Bigly क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

HTIPS पर हम पहले भी पैसे कैसे कमाये के बारे में अनेक तरीके शेयर कर चुके है जिनकी आप EARN Money Category पर जाकर पड़ सकते है।

ऑनलाइन पैसे कमाने किं शुरुआत करने से पहले आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के गलत तरीको की जानकारी होना जरूरी हैं जिससे आप गलत तरीको पर काम करके अपना समय बर्बाद न करे।

इस पेज पर हम Bigly के बारे में जानेगे क्योकि Bigly ने Internet की दुनिया मे आकर व्यापार को बहुत आसान बना दिया है और हम जैसे लोगो को कही भी रहकर बिना निवेश के पैसे कमाने का मौका दिया है।

चलिए नीचे इसके बारे में सभी जानकारी एक-एक करके विस्तार से समझते है।

Bigly क्या है

Bigly एक Mobile application है जो सिर्फ android मोबाइल के लिए उपलब्ध है इस Application पर लाखों products  60%-70% कम price पर मिलते है जिनको खरीद कर आप पैसो की बचत कर सकते है और यदि आप पैसे कमाना चाहते है तो इसके से Products को लोगो या दुकानदारों को बेंचकर कर अच्छा पैसा भी कमा सकते है।

Bigly की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके द्वारा व्यापार करने के लिए हमे निवेश करने की जरूरत नही है और ना ही Products भेजने आदि की जरूरत है क्योंकि यह सभी कार्य Bigly की team के द्वारा किये जाते है।

Bigly आपको Cash On Delivery की सुविधा भी निःशुल्क प्रदान करती है जिसमे आप या कोई भी दुकानदार जिसको आप Products बेंचते है वह Products को Receive करते समय पैसे दे सकता है।

Bigly कैसे काम करता है

Bigly पर बेहतरीन गुणवत्ता वाले products (जैसे clothes, Jewellery, Electronic Accessories, Computer & Mobile accessories, Home decor आदि) whole sale (थोक) price पर उपलब्ध है।

जिनकी Photos को हम FacebookWhatsapp, Twitter, Blogs या ecommerce Website आदि के द्वारा आसानी से भारत के दुकानदारों को भेज सकते है। और दुकानदारों को कोई Products पसंद आता है तो उसकी Price बढ़ाकर हम वह products दुकानदार को बेंच सकते है।

Bigly के द्वारा जिस Price पर products दिया जा रहा है उससे जितने अधिक पैसे में आप Products बेंचते है उतने पैसे bigly आपके बैंक खाते में भेज देती है।

Products भेजना और payments आदि का पूरा काम Bigly की team करती है मतलब आपको सिर्फ दुकानदार को Products की photos भेजकर अपनी Price में सौदा पक्का करना है और दुकानदार से उसका Address लेना है और Products की जानकारी और दुकानदार का नाम, पता मोबाइल नंबर आदि Bigly app के द्वारा Bigly. की team को भेजना होता है। जिसके बाद Bigly की team दुकानदार के पास Logistic के द्वारा वह products भेज देती है। इस प्रकार Bigly आपको विना निवेश के व्यापार करने का बेहतरीन मौका देती है।

Bigly से पैसे कैसे कमाये

जैसा कि हम ऊपर पड़ चुके है कि bigly से पैसे कमाना बहुत आसान है और इससे पैसे कमाने कब लिए आपको सबसे पहले Bigly app Download करना होता है और उसपर Account बनाना होता है। खाता बनाने के बाद आप जिस category के Products को चाहे खोजकर लोगो को शेयर कर सकते है और जिनको products पसन्द आता है उनको वह products बेंचकर पैसे कमा सकते है।

चलिए नीचे इससे पैसे कमाने के Points के विस्तार से समझते है।

Mobile में Bigly app install करें

सबसे पहले आपको अपने Mobile में Bigly app को install करना है जिसके लिए आप download Bigly पर click करे। जिसके बाद Play Store में Bigly app को देेेख पाएंगे जिसके आज के समय 10k+Downloads हैं।

app को install करने के लिए install बटन पर click करे जैसा आप नीचे के screenshot में देख सकते है।

Bigly पर खाता बनाये

Bigly पर खाता बनाना भी 10 सेकंड का काम है आपको मोबाइल में app install करने के बाद bigly खोलना है और शुरू में कुछ Slides आएगी जिनको चाहे तो देख सकते है या फिर नीचे skip बटन पर click करके skip करें।

अगले पेज पर आपको Mobile नंबर डालना है और Continue पर click करना है जैसा आप नीचे की photo में देख सकते है।

मोबाइल नंबर डालने के बाद अगले पेज पर आपका नंबर verify होगा। यदि आपके द्वारा दर्ज किए गए नंबर की sim mobile में होगी तो वह automatic verify हो जाएगा।

नंबर verify होने के बाद आपका खाता bigly app पर बन जायेगा और आप bigly app के home पेज पर Products को देख पाएंगे। जैसा आप नीचे के screenshot में देख सकते है।

Products चुने और share करें।

Bigly app पर खाता बन जाने के बाद आप Bigly के products को देख सकते है अपनी इक्छा अनुसार किसी भी products को select कर सकते है।

Products select हो जाने के बाद आप Products ली जानकारी जानने के लिए products के नीचे View details पर click करके अधिक जानकरी जैसे products का वजन, कंपनी नाम आदि जान सकते है।

Products को facebook, whatsapp पर शेयर करने के लिए आप शेयर button पर click करके आसानी से अपने दोस्तों रिस्तेदारो आदि के साथ शेयर कर सकते है।

Note – Bigly से Products share करने पर सिर्फ products की photo शेयर होती है क्योंकि products की कीमत कितनी रखनी है यह आपके ऊपर निर्भर करता है अतः आप Bigly App पर जितने रुपये में पProducts मिल रहा है उससे अधिक price लोगो को बताए ताकि आपको भी अच्छा मुनाफा हो।

Products & Customer की जानकारी भेजे

जैसे ही लोगो को आपके द्वारा सुझाया product पसन्द आता है आप उनसे पैसे आदि का सौदा पक्का करले और जिसको products चाहिए है उनका नाम पता मोबाइल नंबर आदि की जानकारी मांग ले।

अब इस जानकारी को bigly तक भेजने के लिए Bigly app खोले और जो Products भेजना है उसको खोजकर products के नीचे View details पर click करें। और products की size और colour आदि चुनकर add to cart पर click करें। Add to cart पर click करने के बाद आपको products संख्या और Payments का प्रकार चुनना है। तो Products जितने आपके customer ने मांगे हो वह चुन सकते है और Payments आप prepaid या cash on delivery जो ठीक लगे वह चुने।

Payment की method चुनने के बाद आप अपने cart में पहुच जाएंगे वहां आपको Proceed to checkout पर click करना है और products को जहाँ भेजना है उसका नाम, email address, Mobile number और  Address की जानकारी देनी है। जैसा आप नीचे की photo में देख सकते है।

Bigly

चलिए अब Bigly के द्वारा कमाये पैसे आपको कैसे मिलते है यह समझते है।

बैंक खाता bigly app में जोड़े।

Bigly के products को Bigly app पर दी गयी price से अतिरिक्त price में बेचने पर अतिरिक्त पैसा bigly के द्वारा आपके बैंक खाते में भेजा जाता है। इसलिए आपको Bigly app में जाकर bank details के पेज पर अपनी बैंक खाते के जानकारी भरनी होती है।

बैंक खाते को bigly में जोड़ने के लिए bigly app के home पेज पर बाए तरफ ऊपर के तीन लाइन (menu) पर click करके Account पर click करें।

Bigly

Account पर click करने के बाद अगले पेज पर आपसे बैंक खाते की जानकारी में आपका नाम, बैंक खाता नंबर, IFSC code और बैंक का नाम मांगा जाता है जो सभी जानकारी आपकी बैंक पासबुक पर मिल जाती है। जिसको भरकर Bigly से पैसे प्राप्त कर सकते है।

Note –  Bigly महीने में तीन बार payment करती है अतः आपको payments की चिंता करने की जरूरत नही है आपके द्वारा बेंचे गए products का अतिरिक्त पैसा आपके बैंक खाते में समय पर आ जाता है।

आशा है HTIPS की यह पोस्ट आपको पसंद आयी होंगी और इस post को पढ़कर आप पैसे कमा पायेगे।

यदि इस Post से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो Comments में जरूर पूछें।

हमे आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी।

3 thoughts on “Bigly क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.