Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

आप सुबह जागते है और देखते है कि आपकी ऑनलाइन Earning रात में लाखों रुपये हुई है। ऐसा सपना सभी ऑनलाइन पैसे कमाने वालों का होता है और इस सपने को Affiliate Marketing के द्वारा सच किया जा सकता है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में Affiliate Marketing बहुत जाना माना तरीका है।

(जल्दी पैसा नही मिलता लेकिन यदि आप मेहनत से काम करेंगे तो बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।)

Affiliate Marketing के बाद Online पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका Adsense है जिसके बारे में जानकारी के लिए Adsense से पैसे कैसे कमाये पोस्ट को पढ़े।

चलिए इस पेज पर Affiliate Marketing की जानकारी को पढ़कर समझते है।

Affiliate Marketing क्या है

Affiliate Marketing एक तरह का ऑनलाइन Business है जिसमे हम किसी व्यक्ति या कंपनी के Products या Services को Promote करते है और यदि Promotion से Sale होती है तो उस Sale पर पैसो के रूप में Commission मिलता हैं।

Company अपनी Sale बढ़ाने के लिए Affiliate Programs बनाती है और प्रत्येक Sale का Commission Promoters को देती हैं।

जिससे Affiliate Program से Earning करने वाले अधिक से अधिक Products या Services Sale करने की कोशिश करते है ताकि अधिक से अधिक पैसे वह कमा पाए।

आसान भाषा में कहे तो Affiliate Marketing किसी व्यक्ति या कंपनी के Products ओर Services को Promote करके अधिक से अधिक SALE करने को कहते है जिससे Commission के रूप में अधिक से अधिक पैसा कमाया जा सके।

आप Affiliate Marketing पर Part Time काम शुरू कर सकते है।

Affiliate Marketing पर काम करना बहुत आसान है क्योकि इसके लिए आपको किसी भी Company के Affiliate Programs के लिए Sign up करके उनके Products और Services को लोगो तक पहुँचना है।

जो आप बहुत आसानी से Email Marketing, Websites, Blog या फिर Youtube Channel बना कर सकते हैं।

Example :- यदि अपने कोई Rs-100 के Product की  Link अपनी Website, Email या YouTube Videos पर डाली है उस Link से वह Product आपके Subscriber ने खरीद लिया तो आपको उसका Commission 30% के हिसाब से Rs-30 रुपये मिलेगा।

अब आप सोच रहे होंगे आपको किस Company के Affiliate Program के लिए Signup करना चाहिए। तो नीचे कुछ अच्छी Earning और विश्वास पात्र Website की link दी गयी हैं।

आप Website, ब्लॉग या Youtube channel के Niche के अनुसार Products के लिए बेहतर Website का चुनाव कर सकते है।

आप इन Website पर Affiliate Account बनाकर इन Website के Products और Services को Website, Blog या Youtube Channel आदि पर Promote करके Affiliate Marketing से अच्छा पैसा कमा सकते है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये

जैसा कि हम ऊपर पड़ चुके हैं कि Affiliate Marketing क्या है और कितनी आसान है लेकिन किसी भी तरीके से पैसे कमाने के लिए शुरुआत में आपको मेहनत करनी ही होती है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Products और Services को Promote करने के लिए Website, Blog, Youtube Channel या Email Subscriber की जरूरत होती हैं।

जिसके द्वारा आप Affiliate Products या Services को Promote करेंगे।

Blogging

यदि आपके पास इनमे से कोई भी चीज नही है तो आप पहले Website, Blog, Youtube channel या Email list को बनाएं।

जैसे ही आपकी Website, Youtube Channel या Blog बन जाता हैं उसके बाद आपको Website Blog या Youtube Channel के Niche के अनुसार Products का चुनाव करना है कि कौनसा Products आपके Viewers या Subscribers के लिए उपयोगी होगा।

प्रोडक्ट्स का चुनाव करने के बाद आपको अच्छी और विस्वाश पात्र Company के Affiliate Program को Join करना है।

अच्छी Affiliates Program वाली कंपनी का चुनाव करने के लिए आप ऊपर दी गयी websites को देख सकते है।

Company का चुनाव करने का बाद आपको सिर्फ affiliate program के लिए Signup करना है और उसके बाद Company के Products और Services को Referral या Affiliate Links, Banners आदि के द्वारा Promote करना है।

जैसे ही लोग आपके द्वारा Promote किये गए Products को खरीदेंगे आपको Fixed पैसे प्रत्येक Products की Sale पर मिलने लगेंगे।

FAQ

1. Affiliate marketing क्या है और यह कैसे काम करती है?

एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का वह तरीका है जिसमें लोग अपने किसी सोर्स जैसे वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया की मदद से किसी दूसरे कंपनी या ऑर्गनाइजेशन के प्रोडक्ट को प्रमोट या खरीदने के लिए रेकामेंड करत हैं।

2. भारत में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

Affiliate Marketing कैसे काम करता है?

1. अपने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म में Affiliate लिंक जोड़ें।
2. ग्राहक आपके Affiliate लिंक पर क्लिक करेगा।
3. ग्राहक व्यापारी साइट पर जायेगा।
4. ग्राहक व्यापारी से खरीदारी करेगा।
5. Affiliate ट्रैकिंग सिस्टम खरीद को रिकॉर्ड रखेगा।
6. खरीद की पुष्टि कंपनी द्वारा वैध बिक्री के रूप में की जाएगी।

3. एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा मिलता है?

Affiliate Marketing से पैसे कमाना बहुत ही आसान है लेकिन आपको एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

अगर एक बार आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना सीख जाते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से हर महीने ₹30,000 से लेकर ₹1,00,000 कमा सकते हैं।

4. एफिलिएट मार्केटिंग कैसे की जाती है?

सहबद्ध विपणन एक राजस्व-साझाकरण विपणन पद्धति है जिसमें एक तृतीय-पक्ष सहयोगी, जैसे ब्लॉगर, यूट्यूबर या प्रभावशाली व्यक्ति, बिक्री या विपणन लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करने के लिए किसी व्यवसाय के सामान या सेवाओं का विज्ञापन करता है।

HTIPS की पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये आपको पसंद आयी होगी और आप Affiliate Marketing से पैसे कमाना सीख पाएंगे।

यदि HTIPS की इस Post Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये से संबंधित कोई भी सवाल है तो Comment में जरूर पूँछे।

48 thoughts on “Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए”

  1. Hello sir thanks for the information
    mere ko bloging sikhna h but mere ko samajh ni aa raha hai ki kaise start karu please help me sir

    Reply
  2. Thank You So Much Sir For sharing this information with us. Sir mere blog par maine 2 month me 120 Post likh dali earning 00 Ranking bhut kam sir ye kya ho sakta hai sir please help me sir please sir

    Reply
  3. एफिलिएट मार्केटिंग के लिंक जो होती है उसके कितने समय की वैलिडिटी रहती है

    Reply
    • Hello Manoj,
      Affiliate marketing ki links ki koi validity nhi hoti hai.
      Lekin Ydi koi apki link pr click krta hai aur 24 Hrs ke pahle us product ko Purchase krta hai tabhi apko commission milta hai.

      Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.