और दूसरा US लिए।

आप Website पर आने वाले ट्रैफिक के अनुसार सर्वर का चुनाव कर सकते है।

4. GoDaddy

Domain name के लिए बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है Godaddy आज भी अधिकतर ब्लॉगर Domain नाम Godaddy से ही Purchase करते है।

Godaddy Domain Name के साथ साथ वेब Hosting भी Provide करती है , जिसका रिजल्ट बहुत ही अच्छा देखने को मिल रहा है । इसलिए अब इसके साथ Domain नाम के साथ ही साथ Web Hosting भी खरीद सकते है ।

इनके पास मुख्यतः 4 प्रकार के Plans Starter, Economy, Deluxe और Ultimate है

आप अपने जरूरत के अनुसार Plan खरीद सकते हैं।

5. Bigrock

Bigrock भी अच्छा Web Hosting कंपनी है। इसका कस्टमर Support भी बहुत अच्छा माना जाता है। ये क्लाइंट्स का respone लेने व सेवा देने का तरीका बहुत बढ़िया है।

यह तीन प्रकार की Plan जैसे Starter, Advanced, और Business प्रदान करती है।

6. Milesweb

Miles web को इंडिया का सबसे, विश्वनीय और बेस्ट Web Hosting Company माना जाता है। Milesweb को 2012 में ही रजिस्टर्ड कर दिया गया है और यह उसी (time) समय से Service प्रोवाइड कर रही है।

इस कंपनी की Customer Service की बात करें तो ये 24×37/365 मतलब हमेशा उपलब्ध रहती है।

इसका महत्वपूर्ण बात यह है कि आजीवन भर अर्थात जीवन भर के लिए .com/.in domain देती है। इसके साथ ही साथ Unlimited Space , Unlimited Bandwidth, Free SSL Certificate भी प्रोवाइड करती है।

Miles Web भी तीन प्रकार की Plan Economy, Value or Unlimited प्रदान करती है।

आशा है Web Hosting की जानकारी आपको पसंद आएगी। यदि इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो Comment  जरूर पूछे।

39 thoughts on “Web Hosting क्या है इसके प्रकार और उपयोग”

  1. आपने बहुत अच्छा ब्लॉग लिखा है, मुझे लगता है, अपने इस ब्लॉग को अपनी हृदय की गहराईयों से लिखा है। क्योकिं पढ़ते समय बहुत अच्छा अनुभव हो रहा था।

    Reply
  2. वेब होस्टिंग क्या है और इसके प्रकार आपने बहुत अच्छे से बताये धन्यवाद।

    Reply
  3. नय ब्लॉगर के लिए सस्ती होस्टिंग hostenger कंपनी से लेना ठीक रहगा क्या.

    Reply
  4. में नया ब्लागर हूँ में अपनी होस्टिंग बदलना चाहता हूँ कैसे?
    मुझी बताओ…
    Plese

    Reply
  5. आपने बहुत सरल भाषा मे जानकारी दी है इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यबाद ।

    Reply
    • Hello MITHILESH RAWANI,

      Hm pichhle ek sal se namecheap ka use apni dusri website ke liye kar rhe hai.
      Aur Name cheap me abhi kuch kamiya hai jaise Aap without credit card namecheap hosting ko buy nhi kar skte.
      Yadi aap WordPress ka use krna chahte hai to apke liye best hosting Bluehost hai.

      Reply
  6. kisi or computer se wehosting purchase kar ke use website par dusre computer se work karste hai kya?

    Reply
  7. आपने बहुत अच्छी जानकारी दी और मुझे आपकी ब्लॉग को पढ़ना बहुत पसंद है आप बहुत अच्छी जानकारी देते हो।

    Reply
  8. very nice sir ji , aapne web hosting ke bare me es post me kafi detail me janakari di hai jo ki new blogger ke liye kafi helpful rhega thanks.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.