Digi Bank Referral Program से पैसे कैसे कमाए

इस पोस्ट में हम Digi bank referral program के बारे में समस्त जानकारी जानेगे।

जिसको पढ़कर आप Digi Bank Referral Program से पैसे कमाना se paise kamana सीख जाएंगे।

Digi bank referral program से पैसे कमाने की जानकारी जानने के लिए हम निम्न चीजो के बारे में विस्तार से पड़ेगे।

चलिए अब ऊपर दिए गए तीनो points को विस्तार से समझते हैं।

DIGI Bank क्या है

Digi bank referral program se paise kaise kamaye

DIGI bank भारत जी पहली Paperless, Signatureless, Brachless बैंक हैं।

जिसमे आप घर पर बैठे हुए अपने मोबाइल के द्वारा बैंक खाता बना सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है।

Digi Bank में account खोलना बहुत आसान है इसके लिए आपको सिर्फ Android या IOS mobile, आधारकार्ड या Pan Card की जरूरत होती है।

Digi bank में account खोलने के बहुत फायदे हैं इसमे आपको कभी भी बैंक में जाने की जरूरत नही होती है सभी काम आप अपने mobile के द्वारा किये जाते है।

Digi bank में Account Open करने का कोई charge नही लगता है और इसमें Minimum balance रखने की कोई जरूरत नही है।

Digi bank में account खोलने के बाद आपको Free debit card मिलता हैं जिसमे आप unlimited लेनदेन प्रतिदिन ओर सकते सकते हैं।

यह कह सकते है कि यह बैंक बहुत ही बढ़िया उपयोगी बैंक है आप सभी काम अपने मोबाइल से कर सकते हैं।

Digi Bank कैसे काम करती है

Digi bank एक Signatureless, paperless, और branchless बैंक हैं।

मतलब digi bank की branch सिर्फ बड़े शहरों में है क्योंकि इस bank में खाता बनाने के लिए या कोई अन्य कार्य करने के लिए branch की जरूरत नही होती है सभी कार्य आप digi bank के mobile application के द्वारा किये जाते हैं।

Digi bank के application को download करके आप आसानी से अपने mobile number के द्वारा register करके के wallet बना सकते है। और digi bank की सभी सेवाओ का लाभ ले सकते है।

यदि आपके पास आधार कार्ड या pan card है तो आप आसानी से E-KYC करके e-wallet को saving account में बदल सकते हैं।

Digi Saving account के बहुत सारे फायदे है क्योंकि इससे आप referral के द्वारा पैसे कमा सकते है। असीमित लेनदेन बिना किसी शुल्क के कर सकते है।

DIGI Bank Referral Program से पैसे कैसे कमाए

Digi bank referral program se paise kaise kamaye

Digi bank Rs 200 प्रत्येक referral के देता है मतलब यदि आप digi bank का application download करके उसपर digibank saving खाता खोलते है तो digi bank joining price Rs 500 देता है और यदि आप Digi bank के बचत खाते से किसी व्यक्ति को mobile transfer का उपयोग करके पैसे भेजते है और वह इंसान उसी mobile नंबर के द्वारा Digi बैंक में खाता बना लेता है तो आपको 200 रुपये मिलते हैं।

Digi bank से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे के steps follow करने हैं।

Step#1 – सबसे पहले Digi BANK App को play store से install करें।

Step#2 – Mobile Number के द्वारा digi Bank application पर खाता बनाए।

Step#3 – खाता बन जाने के बाद आधारकार्ड नंबर जोड़े तथा E KYC करके Verify करें।

Step#4 – Pan Card Number को Digi bank के खाते में जोड़े।

Step#5 – अब आपका खाता बन चुका है और अब अपने ATM Card को मंगवाना है जो कि बिल्कुल फ्री है।

ATM मंगवाने के बाद आप पैसे कमाने के लिए तैयार है।

अब आपको अपने Digi Bank Account से किसी भी mobile पर पैसे भेजना है जिससे वह व्यक्ति आपके द्वारा Invite हो जाएगा।

आप व्यक्ति को Rs 0.01 भी भेज सकते हैं।

जिस व्यक्ति को अपने Invite किया है यदि वह उसी मोबाइल नंबर के द्वारा digi bank पर खाता बनाता है तो आपके Rs 200 रुपये मिलेंगे।

DIGI bank प्रत्येक referral के 200 रुपये मिलते है और मैं पिछले 3 महीनों से इससे पैसे कमा रहे हूँ।

यदि आप एक दिन में 4 लोगो को सफल तरीके से refer करते है तो आपको 200 रुपये प्रत्येक referral के हिसाब से 800 रुपये मिलते हैं

इस तरह आप महीने में 24000 रुपये महीने कमा सकते है।

Digi bank से पैसे कमाने के भी बहू तरीके है जिनके बारे में जानकरी आप digi bank deals page पर देख कर लाभ ले सकते हैं।

आशा है HTIPS की यह POST digi bank referral program से पैसे कैसे कमाये आपको पसंद आयी होगी।

Digi bank referral program से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो Comments में जरूर पूछें।

14 thoughts on “Digi Bank Referral Program से पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.