ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में Affiliate Marketing सबसे अच्छा और अधिक पैसे देने वाला तरीका हैं। इसलिए आज हम Bluehost affiliate program के बारे में जानेंगे जिसको पढ़कर आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
Bluehost Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए आपको Website, Blog या YouTube Channel की जरूरत होती है।
तो वेबसाइट कैसे बनाये पोस्ट को पढ़कर वेबसाइट बनाना सीखे या फिर ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे की जानकारी पढ़कर ब्लॉग बनाये या फिर YouTube से पैसे कमाने की जानकारी समझकर YouTube channel बनाये।
चलिए अब Bluehost Affiliate Program की जानकारी को समझते है।
Bluehost Affiliate Program क्या है
जैसा कि हम जानते है Affiliate marketing में हमे किसी कंपनी के products को promote करना होता है और यदि कोई व्यक्ति आपके द्वारा Promote किये गए Products को आपकी Referral Link के द्वारा खरीदता है तो आपको उस sale का commission मिलता है।
Bluehost Affiliate Program भी दूसरे Affiliate Programs के जैसा ही है इसमें हमे bluehost company की hosting को website, blog या youtube आदि के द्वारा promote करना होता है और यदि कोई व्यक्ति आपकी referral link के द्वारा hosting खरीदता है तो आपको उस sale का commission मिलता हैं।
Affiliate Marketing में सबसे अच्छी बात यह है कि आप जितना अच्छा काम करेंगे उतनी अधिक आपकी income होगी।
जैसे Bluehost affiliate program में आपको एक hosting sale करने पर कम से कम $65 मिलते है तो यदि आप एक महीने में 2 hosting भी sale कर पाते है तो आपको $130 आसानी से मिल जाते हैं।
यदि आप एक महीने में 10 hosting साले कर देते है तो आपको $1650 मिलते है। इसका मतलब यह है कि आप जितना अधिक और अच्छे तरीके से कम करते है Bluehost affiliate marketing में आपको उतना अच्छा पैसे कमाने का मौका मिलता है।
Bluehost Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए
Bluehost Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यह चुनना होता है कि आप Bluehost की Hosting को कहा Promote करेंगे।
आपको hosting promote करने के लिए blogging, website ओर hosting से सम्बंधित कोई website, blog, youtube channel आदि की जरूरत होती हैं।
यदि आपके पास website, blog या youtube channel नही है तो आप bluehost affiliate program को join नही कर सकते हैं। इसलिए सबसे पहले Promote करने के लिए एक Website, blog या youtube चैनल को बनाये।
Website, blog या Youtube channel बन जाने के बाद आप bluehost Affiliate program को join करके पैसे कमा सकते है।
BLuehost affiliate Program से पैसे कमाने के लिए आपको Bluehost affiliate program के लिए Signup करना होता हैं।
BLuehost affiliate के लिए signup करने के बाद आपको Tax की जानकारी भरनी होती हैं।
Tax की जानकारी देने के बाद आपको 24 घण्टे का इंतज़ार करना होता है जिसमे bluehost की team आपकी जानकारी check करती है।
और यदि आपके द्वारा दी गयी जानकारी उनके term and conditions को follow करती है तो आपका Bluehost affiliate account Approve हो जाता है।
Bluehost account approve होने के बाद आप अपनी Referral link और ads के द्वारा bluehost hosting को Promote कर सकते हैं और पैसा कमाना चालू कर सकते हैं।
Bluehost Affiliate Program कैसे JOIN करे
Bluehost affiliate Program join करना बहुत आसान हैं। यदि आप bluehost hosting को India में Promote करना चाहते है
तो bluehost.in के affiliate program पर signup करना है जहाँ आपको Referral commission रुपये में मिलता है और 1 hosting sale पर कम से कम 4000 रुपये मिलते हैं।
परन्तु यदि आप hosting को किसी और देश मे promote करना चाहते है तो आपको bluehost.com के affiliate program पर signup करना है जहाँ आपको referral commission Doller में मिलता है और एक hosting sale पर कम से कम $65 मिलते हैं।
चलिए bluehost signup Process को step by step समझते है।
सबसे पहले Bluehost Affiliate Program के पेज पर जाना है जिसके लिए नींचे की link पर click करें।
India – Signup page for Bluehost Affiliate Program
Worldwide – Signup Page For Bluehost Affiliate Program
Signup पेज पर पहुचने के बाद Bluehost Affiliate program को join करने के लिए आपको Signup page पर कुुुछ जानकारी देनी होती है।
Account User Name – Bluehost Affiliate program के Signup Page पर सबसे पहले आपको account Username देना होता है जिसमे अपना नाम या website का नाम रख सकते हैं।
Password – Username के बाद नीचे आपको Password बनाना होता है जो आप अपनी सुविधा के अनुसार कुछ भी रख सकते हैं।
जो भी Username और Password आप उपयोग करे उसको हमेशा याद रखे क्योकि इसी username और password के द्वारा आप बाद में bluehost affiliate account को login कर पाएंगे।
Name – नाम के section में आपको अपना मुख्य नाम का पहला उपयोग करना है जो आपकी किसी Government Documents में register हो।
Last name – Last नाम के विकल्प में आपको अपनी जाति का उपयोग करने है जो आपके नाम के पीछे लिखी जाती है यह भी Government Documents के जैसे ही उपयोग करें।
Phone Number – इस section में अपना चालू mobile number का उपयोग करें जो आप हमेशा उपयोग करते है।
Address – address के विकल्प मेंं आपन स्थाई पता दे और pincode के विकल्प में अपना सही postal code दर्ज करें।
Email Address – email address के विकल्प में अपनी चालू email id का उपयोग करे क्योकि यह सबसे महत्वपूर्ण है इसी email address पर आपको सभी जानकारी भेजी जाएगी और password आदि भूल जाने पर इसी के द्वारा आप password ऊ recover कर पाएंगे।
Primary URL – इसमे आपको Bluehost की Hosting को कहा promote करना है उसकी URL देनी होती है तो यदि आप WEBSITE या BLOG पर bluehost को promte करना चाहते है तो Website या Blog की URL दर्ज करें।
यदि आप Youtube channel के द्वारा bluehost की Hosting को promote करना चाहते है तो youtube channel की Url दर्ज करें।
Paypal Email Address – अब आपको आख़री विकल्प में Paypal account की email address को देना है जिसके द्वारा आप अपने affiliate Commission के प्राप्त कर पायेंगे।
Check box – सबसे अंत मे आप Bluehost Affiliate program के term and condition पर click करके सभी condition को अच्छे से पढ़े और Check Box पर click करके नीचे Signup button पर click करें।
जैसे signup पर click करेंगे तो आपका bluehost account बन जाएगा है।
Tax Information दर्ज करे
अब आपको Bluehost Affiliate Account में login करके Tax Information दर्ज करनी होती हैं।
Tax Information दर्ज करने के लिए Bluehost account में Setting tab पर click करना हैं और उसके अंदर tax form के विकल्प पर click करना हैं।
अब आप यदि US के व्यक्ति है तो YES को चुनना है और यदि US के बाहर जैसे भारत, पाकिस्तान या किसी अन्य देश के है तो NO विकल्प को चुनें।
अब आपको Form W-8BEN को भरना होता है। जिसमें आपको निम्न चीजें भरना जरूरी होता है।
Identification of beneficial owner
इस Point के अंदर आपको Beneficial Owner Name में अपना पूरा नाम और country of citizenship में अपने देश का नाम दर्ज करना होता है। जैसा आप नीचे के Screenshot में देख सकते हैं।
Permanent address and Mailing Address
Permanent address विकल्प में आपको अपना पूरा मुख्य पता दर्ज करना होता हैं और Mailing address में जहाँ आप mail किये हुए डांक को receive कर सके वह पता भरना होता हैं। जैसे आप नीचे की photo में देख सकते हैं।
U.S. taxpayer identification number (SSN or ITIN), if required
इस विकल्प में आपके पास यदि SSN OR ITIN है तो दर्ज करें क्योंकि यह बहुत जरूरी है और यदि आपके पास यह दोनों नंबर उपलब्ध नही है तो इसकी जगह 00000000 दर्ज कर यह Bluehost द्वारा मान्य होगा।
इस विकल्प को खाली छोड़ने पर आपका bluehost affiliate account reject हो सकता हैं।
इसको दर्ज करने के बाद आपको अपनी date of birth भरना है जो सही फॉर्मेट ( MM-DD-YY ) में होनी चाहिए।
इसके बाद आपको नीचे YES, I have read and acknowledge certification के box पर click करना है और नीचे Signature के box में पूरा नाम लिखना हैं।
यह भरने के बाद आपको नीचे Submit tax form पर click करके tax form को submit करना हैं।
अब आपका Bluehost Affiliate Account बन गया है और tax form submit हो गया है अब आपको 24 घण्टे wait करना है जिसमे आपका bluehost account Approve हो जाएगा।
BLuehost affiliate account approve होने के बाद आप bluehost affiliate account में login करके affiliate links को promote कर सकते हैं।
आपकी द्वारा promote की हुई links से यदि कोई hosting खरीदता है तो आपको उसका commission मिल जाता है जो आपके bluehost affiliate account में दिखता हैं।
Affiliate links कैसे generate करें
Bluehost affiliate account approved हो जाने के बाद Bluehost को promote करने के लिए Referral या Affiliate links Generate करनी होती है जो कि बहुत आसान हैं।
Affiliate links बनाने के लिए Bluehost Affiliate Account में login करके Link tab पर click करना होता हैं जिसमे आप banners के विकल्प में से अपनी जरूरत के अनुसार banner के code को निकाल कर website पर लगा सकते हैं।
Referral link भी आपको banners tab में आसानी से देखकर copy करके सभी जगह promote कर सकते हैं।
Bluehost Affiliate से संबंधित प्रश्न उत्तर
Question#1 – Bluehost एक Hosting sale होने पर कितना Commission देता है?
Ans – Bluehost.in प्रत्येक hosting की sale पर Rs 4000 देता हैं और bluehost.com प्रत्येक Sale पर $65 देता है।
Question#2 – क्या Bluehost Affiliate Join करना फ्री हैं?
Ans – हां bluehost affiliate program मुफ्त में join किया जाता है।
Question#3 – क्या Bluehost affiliate Program पर काम करने के लिए technical ज्ञान की जरूरत होती हैं।
Ans – नही आपको किसी भी प्रकार के technical ज्ञान की जरूरत नही होती है क्योजी bluehost आपको widgets, banners पहले से बनाकर देते है जिसे आप आसानी से promote कर सकते है।
Question#4 – Sale की गयी commission कहा देख सकते है?
Ans – bluehost आपको एक आसान और सभी tools युक्त control panel देता है जहाँ आप सभी reports आसानी से देख सकते है।
Question#5 – Bluehost से पैसे कैसे मिलते है और कब मिलते हैं?
Ans – Bluehost से पैसे सीधे बैंक खाते में या Paypal account में मिलते हैं जो आपके खाते में जनवरी ऊ 25 तारीख को भेजे जाते हैं।
अधिक सवालों के जवाब के लिए Bluehost Affiliate FQA पढ़े या फिर नीचे Comments में पूछे।
आशा है HTIPS की यह पोस्ट Bluehost affiliate program Se paise kaise kamaye आपको पसंद आयी होगी।
यदि इस पोस्ट Bluehost affiliate program से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो comments में जरूर पूछे।
Nice information sir. Definitely I will start.
Best Wishes for your affiliate marekting business.
Hello HTIPS..!
Nice article I really enjoyed it. You are the only blogger I inspired from you. your blog post is amazing and gives a lot of information. Now I have an idea to set up a blog with a bluehost and also make money with a Bluehost affiliate program.
Now again thanks for sharing this blog post…
Thank you for your valuable feedback.
बहुत काम की जानकारी है सर , धन्नेवाद …
Feedback के लिए शुक्रिया
nice post
Thank You Wasim Bhai
Thanks for the discussion about it.. Very well Written /// Keep it up. Thanks Again
Thank You for Your feedback
Keep visiting
Bahut achhi jankari aapne likhi hai thanks
Thank you
बहुत बढ़िया पोस्ट लिखा है आपने
धन्यवाद कृपया blog visit करते रहे।