Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए

Freelancing के लिए Fiverr बहुत ही प्रसिद्ध वेबसाइट है इस पर लाखो लोग काम देने और काम करने के लिए उपलब्ध है।

अगर आपके पास Data Entry, Blogging, Digital Marketing, Graphics Designing, Web Designing  या Translation जैसे काम करने का हुनर है तो आप Fiverr पर काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

इस पेज पर हमने Fiverr के बारे में समस्त जानकारी शेयर की है जिसको पढ़कर आप आसानी से इससे पैसे कमा पाएंगे।

चलिए Fiverr की जानकारी को विस्तार से समझते है।

Fiverr क्या हैं

Fiverr एक ऑनलाइन Freelancing Platform है जहां पर लोग काम को करवाने के लिए Freelancers को Hire करते है और Freelancers लोगो का काम करके पैसे कमाते है।

इस तरह जिन व्यक्तियों को काम के लिए लोगो को जरूरत होती है वो Fiverr पर Freelancer को काम देकर अपना काम करवाते है और जिन लोगो को पैसे की जरूरत होती है वो Freelancer बनकर लोगो का काम करके पैसे कमाते है।

इस तरह यदि आपको किसी भी तरह के काम को करने के लिए लोगो की जरूरत है तो आप Fiverr पर जाकर आसानी से Freelancer को Hire करके अपना काम करवा सकते है और यदि आप को किसी तरह का काम आता है तो Fiverr पर जाकर आप उस तरह के काम करके पैसे कमा सकते है।

इसमें आप जो भी ऑनलाइन वर्क करना चाहते हैं उस वर्क के लिए आपको GiGs बनाना पड़ता है और उन Gigs को देखकर ही क्लाइंट हमें अपना काम ऑफर करता है और फिर जब हम क्लाइंट को उनका काम संपूर्ण करके दे देते हैं और क्लाइंट को हमारा काम पसंद आ जाता है तब वह हमारे काम के पैसे हमारे Paypal Account में ट्रांसफर कर देते हैं।

Gigs क्या है

Gigs आपके काम की एक पूरी प्रोफाइल होती है। Gigs के द्वारा ही आप क्लाइंट को अपने द्वारा किए गए काम की पूरी सूचना देते हैं। वह सूचनाएं कुछ इस प्रकार होती हैं।

  • आपके द्वारा किए गए काम में क्या खास है
  • आप कितने पैसे में कितना काम कर लेंगे और क्या-क्या काम करेंगे
  • आप अपने ही काम का कितनी बार रिवीजन कर सकते हैं
  • आपको अपने काम का कितना अनुभव है
  • आपको अपना काम चालू करने के लिए अपने क्लाइंट से क्या-क्या जानकारी चाहिए
  • आप अपने क्लाइंट को कितने दिनों में काम पूरा करके दे सकते हैं

इस तरह की जानकारियां आप Gigs के जरिए ही अपने क्लाइंट को दे सकते हैं और आपका क्लाइंट भी आपके द्वारा दिए गए Gigs से प्रभावित होकर ही आपको काम देता है, इसलिए जहां तक हो सके अपना Gigs अच्छे से अच्छा बनाने का प्रयत्न करें।

Gigs काम कैसे करता है

आपके द्वारा बनाया गया Gigs आपको कितना काम दिलवा सकता है यह आपके Gigs के Keywords और उसके कंपटीशन पर निर्भर करता है। फीवर में कोई भी Gigs पूरी तरह से अपने टाइटल पर ही काम करता है।

जैसे अगर आपके Gigs का Title “I Will Create A Logo” है, तो सकता है कि आपके Gigs को अधिक Views और Clicks ना मिले। लेकिन अगर आप I Will Create a Professional Logo for Your Website लिखते हैं तो आपको Views और Clicks मिल सकते है। यह Fiverr का Algoritham है।

Fiverr से पैसे कैसे कमाए

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आपको फीवर में अपने Gigs के जरिए ही वर्क मिलता है और इसके साथ ही हमने आपको यह भी बता दिया है कि Gigs अपने टाइटल के कारण काम करता है तो इसलिए ज्यादा से ज्यादा काम पाने के लिए आपको बहुत ही अच्छे अच्छे कीवर्ड के साथ आकर्षक शीर्षक से Gigs क्रिएट करना है

जिससे client जब भी कुछ सर्च करें तो उन्हें आपका Gigs सबसे ऊपर दिखाई दे। ऐसा करने से आपको काम मिलने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं क्योंकि कोई भी क्लाइंट पहले और दूसरे पेज तक ही अपने काम के बारे में ढूंढता है और उसके बाद वह नेक्स्ट कर देता है।

फीवर पर ऑनलाइन काम करने के लिए और फीवर से पैसे कमाने के लिए आप कभी भी एक ही Gigs पर निर्भर ना रहे बल्कि एक ही काम के लिए आप अलग-अलग कीवर्ड का इस्तेमाल करके अलग अलग Gigs बनाएं।

जैसे कि अगर आप ग्राफिक डिजाइन बनाते हैं तो हर चीज के पहले ऑटोमेटिक ही I Will लिखा रहता है तो बस आपको कुछ इसी तरह का Gigs क्रिएट करना रहता है ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिल सके और आपकी कमाई भी अधिक हो।

उदाहरण:-

  • Create a professional logo for your blog.
  • Make a professional logo for blog.
  • Create a unique logo.
  • Make a beautiful unique logo.
  • Create a unique professional logo for your website.

कुछ इस तरह आप एक ही काम के लिए बहुत सारे Gigs बना सकते हैं और अगर आप असली में फीवर पर सफलता पाना चाहते हैं तो आपको कई सारे Gigs बनाना ही चाहिए क्योंकि इससे आपका Gigs ज्यादा से ज्यादा फीवर पर दिखाया जाएगा और आपको आसानी से काम मिल जाएगा।

जरूर देखे :

Fiverr Payment कैसे करता है

आप फीवर पर अपने कमाए गए पैसों को निकालने के लिए Paypal का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि Paypal से पैसे लेने और देने का सिस्टम पूरी दुनिया भर में मान्य है और पेपाल का इस्तेमाल करने से हमें पांच तरह के फायदे भी होते हैं।

जैसे:

  • Fiverr Website पर अपना Payment Paypal account सेट करना काफी आसान है
  • Paypal सबसे सुरक्षित पेमेंट मेथड होता है। इसमें आपके पैसे कहीं भी फंसते नहीं है और इसमें सही व्यक्ति तक पैसा टाइम से पहुंच जाता है
  • Paypal के द्वारा आप मिनिमम $1 होने पर भी पेमेंट ले सकते हैं
  • Paypal पूरी दुनिया में अवेलेबल है अर्थात लगभग सभी देशों में इस्तेमाल किया जाता है

इसके अलावा आप फीवर से पेमेंट लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Payoneer वेबसाइट से अपना बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ेगा।

इन दोनों विकल्पों के अलावा Feverr Revenue Card और Direct Deposit का ऑप्शन भी मौजूद है पेमेंट लेने के लिए लेकिन यह दोनों विकल्प इंडिया के लिए मान्य नहीं है।

चलिए अब आपको बताते हैं कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए फीवर वेबसाइट पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं।

Fiverr पर Account कैसे बनाएं

Fiverr पर Account बनाने के लिए और Fiverr Website से Online पैसे कमाने के लिए हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।

1. Fiverr पर अपना Account बनाने के लिए सबसे पहले आप fiverr.com वेबसाइट पर जाएं।

2. Home पर पहुंचने के बाद Join button पर click करे।

3. Join पर Click करते ही एक Popup खुलेगा वह आप Facebook और Google के द्वारा आसानी से Fiverr पर खाता बना सकते है।

4. यदि आप Email और Password के द्वारा Fiverr पर खाता बना रहे है तो NAME, DATE OF BIRTH, EMAIL ADDRESS और PASSWORD दर्ज करके Join पर CLick करे।

5. अब आपके ईमेल पर एक Verification ईमेल आएगा उसके दौरा अपने Email Address को Verify करे।

6. इसके बाद आपकी जानकारी में Skills, Education आदि को दर्ज करके Fiverr account की Profile को पूरा करे।

इस तरह आप पांच मिनट में Fiverr पर Account बना सकते है

Fiverr से कितनी कमाई की जा सकती है

Fiverr से कमाई आपके काम के ऊपर निर्भर करती है।

अगर आप fiverr से ज्यादा से ज्यादा रुपए कमाना चाहते हैं तो अपनी प्रोफाइल अच्छी तरह दर्शाना होता है और जब भी आपको कोई काम किसी भी क्लाइंट द्वारा दिया जाता है तब उस काम को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें।

क्योंकि जब आप कोई काम इमानदारी के साथ करेंगे तब वह काम अच्छा ही होगा और जब क्लाइंट को आपका काम पसंद आएगा तब वह आगे भी आपको order देगा।

Freelancing के लिए Fiverr के अतिरिक्त विकल्प

ऐसा नहीं है कि सिर्फ Fiverr ही Freelancing के लिए अकेली वेबसाइट है इसके अलावा भी वेबसाइट है जहां पर आप काम करके अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं।

Fiverr के अलावा अन्य कौन सी वेबसाइट Freelancing काम देती है उसकी लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से इनमें से किसी भी Freelancing Website को काम करने के लिए पसंद कर सकते हैं।

  1. Guru.com : जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक indian Freelancing Website है। इस पर अकाउंट बनाना और काम करना काफी सरल है। आप फ्रीलांसिंग करने के लिए इस वेबसाइट को आजमा सकते हैं।
  2. Upwork.com : Freelancer की दुनिया में Upwork का अपना अलग ही नाम है हालांकि यहां पर अकाउंट बनाना काफी मुश्किल है परंतु एक बार अकाउंट बन जाने पर अगर आपको काम मिले लगता है तब आपकी कमाई बहुत अधिक होती है
  3. Toptail.com : Freelancing करके पैसे कमाने के लिए यह वेबसाइट भी बहुत अच्छी है। इस पर आपको Freelancing के लिए काम करने के लिए अलग-अलग प्रकार के काम आसानी से मिल जाएंगे और यह वेबसाइट आपको फास्ट पेमेंट करती है। आप चाहे तो अपनी पेमेंट paypal, पायनियर अथवा अपने बैंक अकाउंट में भी ले सकते है।
  4. Elance.com : फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के लिए यह वेबसाइट भी बहुत अच्छी है। यह वेबसाइट फॉरेन बेस्ट है। यहां पर आपको फ्रीलांसिंग करने के लिए तरह-तरह के काम आसानी से मिल जाएंगे और इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर पैसे कमाना भी काफी आसान है। इसमें भी आप अपनी पेमेंट Paypal, Payoneer अथवा अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
  5. Peopleperhour.com : फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने के लिए यह वेबसाइट भी बहुत अच्छी है। यह वेबसाइट फॉरेन बेस्ट है। यहां पर आपको फ्रीलांसिंग करने के लिए तरह-तरह के काम आसानी से मिल जाएंगे और इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर पैसे कमाना भी काफी आसान है। इसमें भी आप अपनी पेमेंट Paypal, Payoneer अथवा अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

जरूर देखे:-

आशा है Fiverr की जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आप इस Website पर कार्य करके पैसे कमा पाएंगे।

यदि आपको Fiverr की यह पोस्ट पसंद आयी है तो इस सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सके।

Freelancing से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न के लिए कमेंट करे।

2 thoughts on “Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.