WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 2024

इस पेज पर हमने WhatsApp से पैसे कैसे कमाए की जानकारी शेयर की है जिसको पढ़कर आप आसानी से WhatsApp का उपयोग पैसे कमाने के लिए कर पाएंगे।

पिछले पेज पर हमने पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से पैसे कैसे कमाए और ऑनलाइन पैसे कमाने की जानकारी शेयर की है उसे जरूर पढ़े।

चलिए आज की इस पोस्ट में हम WhatsApp से पैसे कैसे कमाए की जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

नीचे दिए गए WhatsApp से पैसे कमाने के सभी तरीके विश्वास पात्र है जिनका उपयोग करके आप WhatsApp Contact List और WhatsApp Groups को पैसे में बदल सकते है।

यदि आपके मोबाइल में WhatsApp नही है तो सबसे पहले  WhatsApp Download करके WhatsApp पर खाता बनाए।

WhatsApp के द्वारा आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते है।

1. URL SHORTNER

URL Shorten बहुत आसान तरीके से काम करती है जैसे : Google URL Shortener काम करता है।

इससे पैसे कमाने के लिए आप किसी भी Webpages की URL को Shortener Website की मदद से Short (छोटा) करना है।

जिससे Short की हुई URL में विज्ञापन जुड़ जाता है और यदि कोई आपकी Short URL पर Click करता है तो व्यक्ति को पहले विज्ञापन दिखता है उसके बाद मुख्य Webpage दिखता है जिसकी URL को अपने Short किया होता है।

इसी तरह आपकी Short URL पर जितने Click होते है उतने ज्यादा लोग आपकी URL के द्वारा विज्ञापन देखते है जिससे प्रत्येक विज्ञापन देखे जाने के आपको पैसे मिलते है।

पैसे आपके Shortener Website के Account में आते है जिन्हें आप अपने Bank Account में Transfer कर सकते है।

बहुत सारी ऐसी अच्छी Website है जो आपकी Short URL में विज्ञापन जोड़ती है और प्रत्येक विज्ञापन View के अच्छे पैसे देती है।

किसी Website पर 1000 Views का $10 मिलता है किसी पर $14 मिलता है इसलिए आपको सबसे ज्यादा पैसे देने वाली विस्वास पात्र Website को चुनकर ही काम शुरू करना जरूरी होता है।

URL Shortner के द्वारा WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा।

Step#1. सबसे पहले आपको सबसे ज्यादा पैसे देने वाली और विश्वास पात्र URL Shortener Website को चुनना है।

जैसे : short.st, ad.fly, आदि।

Step#2. चुनी हुई URL Shortener की Website पर जाकर अपनी Email Id के द्वारा Account बनाना होता है।

Account बनाना बहुत आसान है इसके लिए अधिकतर website पर Google Account या Facebook Account से Login कर सकते है।

Step#3. अब आपको Web pages की URL को Shortener से Short (छोटा) करना होता है।

यह बहुत आसान है इसके लिए आप अपनी Shortener Website के Account में जाकर Short URL के Box में किसी भी Webpage की URL को डालकर Short कर सकते है।

Note : यदि आपके पास कोई Webpages नही है तो आप आप HTTPS के Pages और Post की URL को भी Short करके उपयोग कर सकते है।

Step#4. Short की हुई URL को Whatsapp से अपने सभी दोस्तों और सभी Groups में शेयर करना है जितना अधिक शेयर उतना अधिक पैसा आप कमा पाओगे।

सलाह : Short की हुई URL को WhatsApp के सभी Groups में  दिन में कम से कम 5 बार अलग-2 समय पर शेयर करें।

Step#5. Shortener URL के Account से अपने दोस्तों को Invite करना है। सभी Refferal किये दोस्तो की Earning का 10% – 25%  तक आपको हमेशा मिलता रहेगा।

Invite करने के बाद दोस्तो को Shortener URL के द्वारा Whatsapp से पैसे कमाने की जानकारी के बारे में बताना है।

ताकि आपका दोस्त भी इस तरीके से पैसे कमा पाए इससे आपके दोस्त की Earning का 10% से 25% आपको भी मिलेगा।

Step#6. आपके Account में पैसे Minimum Payout Limit पर पहुचने के बाद आप पैसो को Paypal, Payza, Bitcoin आदि तरीको से अपने Bank Account में Transfer कर सकते है।

htips.in/paypal-account-kaise-banaye/(opens in a new tab)

सबसे अधिक पैसे देने वाली Shortener URL Website के बारे में जानने के लिए जरूर देखें – URL Shortener से पैसे कैसे कमाये।

URL Shortener Websites :-

  • Adbility.me
  • Cutwin
  • Link Earn
  • Adf.ly
  • Spate
  • Short.st

2. PPD Network

PPD Network से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको PPD Network को समझना होगा।

PPD Network का पूरा नाम Pay Per Download होता है और हम नाम से ही समझ सकते है कि PPD Network, प्रत्येक Download का पैसे देने वाला Network है।

इसमें भी आपको PPD की अच्छी और विस्वास पात्र Website का चुनाव करना होता है और PPD Websites पर Account बनाना होता है।

Account बनाने के बाद अपने PPD Account में Digital Product जैसे – Ebook, Software, Apps, Movies, Videos इत्यादि को Upload करना होता है।

PPD Network उस File को Download करने की Link आपको देता है जिस पर Click करके लोग उस File को Download कर सकते है।

Link पर Click करके File को Download करने से पहले लोगो को एक Survey Complete करनी होती है जिसके Complete होने के बाद लोग उस File को Download कर सकते है।

इस Survey को लोगो द्वारा किये जाने पर हमे पैसे मिलते है।

जितने ज्यादा लोग Survey को Complete करते है उतने ज्यादा हमे पैसे मिलते है।

पैसे आपको PPD Website के Account में मिलते है जिन्हें आप अपने Account में Transfer कर सकते है।

PPD Network से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न Steps को Follow करना होगा।

Step#1 – सबसे पहले आपको अधिक पैसे देने वाली और विस्वास पात्र PPD Websites का चुनाव करके उस PPD Website पर Account बनाना होगा।

Step#2 – PPD Website पर Account बनने के बाद आपको अपनी Files जैसे Videos, Movies, Apps, Software Mp3 Songs इत्यदि PPD Website के Account में Upload करनी होगी।

Step#3 – Upload की हुई Files की URL आपको Copy करके एक जगह एक साथ रखनी होगी जो इस आप शेयर कर पाए।

Step#4 – अब आपको Copy करके रखी हुई Files की URL को अपने सभी whatsapp के दोस्तो को और WhatsApp के Groups में शेयर करनी है जिससे अधिक से अधिक लोग URL पर Click करें और Survey को Complete करे।

Note – जितने ज्यादा लोग Survey Complete करेगे उतने अधिक आपको पैसे मिलेंगे।

Step#5 – Account में पैसो को देखते रहे और जैसे ही Payout Limit से अधिक पैसे आपके PPD Account में हो जाये पैसो को Paypal, Payza या Bitcoin की मदद से बैंक खाते में Transfer करले।

अधिक पैसे देने वाली और विस्वास पात्र 6 PPD Networks वाली 6 Websites 

  • Dollor Upload
  • FileIce.net
  • Upload Ocean
  • Share Cash
  • Daily Upload
  • User cloud

3. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका है ज्यादातर Bloggers, Affiliate Marketing से ही Online पैसा कमाते है।

Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी कंपनी जैसे Amazon, Shareasale, Cj.com आदि के Affiliate Program के लिए Sing up करना होगा।

Affiliate Program से जुड़कर आपको Products की Affiliate Links (URL) को लोगो के साथ शेयर करना होता है।

जैसे ही कोई भी आपकी Affiliate Link के द्वारा उस Product को खरीदता है तो आपको उसका 10% से 30% तक Commission मिलता है।

Affiliate Marketing से WhatsApp के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होता है।

Step#1 – सबसे पहले आपको Affiliate Program के लिए प्रसिद्ध Company जिसके Products लोग आसानी से खरीद ले उसका का चुनाव करना होगा।

Step#2 – Affiliate Program के सभी नियम को अच्छे से पढ़कर समझ लेना और उसके बाद Affiliate program के लिए Signup करें।

Step#3 – Affiliate Account से Products की Links generate करके Links को WhatsApp पर Facebook पर और सभी Social Website पर Share करें।

Step#4 – अपने Affiliate Account में अपनी Selling को Track करे और Commission को भी देखें।

Step#5 – जैसे ही आपके Account में Payout limit से अधिक पैसे हो जाये अपने बैंक खाते में पैसे Transfer करे।

यदि आप Online पैसे कमाने की सोच रहे है तो Affiliate Program को अच्छे से समझने के लिए और पैसे कमाने के लिए जरूर देखें – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये।

Best Affiliate Program की Websites :-

  • Amazon Affiliate Program
  • ShareAsale
  • cj.com
  • Payoom.com
  • Snapdeal
  • vCommission.com

4. Refer and Earn

इस विधि का उपयोग करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है सबसे पहले आपको Refferal के पैसे देने वाले अच्छे और विश्वास पात्र Application का पता करना है जो आपको प्रत्येक Refferal का अच्छा पैसा देता हो।

Application लोगो के लिए उपयोगी भी होना चाहिए तभी लोग आपके application का उपयोग करेंगे।

Play Store पर ऐसे हजारो Application है जो Referral के अच्छे पैसे देते है और लोगो के लिए बहुत उपयोगी भी है।

जैसे : PhonePe, Google Pay, DBS आदि।

सबसे पहले ऐसे Application को Mobile में Install करे और फिर Application पर खाता बनाये।

खाता बना लेने के बाद अपनी Referral।link Application से निकलकर अपने सभी Whatsapp Contact List और Groups में भेजकर लोगो को Invite करें।

जैसे ही लोग आपकी Invitation link से Application को Download करेंगे और खाता बनाये।

आपको Referral Commission आपके Application के Account में मिल जायेगा।

जरूर देखे :

उम्मीद हैं WhatsApp से पैसे कैसे कमाए की जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आप इसको पढ़कर WhatsApp से पैसे कमा पाएंगे।

यदि आपके पास WhatsApp से पैसे कमाने का और कोई अच्छा तरीका है तो Comment में जरूर बताएं।

49 thoughts on “WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 2024”

  1. Thankyou ! Bhot achi jankari share ki hai apne lekin iske bare mein mne aj pheli baar suna hai or mujhse esa lgta hai ki ki mjse ek baar try krna chaiye.

    Reply
  2. आप इस पोस्ट को पढ़ कर मुझे पता चला की Whatsapp से भी पैसा कमाया जा सकता है. Thanks, sir

    Reply
  3. आपने बहुत मेहनत करके जानकारी हम तक पहुँचाई. इसके लिए आपका शुक्रिया ! आप भी हमारी बेवसाइट पर एक बार विजिट करके अपने सुझाव जरूर दें. आपके सुझाव हमारे लिए महत्व रखते हैं. हमारी बेवसाइट का नाम हैं. Merajazbaa.com

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.