URL Shortener Website से पैसे कमाए 2024

इस पेज पर आप 6 URL Shortener Websites से पैसे कमाने की जानकारी को पढ़कर समझेंगे।

URL Shortener Website से URL को छोटा कर सकते है और URL में विज्ञापन जोड़ सकते है जिससे कोई भी व्यक्ति Short URL पर Click करता है।

तो उसे पहले विज्ञापन दिखाई देता है उसके बाद मुख्य पेज दिखता है और लोगो द्वारा देखे गए विज्ञापन के हमें पैसे मिलते है।

URL द्वारा देखे गए प्रत्येक विज्ञापन के हमें पैसे मिलते है इस तरह हम 1000 URL Views के $2 – $14 तक Earn कर सकते है।

URL Shortener Websites से आप जो पैसे कमाते है वह आपके Paypal Account के द्वारा आपके Bank Account में Withdraw कर सकते है।

Note : URL Shortener के द्वारा पैसा कमाना बहुत मुश्किल कार्य है इसलिए हमें यह अधिक प्रिय नहीं है इसलिए पिछले पेज पर हमने पैसे कैसे कमाए और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए की जानकारी शेयर की है उसे पढ़कर आप इंटरनेट से पैसे कमाने के अनेक तरीकों को समझ सकते है।

चलिए अब URL SHORTNER Website से पैसे कमाने की जानकारी को समझते है।

Best URL Shortener Website in 2023

नीचे दी गयी सभी Popular और High Paying URL Shortener Websites है इन सभी Website पर आप आंखे बंद करके काम कर सकते है।

HTIPS Blog की सभी Post समय-समय पर Update की जाती है इसलिए सभी Websites Updated जानकारी नीचे दी गयी है।

1. Shorte.st

Shorte.st एक Popular Website है जिस आप आंख बंद करके विस्वास कर सकते है यह Website प्रत्येक देखें गए विज्ञापन के अच्छे पैसे भी देती हैं इस Website पर काम करने पर आपको 1000 Views के $5 से $15 तक मिल सकते है जो कि दूसरी Website की तुलना में अधिक है।

Short.st url पर आपके Account में Minimum $5 होने पर Withdraw कर सकते है और प्रत्येक Referral का 20% commission मिलता है जो आपको पूरी जिंदगी भर मिलेगा जब तक आपका referral short.st पर काम करेगा।

Payment Options

Payments : 1000 Views के कम से कम $5 और अधिक से अधिक $15

Minimum Withdraw : $5

Referral Commission :  20% life time

Payment type : Paypal, Payeer, Webmoney etc.


2. Cut Win

Cut Win website भी उच्च दर से पैसे देने। वाली URL Shortener Websites हैं इसका उपयोग करके आप प्रत्येक 1000 View के $8.5 तक कम सकते है।

इस Website पर कम से कम $10 Withdraw कर सकते है और सभी Referral की earning का 20% पूरी जिंदगी आपको मिलता है।

Payment Options

Payments – 1000 views के अधिक से अधिक(maximum) $14.5

Minimum Withdraw – $10

Refferal Commission –  20% life time

Payment type – Paypal, Payza, Vodafone Cash, Bitcoin etc.


3. Spaste

यह Website में भी अछि Website है आप इस पर काम करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है इस Website पर आपको 1000 Views के $6 तक मिलते है और 10% Referral Commission हमेसा के लिए मिलता है।

आब इस Website पर कम से कम $5 भी Withdraw कर सकते हैं।

Payment Options

Payments – 1000 Views के अधिक से अधिक $6

Minimum Withdraw – $5

Referral Commission –  10% life time

Payment typePaypal


4. Adfly

यह सबसे विस्वास पात्र और सबसे ज्यादा प्रसिद्ध Website है इस पर आपको 1000 views के अधिक से अधिक $5 मिलते है और Referral Commission 20% life time के लिए है आप कम से कम $5 Paypal, Payza, Alerpay का उपयोग करके Withdraw कर सकते है।

Payment Options

Payments – 1000 Views के अधिक से अधिक $5

Minimum Withdraw – $5

Referral Commission –  20% life time

Payment type – Paypal, Payza, Alerpay etc.


5. Oke.io

Oke.io से 1000 Views का $5 तक मिलता है इससे आप कम से कम $5 तक withdrwa कर सकते है। Refferal Commission 20% life time तक मिलता है।

Payout के लिए आप Bitcoin, Paypal, Payza और Skrill का उपयोग। कर सकते है।

Payment Options

Payments – 1000 views के कम से कम $5 और अधिक से अधिक(maximum) $5

Minimum Withdraw – $5

Referral Commission –  20% life time

Payment type – Paypal, Payza, Skrill, Bitcoin etc.


6. Al.ly

इस Website पर आपको 1000 views का $13.5 तक मिलता है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस Website से कम से कम $1 भी Withdraw कर सकते है।

Refferal commission 20% life time के लिए मिलता है और पैसे Withdraw करने के लिए आप Paypal, Payza, Skrill और Payoneer का उपयोग कर सकते है।

Payment Options

Payments – 1000 Views के अधिक से अधिक $13.50

Minimum Withdraw – $1

Refferal Commission –  20% life time

Payment typePaypal, Payza, Skrill, Bitcoin etc.

यदि आपको URLShortener Website से पैसे कमाने की जानकारी आपको पसंद आयी है तो इसे सोशल साइट्स पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

URL Shortener Websites से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।

9 thoughts on “URL Shortener Website से पैसे कमाए 2024”

  1. This Article Very Useful Url Shortener Se Jyada Se Jyada Earning Karne Ke Liye Khud Ki Movie Downloading Website Par Iska Use Kar Sakte Hai. Google Adsense Ko Koi Problem To Nhi Hogi Na

    Reply
    • Hello Sai krishna,
      मुझे ख़ुशी है कि आपको जानकरी पसन्द आयी कृपया ब्लॉग पर visit करते रहें हम अच्छी जानकारी शेयर करते रहेंगे।

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.