इस पेज पर हमने Paytm से पैसे कैसे कमाए की जानकारी शेयर की है। जिसको पढ़कर आप Paytm से पैसे कमा पाएंगे।
सभी दूसरी कंपनी जैसे Google Pay और Phone Pe आदि की तरह Paytm ने भी Referral Program के द्वारा लोगो को पैसे कमाने का मौका दे रही है।
पिछली पोस्ट में हमने पैसे कैसे कमाए और मोबाइल से पैसे कमाए की जानकारी शेयर की है उसे जरूर पढ़े।
Paytm से पैसे कैसे कमाए
Paytm Referral Program से पैसे कमाने की जानकारी समझने से पहले यह जान लेते है कि Paytm से आप कितने पैसे कमा सकते है।
Paytm का उपयोग करके आप एक दिन में अधिकतम 1000 रुपये कमा सकते है जिसके लिए आपको 20 सफल referral की जरूरत होती है।
- 1 सफल referral × 50 रुपये = 50 रुपये
- 2 सफल referral × 50 रुपये = 100 रुपये
- 20 सफल referral × 50 रुपये = 1000 रुपये
यदि आप 30 दिन Paytm से प्रतिदिन 20 सफल Referral प्राप्त कर पाते है तो आप 30,000 रुपये महीने में कमा सकते है।
Paytm Referral Program से पैसे कमाना बहुत आसान है इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होता है।
Note – यदि आप पहले से Paytm का उपयोग करते है तो तीन Steps को छोड़कर आगे बढ़ सकते है।
1. Paytm App को Mobile में Install करें
Paytm App को मोबाइल में Install करने के लिए नीचे की Referral Link पर Click करें।
Referral Link – Download Paytm App
Referral Link पर Click करने के बाद आप Google Play Store में Paytm App को देख पाएंगे जहा आपको install पर click करना है जैसे आप नीचे के Screenshot में देख सकते है।
2. Paytm App पर खाता बनाये
Paytm App को मोबाइल में Install करने के बाद आपको Paytm App पर खाता बनाना होता है जिसके Paytm App को खोले और Create New Account पर Click करें।
अब आप Paytm Signup Page पर अपने Mobile Number और नाम के द्वारा Paytm पर खाता पाएंगे।
जैसे नीचे के Screenshot में देख सकते है।
3. पहला लेनदेन करें
Paytm App से पैसे कमाने के लिए खाता बनाने के बाद आपको Paytm App के पहला लेनदेन करना होता है।
जिसके लिए आप Paytm App के द्वारा Mobile, DTH आदि Recharge कर सकते है या फिर किसी व्यक्ति को पैसे Transfer कर सकते है।
4. Paytm App को Refer करें
अब आपको Paytm App के मुख्य पृष्ठ पर नीचे Scroll करना है और Paytm Referral Offer पर Click करना है।
जैसे आप नीचे के Screenshot में देख सकते है।
इसमे आप सभी Referral Program के नियमो को पढ़कर REFER FRIEND पर Click करके दोस्तो को WhatsApp, Facebook और Text msg के द्वारा Refer कर सकते है।
जब लोग आपकी Referral Link से Paytm App Download करके खाता बनाकर पहला लेनदेन करेंगे आपको प्रत्येक सफल Referral के 50 रुपये मिलेंगे।
Note : Paytm Referral से कमाये पैसे KYC Complete पूर्ण होने के पश्चात आपको मिलते है इसलिए खाता बनाने के बाद अपने आधारकार्ड या पैनकार्ड के द्वारा Paytm App में KYC जरूर कर ले।
5. Paytm की KYC Complete करें
Paytm App में KYC करने में लिए आपको Paytm App में Profile Section में जाना होता है।
जहा आप आधारकार्ड और पैनकार्ड के द्वारा KYC कर सकते है।
KYC Complete करने के पश्चात आप Paytm Referral Program के द्वारा पैसे कमा सकते है।
Note:- आपके Referral के द्वारा पहला लेनदेन करने के पश्चात आपको तुरन्त 50 रुपये Cashback मिल जाता है लेकिन कभी-कभी इसमे कुछ समय भी लग सकता है।
आशा है HTIPS की यह पोस्ट Paytm से पैसे कैसे कमाए की जानकारी आपको पसंद आएगी।
यदि अपको Paytm से पैसे कैसे कमाए से सम्बन्ध्ति कोई भी प्रश्न है तो Comment में जरूर पूछें।
Apke link se download karege tu hamko kya melega
2 baar reffer Kar diya Bhai lekin caseback nhi mila
Paytm Referral program change hota rhta hai ek bar check kre ki abhi Referral program chal rha ya nhi.
Paytm में पैसा चोरी तो नहीं होता
आपको अपने मोबाइल को किसी को भी नहीं देना चाहिए?
और अपने पासवर्ड आदि को किसी के साथ शेयर न करे
Nice Information
Thank you
Bahut shandar information shere ki hai aap ne
Thank you 🙂
Best knowledge of this paytm site. Paytm Site .
Thanks for this info bro 🙂
Keep sharing and giving this type referral tricks.
Thank you for your feedback.
Good Information about Paytm
Thank you for your feedback keep visiting
Thanks for this information
Thank you for your feedback