इस आर्टिकल में आप ShareASale की जानकारी को पढ़कर समझेंगे और इससे पैसे कामना सीखेंगे
जब भी हम Affiliate Marketing की बात करते है तो Share ASale का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि यह सबसे अच्छा Affiliate Marketing का Platform है।
मैंने कई लोगों को ShareASale से लाखों रुपये कमाते देखा है और ऐसे लोगो को भी जनता हूँ जो पिछले 6 सालों से ShareASale Affiliate marketing से पैसे कमा रहे हैं।
यदि आप भी Share ASale की जानकारी समझकर Affiliate Marketing से पैसे कमाने चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।
इस आर्टिकल आप Share ASale की सभी जानकरी समझकर Share ASale पर अपना Account बनाकर Share ASale से पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाएंगे।
Share ASale क्या है
ShareASale एक Affiliate Program का Platform है यह 2000 में शुरू हुआ था यह marketers के लिए बहुत प्रसिद्ध सेवा है इससे जुड़कर Marketers अपनी Services और Products के लिए Affiliate Program चालू कर सकते है।
आज जो लोग अच्छे Affiliate Program को खोज रहे है उनके लिए Share ASale सबसे बेहतर सेवा है इससे जुड़कर लोग अच्छा पैसा भी कमा सकते है।
Note – ShareASale पर account बनाकर पैसे कमाने के लिए आपके पास आपका Blog या Website का होना बहुत जरूरी है क्योंकि Share ASale Account बनाते समय आपसे आपकी website या Blog की URL मांगते है।
यदि आपके पास Website या Blog नही है तो वेबसाइट कैसे बनाये आर्टिकल पढ़कर वेबसाइट बना सकते है।
जो Marketers products और सेवाओं के लिए Affiliate program शुरू करना चाहते है वह भी Share ASale को Join करते है और इसके Training Webinars और Video से Share ASale का बेहतर तरीके से उपयोग करना सीखते है।
Share ASale पर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक website या Blog की जरूरत होती है और उसके बाद affiliate marketing को समझने की जरूरत होती है।
Share ASale Se Paise Kaise Kamaye इसकी जानकारी जानने से पहले आपको 4 चीजे अच्छा से समझनी होगी।
1). Merchants :- वह business करने वाले जो Affiliate program को setup करके Share ASale जैसी websites की Sell बढ़ाते है और Share ASale जैसी website से Fixed Commission में रूप में पैसे कमाते है।
2). Affiliate Marketers :- मेरे और आपके जैसे लोग जो Affiliates Program को Join करके Share ASale Product और Services को Blog, Website, Email Marketing और PPC आदि तरीको से promote करके पैस कमाते है।
3). Affiliate Marketplace :- affiliate marketplace एक तरह से Products का बाजार होता है जहा नए अवसर को खोजकर affiliate program को join करते है।
4). Affiliate Software :- affiliate Software एक तरह की websites है जैसे Amazon, CJ, Click bank और Share ASale आदि जहा लोग affiliates Program join करते है।
सभी Affiliae Marketplaces लगभग एक जैसे होती है इनके UI & features में थोड़ा बहुत अंतर होता है।
अब आप Affiliate marketing के basic चीजो को समझ गए है अब आपको ShareASale से पैसे कमाने की जानकरी बताते है।
Share ASale कैसे काम करता है
Share ASale का उपयोग करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Share ASale पर account बनाना होता हैं Share ASale पर account बनाना बिल्कुल free है उसके बाद आपके Share ASale के Account को Share ASale की team check करती है आपकी website और account को देखकर approval देती है।
यदि आपके ShareASale account को Approval मिल जाता है तो उसके बाद आप ShareASale के Products और Services को Blog या Website पर Promote करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
ShareAsale पर अकाउंट कैसे बनाये
ShareASale पर account बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न steps follow करने होंगे।
1). सबसे पहले आपको ShareASale की website पर जाकर affiliates Program के लिए SignUp करना होगा।
2). जैसे ही आप ऊपर दियी गयी signup की link पर click करेंगे तो आपको एक सामान्य से फॉर्म खुलेगा जिसमे username, password और अपनी country को भरके move on to step 2 पर click करना होगा।
3). step 2 में आपको website या Blog की कुछ जानकरी और URL देनी होती है blog या website की जानकरी भरने नके बाद आपको Move on to step 3 पर click करना होता है।
4). step 3 में आपको अपनी email address को enter करना होगा और move on to step 4 पर click करना होता है।
5). step 4 में आपको अपनी contact information और payments detais देनी होती है। आप अपनी payments detaills कभी भी बदल सकते है।
6). आखरी step में आपको अपनी contact information जांचनी होती है और Paymnets details को आप Skip कर सकते है इसको आप बाद में Setup कर सकते है।
जैसे ही आप ऊपर दिए गए सभी Steps Complete कर लेते है तो उसके Share ASale की team आपके account को check करती है और एक से दो दिन में आपके account को Approve कर देगा।
आपके account को approval मिलने के बाद आप Share ASale के Products और Services को Blog और Website पर promote करके पैसा कमाना चालू कर सकते है।
आशा है ShareASale क्या है और यह कैसे काम करता है इसकी जानकारी आपको पसंद आयी होगी
ShareAsale से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे ।
Nice article but i think Sharesale should approve hindi blog as well, i never tried it for hindi blog yet but i will try to get the experience.
Thanks
Hello Bhavesh, ShareSale Hindi Blogs par approval nahi dete hai.
Bhai me aapne blog me shareasale apply kiye aapke sare step ko follow kiya mera approve nhi hua.
hindi blog ke liye shareasale affiliate nahi hai sayad.
kya aapko shareasale mila iss website ke liye
Ji haan Nitin kumar shareasale Hindi Blogs ko approval nhi deta hai. iske liye sirf english blogs ki jrurt hai
Bahut achichi janakari sir,
Kya isle liye website ka hona jruri hai.