Mobile से पैसे कैसे कमाए | पार्ट टाइम पैसे कमाने के तरीके – 2024

आज के समय मे 70% लोग Part Time Work करके पैसे कमाने की सोचते है, उन सभी लोगो के मन मे एक प्रश्न जरूर आता है कि Mobile से पैसे कैसे कमाए?

इस सवाल का जवाब 58% लोग इंटरनेट पर खोजने की कोशिश करते है।

दुख की बात यह है कि 58% में से सिर्फ 5% लोग ही मोबाइल से पैसे कमाने की सही जानकारी इंटरनेट पर खोज पाते है।

शेष 53% लोग पैसे कमाने के गलत तरीकों और कुछ फर्जी Websites या Mobile apps पर काम करते है और कुछ दिनों के बाद पैसे न मिलने पर सोचते है कि मोबाइल से पैसे कमाना मुश्किल है या सम्भव नही हैं।

अच्छी खबर यह है कि आज आप मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकों को इंटरनेट पर खोजते हुए सही पेज पर आ गए है क्योंकि इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को पढ़कर, समझकर और उपयोग करके आप आसानी से मोबाइल से पैसे कमा पाएंगे।

Mobile से पैसे कैसे कमाए

नीचे दिए गए मोबाइल से पैसे कमाने के सभी तरीके विश्वास पात्र है और आप किसी भी तरीके से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

1. GPay

Google का Application होने की वजह से GPay बहुत प्रसिद्ध और विश्वास पात्र Mobile Application है।

इस Application से आप Referral Program के द्वारा असीमित पैसे कमा सकते है लेकिन यह आपकी मेहनत और काम के ऊपर निर्भर करता है।

मैं पिछले 1 साल से GPay का उपयोग कर रहा हूँ और कभी भी पैसों के लेनदेन के सम्बंध में कोई असुविधा का सामना नही करना पड़ा है।

इस से कमाए हुए पैसो का सबूत आप नीचे के Screenshot में देख सकते है।

Google pay earning proof

Gpay app से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे कुछ आसान Steps follow करने होंगे।

Step#1. सबसे पहले Gpay app को mobile में Install करना है।

Note : यदि आप Referral link से आप GPay को install करते है तो आपको Signup Bonus Rs 81 तुरन्त मिलेगा।

Gpay Application को Referral link से install करने के लिए यहाँ click करें

Step#2. Gpay application को Install करने के बाद आपको सबसे पहले बैंक खाते में जुड़े मोबाइल नंबर से Gpay application पर खाता बनाना है। (2 मिनट में आसानी से बन जायेगा)

Step#3. Gpay Application पर खाता बनाने के बाद आपको बैंक खाते को Mobile Application से जोड़ना है।

महत्वपूर्ण जानकारी : यह Application पूर्णतः सुरक्षित है आप आंखे बंद करके इस Application से अपने बैंक खाते को जोड़ सकते है।

Step#4. बैंक खाते को Gpay के app में link करने के बाद आपको UPI Pin बनाना है।

Note : UPI Pin आपका Secret Code है इसको याद रखें और किसी के साथ शेयर न करे।

Step#5. UPI Pin बन जाने के बाद आपको Gpay से पहला Transaction करना होगा।

मतलब आपको किसी भी Gpay Application का उपयोग करने वाले को इस Application से 1 रुपये भेजना होगा।

जिसके बाद Gpay Application आपको 81 रुपये आपके बैंक खाते में देगा।

“Congratulations”

अब आप Gpay का खाता बन गया है और आप मोबाइल से पैसे कमाने के लिए तैयार है।

अब आपका मुख्य काम शुरू होता है जो आपको प्रतिदिन करना है।

Step#6. अब आपको Gpay खाते से अपने दोस्तों और अन्य लोगो को Gpay application के लिए WhatsApp, Facebook या संदेश के द्वारा Invite करना है।

जितने लोग आपकी Invitation link से Gpay app पर Register करवाएंगे। उन सभी प्रत्येक सफल Invitation के आपको 81 रुपये मिलेंगे।

Step#7. यदि आप Gpay application से किसी को भी पैसे भेजते है तो आपको हर Transaction पर एक स्क्रैच कूपन मिलता है।

इसके लिए आपको Offer में जाकर Term & conditions को पढ़ना होगा।

यह सभी काम बहुत आसान है आप अभी इसका उपयोग चालू करके Rs 51 कमा सकते हैं।

यदि आप Gpay application से पैसे कमाने की जानकारी विस्तार से जानना चाहते है तो GPay App से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।

Gpay का उपयोग करने के बाद आपक समझ जायेंगे की मोबाइल से पैसे कमाना कितना आसान है।

जरूर पढ़े : ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

2. Phone Pe

यह App भी Gpay के जैसा एक मोबाइल Application है दोनों लगभग एक जैसे ही काम करते है।

Phone पे App के द्वारा Referral program के द्वारा और Transaction करके पैसे कमाये जाते है।

जिसमे यह Refer करने पर आपको Bonus देता है और Transiction करके Cashback के रूप में पैसे देता है

मैं पिछले 1 साल 8 महीने से Phone Pe application का उपयोग कर रहा हूँ और Phone Pe से बहुत पैसे कमा रहा हूँ

मेरे और परिवार के सभी Mobile Recharge का खर्चा Phone Pe से ही निकलता है।

नीचे आप Phone Pe के द्वारा कमाए गए पैसे का सबूत आप नीचे के Screenshot में देख सकते है।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

Note : Phone Pe application से मिलने वाला Cash back आप बैंक खाते या किसी भी व्यक्ति को नही भेज सकते है। इसके द्वारा कमाए गए पैसो का उपयोग आपको Recharge या Shopping करने में करना होता है।

Phone Pe से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे के Steps को Follow करना होता हैं

Step#1. सबसे पहले Phone Pe application को Mobile में Install करें।

Note : Phone Pe Application को Referral link से Download करे जिससे आपको 100 रुपये Cash back मिलेगा।

Referral Link : Download Phone Pe App

Step#2. Phone Pay app को Install करने के बाद Bank में Register Mobile नंबर से Phone app पर खाता बनाये।

Step#3. Phone Pe Application पर खाता बनाने के बाद आपको Application के खाते में बैंक खाते को जोड़ना है जो कि बहुत आसान और सुरक्षित है।

Note. आप आंख बंद करके इस Application से बैंक खाते को जोड़ सकते है क्योकि यह Yes Bank का विश्वाशपात्र Application है।

Step#4. Bank खाता, Phone Pe के खाते से जोड़ने के बाद आपको UPI Pin बनाना होता है।

Note : यह आपका गुप्त code है इसको किसी के साथ साझा न करें। इसके द्वारा आपके पैसे Transfer किये जाते है।

Step#5. UPI PIN बनाने के बाद आपको Aadhaar Number को Phone Pe के खाते मे जोड़ना होता है। (Optional)

Step#6. अब आपको Phone पे app के द्वारा पहला transaction करना हैं।

मतलब किसी Phone pe उपयोगकर्ता को 1 रुपये भेजना है। जिससे आपको 100 रुपये मिलेंगे।

Step#7. अब अपने दोस्तों और पहचान वालों को Phone Pe Application से Invite करना है।

प्रत्येक सफल referral के आपको Rs 100 रुपये Cashback के रूप में आपके Phone Pe wallet में मिलेंगे।

Phone Pe से पैसे कमाने की पूरी जानकारी विस्तार से समझने के लिए Phone Pe से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।

3. Sell Photos Online

यदि आप अच्छी Photos निकालते हो तो आप Online Photos Sell करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है।

ऑनलाइन Photos Sell करके पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps Follow करने होते है।

Step#1. सबसे पहले आपको अच्छे पैसे देने वाली और विश्वास पात्र 10 Websites को खोजना होता है।

Step#2.  Websites के बारे में पता करना है कि Website कितने पैसे देती है और  में कैसे पैसे देती हैं।

Note : अच्छे पैसे देने वाली और विश्वास पात्र Websites बहुत है जैसे Fotolia, Istock Photos, Shutterstock इत्यादि।

Step#3. Websites का चुनाव करने के बाद आपको Websites पर खाता बनाना होता है।

जो कि बहुत आसान होता है  अपना Name, Email Address और Password आदि Enter करके Website पर खाता बना सकते है।

Step#4. अब आपको अच्छी-अच्छी गुणवत्ता वाली Photos निकालनी हैं और उनको Edit करके बेहतर बनाना हैं।

Step#5. Photos तैयार होने के बाद 10 से 20 Photos को Website पर Upload करना होता है।

Note : इन Photos की गुणवत्ता को जाँच किया जाता है यदि आपकी Photos की Quality Website की Requirements से Match करती है तो आपके Account को Approval मिल जाता है अन्यथा आपका Account Reject कर दिया जाता हैं।

Step#6. यदि आपका Account Approve हों जाता है तो आप Website के Account में Photos को Upload कर सकते है।

जैसे ही कोई आपकी Photo को खरीदा आपको पैसे Website के Account में मिल जायेंगे।

Step#7. जैसे ही आपके Website account में Payout limit से अधिक पैसे हो जाते है तो आप उनको Paypal, Payzapp आदि तरीको से अपने बैंक खाते में भेज सकते है। यह Website की Policy पर निर्भर करता है।

PHOTO SALE करके पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए ऑनलाइन फ़ोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए Post को देखें।

4. URL Shortener

URL Short करके पैसे कामना बहुत आसान है।

इसके लिए आपको URL Shortener Website पर खाता बनाना होगा और Webpages की URL को Short करना होगा।

जिसके बाद Short URL को Copy करके सभी जगह शेयर करना करना होता है।

जो लोग आपकी Link पर Click करेगे, उन सभी लोगो को विज्ञापन दिखेगा और आपको विज्ञापन दिखाने के पैसे मिलेंगे। जो URL Shortener Website पर आपके खाते में आएंगे।

URL Shortener से पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए आसान से Steps को Follow करें।

Step#1. सबसे पहले अच्छे पैसे देने वाली URL Shortener Websites को खोजकर सभी जानकारी पता करना है।

जैसे : Website कितने Views के कितने पैसे देती है और पैसे कैसे देती है।

अच्छे पैसे देने वाली और विश्वास पात्र Website जैसे Ad.fly, Shorter.st, इत्यादि है।

Step#2. चुनी हुई Website पर आपको खाता बनाना होता है जो कि बहुत आसान होता है। आप Google Account या Facebook account से भी Login कर सकते है।

Step#3. खाता बनाने के बाद आपको Website के Shortener Tool का उपयोग करके Webpages की URL को Short करना है।

Note : आप किसी भी Webpages की Links को Short कर सकते है यदि आपके पास URL नही है तो आप HTIPS Blog के किसी भी Webpages की Links को Short करके पैसे कमा सकते है।

Step#4. URL Short करने के बाद आपको SHORT URL को WhatsApp, Facebook Websites की Comment आदि जगह पर अधिक से अधिक शेयर करना है जिससे अधिक लोग URL पर Click और विज्ञापन को देखेंगे।

Step#5. आपकी URL पर जितने Click होंगे उतने पैसे URL Shortener के खाते में आ जायेंगे।

आप PayPal, Payza, Bitcoin, Skrill आदि का उपयोग करके रुपयों को अपने बैंक खाते में Transfer कर सकते है।

यदि आपको URL Shortener से पैसे कमाने है तो URL Shortener से पैसे कमाए पोस्ट को देखें।

5. Videography

यदि आप Videos बना सकते है तो बहुत बढ़िया बात है क्योंकि इससे आप लाखों रुपये हर महीने Earn कर सकते है।

Videos किसी भी Topic पर हो सकते है।

जैसे : शिक्षा, तकनीकी, मनोरंजन इत्यादि।

यदि आप Videos बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो Youtube सबसे अच्छी Website है।

Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको नींचे दिए गए Steps को Follow करने होते हैं।

Step#1. Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Youtube Channel बनाना होगा।

Step#2. Youtube Channel बनाने के बाद आपके Channel के Topic के आधार पर अच्छे-अच्छे Videos बनाने है और उनको अच्छी तरह Edit करना है ताकि लोगो को Video पसन्द आये।

Step#3. उसके बाद Video को Youtube Channel पर Upload करना है और Facebook, Twitter, आदि पर शेयर करना है ताकि Videos को ज्यादा से ज्यादा लोग देखे और आपके channel से जुड़े।

Step#4. जब आपके Videos लोगो को पसंद आने लगेंगे और आपके Youtube Channel पर अधिक से अधिक लोग जुड़ने लगेंगे।

जितने अधिक लोग आपके Channel को Subscribe करेगे उतने अधिक Videos पर Views आएंगे और उतने ही अधिक आप Youtube से पैसे कमा पाएंगे।

Step#5. Youtube Videos से पैसे कमाने के लिए आप निम्न तरीकों का उपयोग कर सकते है।

याद रहे आपके Videos की Quality से ही लोग Videos को पसंद करेंगे और तभी आप Videos से पैसे कमा पाएंगे इसलिए सबसे पहले अच्छे Videos बनने की जरूरत है जो लोगो को लाभदायक हो तभी आप YouTube Videos से  पैसे Earn कर पाएंगे।

यदि आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है तो YouTube से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को देखे।

6. Bigly

यह एक मोबाइल Application है जिसके द्वारा आप बिना निवेश के अपने Mobile से ही अच्छा व्यापार कर सकते है।

यह App पर बहुत ही बढ़िया गुणवत्ता वाले Products जैसे कपड़े, आभूषण, बैग आदि थोक में मिलते हैं जिनको बेंचकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Bigly से पैसे कमने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होता है।

Step#1. सबसे पहले Bigly app को मोबाइल में install करना होता है और अपने मोबाइल नंबर के द्वारा  app पर खाता बनाना होता है।

Note : Payments details में अपने बैंक खाते की जानकारी जरूर भरे क्योकि उसी जानकारी के द्वारा आपके पैसे आएंगे।

Step#2. खाता बनाने के बाद आपको Bigly के products में से अपनी पसंद के products जो आप बेंचना चाहते है उनको चुनना होता हैं।

Step#3. Products चुनने के बाद Products के नींचे शेयर बटन पर click करके आप Bigly के Products को Facebook और WhatsApp पर शेयर कर सकते है।

Step#4. जब किसी व्यक्ति को आपके Products पसन्द आते है तो उन्हें Products की कीमत Bigly पर मिलने वाली कीमत से अधिक बतानी होती है। तभी आपको लाभ होगा।

Step#5. Products की कीमत बताने के बाद यदि Customer को वह Products चाहिए है तो उनसे उनका नाम, मोबाइल नंबर और पता मांगना होता है।

Step#6. अब आपको Customer की जानकारी को Bigly app में डालना होता हैं। और वह Product Bigly की Team के द्वारा Customer तक भेज दिया जाता हैं।

Product के पैसे Customer Delivery ले समय दे सकता है।

Step#7. अब आपका काम हो गया है और जितने अधिक पैसे अपने products के लिए कीमत में जोड़े थे उतने पैसे आपके पास महीने की आखरी तरीके तक आ जाते हैं।

Bigly से पैसे कमाने की यह संक्षिप्त जानकारी थी यदि आप इससे पैसे कमाना चाहते है तो Bigly से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को देखे।

7. Facebook

Facebook

जी हाँ लाखो लोग Facebook से पैसे कमा रहे है और आप भी कमा सकते हैं।

इसके लिए आपके पास Facebook पर पेज होना चाहिए और उस पर अच्छे Likes होने चाहिए।

Facebook से आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते है।

Affiliate Marketing : इसके लिए आपको किसी भी Company जैसे Amazon, Clickbank, Shareasale आदि के Affiliate Program को Join करना होता है और उनके Products को Facebook पर Promote करना होता है।

यदि कोई आपकी Link से Product खरीदता है तो आपको Comission मिलता है।

अधिक जानकारी के लिए Affiliate Marketing की पोस्ट को देखें।

Sponsored Post : यदि आपके FACEBOOK पेज पर अच्छे Likes है तो लोग विज्ञापन करने के लिए आपके पेज पर Post करने के पैसे देते हैं।

जितने अधिक likes होंगे उतने अधिक पैसे आप एक पोस्ट से कमा सकते है।

Sale own Product : आप अपनी स्वयं के Digital Products जैसे PDF, EBOOK आदि बनाकर भी बेंच सकते है।

इसके लिए आपको पेज से सम्बंधित Topics पर कोई Course बनाना होगा।

आपके Followers आपके Digital Products को जरूर खरीदेंगे।

इसी तरह आप Instagram, Twitter जैसी Social Sites से भी पैसे कमा सकते है।

8. Instagram

Instagram

Facebook के जैसे पैसे कमाये जाते हैं लगभग वैसे ही Instagram से पैसे कमाए जाते है।

Instagram पर आपको पेज बनाने की जरूरत नही होती है क्योंकि Instagram पर यह Feature अभी उप्लब्ध नही हैं।

यहां आपको अपने followers को बढ़ाना होता है। जितने अधिक Followers उतने अधिक पैसे आप कमा पाएंगे।

उदाहरण के लिए Instagram पर भारत मे सबसे अधिक Followers दीपिका पादुकोण के है वह एक Post करने के लाखों रुपये लेती है

अतः Instagram पर पैसे कमाने के तरीके भी Facebook के समान है तो उन्ही points को follow करके आप Instagram से भी पैसें कमा पाएंगे।

नोट : HTIPS के Instagram Account को Follow करना न भूले।

9. DBS (DIGI BANK)

DBS भी एक मोबाइल APP है जो DIGI BANK का है इसके द्वारा भी आप पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको पहले Digi Bank में Account खोलना होता है जो कि बहुत आसान मुफ्त हैं।

Digi bank account खोलने के बाद Referral Program के द्वारा पैसे कमा सकते है।

Digi Bank से पैसे कमाने के लिए आपको नींचे दिए गए Steps को follow करना होता है।

  • सबसे पहले DBS App को Mobile में Install करें।
  • App install करने के बाद DBS पर खाता बनाये। जिससे Digi Bank का Account बन जायेगा।
  • खाता बन जाने के बाद अपने Aadhar Card और Pan Card को Digi Bank के खाते में जोड़े।
  • आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनके मोबाइल नंबर पर 1 रुपये भेजकर Invite करें।

जितने लोग Digi Bank का Account DBS APP पर खाता बनाकर खोलेगे। इसके हिसाब से आपको 200 रुपया प्रति खाता आपके Digi Bank के खाते में आ जायेगा।

जिसको आप किसी भी खाते में Transfer कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए Digi bank से पैसे कैसे कमाये पोस्ट को देखें।

10. Paytm

यह एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसके बारे में आज के समय में लगभग सभी लोग जानते है लेकिन यह बहुत कम लोगो को ज्ञात होता है कि Paytm ने Referral Program शुरू किया है जिसके द्वारा आसानी से पैसे कमाए जा सकते है।

Paytm Referral Program से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न Steps फॉलो करने होते है।

Step#1. सबसे पहले आपको Paytm App डाउनलोड करना होगा।

Step#2. उसके पश्चात Paytm पर खाता बनाना होगा।

Step#3. खाता बन जाने के पश्चात आपको Referral Link निकल कर लोगो को भेजनी होती है।

जितने भी लोग आपकी Link के द्वारा Paytm App Download करके खाता बनाएंगे आपको उसके हिसाब से पैसे मिलेंगे एक सफल referral पर paytm आपको Rs 50 रूपये देता है।

यदि आप Paytm से पैसे कामना चाहते है तो Paytm से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को जरूर पड़े।

11. Blogging

मेरे अनुभव के अनुसार ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका Blogging है क्योकि इस में शुरुआत में मेहनत अधिकत होती है और Income शुन्य होती है लेकिन एक बार आपका ब्लॉग चलना शुरू हो गया तो आपकी Earning प्रतिदिन बढ़ती जाती है और काम और मेहनत कम होती जाती है।

Blogging in Hindi

अब हम HTIPS Blog से महीने के 800 से अधिक डॉलर महीने में आसानी से कमा लेते है HTIPS Blog की Adsense Earning Report देखकर आप ब्लॉग्गिंग से होने वाली कमाई का अंदाजा लगा पाएंगे।

Blogging से पैसे कमाने के लिए निम्न Steps है।

  • सबसे पहले आपको Blog बनाना है।
  • Blog बनाने के पश्चात नियमित रूप से Blog पर Articles Publish करने है।
  • कुछ महीने के पश्चात आपके ब्लॉग पर Traffic आना शुरू होगा आपको उसको बढ़ाना है।
  • जब आपके Blog पर लगभग 30 हजार लोग महीने में आने लगते है तो आप Blog को Monetize करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
  • Monetize करने के लिए आप AdSense, Affiliate Marketing, Media.net और अन्य तरीको का उपयोग कर सकते है।

Blogging से पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए Blogging शुरू कैसे करे की पोस्ट को पढ़े।

अतिरिक्त सलाह

इस पोस्ट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के तरीके विश्वास पात्र है जिनसे बहुत लोग पैसे कमा रहे है इसलिए आप भी इन तरीकों का उपयोग करके मोबाइल से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

ऑनलाइन पैसें कमाने के तरीके तो बहुत है लेकिन इनसे पैसे कमाने में बहुत समय के बाद अच्छी Earning होना शुरू होती है।

अतः शुरुआत में कोई भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों को पार्ट टाइम करे ताकि आपके रोजाना जिंदगी में इसकी वजह से कोई परेशानी ना आये।

यदि आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के यह तरीके पसन्द आये है तो आप HTIPS की Earn Money Category पर पैसे कमाने के अधिक तरीके देख सकते है।

आशा है HTIPS की यह पोस्ट Mobile से पैसे कैसे कमाए आपको लाभदायक लगी होगी और Mobile से पैसे कैसे कमाए की जानकारी पढ़कर आप आसानी से मोबाइल से पैसे कमा पाएंगे।

यदि आपको Mobile से पैसे कैसे कमाए कि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो Comment में जरूर पूछे।

Mobile से पैसे कैसे कमाए कि यह पोस्ट यदि पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक आदि पर Mobile से पैसे कैसे कमाए शेयर जरूर करे।

142 thoughts on “Mobile से पैसे कैसे कमाए | पार्ट टाइम पैसे कमाने के तरीके – 2024”

  1. very nice. thanks for the information aap ne bahut achha post dala hai, ummid karati hu aap isi tarah se article share karte rahenge , kafi accha laga apka bolg read kar ke thank you

    Reply
  2. Thank you sir for sharing this great information. I will also use these tips. Some things I didn’t even know. Please share some more tips and tricks. From now on I will be connected with you

    Reply
  3. सर एक बार मेरे व्हाट्सएप पर क्या आप अपनी सभी पोस्ट ही शेयर कर सकते हैं मेरा व्हाट्सएप नंबर है 99***04888 सर ऐसे ही की जितनी भी काम हो जो मोबाइल के जरिए हम कर सकें उसके बारे में प्लीज हमें जानकारी दें मेरे व्हाट्सएप नंबर पर आप सभी पोस्ट डालें

    Reply
    • Sorry Sanjay Mirhsra,
      Hm Whatsapp par articles share nahi krte hai.
      Aap mobile se paise kamane ke sabhi tareeke try na karke Blogging, Affiliate Marketing, Dropshipping mese kisi ek tareeke par man lgakar kam kijiye achhi kamai hogi.

      Reply
  4. Hey bhupendra, You provides all the real and actual way to earn money using mobile phone.All the way you provides here is actual and real.I think it will be helpful for everyone who want to earn money online.

    Thanks a lot

    Keep writing this types of article.

    Reply
  5. सर में हमेशा आपके ब्लॉग पढ़ता हूं आपके ब्लॉग में यह सबसे अच्छी खासियत है या पूरे सारगर्भित तरीके से समझाते हो इसके लिए धन्यवाद ! हमारे लिए हमेशा ऐसे ही आर्टिकल लाया करें ।

    Reply
  6. Bhai me sirf inme se 3 pe hi kam karta hu
    (1) google pay
    (2) phone pe
    (3) dbs

    Bhai mai url shortner website par kam nahi karta kabhi kabhi vah paise nahi deti hai lekeen ye 3 Company bharose mand hai

    Reply
  7. Hello sir
    Your Post is very helpfull you are the best blogging Writer sir I Can Writes a only One post for your Blog So please One chance me

    Reply
  8. Apne bahut hi achchhi tarike se samajhaya hai or step by step or logo se tulna kiya jay to kafi achchhi tarike se apne likha bhi h

    Reply
  9. भाई मैंने आपका पूरा आर्टिकल पड़ा एकदम मस्त आर्टिकल लिखा है आपने। उम्मीद करते हैं आप ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल लिखते रहेंगे।

    Reply
  10. Madame aapka content bahot badhiya hain please mujhe bataiye kya mujhe daily blogging krni chahiye ya week main 4 baar , please marg darshan kijiye..

    Dhanyawad
    Manish Sharma

    Reply
    • Yah apke upr nirbhar krta hai.

      Aapke pas jitna time hai aap blogging ko de lekin shuruwat me isse paise kamane ke bare me na soche kyoki blogging me 1 sal tk paise kamana muskil hota hai.

      Isliye part time rkhe aur jb income hone lge to full time kre

      Reply
  11. हाय, मैं क्लिकसेंस पर क्लिक करता हूं। एक सप्ताह में $ 10 एक समस्या नहीं है। वे सुरक्षित हैं, मुझे पहले से ही मेरे खाते पर अपना पहला पैसा मिल गया है। मैं सिफारिश करेंगे।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.