लगभग सभी लोगो को सपना विदेश घूमने का होता है और सभी इस सपने को पूरा करने की पूरी कोशिश भी करते है।
आपके इस सपने को पूरा करने के लिए सिर्फ तीन चीजों जैसे : पैसे, पासपोर्ट और वीसा की जरूरत होती है।
यदि आपके पास पैसे नहीं है तो पैसे कमाने की जानकारी को समझने के लिए पैसे कैसे कमाए, या मोबाइल से पैसे कैसे कमाए या फिर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इन आर्टिकल्स को पढ़कर पैसा कामना सीखे
अब दूसरी चीज पासपोर्ट बनवाना सीखे है और पासपोर्ट बनने के बाद आप वीसा के लिए आवेदन कर पाएंगे।
पासपोर्ट क्या है
पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज है जो किसी भी National Government द्वारा जारी किया जाता है।
Passport के द्वारा हर International यात्रा आसानी से कर सकते है इसके साथ यह किसी भी यात्री का Nationality को भी बताता है।
अपनी पहचान को प्रमाणित करने के लिए Passport पर सम्बंधित व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान का सारा विवरण प्रस्तुत किये जाते हैं।
वैसे आमतौर पर यदि देखा जाय तो एक व्यक्ति की Nationality ही उनकी नागरिकता (Citizenship) होती हैं।
वैसे अपने देश में नागरिगता की पहचान के लिए अन्य दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, Voter Id और ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी उपयोग किये जाते है लेकिन यदि आप किस अन्य देश में जाते है तो वह आपकी नागरिकता की पहचान करने के लिए सिर्फ पासपोर्ट ही मान्य होता है
पासपोर्ट के प्रकार
सामान्यतः पासपोर्ट तीन तरह के होते हैं।
1. Regular Passport
इस पासपोर्ट का रंग Dark Navy Blue Color का होता है। इस प्रकार के Passport की validity 10 साल के लिए मान्य होती है। इसे सामान्य नागरिको के लिए जारी किया जाता है।
2. Official Passport
Official Passport पासपोर्ट सफ़ेद रंग का होता है इस प्रकार का पासपोर्ट हिंदुस्तान में सरकारी कर्मचारियों को official business के लिये प्रदान किया जाता है।
3. Diplomatic Passport
Diplomatic passport का color maroon होता है। यह पासपोर्ट सिर्फ इंडियन government के top रैंकिंग लोगो के लिए जारी होता है।
Diplomatic का मतलब यह नहीं होता है कि आप visa फ्री ट्रेवल करे बल्कि जिनके पास diplomatic passport होता है उनके लिए जरुरी है कि वे diplomatic visa के लिए apply करें।
Indian passport सबसे महत्वपूर्ण यात्रा दस्तावेज है जो एक व्यक्ति के पास होता है। यह भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा जारी किया जाता है।
जिन यात्री के पास passport होता है वैसे यात्री के पहचान को प्रमाणित करता है और यह तय करता है कि वह सरकार के संरक्षण में विदेश यात्रा करने में सक्षम है।
पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
Indian Passport के लिए आवेदन करते समय आवेदक को अनेक दस्तावेज को जमा करने की आवश्यकता पड़ती हैं।
यहां हम उन सभी दस्तावेजों की जानकारी को समझेंगे।
1. निवास का प्रमाण पत्र
अपने Address को सुनिश्चित करने के लिए निम्न Documents को लगा सकते है:
- पासबुक की फोटो
- पानी का बिल
- चुनाव (voter Id card) फोटो पहचान पत्र
- लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल
- गैस कनेक्शन का प्रमाण
- आयकर निर्धारण आदेश
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल
- रेंट एग्रीमेंट
2. जन्म प्रमाण पत्र
- विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र।
- जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रार या म्युनिसिपल या किसी अन्य प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र।
- Official letterhead पर अनाथालय / बाल देखभाल गृह के प्रमुख द्वारा दिए गए घोषणा आवेदक के जन्म की तारीख की पुष्टि करता हो का प्रमाण पत्र जीवन बीमा निगमों (LIC) द्वारा जारी किया गया Policy bond जिसमें आवेदक की जन्म तिथि अंकित हो।
- आवेदक यदि (सरकारी कर्मचारियों के मामले में) या पे पेंशन ऑर्डर (सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी) के Service record का Certificate जो संबंधित आवेदक के मंत्रालय / विभाग के प्रशासन के अधिकारी / प्रभारी द्वारा Signature with stamp लगा कर प्रमाणित किया गया हो
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- चुनाव फोटो पहचान पत्र
- आधार कार्ड या ई-आधार
ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करे
जब कोई व्यक्ति Passport के लिए आवेदन Apply करना चाहता है, तो क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय या पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) में Appointment बुक करना आवश्यक होता है।
यह Passport सेवा की Official Website पर लॉग इन करके, पासपोर्ट आवेदन पत्र भरने और अपेक्षित शुल्क का भुगतान करके किया जा सकता है।
एक बार Appointment Book हो जाने के बाद, आवेदक को ARN रसीद का Print out प्राप्त करना होता है और समस्त दस्तावेजों की मूल और उनकी फोटो कॉपी को सत्यापित करके उस स्थान पर जाना होता है जहां Appointment के लिए Passport आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होनी होती है।
इस तरह नीचे दिए गए निम्न बिंदु को फॉलो करके आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है।
- पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करे
- पासपोर्ट फॉर्म भरकर अपॉइंटमेंट बुक करे
- दस्तावेजों सत्यापन और बोयमेट्रिक परीक्षण करने पासपोर्ट ऑफिस जाये
चलिए अब सभी स्टेप्स को विस्तार से पढ़ते है।
1. PASSPORT SEVA की वेबसाइट पर Registration करे
आइये कुछ आसान से Steps में पासपोर्ट वेबसाइट पर Registration करने का तरीका जानते है।
सबसे पहले Government की आधिकारिक “पासपोर्ट सेवा” की Website पर जाएँ। जिस वेबसाइट लिंक नीचे दिया जा रहा है।
Link – Passport India
ऊपर दी हुई लिंक पर क्लिक करने के बाद आप पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइट पर बहुच जायेगे | इस पेज पर Left साइड में , चार रंग में निम्न विकल्प दिए दिखाई देंगे।
हरा रंग – जिनका खाता बना हुआ है उनको Login करने के लिए है (Login For Existing User?)
नारंगी रंग – नए उपयोगकर्ता के लिए खाता बनाने के लिए (New User Register Now? )
नीला रंग – आवेदन की स्तिथि जांचने के लिए (Track Application Status)
पीला रंग – Appointment की उपलब्धता जांचने के लिए (Check Appointment Availability)
आपको नया पासपोर्ट बनाना है इसलिए नारंगी बटन पर क्लिक करें | जो कहता है New User Register Now (“नया उपयोगकर्ता का पंजीकरण करें।”)
जैसा की आप नीचे की फोटो में आसानी से देख सकते है।
नारंगी बटन पर क्लिक करने के बाद User Registration का एक आवेदन फॉर्म खुलेगा है जिसको सावधानी पूर्वक भरना होता है।
User Registration फॉर्म में पहला विकल्प Register to apply at में Passport Office select रहता है जहां आपको passport office के ऊपर “CPV Delhi” विकल्प का चुनाव करना होता है।
दूसरे विकल्प में आपको Passport office के लिए आवासीय पते के अनुसार अपने नजदीकी शहर का नाम का चुनाव करना होता है।
तीसरे विकल्प में आपको नाम के Box में first name, Middle Name और Last name / Sure name दर्ज करना होता है।
चौथे विकल्प में आपको आवेदक की जन्म तिथि DD / MM / YYYY के फॉर्मेट में दर्ज करनी होती है।
पांचवे विकल्प में आपको E-mail Address दर्ज करनी होती है।
अगले Section में लॉगिन आईडी बनानी होती है इसके लिए या तो एक नई आईडी बनाई जा सकती है या लॉगिन आईडी के रूप में Email address को ही उपयोग में लाया जा सकता है।
सातवे सेक्शन में आपको Password बनाना होता है। Password बनाने के कुछ condition होते हैं।
Passport को सुरक्षा रखने के लिए Password का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है।
पासवर्ड इस तरह से मजबूत बना सकते है जिसमें कम से कम एक Uppercase Alphabet (A-Z) या lowercase Alphabet (A-Z) और एक नंबर (0-9) होना चाहिए। पासवर्ड में न्यूनतम 8 Character और अधिकतम 14 character होने चाहिए।
अगले बॉक्स में Confirmation के लिए पासवर्ड पुनः दर्ज करें।
अगले सेक्शन में Drop Down Menu से एक संकेत प्रश्न चुनें और उससे संबंधित बॉक्स में अपना उत्तर दर्ज करें।
आखिर में captcha कोड दर्ज करें और “Register” बटन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप सावधानीपूर्वक पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर Register करने में सफल हो जाते है।
अब पासपोर्ट बनाने का अगला स्टेप आता है।
2. Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे
एक बार आप पासपोर्ट वेवा वेबसाइट पर Register करके अपना खाता बना लेते है उसके पश्चात आप आसानी से पासपोर्ट के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है जिसके लिए आपको नीचे दिए गए steps फॉलो करने होते है।
जब आप पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर रजिस्टर करके खाता बना लिए है तो Passport Seva की वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर पुनः वापस जाना होता है और इस बार हरे रंग के बॉक्स जिसमे Existing User? Login लिखा है उसपर क्लिक करना होता है।
जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में स्पष्ट रूप से देख सकते है।
जैसे ही आप हरे बॉक्स पर क्लिक करते है एक नया पेज खुलता है उस पेज पर आपको Login Id के बॉक्स में अपना Email आईडी या फिर Register करते समय बनाई हुई Username को दर्ज करना होता है और फिर नीचे Continue के बटन पर क्लिक करना होता है जैसा नीचे के फोटो में आप देख सकते है।
Login Id दर्ज करने के पश्चात अगले पेज पर आपको Register करते समय बनाये हुए पासवर्ड और इमेज में बने हुए Captcha Code के Characters को दर्ज करना होता है।
पासवर्ड और Captcha Code दर्ज करने के पश्चात आपको नीचे Login बटन पर क्लिक करना होता है अधिक समझने के लिए नीचे की फोटो देखे।
पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर Login करने के बाद यदि नया पासपोर्ट बनाना है तो आपको Apply for Fresh /Reissue of Passport के विकल्प पर Click क्लिक करना है क्योकि यह Link नए पासपोर्ट के आवेदन के लिए दिया गया होता है।
आपके पास दो Options हैं। Alternative 1 और Alternative 2
जहाँ –
- Alternative 1 के चुनाव से आप ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन सकते है
- Alternative 2 के चुनाव से आप पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके ऑफलाइन भर सकते है
यदि आप फॉर्म डाउनलोड करके ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो Alternative 2 का चुनाव कर Click here to the download soft copy of the form पर क्लिक करे और फॉर्म डाउनलोड हो जाने के पश्चात Offline फॉर्म को भरे और फॉर्म भर जाने के पश्चात फॉर्म को scan करके click here to upload the filled form पर click करके फॉर्म को Upload करदे|
चलिए अब Alternative 1 का चुनाव करके Online form भरना सीखते है।
सबसे पहले Click here to fill the form online पर क्लिक करे जैसा आप नीचे की फोटो में देख सकते है।
अब अगले पेज पर आपको आवेदक एक प्रदेश और जिला का चुनाव करना होता है।
प्रदेश और जिला चुनने के पश्चात अगले पेज पर आपको पासपोर्ट के प्रकार Fresh Passport या Re-issue of Passport को चुनना होता है तो यदि आप नया पासपोर्ट बना रहे है तो Fresh Passport का चुनाव करे और यदि आपको पासपोर्ट Re Issue करना है तो Re-Issue का चुनाव करे।
इसके बाद अगली इन में आप पासपोर्ट को 30 से 40 दिन में चाहते है तो Normal का चुनाव करे जिसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा लेकिन यदि आपको पासपोर्ट जल्दी 7 से 10 दिन में चाहिए तो Tatkal विकल्प का चुनाव करना होता है इसके लिए आपको अतिरित्क पैसे देने होते है।
अलगी लाइन में आपको कितने Pages का पासपोर्ट चाहिए यह चुनाव करना होता है जिसमे कम Pages के लिए कम पैसे और अधिक Pages के लिए अधिक पैसे लगते है अपनी जरूरत के अनुसार चुनाव कर सकते है।
तीनो चीजों का चुनाव करने के पश्चात आप Next बटन पर क्लिक करे
अब अगले पेज पर आपको व्यक्तिगत जानकारी देनी होती है जैसे पहले बॉक्स में आवेदक का First Name + Middle name लिखे दूसरे बॉक्स में आवेदक का Surname लिखे, फिर जेंडर का चुनाव करे, जन्मतिथि और अन्य जानकारी भरे।
इस बात का ध्यान रहे कि आप जो जानकारी दे रहे हैं वो आपके पास मौजूद दस्तावेजों से पूरी तरह से मेल खाती हों। अगर आपको किसी दस्तावेज पर कोई शंका है तो आप उस दस्तावेज के बदले किसी दूसरे दस्तावेज का उपयोग करे।
समस्त व्यक्तिगत जानकारी भर लेने पश्चात नीचे Next button पर click करे।
अगले पेज पर आपको आवेदक के परिवार की जानकारी देनी होती है जिसमे पहले बॉक्स में पिता के पहला नाम और मध्य नाम तथा दूसरे बॉक्स में पिता का आखरी नाम दर्ज करना होता है।
तीसरे बॉक्स में माता का पहला नाम और मध्य नाम और चौथे बॉक्स को खाली छोड़ना होता है क्योकि माता की जाती उपयोग नहीं की जाती है।
यदि आवेदक के माता पिता नहीं है और वह किसी अभिभावक के पास रहता है तो उसका नाम भी नीचे के बॉक्स में दर्ज करना होता है।
उसके बाद नीचे Next Button पर क्लिक करना होता है।
अगले पेज पर Emergency Contact की जानकारी देनी होती है जिसमे आप अपने परिवार के किसी सदस्य जैसे पिता, भाई या फिर अन्य रिस्तेदारो या दोस्त की जानकारी भी दर्ज कर सकते है।
अगले पेज पर आपको आवेदक का पूरा पता दर्ज करना होता है जोकि किसी दस्तावेज से मेल होना चाहिए इसका Verification किया जाता है अतः दस्तावेज में लिखे Address को ही यह दर्ज करे और नीचे Next बटन पर क्लिक करे।
अब यदि आपके पास पहले पासपोर्ट था तो उसकी जानकारी देनी होती है और यदि यह पहला पासपोर्ट है तो Details Not Available के विकल्प पर क्लिक करना होता है जैसा आप नीचे की फोटो में देख सकते है।
अगले पेज पर आपको कुछ अन्य जानकारी देनी होती है जिसमे यदि आवेदक के ऊपर कभी कोई कानूनी कार्यवाही आदि की गयी हो तो उसकी जानकारी देनी होती है no विकल्प का चुनाव करे जैसे मैंने नीचे की फोटो में किया है।
अलगे स्टेप में आपके पासपोर्ट पर प्रिंट होने वाले नाम और जानकारी देखेगी जिसे जाँच ले यदि कुछ गलत है तो उसका सुधार पिछले पेज पर जाकर करे अन्यथा Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
अब अगले पेज पर पासपोर्ट फीस किस तरह देनी है वह चुनाव करना होता है यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते है तो पहले विकल्प को चुने और यदि आप OFFLINE पेमेंट करना चाहते है तो दूसरे विकल्प को चुने।
हम आपको ऑनलाइन पेमेंट करने की सलाह देते है क्योकि यह आसान और सुरक्षित है।
अब अगले पेज पर आपको Appointment Schedule करनी होती है जिसमे पासपोर्ट आवेदन का Reference Number, नाम और जन्म दिनांक को चेक करके Next बटन पर क्लिक करे।
अगले पेज पर आपको उपलब्ध appointment शहरो के नाम और दिनांक की लिस्ट दिखेगी जिसमे से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक पासपोर्ट ऑफिस और दिनाँक का चुनाव कर सकते है।
Appointment की जानकारी चुनने के बाद captcha भरकर नीचे Next Button पर क्लिक करे।
अगले पेज पर आपको आवेदन की जानकारी और कितनी फीस लगनी है वह जानकारी देखेगी।
सामन्यतः पासपोर्ट के आवेदन की फीस 1500 रूपये होती है जैसे के आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
जानकारी चेक करने के बाद नीचे Pay and Book Appointment पर क्लिक करना होता है।
अब आप अपने सुविधा अनुसार Net banking, Debit card, Credit card आदि के द्वारा Payment करके पासपोर्ट फीस को दे सकते है।
जैसे ही आप Payment कर देंगे उसके अगले पेज पर आपके सामने एक पेज होगा, जिसपर Appointment Confirmation लिखा होगा। इस पेज पर Passport Seva Kendra (PSK) से मिले appointment का पूरा details मौजूद होगा।
अब आपको Print Application Receipt पर click करके Receipt को Print करना है।
आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर entry के लिए इस receipt के print out की आवश्यक्ता पड़ेंगी।
अब बात आती है दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना है तो उसके लिए आपको Application Home के बटन पर Click करना है जिसके बाद आप फिरसे मुख्य पृष्ठ पर पहुंच जायेगे।
यहाँ आपको View Saved/Submitted Applications के विकल्प पर क्लिक करना है जो आप नीचे के फोटो में देखकर समझ सकते है।
अगले पेज पर आपको Application Select करके नीचे upload Documents पर क्लिक करना है।
Documents अपलोड करने से पहले Document Advisor पेज को जरूर देखें।
एक बार आप documents Upload कर देते है तो पासपोर्ट के लिए आपका आवेदन सफलता पूर्वक जमा हो जाता है।
2. Appointment Office में सत्यापन करवाए
एक बार आप पासपोर्ट के लिए फॉर्म भरकर दस्तावेजों को अपलोड कर देते यही तो उसके बाद चुने हुए पासपोर्ट ऑफिस में Appointment की दिनांक पर पहुंचना होता होता है
Appointment के दिन पासपोर्ट Office निम्न दस्तावेज लेकर जरूर जाये।
- सफ़ेद Background की दो पासपोर्ट Size फोटो
- समस्त ओरिजिनल दस्तावेज, जैसे मार्कशीट, आधारकार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक आदि।
- समस्त दस्तावेजों की दो – दो फोटो कॉपी।
अब आप दिए गये Date और time पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंच जाएं। अगर आपके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध होंगे तो आपके दस्तावेजों का सत्यापन और बोयमेट्रिक रजिस्ट्रेशन होगा जिसमे अधिकतम 2 घंटे का समय लगता है।
सत्यापन के बाद आपका पुलिस verification होगा जिसके पूरा होने के बाद ही आपको आपका पासपोर्ट मिलेगा।
इस प्रकार से आप खुद घर बैठे Passport बना सकते है।
Check Passport Status
आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के पश्चात अपने आवेदन की स्तिथि ऑनलाइन जाँच भी सकते है जिसे हम पासपोर्ट स्टेटस लिंक के द्वारा चेक करते है।
नीचे के स्टेप्स को समझकर आप पासपोर्ट स्टेटस को ऑनलाइन ही जाँच पाएंगे।
सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट के मुख्या पृष्ठ पर जाये।
बायीं तरफ नीले बॉक्स में track status बटन पर क्लिक करे।
अगले पेज पर आवेदन प्रकार, फाइल नंबर और जन्म दिनांक भरकर track status पर क्लिक करें।
अगले पेज पर आपके पासपोर्ट के आवेदन का स्टेटस दिखाई देगा जैसे आप मेरे पासपोर्ट का स्टेटस नीचे की फोटो में देख सकते है।
अब इंतज़ार करना है पुलिस सत्यापन होने के पश्चात लगभग एक महीने में आपका पासपोर्ट बनकर घर आ जाता है।
आशा है HTIPS पर दी गयी जानकारी Passport कैसे बनाये की यह जानकारी आपको पसंद आएगी।
पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न के लिए कमेंट जरूर करे।