Computer से पैसे कैसे कमाए | 2024 में कंप्यूटर की मदद से पैसे कमाने के तरीके

आज के समय में कंप्यूटर सभी क्षेत्र में कार्य कर रहे है और अनेक लोग कंप्यूटर से काम करके लाखों रूपये भी कमा रहे है। ऐसे में यदि आप Computer से पैसे कैसे कमाए इस बारे में सोच रहे है तो यह बहुत बढ़िया फैसला है और अच्छी बात यह है कि आज आप सही पेज पर आ गए है।

क्योंकि इस पेज पर हमने कंप्यूटर से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों की जानकारी को विस्तार पूर्वक शेयर किया है।

तो चलिए इस पेज पर Computer से पैसे कैसे कमाए की जानकारी को विस्तार से पढ़कर समझते हैं।

Computer से पैसे कैसे कमाए

यदि आपको भी कंप्यूटर चालाना आता है तो नीचे दिए गए सभी तरीको से कंप्यूटर के द्वारा कार्य करके पैसे कमा सकते है।

1. Blogging शुरू करके पैसे कमाए

मैं 2017 से Blogging कर रहा हूँ और इससे अच्छे पैसे भी कमा रहा हूँ।

Blogging में आपको एक Blog बनाकर उस पर आर्टिकल्स शेयर करने होते है और Google में उन सभी Articles को पहले पेज पर रैंक करना होता है।

आर्टिकल्स गूगल में पहले पेज पर रैंक होंगे तो उन्हें अधिक से अधिक लोग पढ़ेंगे और जब आपके ब्लॉग पर अधिक लोग Articles पढ़ने लगते है तो हम Google Adsense और Affiliate marketing से Blog को Monetise करके Blog से अच्छा पैसा कमा सकते है।

Blogging

Blogging शुरू करके इससे पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए Steps Follow करने होते है।

Step 1. सबसे पहले आपको Blogging के लिए एक अच्छा टॉपिक Choose करना होता है।

Step 2. Blog के लिए Topic का चुनाव करने के बाद Domain Name और Web Hosting खरीदकर ब्लॉग बनाना होता है।

Step 3. Blog बन जाने के पश्चात Blog पर नियमित SEO Friendly Articles Share करने होते है।

Step 4. Articles शेयर करने के बाद Blog पर Traffic बढ़ाने की कोसिस करनी होती है।

Step 5. Blog पर अच्छा Traffic आने के बाद Blog को Adsense और Affiliate marketing आदि से Monetize करना होता है।

Blog Monetize होने के पश्चात आपको नियमित Blog से Earning होती रहती है उसके लिए आपको Blog को अपडेट करते रहना होता है।

और Earning बढ़ाने के लिए Blog पर नए Articles शेयर करने होते है और Blog पर Traffic बढ़ते रहने की कोशिश करनी होती है।

Blogging शुरू करने की जानकारी विस्तार पूर्वक पढ़ने के लिए Blogging कैसे शुरू करें पोस्ट को पढ़े।

2. YouTube पर Videos Upload करे

Youtube से पैसे कैसे कमाए

आप Youtube पर Video Upload करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं

Youtube दुनिया में 98 प्रतिशत लोगों द्वारा पसंद किया जाने वाला प्लेटफॉर्म बन गया हैं Youtube के द्वारा व्यक्ति अपना मनोरंजन करते हैं और साथ ही इससे उपयोगी जानकारी को देखकर नई चीजों को सीखते हैं।

ऐसे में आप Videos के द्वारा लोगो का मनोरंजन करके या लोगो को उपयोगी जानकारी देकर Youtube से अच्छा पैसा कमा सकते है।

Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न Steps को Follow करने होते है।

  • अपना Youtube Channel बनाए।
  • Youtube पर Video Upload करें।
  • Youtube Video को Google Adsense या Affiliate marketing से Monetize करें।

Youtube से पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए Youtube से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।

जरूर पढ़े : ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

3. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक Online Business हैं जिसमें हम किसी व्यक्ति या कंपनी के Products या Services को Promote करते हैं।

इसमें ब्लॉगर या Youtuber किसी एक कंपनी के प्रोडक्ट को Affiliate Marketing के जरिए अपने Blog के द्वारा बेचकर कमीशन कमाता हैं।

यदि आप किसी भी तरह के Products को अपने Blog या Youtube Videos के द्वारा बेच सकते हैं तो Affiliate Marketing आपके लिए Computer से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है क्योकि इसके द्वारा आप महीने का करोड़ रूपये भी आसानी से कमा सकते है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न steps follow करने होते है।

  • सबसे पहले एक Blog या Youtube Channel बनाना होता है जहा आप Articles या Videos की मदद से Products और Service को प्रमोट करेंगे
  • Blog या Youtube Channel पर जब अधिक लोग आने लगते है तो आप किसी भी Products की Affiliate Website पर जाकर account बनाकर Products को Affiliate link के द्वारा promote कर सकते है
  • जैसे ही कोई व्यक्ति link के द्वारा वह Products या Service खरीदेगा आपको Affiliate Commission प्राप्त होगा।

इस तरह आप Products और Services को बेचकर Affiliate Marketing से अच्छा पैसा कमा सकते है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने की जानकारी को विस्तार से पड़ने के लिए Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़े।

4. Online English सिखा कर पैसे कमाए

दोस्तों यदि आपको English आती हैं तो Online Tutoring आपके लिए Best रहेगी।

आज के समय में ऐसे बहुत से Students हैं जिनकी English कमजोर हैं और वो Online Study करना चाहते हैं ऐसे में यदि आप उन Students के लिए Blog, Unacademy या YouTube पर पढ़ाते है तो Student का प्रॉफिट होगा और साथ ही आपका भी पैसा मिलेगा।

5. Online Ebook बेंच कर पैसे कमाए

Online Ebook

आज के समय में Internet से पैसे कमाने के लिए ऐसे बहुत से काम हैं जिसको आप घर बैठे कर कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

जिनमे Ebook Selling भी एक अच्छा Business हैं यदि आप एक अच्छे Writer हैं अच्छा लिखते हैं तो आप अपनी Ebook बना कर उसकी Selling करके पैसे कमा सकते हैं।

Ebook को हम मोबाइल, लैपटॉप में आसानी से पढ़ सकते हैं Ebook का मतलब किसी भी शब्द को एक Digital रूप में पढ़ना होता हैं।

Ebook एक file PDF (पीडीएफ) रूप में होती हैं किसी भी Ebook को डिजाइन करके बना सकते हैं आज कल तो मोबाइल लॉन्च हो रहे हैं उनमें Ebook Reader आता हैं ज्यादातर Online Document का Format भी PDF के रूप में होता हैं।

Ebook बनाकर Selling करने के लिए नीचे कुछ Step दिए हैं जिसे आप Follow करके अपनी Ebook की Sell कर सकते हैं और घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

  1. एक मोबाइल या कंप्यूटर
  2. Ebook लिखने के लिए ऐप्प या सॉफ्टवेयर
  3. Designing के लिए Knowledge
  4. पब्लिक करने के लिए Platform
  5. Fast Selling के लिए Digital Marketing
  6. Revenue Collect करने के लिए बैंक एकाउंट या पर्याप्त साधन
  7. Pan Card (वैकल्पिक)

6. Online Products बेंच कर पैसे कमाए

Online Products

आज के समय मे लोग Online Smart Work कर के उसी काम से दोगुना, तिगुना कमा रहे हैं। इसका एक उदाहरण है कि Online अपना खुद का बनाया हुआ सामान बेच कर पैसा कमाना अगर आपकी दुकान है और आप Offline कुछ भी काम करते हैं, कुछ सामान बेचते हैं तो आप उसी काम को Online लाकर दो गुना मुनाफा कमा सकते हैं।

ऐसे बहुत से बड़े Seller हैं जो Offline के मुकाबले Online Sell करके ज्यादा रुपए कमाते हैं और ऐसे में वो Online और Offline दोनों तरफ से कमाते हैं अगर आप भी ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो आप Online Products बेंच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए e-commerce business कैसे शुरू करे वाली पोस्ट को पढ़े

7. Social Media Account मैनेज करे

Social Media Account

Social Media Marketing काफी तेजी से Grow होने वाली बहुत बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है जो दुनिया के लगभग 80% लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं।

जिसमें Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, Linkedln, Snapchat जैसी और भी काफी Sites हैं जिस पर हर रोज न जाने कितनी Post Share की जाती हैं और Photos Upload की जाती हैं।

Social Sites को Business के लिए काम में लाया जाता है रोजाना बहुत सारे Business Owner हजारों रुपए Social Media पर खर्च करते हैं और ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं जो Social Media Marketing से पैसे कमाते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास थोड़ी बहुत Audience होनी चाहिए।

इसके लिए आप Facebook Page और Instagram Business Account use कर सकते हैं। इसमें आपको हमेशा कुछ न कुछ डालन और Update करते रहना होगा।

जब आपकी थोड़ी बहुत Fan Following बढ़ जाती हैं तो Companies आपको अपने Product को Promote करने के लिए पैसे देती हैं जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

8. ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमाए

Online Course

यदि आपके अंदर कोई टैलेंट हैं और आपके दिमाक में कुछ करने का हुनर हैं तो उस टैलेंट को पहचानिए और Online Course बना कर आप उसे Online बेच सकते हैं।

इसे आप PDF बना कर या फिर Video Course बना कर बेच कर अच्छा खासा पैसा बना सकते हो। बहुत सारे ऐसे YouTuber और Blogger हैं जो अपना Course लॉन्च करके उससे भी बहुत पैसा कमाते है।

9. Freelancing से पैसे कैसे कमाए

Freelancing का अर्थ होता हैं अपने अनुभव का इस्तेमाल करके दूसरों की मदद करना और उसके बदले में धन अर्जित करना इसे ही Freelancing कहाँ जाता हैं।

Freelancing का काम Online किया जाता हैं ये Job टैलेंट के ऊपर आधारित हैं Freelancing Job में आप अपने हुनर का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Freelancing में आपको अपने कौशल का इस्तेमाल करना पढ़ता हैं जो भी प्रोजेक्ट आपको मिलता हैं उसे अपने तरीके से कंप्लीट करके प्रोजेक्ट देने वाले को सौपना होता हैं जिसके बदले प्रोजेक्ट देने वाला आपको उस काम की Payment करता हैं।

Freelancing के अंर्तगत बहुत से काम आते हैं जैसे : Software बनाना, Lagauage को अन्य भाषाओं में Translate करना, Graphics Design बनाना, Computer की सभी समस्याओं को हल करना, Video से Audio Conversation तथा Audio से Video Conversation आदि काम किए जाते हैं आपको इन कामों को करने के लिए Online Payment दी जाती हैं।

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक जरूर करें – Freelancing से पैसे कैसे कमाए

10. Fiverr से पैसे कैसे कमाए

Fiverr एक Online Freelancing Platform हैं जहां पर दुनिया पर के सभी व्यक्ति अपना काम करवा कर पैसे अर्जित करते हैं इसमें आपको जो भी Online Work पसंद होता हैं उसके लिए आपको GiGs बनाना पढ़ता हैं जिनको देखकर ही क्लाइंट हमें अपना काम ऑफर करते हैं।

जब हमें अपनी पसंद का काम मिल जाता हैं तो काम पूरा करने के बाद क्लाइंट को आपके द्वारा किया हुआ काम भेजा जाता हैं और आपके काम को क्लाइंट के द्वारा पसंद किए जाने पर आपके पैसे Account में Transfer कर दिए जाते हैं इस तरह Fiverr से हमारी इनकम होती हैं।

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक जरूर करें – Fiverr से पैसे कैसे कमाए

11. Online Photos बेच कर पैसे कमाए

Online Photos बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए हुए Step को Follow करना पड़ेगा।

  • Photos Sale करने वाली Websites पर Register करना होगा।
  • Website पर अपनी जानकारी भर कर Account बना लें।
  • जो photos आपने निकाले हो Website की Policy के हिसाब से Upload करने होंगे।
  • Website की Team आपके द्वारा Upload की हुई Photos जांचेगी जिसके लिए आपको 24 घण्टे से लेकर 72 घण्टे तक इंतजार करना होगा।
  • यदि Website Team को आपके द्वारा Upload की हुई Photos ठीक लगेगी तो आपकी फोटो Approve हो जाएगी।
  • उसके बाद आप जितनी मर्जी हो Photos Upload करके बेंच सकते हैं।
  • आपको सिर्फ अपनी वेबसाइट पर फोटो Upload करना होगा।
  • आपके द्वारा Upload की हुई Photos को लोग Website से खरीदेंगे।
  • जब कोई भी व्यक्ति आपकी द्वारा Upload की हुई Photos को खरीदेगा आपके वेबसाइट के खाते में उसका पैसा आ जाएगा।

ऊपर दिए हुए Step को पढ़कर आप आसानी से Photos Upload करके Computer से पैसे कमा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक जरूर करें – Online Photos बेच कर पैसे कमाए

12. Podcast Stories बनाकर पैसे कमाए

दोस्तों कहानियाँ सुनना या पढ़ना लगभग हर किसी को पसंद होता हैं लेकिन आज के समय में लोग पढ़ने से ज्यादा सुनना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि समय की कमी के कारण लोग पढ़ नहीं पाते ऐसे बहुत से Online प्लेटफॉर्म हैं जहाँ पर कहानियों को बोलकर अपने अंदाज में रिकॉर्ड किया जाता है और इसे Business के तौर पर बेचा जाता है।

यदि आपकी बोली में मिठास हैं आपका शायराना अंदाज हैं और आप अच्छा बोल लेते हैं, आप में बोलने की खूबी हैं तो ये आपके लिए फायदेमंद हैं आप कोई भी कहानी या स्टोरी अपनी भाषा में रिकॉर्ड करके उसे बेंच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

13. Paid Review करके पैसे कमाए

आपने बहुत सारी ऐसी Apps या Websites के बारे में सुना होगा जहाँ पर आपको Ads पर Click करने या Ads देखने जैसे Video Ads देखने के बदले में पैसे मिलते हैं इन्ही को PTC Sites कहते हैं.

PTC का फुल फॉर्म Paid To Click होता है जिसका मतलब यह है कि Click करने पर आपको पैसे दिये जाएंगे ऐसी बहुत सारी Websites और Apps मौजूद है जहाँ आप थोड़ा काम करके पैसे कमा सकते हैं।

14. Graphic Designing करके पैसे कमाए

Graphic Designing Words, Images, आकार और रंगों का उपयोग करके किसी संदेश को व्यक्त करने का एक तरीका हैं।

यदि आप Graphic Designing Creative हैं एक आकर्षक डिजाइन बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली डिजाइनिंग तकनीकों को भी जानते हैं तो आप Graphic Designing करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

नीचे कुछ बिंदु दिए हैं जिन में से आप कोई भी डिजाइन अपनी पसंद से चुन सकते हैं एक Graphic Designing को रचनात्मक होना जरूरी हैं इसलिए अगर आपको एक Graphic Designing बनना हैं तो आपको अपने अंदर रचनात्मक को Develop करना होगा एक सफल डिजाइनर वही होता हैं जिसके पास Creativity होती हैं।

  • Business Card Designing
  • Logo and Identity Designing
  • Advertisement Poster and Promotion Designing
  • Brochure, Books and Notebook Cover Designing
  • Website Layout Designing
  • Magazine Cover and Pages की Designing
  • डिजिटल मार्केटिंग विज्ञापनों की डिजाइन।

15. Videos बेचकर पैसे कैसे कमाए

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि आप Photos को बेच कर पैसे कमा सकते हैं वैसे ही आप Video Clips को भी बेच सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका Photography और Videography में थोड़ा Professional होना जरूरी है

Online बहुत सारी ऐसी Sites हैं जहाँ रोज न जाने कितनी Video Submit होती हैं और इनसे लोग अच्छा खासा पैसे कमाते हैं Drone Shots आज कल काफी फेमस हैं मार्केट में Drone Shots की बहुत ज्यादा डिमांड हैं जिसके कारण बहुत सारे लोग इनसे अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।

16. Data Entry के माध्यम से पैसे कमाए

यदि आप कुछ सालों की बात करें तो सभी अपने Business को Digital माध्यम में परिवर्तित करने या फिर उसे Internet से जोड़ना चाहते हैं इसलिए मार्केट में Data Entry Job की ज्यादा Vacancy हैं जिसे आप घर बैठे Online Computer के माध्यम से कर सकते हैं।

यदि आप अखबार पढ़ने का शोक रखते हैं तो उसमें आपने पढ़ा ही होगा कि कितनी Data Entry Job हर रोज निकलती हैं यदि आपको Data Entry के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दु की किसी भी कागज में लिखा कोई भी data या फिर लिखित सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक फार्मेट में बदलना Data Entry कहलाता हैं।

जो व्यक्ति Data Entry की Job करता हैं उसे Data Entry Operator कहाँ जाता हैं अगर आपकी Typing Speed तेज हैं तो आप Data Entry का काम अच्छे से कर सकते हैं।

Online Data Entry की Job के लिए आपको Online Company में आवेदन देना पड़ेगा आप जिस कंपनी में Data Entry का काम करना चाहते हैं उन्हें Contact करके अपना ऑफर फेश कर सकते हैं और Data Entry का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

जरूर पढ़िए :

आशा है Computer से पैसे कैसे कमाए की जानकारी आपको पसंद आएगी और इसमें से किसी एक तरीके का चुनाव करके आप बहुत जल्द Computer से पैसे कमाना शुरू कर पाएंगे।

यदि आपको Computer से पैसे कैसे कमाए की यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसको Facebook और WhatsApp आदि पर शेयर जरूर करे।

Computer से पैसे कैसे कमाए की जानकारी से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न के लिए कमेंट करे ।

11 thoughts on “Computer से पैसे कैसे कमाए | 2024 में कंप्यूटर की मदद से पैसे कमाने के तरीके”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.