Email Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

इस आर्टिकल में हम Email Marketing से संबंधित समस्त जानकारी को पढ़कर समझेंगे।

दुनिया मे ऑनलाइन पैसा कमाने वालो में 90% लोग Email Marketing का सहारा पैसा कमाने के लिए जरूर लेते है और 40℅ लोग ईमेल मार्केटिंग से पैसा कमाने में सफल होते है।

सबसे अच्छी बात यह है कि E-mail Marketing से पैसा कमाने का काम शुरु करने के लिए आपको पैसे खर्च नही करने होते हैं यह बिल्कुल निःशुल्क शुरू होता है।

सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि Online पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन बिना मेहनत के कुछ नही होता है और Email Marketing से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन यदि आपको लगता है कि आप रातो रात हजारो कमाने लगेंगे तो आप गलत सोच रहे है।

Email Marketing क्या है

Email Marketing का मतलब उसके नाम मे ही छुपा है जैसे Electronic mail से Marketing करना ही ईमेल मार्केटिंग कहलाता है या ऐसा कह सकते है कि email के द्वारा व्यापार का Advertisement करना ही Email Marketing है।

आप अपनी सामान्य भाषा में कह सकते है कि Email के द्वारा किसी भी वस्तुओं या सेवाओ के बारे में लोगो को बताना ही Email Marketing है।

Email Marketing कैसे शुरू करे

Email Marketing शुरू करना बहुत आसान है उससे पहले यह जान लीजिए कि Email Marketing लोग 2 तरीके से करते है।

एक तो Email Address पर अपनी वस्तुओं और सेवाओं को Direct भेजकर जिसके लिए आपको एक Email Account की जरूरत होती है जो आपको कही भी मुफ्त में बनने को मिल जाता है।

दूसरा तरीका लोग ईमेल मार्केटिंग के Software को उपयोग करके करते है जिससे आपको बहुत नए Tools मिलते है जिनसे आप बिना मेहनत के Automatic Email अपने Subscribers को भेज सकते है और आसानी से Email Marketing कर सकते है।

Email marketing शुरू करने लिए आपको सबसे पहले Email Address का संग्रहण करना होगा और सभी Email Address ऐसे होने चाहिए जिन्हें लोग खोलकर पड़ते हो तभी आप सफल ईमेल मार्केटिंग कर पाएंगे और ईमेल मार्केटिंग से पैसा कमा पाएंगे।

आपके पास कम से कम 5000 Email Address होने चाहिए तब आप इससे Earning कर पाओगे।

Email Address का संग्रहण कैसे करे

Email Address का संग्रहण करने के बहुत सारे तरीके है लेकिन हम आपको 2 तरीको के बारे में बता रहे है बहुत आसान है और बिल्कुल मुफ्त है इसको सीख के आप Email Address का संग्रहण कर पाओगे।

1. Social Sites

Email Marketing शुरू करने के लिए Email Address का होना बहुत जरूरी है और आप मुफ्त में बहुत आसानी से Social Media से Email Address का संग्रहण कर पाओगे।

इसके लिए आपको Social Media (Facebook, Twitter, Instagram) पर Online Earn Money, Marketing, व्यापार, इत्यादि Groups Join करने होंगे और उनमे आकर्षक पोस्ट डालनी होंगी जो लोगो के काम की होंगी।

जैसे :- Online पैसे कमाने की 10 tips जिनसे आप घर बैठे 10,000 रुपये हर महीने कमा सकते हो tips प्राप्त करने के लिए Email Address Comment करे।

ऐसी पोस्ट पर लोग अपनी Email Address देते है और आप बहुत बड़ी Email list बना सकते है।

2. Subscription Box

यदि आपके पास Website या blog है तो आप अपने Website या Blog पर subscription box लगा कर लोगो को subscribe करने को बोले और फिर आप आने Blog के subscriber के Email Address को उपयोग कर सकते हो।

Website और Blog से भी आप Email Address की बहुत बड़ी list तैयार कर सकते हो।

Email Marketing से पैसे कैसे कमाए

एक बार आपके पास 5000+ Email Address हो गए फिर आप इससे पैसा कमाना चालू कर सकते है लेकिन याद रहे Email Address की list को बड़ा करते रहिएगा क्योंकि जितनी ज्यादा Email Address उतने ज्यादा आप पैसा कमा पाओगे।

ईमेल मार्केटिंग करके आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते है लेकिन इस औसत में आपको सिर्फ 5 तरीके बताए है जो कि सबसे अच्छे और आसान है।

1. Amazon Affiliate Programs 

आप ईमेल मार्केटिंग से Amazon की वस्तुओं को बेंच के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है क्योंकि amazon आज के समय मे बहुत विश्वसनीय Websites है जिसके Product सभी खरीदते है।

इसलिए आप Amazon के Affiliate Program पर Signup करके वस्तुओं की link को email के द्वारा लोगो को भेज कर अच्छे पैसे earn कर सकते है।

2. Websites या Blog

आपके पास blog या websites है तो आप उस पर traffic भेज कर अच्छा पैसा कमा सकते है और ईमेल मार्केटिंग से आपकी website का traffic 1 लाख प्रतिदिन भी आसानी से हो सकता है जिससे आप बहुत पैसा कमा पाओगे।

3. Reviews

आज के समय मे Review अच्छा होने पर ही Product लोग खरीदते है इसलिए सभी Companies paid reviews करवाते है और आप भी reviews email marketing share करके पैसा कमा सकते है

4. Sell Own Products

आप Email Marketing से Product sell करके अच्छा पैसा कमा सकते है आपके Product Digital या Physical दोनो तरह के हो सकते हैं।

5. Subscriber Sell

आप Email Address को Sell करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है क्योंकि सभी Blog और Websites की Ranking और Traffic के लिए Subscriber जरूरी है इसलिए आपकी Email Address बहुत आसानी से अच्छे पैसो में sell हों जाएँगी।

जरूर पढ़िए :

आशा है आपको Email Marketing की जानकारी पसंद आएगी

Email Marketing से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न के लिए Comment करें।

22 thoughts on “Email Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए”

  1. मुझे आपका आर्टिकल पढ़कर बहुत ही ज्यादा मजा आया और मैंने आपके आर्टिकल से बहुत कुछ सीखा कि हम ईमेल मार्केटिंग से पैसा कैसे कमा सकते हैं मुझे उम्मीद है आप ऐसे ही अच्छे-अच्छे आर्टिकल लाकर हमें सिखाते रहेंगे आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

    Reply
    • हेलो आज़म
      मुझे ख़ुशी है कि आपको जानकारी पसंद आयी और हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे।
      धन्यवाद

      Reply
  2. I have more than 5000 email address aur mere pass daily 500 emails ate hai ….ab exactly kaise Kam krega o bataiye

    Reply
  3. sir apne bataya ki email marketing se traffic 1 lakh tak ho sakta hai.vo kaise ho sakta hai.thoda explain kar dijiye

    Reply
    • Iske liye apko email list banani nhai jo subscriber apki website unke Content ko pdne me interested ho
      Email list 1lakh se adhik collect krni Hogi

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.