इस आर्टिकल में हम Email Marketing से संबंधित समस्त जानकारी को पढ़कर समझेंगे।
दुनिया मे ऑनलाइन पैसा कमाने वालो में 90% लोग Email Marketing का सहारा पैसा कमाने के लिए जरूर लेते है और 40℅ लोग ईमेल मार्केटिंग से पैसा कमाने में सफल होते है।
सबसे अच्छी बात यह है कि E-mail Marketing से पैसा कमाने का काम शुरु करने के लिए आपको पैसे खर्च नही करने होते हैं यह बिल्कुल निःशुल्क शुरू होता है।
सबसे पहले में आपको बता की ऑनलाइन पैसा कमाना आसान है लेकिन मेहनत के बिना कुछ नही होता है और Email Marketing से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन यदि आपको लगता है कि आप रातो रात हजारो कमाने लगोगे तो आप गलत जगह है।
Email Marketing क्या है
Email Marketing का मतलब उसके नाम मे ही छुपा है जैसे Electronic mail से Marketing करना ही ईमेल मार्केटिंग कहलाता है या ऐसा कह सकते है कि email के द्वारा व्यापार का Advertisement करना ही Email Marketing है
अपनी सामान्य भाषा मे कह सकते है कि Email द्वारा किसी भी वस्तुओ या सेवाओ कर बारे में लोगो के बताना ही Email Marketing है।
Email Marketing कैसे शुरू करे
Email Marketing शुरू करना बहुत आसान है उससे पहले यह जान लीजिए कि email marketing लोग 2 तरीके से करते है।
एक तो Email Address पर अपनी बस्तुओं और सेवाओं Direct भेजकर जिसके लिए आपको एक Email Account की जरूरत होती है जो आपको कही भी मुफ्त में बनने को मिल जाता है।
दूसरा तरीका लोग ईमेल मार्केटिंग के Software को उपयोग करके करते है जिससे आपको बहुत नए Tools मिलते है जिनसे आप बिना मेहनत केAutomatic Email अपर Subscribers को भेज सकते है आसानी से Email Marketing कर सकते है।
Email marketing शुरू करने लिए आपको सबसे पहले email address का संग्रहण करना होगा और सभी email address ऐसे होने चाहिए जिन्हें लोग खोलकर पड़ते हो तभी आप सफल ईमेल मार्केटिंग कर पाएंगे और ईमेल मार्केटिंग से पैसा कमा पाएंगे।
आपके पास कम से कम 5000 email address होने चाहिए तब आप इससे earning कर पाओगे।
Email Address का संग्रहण कैसे करे
Email address का संग्रहण करने के बहुत सारे तरीके है लेकिन हम आपको 2 तरीको के बारे में बता रहे है बहुत आसान है और बिल्कुल मुफ्त है इसको सीख के आप बहुत email address का संग्रहण कर पाओगे।
1. Social Sites
Email marketing शुरू करने के लिए email address का होना बहुत जरूरी है और आप मुफ्त में बहुत आसानी से social media से email address का संग्रहण कर पाओगे।
इसके किये आपको social Media (facebook, twitter, instagram) पर Online Earn money, Marketing, व्यापार, इत्यादि groups join करने होंगे और उनमे आकर्षक पोस्ट डालनी होंगी जो लोगो के काम की होंगी।
जैसे – Online पैसे कमाने की 10 tips जिनसे आप घर बैठे 10,000 रुपये हर महीने कम सकते हो tips प्राप्त करने के लिए Email Address Comment करे।
ऐसी पोस्ट पर लोग अपनी Email Address देते है और आप बहुत बड़ी Email list बना सकते है।
3. Subscription box
यदि आपके पास Website या blog है तो आप अपने Website या Blog पर subscription box लगा कर लोगो को subscribe करने को बोले और फिर आप आने Blog के subscriber के email address को उपयोग कर सकते हो।
Website और blog से भी आप Email Address की list बहुत बड़ी तैयार कर सकते हो।
Email Marketing से पैसे कैसे कमाए
एक बार आपके पास 5000+ email address हो गए फिर आप इससे पैसा कमाना चालू कर सकते है लेकिन याद रहे email address की list को बड़ा करते रहिएगा क्योकि जितनी ज्यादा email address उतने ज्यादा पैसा आप कम पाओगे।
ईमेल मार्केटिंग करके आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है लेकिन इस ओसत में आपको सिर्फ 5 तरीके बताए है जो कि सबसे अच्छे और आसान है।
1. Amazon Affiliate Programs
आप ईमेल मार्केटिंग से Amazon की वस्तुओं को बेंच के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है क्योंकि amazon आज के समय मे बहुत विश्वसनीय websites है जिसके product सभी खरीदते है इसलिए आप amazon के affiliate program के लिए signup करके बस्तुओं की link को email के द्वारा लोगो को भेजके अच्छे पैसे earn कर सकते है।
2. Websites या Blog
आपके पास blog या websites है तो आप उस पर traffic भेज कर अच्छा पैसा कमा सकते है और ईमेल मार्केटिंग से आपकी website का traffic 1 लाख प्रतिदिन भी आसानी से हो सकता है जिससे आप बहुत पैसा कमा पाओगे।
3. Reviews
आज के समय मे review अच्छा होने पर ही product log खरीदते है इसलिएसभी companies paid reviews करवाते है और आप भी reviews email marketing share से करके पैसा कमा सकते है
4. Sell own products
ईमेल मार्केटिंग से आओ पाने कुढ़ के prodduct sell करके अच्छा पैसा कमा सकते है आपके product digital या physical दोनो तरह के हो सकते हैं।
5. Subscriber sell
आप email address को sell करके भी अच्छा पैसा एरन कर सकते है क्यो सभी blog और websites की ranking और traffic के लिए subscriber जरूरी है इसलिए आपकी email address बहुत आसानी से अच्छे पैसो में sell हों जाएँगी।
जरूर पढ़िए :
- Youtube से पैसे कैसे कमाए
- Mobile से पैसे कैसे कमाए
- Computer से पैसे कैसे कमाएं
- Fiverr से पैसे कैसे कमाए
आशा है आपको Email Marketing की जानकारी पसंद आएगी
Email Marketing से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न के लिए comment करें।
मुझे आपका आर्टिकल पढ़कर बहुत ही ज्यादा मजा आया और मैंने आपके आर्टिकल से बहुत कुछ सीखा कि हम ईमेल मार्केटिंग से पैसा कैसे कमा सकते हैं मुझे उम्मीद है आप ऐसे ही अच्छे-अच्छे आर्टिकल लाकर हमें सिखाते रहेंगे आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
हेलो आज़म
मुझे ख़ुशी है कि आपको जानकारी पसंद आयी और हम आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाते रहेंगे।
धन्यवाद
I have more than 5000 email address aur mere pass daily 500 emails ate hai ….ab exactly kaise Kam krega o bataiye
Hello Ritu,
Apko ek products ya service ki jarurt hai jisko aap email ke dwara bechkar paise kma skti hai.
Nice article
Keep Visiting Sir
very nice post nice information
Sir Aur Ek question bolg ya website kaise banyenge
इस पोस्ट को देख : Website कैसे बनाये
useful
Thank you
Nice Information
Thank you
Bhaut accha information sir
Thank You
sir apne bataya ki email marketing se traffic 1 lakh tak ho sakta hai.vo kaise ho sakta hai.thoda explain kar dijiye
Iske liye apko email list banani nhai jo subscriber apki website unke Content ko pdne me interested ho
Email list 1lakh se adhik collect krni Hogi
Really Super & Nice Information Bhupendra jee thanks for sharing
Hello Sunil,
Thanks for your feedback
Keep visiting.
Sir Emil marketing se amazon ki wastu ya products kaise bech sakte hai KY ye jankari milegi
iske liye apko active email address ki jrurt hai aur best products ko offer ke sath email bhejna hoga
tabhi log apke email se product ko khareedege