Aadhar Card Download कैसे करे

यदि आप Aadhar Card Download करना सीखना चाहते है तो आप सही पेज पर आये है क्योंकि इस पेज पर हमने तीन आसान तरीकों से आधार कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी शेयर की है।

यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तब ही आप Aadhar Card Download कर सकते है अन्यथा आपको किसी आधार कार्ड सेंटर पर जाकर Fingerprint लगाकर आधार कार्ड डाउनलोड करना होता है।

यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो नीचे दिए गए तरीकों के द्वारा Aadhar Card Download करना सीखे।

आधार कार्ड डाउनलोड करने के तीन आसान तरीके हैं।

  1. आधार नम्बर के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें।
  2. Enrollment Number के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें।
  3. नाम और जन्म दिनांक के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें।

1. आधार नंबर के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें

आधार कार्ड नम्बर के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निम्न Steps को follow करना होता हैं।

  • सबसे पहले आधार कार्ड की Official website UIDAI पर जाएं।
  • यहां आपको Download Aadhaar का विकल्प मिलेगा उस पर Click करें।
  • Click करने के बाद आप आधार कार्ड डाउनलोड करने वाले Page  (https://eaadhaar.uidai.gov.in/) पर पहुँच जाएंगे।
  • अब यदि आपको आधार कार्ड नंबर ज्ञात है तो आधार कार्ड नंबर के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिसके लिये Aadhaar के विकल्प को चुनें।
  • अब form में अपनी सही जानकारी Enter करें। जैसे – आधार नंबर, पूरा नाम, पता, Pin code, Captcha आदि।
  • अब Get one time password पर click करें।
  • यदि आप MyAadhaar app का उपयोग करते है तो TOTP के विकल्प को चुनकर TOTP enter करके भी आगे बढ़ सकते है।
  • Get OTP पर Click करने के बाद आपके आधारकार्ड में Registered mobile नंबर पर OTP आएगा।
  • OTP को नीचे के BOX में Enter करें।
  • अब नीचे Download Button पर Click करें।
  • आपका आधार कार्ड PDF के Form में Download हों जायेगा।
आधार कार्ड डाउनलोड

2. Enrollment Number के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें

यदि आपको आधार कार्ड नंबर याद नही है तो आप Enrollment नंबर के द्वारा भी आधार कार्ड को Download कर सकते है। Enrollment नंबर के द्वारा आधार कार्ड Download करने के लिए नींचे के steps को फॉलो करें।

  • पहले आधार कार्ड की Official websites UIDAI पर जाएं।
  • यहाँ आपको Download Aadhaar पर click करें। जिससे आधारकार्ड डाउनलोड करने के पेज (https://eaadhaar.uidai.gov.in/)पर पहुुुच जाएंगे।
  • अब Enrollment ID के विकल्प को चुने और नीचे के form को भरे। जैसे – 14 अंको का Enrollment ID, Date और Time पूरा नाम, Pin Code, Captcha आदि।
  • अब Request OTP पर Click करें।
  • आपके Mobile number पर एक OTP आएगा उसे नीचे के Box में दर्ज करें।
  • अब आखिर में Download Aadhaar पर Click करें।
  • आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
आधार कार्ड डाउनलोड

3. नाम और जन्म दिनांक के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें

यदि आपके पास आपका आधार नम्बर और Enrollment number दोनो नही है तो भी आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है क्योंकि आप अपने नाम और जन्म दिनांक के द्वारा भी आधारकार्ड डाउनलोड कर सकते है।

नाम और जन्म दिनांक के द्वारा आधारकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे के Steps को Follow करें।

  • सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid पर click करें।
  • अब Form में अपना पूरा नाम और email id या मोबाइल नंबर और Security code enter करें।
  • नीचे Send OTP पर click करें।
  • अब Registered मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा जिसको Enter OTP box में भरकर verify OTP पर click करें।
  • अब Screen पर सन्देश दिखेगा की आपका आधार कार्ड नम्बर आपके Registered मोबाइल पर भेज दिया गया है।
  • Mobile में सन्देश के द्वारा आपका आधार कार्ड नम्बर आपको मिल जाएगा।
  • अब UIDAI की Official website पर जाकर Download आधार पर click करें।
  • अब अपनी जानकारी भरे जैसे आधार कार्ड नंबर, पूरा नाम, Pin code और Security code
  • अब Send OTP पर click करें। जिसके बाद आपके OTP आपके नंबर पर आए गया।
  • OTP को नीचे के Box के Fill करके Download Adhaar पर click करें।
  • अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

जरूर देखे :

आधारकार्ड

आधार कार्ड PDF का Password क्या होता है

जब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाता है वह pdf के रूप में होता है जिस पर Password लगा होता है ट्स्की आपके आधार कार्ड का कोई दूर उपयोग न कर पाए।

आधार कार्ड को देखने के लिए आपको उस Password की जरूरत होती है।

आधार कार्ड pdf password

आपके आधार कार्ड का Password आपके नाम के आगे के चार अंक तथा आपकी जन्म दिनांक के वर्ष को मिला कर मानता है।

जैसे – BHUP1996

यदि आपका नाम SANTOSH SAHU है और आपकी जन्म दिनांक 12/03/1994 है तो आपके आधार कार्ड की PDF का PASSWORD-  SANT1994 होगा।

महत्वपूर्ण याद रखने योग बिंदु

  • आधारकार्ड डाउनलोड करने की विधि बहुत आसान और सुरक्षित है।
  • आप जितनी बार चाहे उतनी बार आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
  • Aadhar Card Download करने के लिए आपका Mobile नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए और आपके पास सक्रिय अवस्था मे होना चाहिए।
  • बिना OTP के आप आधार कार्ड को Download नही कर सकते हैं।
  • आपका E-Aadhaar Card आपके Original आधार कार्ड की जगह उपयोग किया जा सकता है।

जरूर देखे :-

आशा है HTIPS की यह पोस्ट आपको लाभदायक होगी और आप इस पोस्ट को पढ़ कर आधार कार्ड को डाउनलोड करना सीख पाएंगे।

आधार कार्ड से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए नीचे कमेंट करे और यदि जानकारी पसंद आयी है तो सोशल साइट्स पर शेयर करना न भूले।

24 thoughts on “Aadhar Card Download कैसे करे”

  1. Hame apna account number detail nahi pata passbook khogayi hai tab kaise paye claim kya sirf aadha r aur pan card se kamm chalega plz explain

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.