Driving License क्या हैं और कैसे बनवाये | ड्राइविंग लाइसेंस क्यों जरूरी है

भारत सरकार के परिवहन Act के मामलों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को वैध Driving License के बिना रोडों पर वहां चलाने की अनुमति नहीं है इसलिए इस पेज हमने ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी शेयर की है जो सभी लोगो को ज्ञात होना आवश्यक है।

Driving License क्या है

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अनिवार्य है। ड्राइविंग लाइसेंस एक दस्तावेज है जो सरकार द्वारा जारी किया जाता है।

जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होता है सरकार उन्हें सड़कों पर वाहन चलाने का अनुमति प्रदान करती है।

Driving License में एक Registration Number और पासपोर्ट आकार का Photo होता है जो लाइसेंस होल्डर की पहचान बताता है।

भारत के विभिन्न राज्यों में यह विभिन्न क्षेत्रीय Transport Officer (RTO, RTA, DTO) द्वारा जारी किया जाता है।
Licence संबंधी हर एक अधिकार इन्हीं ऑफिसरों के के पास सुरक्षित रहता है।

ड्राइविंग लाइसेंस क्यों जरूरी है

1988 ई. में भारत सरकार द्वारा एक Act पारित किया गया। उस Act का प्रावधान यह है कि कोई भी भारतीय नागरिक बिना Driving License के सड़क पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं चला सकता है।

यदि ऐसा करते कोई पकड़ा जाता है तो उसे दंड के रूप में Fine भी भरना पड़ सकता है साथ मे जेल भी हो सकती है।

यही कारण है वाहन चलाने के लिए सभी भारतीय लोगो को लाइसेंस की जरुरत पड़ती है।

जब तक उनके पास Valid Licence ना हो तो वो गाड़ी नहीं चला सकता है।

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

भारत में ड्राइविंग लाइसेंस को उपयोग के आधार पर दो भागों में बांटा गया है।

  • Personal Use – इस प्रकार के License सिर्फ व्यक्तिगत वाहन चलाने के लिए प्रयोग होते है।
  • Commercial Use – इस प्रकार के License से व्यक्तिगत वाहन के साथ-साथ कमर्शियल वाहन चलाने की परमिशन देता है।

Personal License के प्रकार

  • MC 50CC (Motorcycle 50cc) :- 50CC या उससे कम इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल के लिए।
  • MC 50CC (Motorcycle 50cc) :- किसी भी इंजन की क्षमता वाली मोटरसाइकिल लेकिन बिना गियर के जिनमे मोपेड और स्कूटर शामिल है।
  • LMV-NT :- हल्के मोटर वाहन जो गैर उद्देश्यो के लिए उपयोग किये जाते है।
  • MC EX50CC :- गियर वाली मोटर साइकिले, 50CC या उससे अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकिलें, कार सहित लाइट मोटर वाहन।
  • M/CYCL. WG Gear वाला मोटर साइकिल के लिए।

Commercial license भी कई प्रकार के होते है

  • MGV – मध्यम माल वाहन के लिए।
  • LMV – हल्के मोटर गाड़ी जिनमे Motorcar, Jeep, Taxi, Delivery आदि वाहन शामिल है।
  • HMV – भारी मोटर वाहन के लिए।
  • HGMV – भारी यात्री मोटर वाहन/भारी परिवहन वाहन।

Trailer Heavy Vehicle ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाला व्यक्ति Heavy Trailer License के लिए कर सकता है।

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए योग्यता

  • Driving license apply करने वाले आवेदक को भारत का नागरिक होंना चाहिए।
  • Minimum 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो।
  • आवेदक जिस गाड़ी के लिए लाइसेंस बनवाना चाहता है उसे वह गाड़ी अच्छी तरह चालान आता हो।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरुरी दस्तावेज

Driving License बनवाने के लिए आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है, जिसके ना रहने से वे इस सेवा का लाभ लेने से वंचित रह जाते है। कुछ जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है।

1. आयु प्रमाण पत्र

2. निवेश प्रमाण पत्र

आवेदक को फोटोग्राफ का भी जरुरत पड़ेगा

Driving License के लिए अप्लाई कैसे करें

अब आपके मन में ये प्रश्न उठ रहा होगा की driving license कहाँ से बनवाये। कैसे Online Apply करें आदि।

पहले आपको Driving License बनवाने के लिये किसी (Agents) दलालो के पास से गुजरना पड़ता था।

उनका कोई स्थायी ठौर-ठिकाना रहता नहीं था  ऐसे में वो पैसा भी ज्यादा ले लेते थे और समय भी ज्यादा लग जाता था।

ऐसा अक्सर देखा गया है कि वे लोग काम तो नहीं के बराबर किया करते थे लेकिन ठगते ज्यादा थे। काम का भी कोई गारंटी नहीं लेते ते की एक निश्चित समय के अंदर कर ही देंगे। इस तरह उनके Behave से आदमी परेशान हो जाते थे। लेकिन अब ऐसा नही है।

इन्हीं सब चीजों को देखते हुए यह Post आप सभी के लिए तैयार की जा रही है। जिस से की आप लोगो को किसी तरह का कोई Confusion न हो, अब आप चाहे तो खुद से एक Valid Driving License बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है।

अब Driving Licence बनाना बिल्कुल आसान काम हो गया है। इसके लिए अब आपको कही जाने की जरूरत नहीं है

यदि आपको internet का थोड़ा भी Knowledge है तो ये काम आप खुद से कर सकते है। तो ज्यादा देर ना करते हुए चलिए बताते है आपको की कैसे आप ये काम बड़ा आसानी से कर सकते है

Step1. सबसे पहले आप Ministry of Road Transport and Highways की Official Website पर जाये इसके बाद Online Services के अंदर Driving License Related Servises पर जाये।

Driving license kaise banaye

Step2. आप जिस भी राज्य के रहने वाले है उस राज्य का चयन करें।

जैसा की आप नीचे  की फोटो में देख सकते है।

Driving license kaise banaye

Step3. यहाँ पर आपको Driving Licence नाम का एक Option दिखेगा। इसके बाद Apply Online पर Click करें

यहाँ एक चीज ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप यदि नए आवेदक है तो आपके लिए Lerner License ही बनेगा इसके लिए आपको New Lerner License पर Click करना होगा।

जैसे आप नीचे की फोटो में देख सकते है

Step4. New Lerner License पर क्लिक करने के बाद Continue पर क्लिक करे।

driving license kaise banaye

Step5. इस Step में आप Home Page में नया Lerner License अप्लाई करने के लिए जाएं और Form दिखाई देगा जिसे सही विवरण के साथ भरना होगा। यह तय करें कि आपने सही State, RTO कार्यालय का चयन किया है।

Step6. आगे के Step में आवश्यक पते का प्रमाण स्थायी पते के प्रमाण आदि भरे।

Form Submit करने के बाद आपको एक Application number मिलेगा जो आगे के Steps में Log In के रूप में कार्य करता है।

Step7. अब अगला स्टेप आता है Upload Document का। अपलोड डॉक्यूमेंट लिंक का उपयोग करके दस्तावेजों को अपलोड करें।
एक New Lerner License के लिए तीन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है- भरे हुए आवेदन पत्र, पता प्रमाण, आयु प्रमाण।

Step8. इसके बाद Home Screen पर अपलोड Document टैब में लिंक का उपयोग करके फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और कार्ड पर गुणवत्ता हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए Best Resolution में हस्ताक्षर अपलोड करें।

Step9. अगले Step में किसी भी बैंक का डेबिट कार्ड का उपयोग करके Online आवेदन शुल्क 350 INR का भुगतान करें। रसीद का भुगतान कर लेने के बाद उनका प्रिंट आउट रख ले।

Step10. अंतिम step ऑनलाइन Test के लिए Slot की Booking है। यह Appointment टैब का उपयोग करके रसीद प्रिंट करें

Driving Test के समय ध्यान रखने योग्य बातें

  1. आपके पास अपना खुद का वाहन होना चाहिए, टेस्ट के लिए RTO कोई वाहन नही देता।
  2. Form के ऊपर आपके Van का Registration Number तथा गाड़ी का model नंबर लिखना होता है।
  3. अधिकारी आपसे Road Sites तथा Road Security से Related प्रश्न पूछ सकते है इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
  4. आपके पास वह गाड़ी होना जरूरी है जिनका की जिक्र आवेदन Form में भरते Time किया था।

आशा है Driving License बनवाने की जानकारी आपको पसंद आएगी।

इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।

9 thoughts on “Driving License क्या हैं और कैसे बनवाये | ड्राइविंग लाइसेंस क्यों जरूरी है”

  1. सर मुझे यह बात समझ में नहीं आई है कि ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस अप लोड करते हैं तो सभी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड कर दिया जाता है तो फिर लाइसेंस बनवा ती टाइम डॉक्यूमेंट कौन से जमा करवाने पड़ते हैं और ऑनलाइन पेमेंट ₹350 का रसीद प्रिंट हो जाने के बाद क्या आरटीओ ऑफिस में और भी कोई पैसा देना पड़ता है या कोई कमीशन ऐसा कुछ पेमेंट देना पड़ता है क्या या फिर ऑनलाइन पेमेंट 350 रुपए ही ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता है या इसके अलावा और भी कुछ देना पड़ता है क्या

    Reply
  2. mera learning license expiry ho gaya. mane permanent nai banwa paya. muje 2 whealer chalana aata hai 4 whealer nai aata. muje sirf scooty chalane ka license banwana hai. same application no. se bina driving test ke ban payega kya??

    Reply
  3. Driving licence ke bare me apne best article lilha hai. Pahile mere blog me 1000 visitor per day the but ab 500 ho gaye hai. Meri website me problem Kya hai. Please check Karke bata sakte hai.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.