इस पेज पर आप Google Pay App से पैसे कमाने के तरीको की जानकारी को पढ़कर समझेंगे।
Note : GPay App एक सफल Referral का Rs 21 देता हैं इससे सिर्फ आप अपने रिचार्ज और चाय का खर्चा निकाल सकते है।
यदि आप महीने भर काम करके लाखो रूपये कमाना चाहते है तो पैसे कैसे कमाए और मोबाइल से पैसे कमाने के तरीको की जानकारी को जरूर पढ़े।
नीचे के Screenshot में आप देख सकते है कि Google Pay के एक सफल Refferal का रुपये कैसे हमारे बैंक खाते में जमा होता हैं।
Note : ऊपर के स्क्रीनशॉट में 51 रूपये बैंक के जमा हुआ है क्योकि पहले Google Pay एक सफल रेफरल का सिर्फ 51 रूपये देता था लेकिन अभी के ऑफर में Google Pay सफल Referral का 21 रूपये दे रहा है जो समय के अनुसार बदलता रहता है।
मतलब यदि आप एक दिन में 100 लोगो को Google pay app पर Refer करते है और वह सभी खाता बना कर Google pay app उपयोग करने लगते है तो आपको Rs 2100 मिलेंगे।
जितने अधिक लोगो को आप Refer करते है उतने अधिक रुपये आप Google pay app से कमा सकते है।
1 सफल referral = Rs 21
2 सफल referral = Rs 210
10 सफल referral = Rs 2100
100 सफल referral = Rs 21000
तो अब आप समझ गए है कि Google Pay App से आप कितने पैसे कमा सकते है।
Google pay app से पैसे कमाने की जानकारी देने से पहले हम Google Pay से मिले Payments का Proof दिखाना चाहेंगे। नीचे के स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है कि मैने इससे कितने पैसे कमाये है इसको आप Payment Proof भी समझ सकते है।
चलिए अब Google Pay App से पैसे कमाने कि जानकारी समझते हैं।
GPay App क्या है
GPay App एक Mobile Application जो Android और iPhone दोनो के लिए उपलब्ध है।
GPay, Google के द्वारा बनाया गया है जो पैसो को एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में तुरंत भजेने की आसान और सुरक्षित सुविधा प्रदान करता है।
NOTE : Gpay का नाम पहले Tez था फिर Google Pay रखा गया और अभी इसका नाम Gpay कर दिया गया है।
Google pay app से सभी देशों को Cashless होने में बहुत मदद मिल रही है क्योकि यह Application कुछ ही Seconds में पैसो को एक Bank Account से दूसरे Bank Account में Transfer कर देता है।
वैसे तो इंटरनेट पर बहुत ऐसे Application उपलब्ध है जो पैसो को एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में Transfer करते है लेकिन Google Pay Application बहुत ही तेज और सुरक्षित हैं।
इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसमें किसी भी तरह का Wallet का कोई विकल्प नही है मतलब आपके पैसे सीधे बैंक खाते में जमा होते हैं।
चलिए अब GPay से पैसे कमाने की जानकारी को पढ़ते है।
GPay App से पैसे कैसे कमाए
Google Pay से पैसे कमाने की जानकारी समझने से पहले इसको उपयोग करने के लिए जरूरी चीजों का होना जरूरी है।
बैंक खाता : यदि आप Google Pay App का उपयोग करना चाहते है तो आपके पास कम से कम किसी भी एक बैंक में खाता होना चाहिए। बैंक खाता SBI, UBI, HDFC, IDFC, आदि किसी भी बैंक का हो सकता है।
बैंक खाते में जुड़ा मोबाइल नंबर : आपका जिस बैंक में खाता है उस खाते में आपका Mobile Number जुड़ा होना चाहिए। जो Mobile Number जुड़ा है वह Number आपके पास चालू अवस्था में होना चाहिए।
ATM (Debit Card) : आपके पास जो बैंक खाता है जिसमे आपका चालू Mobile Number जुड़ा हुआ है उसी बैंक खाते का ATM आपके पास चालू स्तिथि होना चाहिए।
Mobile Phone : आपके पास एक Smart Phone भी होना चाहिए। Google Pay App Android और iPhone दोनो के लिए उपलब्ध है। आपके Android Mobile या iPhone है तो आप Google pay App का उपयोग कर सकते है।
यदि आपके पास ऊपर दी गयी सभी चीजें उपलब्ध है तो आप अभी इस App का उपयोग चालू कर सकते है और पैसे कमाना आरंभ करने के साथ-साथ इसकी सभी सेवाओ का लाभ ले सकते है।
Google Pay Application से पैसे कमाने के लिए आपको निम्न Steps follow करने होंगे।
1. GPay Application Install करें
सबसे पहले आपको Gpay application को download करना होगा और अपने Android Mobile में install करना होगा।
लेकिन याद रहे आपको GPay application को Referral Link से Download करना है तभी आपको पहले Transaction पर Rs 51 रुपये मिलेंगे।
GPay Application Referral Link से Download करने के लिए नीचे Download GPay पर Click करे।
Download GPay पर Click करने के बाद आप Play store में पहुच जाएंगे वहा GPay app को Install करना है।
आपके मोबाइल में GPay App Install होने के बाद आपको Application को खोलना है और अगला Step Follow करना है
नोट : GPay application उसी Mobile में Install करे जिसमें बैंक खाते से जुड़े Mobile Number वाली SIM का उपयोग कर रहे हो।
2. Mobile Number से Register करे
GPay Application को अपने मोबाइल में Download और Install करने के बाद आपको App को खोलना है।
जहाँ आपको सबसे पहले अपनी भाषा को चुनना होगा।
उसके बाद जो Mobile number आपके बैंक खाते में जुड़ा है उसी Mobile Number से आपको GPay Application में Register करना है।
3. GPay App Lock करें
App पर Register करने के बाद आपको Gpay app को Lock करना होता जिससे कोई भी GPay App को बिना अनुमति के न खोल पाएं।
इसको आप Screen Lock या Google Pin के द्वारा सुरक्षित कर सकते है।
यह Google Pin या Screen Pattern सिर्फ Application को खोलने के काम मे आएगा।
4. बैंक खाता जोड़े
GPay App को Lock करने से GPay App सुरक्षित हो गया हैं।
अब आपको GPay App में अपने Bank Account को जोड़ना है।
जिसके लिए आपको GPay Account में ऊपर अपने नाम के नीचे Add Bank Account के विकल्प पर Click करना है।
Add Bank Account पर Click करने के बाद अगले Page पर आपको सभी बैंक के नाम मिलेंगे जिस बैंक में आपका खाता है आप उसको चुने।
बैंक को चुनने के बाद आपको SIM का चुनाव करना होगा जो Mobile नंबर आपके बैंक खाते में जुड़ा है उस SIM का चुनाव करें।
SIM को चुनने के बाद आपकी SIM से एक संदेश जाएगा जिसके लिए आपकी SIM से संदेश का 1.50 रुपये का चार्ज लगता है।
संदेश Send हो जाने के बाद आपका बैंक खाता आपके सामने आ जायेगा और GPay app में जुड़ जाएगा।
5. UPI PIN बनाये
बैंक खाता GPay app में जुड़ जाने के बाद आपको UPI PIN बनाना होता हैं जिसके लिए Set UPI PIN पर Click करें।
UPI PIN Set पर Click करने के बाद आपको अगले पेज पर ATM CARD Number के पीछे के 6 अंकों और Expiry दिनांक को डालना होगा।
जिसके बाद अगले Page पर आपको UPI PIN बनाना होगा जो आप कुछ भी रख सकते है जैसे 356215 या 930472 आदि।
आप जो भी UPI पिन बनाना चाहते है वह आपको दो बार डालना होगा।
अब आपका UPI PIN SET हो जाएगा जिसकी मदद से आप पैसों का लेनदेन कर पाएंगे।
अब आपको GPay App से पैसे कमाने की बारी आती है तो नीचे हम पैसे कमाने की जानकारी जानेगे।
Gpay app से पैसे कमाने के लिए आपको GPay App से पहला लेनदेन करना होगा जिससे आपको 51 रुपये मिलेंगे।
6. पहला लेनदेन करे और Rs. 21 कमाए
अब पहला Transaction करना हैं जिसमें आपको 1 रुपये किसी भी GPay User को भेजना होगा जिससे आपको 21 रुपये मिलेंगे।
GPay App से पैसे Transfer करने के लिए नीचे के Steps Follow करें।
Step#1. सबसे पहले GPay App में मुख्य पेज पर जाए।
GPay App के मुख्य पेज पर नींचे आपको New का विकल्प दिखेगा जिसपर Click करना है।
Step#2. अब आप पहला Transaction करने के लिए तीन तरीको से पैसे भेज सकते हैं।
- Payment Using Account number (Account Number and IFSC code का उपयोग करके),
- UPI ID का उपयोग करके,
- QR और Phone number का उपयोग करके।
हम इसमे UPI ID के द्वारा पैसे भेज रहे है आप नीचे देख सकते हैं।
Step#3. अब इस step में आपको UPI ID Enter करना है जैसे नीचे के Screenshot में आप देख सकते हैं।
यदि आपके पास किसी भी उपयोगकर्ता की UPI ID नही है तो आप मेरी UPI ID पर एक रुपये भेज कर पैसे कमा सकते हैं।
UPI ID – bhupendralodhi729@oksbi
UPI ID को Enter करने के बाद UPI ID को verify करें जिससे आपको UPI ID के खाते धारक का नाम पता चल जायेगा।
नाम आता चल जाने से पैसे गलत कहते में जाने की संभावना खत्म हो जाती है।
Verify करने के बाद Pay पर Click करें जैसा आप नीचे के Screenshot में देख सकते हैं।
अब अगले पेज पर आपको पैसे दर्ज करने होंगे कि कितने पैसे आप भेजना चाहते है।
तो आप Amount में एक रुपये दर्ज करें और आंगे बढ़े।
अगले पेज पर आपको Proceed To Pay पर Click करना होगा।
Proceed To Pay पर Click करने के बाद आपको अगले पेज पर UPI PIN डालना होगा जो अपने ऊपर बनाया था।
UPI PIN दर्ज करने के बाद आपके पैसे अपने जिसको भेजे है उसको पहुँच जायेगे और आपका पहला Transaction भी हो जाएगा।
पहला Transaction होने से आपको 21 रुपये मिलेंगे जो आपके Account में जायेगे।
चलिए अब GPay पैसे कमाने का मुख्य तरीका जानते हैं।
7. Invite and Earn Rs 21
जैसे ही आपको पहला Transaction करने के बाद 175 रुपये मिल जाते है उसके बाद आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को इस Application के लिए Invite कर सकते है।
प्रत्येक सफल Referral का आपको 175 रुपये मिलता है जो सीधे आपके बैंक खाते में जाता है।
लोगो को Invite करने के लिए नीचे दिए गए Steps Follow करे।
Step#1. सबसे पहले GPay App के मुख्य पेज पर जाए। जहा आपको सबसे नीचे जाना है।
नीचे आपको Invite Your Friends का विकल्प मिलेगा। उसके नीचे आपको Invite के Button पर क्लिक करना है
Step#2. अब अगले पेज पर आपको Referral link मिलेगी जिससे आपको दोस्तों रिस्तेदारो आदि को Refer करके GPay app download करने को बोलना है।
इस referral link को आप Whatsapp, Facebook, और massage आदि के द्वारा लोगो को भेज सकते है।
Step#3. जिसको भी अपने Referral Link भेजी है उसे GPay app पर खाता बनाने से लेकर पैसे कमाने की पूरी विधि समझाए और पहला लेनदेन करवाएं।
जैसे ही लोग आपकी Referral Link से GPay App को Download करके Account बनाते है तो आपको संदेश आता है कि जैसे ही वह पहला Transaction करेगे आपको 175 रुपये मिलेंगे।
उसके बाद जब भी वह इंसान गूगल पे एप्प के द्वारा पहला लेनदेन करता है तो आपको 81 रुपये प्रत्येक सफल Referral का मिलता है।
जरूर देखें : Phone Pe से पैसे कैसे कमाए
8. Scratch Cards
GPay App आपको प्रत्येक लेनदेन पर scratch card देता है जिसकी मदद से भी आप पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको Offer Tab पर Click करके Offers देखकर पता करना होगा कि कितने रुपये भेजने और स्वीकार करने पर आपको Scratch Card मिलेगा।
सामान्यतः GPay App पर निम्न Transaction पर आपको Scratch Card मिलता है जिससे आप पैसे कमा सकते है।
Pay ₹150 or More
यदि आप 150 रुपये या इससे अधिक किसी को send करते या किसी से receive करते है तो आपको 1000 रुपये तक का scratch card मिलेगा।
जिस scratch card को scratch करने पर आपको 0 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक मिलते हैं।
Pay ₹500 or More
इस Offer में आप किसी को 500 रुपये या इससे अधिक भेजते या स्वीकार करते है तो आपको 0 रुपये से 1 लाख रुपये तक का Scratch Card मिलता है।
यह Scratch Card आप सिर्फ और सिर्फ शुक्रवार को ही Scratch कर सकते हैं।
Get Rewards on DTH Payments
जब भी आप GPay के द्वारा Rs 199 या इससे अधिक का DTH Recharge करते है तो आपको Rs 25 से Rs 420 तक का Scratch Card मिलता है।
यह ऑफर सिर्फ 31 May 2020 तक के लिए Valid है।
Stay at Home
इस ऑफर में आपको मोबाइल रिचार्ज और Bill Payments दोनों करनी होती है जिससे आपको Stay At Home मिलते है जब आपके पास तीन Stay At Home हो जाते है तो आपको Google के द्वारा Rs 101 मिलते है।
Stay At Home ऑफर सिर्फ 15 May 2020 तक के लिए Valid है।
Earn up to ₹501
इस ऑफर में आपको सिर्फ 199 या इससे अधिक का Recharge, Payment या Money Transfer करना है जिसमे आपको एक Scratch Card मिलेगा जिसमे आपको ₹501 तक का Cashback मिल सकता है।
यह ऑफर सिर्फ 10 may 2020 तक के लिए Valid है।
GPay के लाभ
सुरक्षा – यदि आप GPay app का उपयोग करते है तो आपको पैसो की चिंता करने कि जरूरत नही है। इससे आप कितने भी पैसो का लेनदेन कर सकते है क्योंकि यह Google का Product है यह पूरी तरह सुरक्षित है।
आसान उपयोग – सबसे अच्छी बात यह है इस application की यह बहुत आसान है और कोई भी इसका उपयोग करना सीख सकता है।
GPay app का उपयोग बच्चे बूढ़े और कम पढे लिखे लोग आसानी से कर सकते है।
अच्छी सहायता – यदि आपको GPay app से संबंधित कोई भी समस्या हो जाती है तो GPay team हमेशा आपके लिए बैठी है और आपको होने वाली सभी सम्याओं का समाधान आसानी से कर देती है।
GPay Application की team आपको बहुत अच्छी सहायता प्रदान करती है।
Transaction Fail नही होते – जैसे कि सभी जानते है किसी भी दूसरे application से पैसो का लेनदेन करते समय यदि network की समस्या होती है तो transaction fail होने का डर रहता है यदि Transaction fail होता है तो आपके पैसे फस जाते है
लेकिन GPay application में network की समस्या होने पर Transaction fail हो सकता है लेकिन इसमें आपके पैसे नही फसते है यदि Transaction fail होता है तो आपके पैसे आपके account में ही रहते है।
GPay आपको पैसे क्यों देता है
Google अपने इस Application को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचना चाहता है जिससे सभी लोग इसका उपयोग करें।
इसलिए Google विभिन्न तरह से विज्ञापन करके गूगल पे एप्प के बारे के लोगो को जानकरी प्रदान करने के साथ Referral program भी बनाया हैं।
जिसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति अपनी Referral link के द्वारा किसी को Gpay app के बारे में बताता है और वह व्यक्ति उस Link से GPay App को download करके उपयोग करना चालू करता है तो दोनो (Refer करने वाले और Gpay app पर Register करने वाले) को Rs 175 रुपये मिलते हैं
GPay app से आप पैसो का लेनदेन करके भी पैसे कमा सकते है क्योंकि जैसे ही आप लोगो को पैसे भेजते है तो आपको Google Pay App scratch कूपन देता है जिसमे आपको कुछ रुपये मिलते है।
Google Pay UPI PIN Reset कैसे करें
यदि किसी कारण से आप अपना UPI Pin भूल जाते हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं कुछ ही सेकेण्ड में आप एक नया UPI Pin बना सकते हैं।
नया UPI Pin बनाने के लिए आपको सिर्फ अपने डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी नीचे दिए कुछ स्टेप को फॉलो करके आप अपना नया UPI Pin बना सकते हैं।
- Google Pay Application ओपन करें।
- सबसे ऊपर बाईं तरह अपनी फोटो पर टैप करें।
- उसके बाद Setting में जाकर Payment Method पर टैप करें।
- अपना Account Chose करें और Forgotten UPI PIN पर टैप करें।
- इसके बाद अपने Debit Card के अंतिम 6 अंक और Expiry Date Type करें।
- अपना मनपसंद UPI PIN बनाए जो आपको हमेशा याद रहें।
- एकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जाएगा उसे एंटर करें।
- आप Google Pay UPI रिसेट करने में सफल हुए।
Google Pay से सम्बंधित अन्य जानकारी
Google pay application से पैसे कमाने के लिए आपको Bank account और ATM का उपयोग करना पड़ेगा।
कुछ लोगो को शंका होती है कि Bank account और ATM का उपयोग करना सुरक्षित है या नहीं? कही खाते से पैसे ना निकल जाएं।
तो यह शंका होनी भी चाहिए क्योंकि आजकल फ़र्ज़ी चीजे इंटरनेट पर बहुत है।
Google Pay application, Google का Product है और मैं पिछले 1 साल से गूगल पे एप्प का उपयोग कर रहा हूँ और मुझे आज तक इससे कोई समस्या नही हुई है।
यह बहुत ही सुरक्षित और उपयोगी application है इसलिए आप बिना डर और चिंता के गूगल पे एप्प का उपयोग कर सकते हैं।
बैंक खाते और ATM के बारे में आपको बार बार इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि कुछ लोग Google pay APP से पैसे कमाने के लिए Google pay app download करते है और Google Pay पर account भी बनाते है लेकिन जब बात Bank Account को link करने और ATM के द्वारा UPI ID बनाने की आती है तो लोग पीछे हट जाते हैं।
इसलिए यदि आप गूगल पे एप्प से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस पर विस्वास बनाना होगा तभी आप गूगल पे एप्प से पैसे कमा पायेगे।
जरूर पढ़े : ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
आशा है HTIPS की पोस्ट GPay App से पैसे कैसे कमाये आपको पसंद आयी होगी।
इस Post को पढ़कर आप GPay App का उपयोग कर पाएंगे और आसानी से पैसे भी कामना भी सीख जायेगे।
यदि आपको GPay App से पैसे कैसे कमाये से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो comment में जरुर पूँछे।
Nice post.
Google pay pr kafi reward bhi milta h
फीडबैक के लिए शुक्रिया
nice post.
bahut hi acchi janakri di aapne
फीडबैक के लिए शुक्रिया
nice
Sir Sirf pahle transaction pr 51 rupees aur dusre transaction karne pr milta hai Ki nhi
Offers ke upr depend karta hai
Wow very useful post
Thank you.
sir google pay pe cashback offer kese paye
Offer Time ke sath badlte rhte hai aap offer tab me jakar dekh skte hai.
Sir kiya Google pay user ko hi paise transfer karne se 51 ka casback milega ya any account me bhejane se milega plz ans de
Koi bhi pahla lenden karne par.
Nice post
Thank you 🙂
Sir maine link Refar karke 1st transaction v kiya lekin cashack nahi mila kiyo nahi mila
Jisko apne refer kiya unhone kisi aur kis link se pahle application download kiya hoga jiski wajah se transiction krne ke bad us vyakti ko cashback mila hoga.
Ek baar me transfer nahi hota hai dusari baar karane padta hai kyu.
बैंक में सर्वर कमजोर होने की वजह से ऐसा होता है
Yes mana be chek kiya ha
Great:)
SIR ME GOOGLE PAY USER HAI PAR BAR BAR TRANSCATION KARNE SE BANK ME LEN DEN KA JADA HONE SE BANK CHARGE TO NAHI KATEGA
Hello Kamlesh Sharma ji,
Online Transiction karne se Bank ka hi kaam kam hota hai isliye Bank apse kisi bhi tarah ka koi charge nhi leti hai.
Very nice & useful post
bhai mai transfer karta hu to extra charge kat jata hai kya kare
ऐसा सम्भव ही नहीं है क्योकि GOOGLE PAY कभी अतिरिक्त पैसे नहीं लेता
bahut hi umda jaankari hai kaafi log iska istemaal karna nahi jaante ke google pay kaise istemaal karein aur kaise is par apna account banayen apki is post se logon ko asaani hogi.
Shukriya ek achhi jaankari share karen ke liye.
Mene google pay se paise transfer kiye mere account se paise transfer ho gye lekin mene jinko paise transfer kiye unko paise nhi pahuche google pay per bada amount hai ab me kya kru bank customer care ko kitna lga chuki hu but koi problem solve nhi ho rhi 15 day ho chuke pl help me
Contact Us page ko dekhkr mera number lekar mujhe call kare main apki madad kr skta hoon.
sir without a.t.m se account nahi ban sakta hai kya ? becouse meri age 17 hai or mere pas ATM nahi he ! Apne kaha tha ki bacche bhi iska profit le sakte ! But kaise ! Answere jarur dena sir
Sir paise bhejne aur accept krne ke liye atm ki jrurt hoti hai uske bina kuch nhi hoga.
sir ji maine ek log ko invite karke unki puri process puri ki aur tranfer kiya new castomer ko 51 aya pr hamne invte krke kiya to humko cashback nhi mila aisa q
Maine apne friend ko google pay se invite karke first transaction 50 ka apne id pe karwaya phir bhi 51 rupye kisi ko nahi mile kaise milega please help me.
हो सकता है आपका दोस्त पहले भी खाता बनाकर पैसे कमा चुका हो।
या फिर कोई तकनीकी समस्या भी हो सकती है।
आप की और व्यक्ति को refer करके देखे आपको पैसे जरूर मिलेगी
mobile recharge krke kaise paise milenge..
aur..
sirf kisi ke account me paise kaise bheje.. jiska mobile bank se link na hua ho.. pls reply
Hello Sanjay
Google Pay se Accounts Number aur IFSC code ke dwara aap kisi ke bhi account me paise bhej skte hai.
google pay se mene dusre account me pese treancfer kiye par 4 din se pyement prosessing me bata raha h or mere pass se pese cut chuke h plss help me
Hello Ravi,
Google pay ki yah pahli yesi sikayat hai wrna isse pahle kabhi mene iske liye koi problem nhi suni thi.
Yah problem bank server down ki wajah se hoti hai.
7 din me apke paise apke account me wapis aa jayege ya fir jisko bheje the uske account me chale jayege.
Isle liye chinta krne ki jrurt nhi hai.
भाई काफी टाइम से रेफर करने का ₹51 कैशबैक नहीं मिल रहा है
Yes मेने भी चेक किया है याद दिलाने के लिए thanks मैं जल्दी artilce को अपडेट करुगा।
Sir agar sim chote fhon me lagi ho to otp se smart fhon me reffar Safal hoga kya
…
Sir kya Abhi reffar kare to ₹51 ya₹81 milega. . kuch log bta rahe hai ki nahi mil Raha hai. Aabhi
Hello Yadav ji,
Google pay ka upyog karne ke liye apko smartphone me sim lagana hoga aur jis smartphone me sim hogi sirf usi me google pay ka upyog kar payege.
Abhi Google pay par referral ka Rs81 milega.