Roz Dhan App क्या है और इससे रूपये कैसे कमाए

इस पोस्ट में Roz Dhan app के बारे में समस्त जानकारी विस्तार में पढ़ेंगे और इसको पढ़कर आप Roz Dhan App की जानकारी समझकर इससे रूपये कामना सीख पाएंगे

वैसे तो हम पहले भी पिछली पोस्ट पैसे कैसे कमाए और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए में अनेको तरीको से पैसे कमाने की जानकारी दे चुके है जो आपके लिए बहुत लाभदायक है इसलिए उन्हें जरूर देखे

Note – इस Application से आप आसानी से पैसे तो कमा पाएंगे लेकिन यह आपकी मेहनत की ऊपर निर्भर करता है कि आप इससे कितने पैसे कमा पाते है

Roz Dhan App से कितने रूपये कमाए जा सकते है

Roj Dhan App

तो सबसे पहले है इस से रूपये कमा रहे एक यूट्यूब चैनल के बारे में जानते है कि वह इससे कितना पैसा कमा रहे है

Technical Yogi – Technical Yogi एक YouTube Channel है जो रोजाना इंटरनेट और डिजिटल उत्पादों से संबंधित जानकारी के वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करते है और इनकी अच्छी बात है कि यह सिर्फ सही जानकारी को अपने वीडियो के द्वारा दिखते है

टेक्निकल योगी जी ने  Roz Dhan App का एक वीडियो बनाकर 817K रूपये (till Sept 2018) तक कमाए इनके वीडियो पर 2,000,000+ views हो चुके है और यह रोजाना इस App की मदद से पैसे कमा रहे है

इस तरह आप समझ सकते है कि Roz Dhan App से कितने पैसे कमाए जा सकते है

चलिए Roz Dhan Aap की जानकारी पढ़कर समस्त चीजे के एक एक करके समझते है

Roz Dhan App क्या है और कैसे काम करता है

यह application मोइबल की दुनिया में सबसे तेज़ी से Grow करने वाला एप्लीकेशन है जिसके 8 Million+ डाउनलोड है और 900K+ active उपयोगकर्ता है यह पूरी दुनिया में उपयोग किया जा रहा है जो लगभग सभी भाषाओ (English, Hindi, Marathi, Tamil, and Telugu) में उपलब्ध है

इसमें आप इंटरटेंमेंट, हेल्थ, म्यूजिक, फिल्म, और फनी आदि प्रकार के वीडियोस, न्यूज़ और अन्य Articles आसानी से देख पाएंगे

इसकी खास बात यह है क़ि आप यदि आपको कोई भी Video, News या Articles पसंद आता है तो आप उसे आसानी से Whatsapp, Facebook आदि के द्वारा अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है

आप वीडियो, Articles को मुफ्त में Upload भी कर सकते है और अपनी अच्छी यादो को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है

इसके साथ यदि आप इस Application को प्रतिदिन खोलते है तो Check In करने के आपको Coins भी मिलते है जिसको आप Rupye में बदलकर अपने Paytm Wallet में भेज सकते है आप Articles लिखकर भी इससे Rupye कमा सकते है

चलिए Roz Dhan App से पैसे कमाने के सम्पूर्ण जानकारी समझते है

Roz Dhan App से रूपये कैसे कमाए

यह App बहुत ही आसान तरीके से कार्य करता है और इसके द्वारा आसानी से Rupye कमाए जा सकते है

इससे रूपये कमाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को Follow करना होता है

सबसे पहले आपको Roz Dhan App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होता है जिसको Install करने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करे

Install Roz Dhan Application

ऊपर की Link पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से Play Store में इस Application को Download कर पाएंगे

जैसे आप नीचे की फोटो में देख सकते है

roz dhan app

App को Install करने के बाद आपको मोबाइल नंबर के द्वारा इस App पर खाता बनाना होता है आप Google Account या Facebook के द्वारा भी App पर Account बना सकते है

roz dhan app

App पर अकाउंट बनाने के बाद आपको Referral Code डालना होता है जिससे आपको Rs 50 मिलते है इसलिए आप Refferal Code डालना न भूले

Refferal Code – 04Y953

आप आसानी से Refferal Code को मोबाइल Application में डाल सकते है जैसा आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख सकते है

roz dhan app

अगले Step में आपको अपने किसी एक दोस्त को WhatsApp, Facebook आदि के  द्वारा App के लिए Invite करना होता है और यदि आपका दोस्त आपके Referral Code से App पर Sign Up करता है तो आपके दोस्त को Rs 50 रूपये मिलते है और आपको पहले Referral के Rs 25 रूपये मिलते है

इस तरह आप अन्य लोगो को Roz Dhan App से Invite करके प्रत्येक सफल Refferal के Rs 15 कमा सकते है मतलब यदि आप एक दिन में 100 लोगो के रेफेर करते है तो आसानी से 500 रूपये दिन में कमा सकते है

roz dhan app

अब जैसा कि हम ऊपर पढ़ चुके है कि प्रतिदिन app का उपयोग करके आप रोमांचक Videos देख सकते है वायरल खबरे पड़ सकते है और साथ में Article, Video आदि शेयर या Upload करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है

Roz Dhan App से रूपये कमाने के तरीके

सबसे पहले आपको लोगो को Invite करके पैसे कमाने है जिसमे प्रत्येक Referral के आपको 1250 Coin मिलते है और जब आपका दोस्त किसी अन्य व्यक्ति को invite करता है तो आपको 250 Coin अतिरिक्त मिलते है

Articles को Facebook, WhatsApp आदि पर शेयर करके आप 100 Coins कमा सकते है

Check In करके आप पहले दिन 20 Coin,दूसरे दिन 25 Coin, तीसरे दिन 30 Coin इस क्रम में सातवे दिन 50 Coin कमा सकते है इसलिए App को रोज Check In जरूर करे

इस तरह App में आप Earn Money Tab में पैसे कमाने के नए नए तरीके check करके पैसे कमा सकते है

रूपये Withdraw कैसे करे

सबसे पहले मोबाइल app में Me पर क्लिक करेंगे तो ऊपर आपको Withdraw बटन पर क्लिक करना है

जिसके बाद अगले पेज पर To Paytm का एक विकल्प होता है जिसपे क्लिक करके आपको अपने Paytm Account को इस Application से Link करना होता है

जिसमे आपको अपना Real Name, Paytm में Register Mobile नंबर डालकर नीचे कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होता है

जैसे आप नीचे की फोटो में देख सकते है

इसके बाद आप अपने Coins से Convert किये गए रूपये को Paytm Account में भेज सकते है

Roz Dhan App FAQ

आशा है HTIPS की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप App से आसानी से पैसे कमा पाएंगे

इस Application से संबंधित किसी के लिए प्रश्न के लिए Comment करे

7 thoughts on “Roz Dhan App क्या है और इससे रूपये कैसे कमाए”

  1. भाई जी आप बहुत अच्छी जानकारी देते हों। जितना विस्तार से आपने अपने ब्लॉग में बताया है, इतना किसी ने भी नहीं बताया है। आपका बहुत बहुत धन्यवाद, यह जानकारी हमें देने के लिए।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.