City में पैसे कैसे कमाए? | City में पैसे कमाने के तरीके 2024

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम City में पैसे कैसे कमाए के बेहतरीन तरीकों को पढ़ेगे।

पिछले पेज पर हमने पैसे कैसे कमाए की जानकारी शेयर की हैं तो उस आर्टिकल को भी पढ़े। चलिए आज हम City में पैसे कैसे कमाए की जानकारी को पढ़ते और समझते हैं।

City में पैसे कैसे कमाए?

शहरों में बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो सुबह ऑफिस जल्दी निकलते हैं तो ऐसे लोग चाय के Stall पर ही चाय पीते हैं आप किसी चौराहे या व्यस्त जगह को अपने अनुसार चुनकर चाय की दुकान खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों यह बहुत अच्छा बिजनेस है जिसे आप एक छोटा सा stall लगाकर चाय बनाने में प्रयुक्त सामग्री के साथ शुरू कर सकता है।

1. Computer Centre शुरू करके

दोस्तों यदि आप शहर में रहकर अच्छी इनकम करना चाहते हैं Computer Centre शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज के समय में ऐसे बहुत से काम हैं जो बिना कंप्यूटर के करना संभव ही नहीं हैं।

यदि आप City में रहना चाहते हैं तो कंप्यूटर सेंटर शुरू करने का विचार बहुत अच्छा विचार है जिसे आप एक मध्यम आकार की दुकान और उसमें 10 से 15 कंप्यूटर सिस्टम लगाकर शुरू कर सकते हैं।

आप लोगों को कंप्यूटर सिखाने की ट्रेनिंग दे सकते हैं और उसके बदले में पैसे कमा सकते हैं आप चाहे तो अपने कंप्यूटर सेंटर को किसी बड़े संस्थान से जोड़कर मान्यता ले सकते हैं और कंप्यूटर की ट्रेनिंग देकर लोगों को सर्टिफिकेट भी दे सकते हैं।

यह काम शुरू करना आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है क्योंकि सरकार डिजिटल इंडिया पर जोर दे रही है जिसके अंतर्गत लोगों को कंप्यूटर अवेयरनेस से जागरूक कराना है।

2. Cyber Cafe शुरू करके

Cyber Cafe

Digital India Scheme के कारण पूरे भारत वर्ष में सभी जगह पर साइबर कैफे की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Cyber Cafe में आप सभी प्रकार की सुविधा जैसे Online from, Ticket Booking, रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि का लाभ उठा सकते हैं।

अगर आप शहर में पैसे कमाने का तरीका तलाश रहे हैं तो Cyber Cafe से पैसे कमाना आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता हैं इसे आप एक कंप्यूटर और प्रिंटर के साथ बहुत ही कम बजट में शुरू कर सकते हैं।

Cyber Cafe पर आप लोगों को सभी प्रकार की Online सुविधाओं की सेवा देकर उसके बदले में पैसे कमा सकते हैं।

3. Student को Government Exams की तैयारी करवाना

Coaching Center

प्रत्येक भारतीय युवा का सपना होता है कि उन्हें भी सरकारी नौकरी मिल जाए इसके लिए युवा विभिन्न प्रकार के Coaching Center में जाकर सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं।

दोस्तों अगर आपको सरकारी नौकरी की प्रक्रिया, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न आदि के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप शहर में अपना खुद का एक Coaching Institute शुरू कर सकते हैं और वहां पर युवाओं को Coaching देकर पैसे कमा सकते हैं।

यह पैसे कमाने का बहुत ही शानदार आईडिया है जो बहुत ही आसानी से सफल हो जाता है इस समय शहर में Coaching Institute के रेट प्रति महीना ₹1000 हैं। अगर आपकी कोचिंग में 20 विद्यार्थी भी आते हैं तो आप महीने के ₹20000 आसानी से कमा सकते हैं।

4. Career Counsellor बन कर

Career Counsellor

Career Counsellor बन कर शहरों में आप अच्छे पैसे कमा सकते है क्योंकि इसमें आपको सिर्फ सलाह देनी है और उसके बदले में लोगों से पैसे लेने हैं।

बहुत से Students ऐसे होते हैं जो अपने Career को लेकर दुविधा में रहते हैं ऐसे स्टूडेंट किसी Counsellor की मदद लेते हैं जो उन्हें करियर के बारे में गाइड कर सके।

अगर आप पढ़े लिखे हैं और आपको करियर के क्षेत्र के बारे में सभी प्रकार की जानकारी तो आप एक Career Counsellor सेंटर शुरू कर सकते हैं और वहां पर स्टूडेंट्स को Career संबंधी जानकारी देकर पैसे कमा सकते हैं।

इस काम में आप एक स्टूडेंट को सलाह देने के बदले में ₹5000 तक चार्ज कर सकते हैं।

5. लोगों को Loan दिलवा कर

Loan

बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विभिन्न प्रकार के लोन जैसे Bike Loan, Car Loan, Home Loan and Personal Loan, Car Loan, Home Loan तथा पर्सनल लोन आदि लेते हैं।

लेकिन लोगों को Loan लेने के तरीकों के बारे में पता नहीं होता है ऐसी स्थिति में आप लोगों को Loan दिलवा कर उसके बदले में पैसे कमा सकते हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आप किसी Bank या Loan Company से जुड़ सकते हैं और उसी Company के Loan को आप लोगों को दिलवा कर पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि यह काम finance के अंतर्गत आता है तो इसके लिए आपको Financial Sector के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

6. सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर

सरकार के द्वारा समय-समय पर शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र दोनों की विकास और उत्थान के लिए नई-नई योजनाए लांच होती रहती हैं आप इसी तरह सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर शहर में पैसे कमा सकते हैं।

इसकी मदद से पैसे कमाने के लिए आपको सरकार के द्वारा लांच किए जाने वाली सभी प्रकार की योजना की पल-पल की अपडेट होनी चाहिए और आप इसके लिए एक सेंटर खोल सकते हैं।

वैसे तो आज के जमाने में सभी स्मार्ट फोन यूजर हैं और इंटरनेट चलाते हैं लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो Offline तरीकों से ही योजनाओं के बारे में जानकारी करना पसंद करते हैं।

बस आपको ऐसे लोगों को तलाशना है और उन्हें जानकारी देकर पैसे कमाना है।

7. कृषि संबंधी दुकान शुरू करके

गांव में खेती बहुत बड़े पैमाने पर की जाती है खेती करने में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्री जैसे दवाई, बीज, खाद आदि की आपूर्ति शहरों में स्थित दुकान से ही होती है।

आप शहर में कृषि संबंधी सभी चीजों की एक दुकान शुरू कर सकते हैं और वहां पर दवाई, बीज, खाद और अन्य कृषि संबंधी चीजें बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

इस प्रकार की दुकान को आप मध्यम बजट के साथ शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो इस प्रकार की दुकान में कृषि में प्रयुक्त उपकरण जैसे फावड़ा, कुदाल, खुरपा, हंसिया आदि भी बेच सकते हैं।

8. Mobile Recharge & Repairing की दुकान खोल कर

Mobile Recharge & Repairing की दुकान शुरू कर के भी शहर में बहुत अच्छा पैसा कमा जाता है जब कभी भी लोगों के मोबाइल फोन में कोई परेशानी जैसे जैक खराब होना, डिस्प्ले खराब होना, माइक खराब होना आदि होते हैं तो वह Mobile Repairing दुकान पर जाकर उन्हें सही कराते हैं।

अगर आप Mobile Repairing करना जानते हैं तो एक दुकान लेकर उस में Mobile Repairin करने वाले सभी उपकरणों को रखकर काम शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आपको Mobile Repairin का काम नहीं आता है तो आप बाहर से कुछ Mobile Repairin करने वाले लोगों को नियुक्त करके काम शुरू कर सकते हैं।

9. Stationery की दुकान खोल कर

Stationery

स्टेशनरी (किताब, कॉपी, पेन, बैग) का काम पूरी साल बंद नहीं होता यह एक Evergreen प्रकार का काम है क्योंकि पढ़ाई तो सालों साल ही चलती है।

आप शहर में एक दुकान लेकर उसमें स्टेशनरी संबंधी सभी प्रकार की वस्तुएं जैसे विभिन्न कक्षाओं के सिलेबस, पेन, पेपर, रफ, आदि रखकर शहर में पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप स्टेशनरी की दुकान खोलते हैं तो शैक्षिक सत्र के शुरुआत में आपकी कमाई एकदम बढ़ जाती है।

10. फिल्टर पानी का प्लांट लगाकर

शहर में पैसे कमाने के तरीके में यह सबसे बेस्ट तरीका जिसे आप थोड़ा बहुत निवेश करके अपने घर में ही शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

जैसा कि आपको पता है कि इस समय प्रदूषण की वजह से सभी जगह के पानी खराब हो रहे हैं खराब पानी की वजह से अनेक स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो जाती है ऐसे में लोग फिल्टर वाले पानी पर फोकस कर रहे हैं।

आप अपने घर में ही एक फिल्टर प्लांट लगा सकते हैं और प्रति लीटर के हिसाब से पानी बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

फिल्टर पानी के प्लांट को लगाने के लिए आपको एक बड़े आकार की टंकी और एक फिल्टर मशीन की आवश्यकता पड़ेगी। 

छोटे स्तर पर आप इस काम को बिना लाइसेंस कि शुरू कर सकते हैं वही बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको जल विभाग से लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन दोनों लेने पड़ेंगे।

11. सिलाई Center शुरू करके

सिलाई सेंटर शुरू कर के भी शहर में बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है बहुत सारी महिलाएं और पुरुष ऐसे होते हैं जो कपड़ा सिलाई में रुचि रखते हैं।

आप एक मध्यम आकार की दुकान लेकर उसमें 10 से 15 सिलाई मशीन रख कर लोगों को कपड़ा सिलाई की ट्रेनिंग देकर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको कपड़ा सिलाई ट्रेनिंग देना नहीं आता है तो आप इसके लिए किसी प्रशिक्षक को भी नियुक्त कर सकते हैं।

अगर आप सिलाई सेंटर को छोटी स्तर को शुरू करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है।

12. वित्तीय सलाहकार बन कर

वित्तीय सलाहकार बन कर आप लोगों को उनकी वित्तीय परेशानियों के बारे में जानकारी देकर पैसे कमा सकते हैं।

ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जिन्हें वित्तीय मामलों जैसे Financial Planning, Loan, FD, Banking आदि के बारे में जानकारी नहीं होती है ऐसे में अगर आप वित्तीय क्षेत्र के अच्छे जानकार हैं तो लोगों को मदद करके उसके बदले में पैसे कमा सकते हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आप शहर में अपना एक सेंटर शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा।

13. School में Teacher बनकर

School Teacher

अगर आप पढ़े-लिखे हैं और अपनी Field के अनुसार शहर में पैसे कमाने के तरीके तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए किसी स्कूल में टीचर बनकर और वहां पर बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमाना सबसे अच्छा तरीका है।

आप तो जानते ही हैं कि शहर में ज्यादातर Private School होते हैं जिनमें टीचर भी प्राइवेट होते हैं आप भी उसी प्रकार के स्कूलों में अपना Resume जमा करके Interview देकर टीचर की Job पा सकते हैं।

सिटी में पैसे कमाने का यह तरीका इतना शानदार है कि आपको यहां पर पैसे के साथ-साथ इज्जत भी मिलती है अगर आप एक Private School में Teacher नियुक्त होते हैं तो आप प्रति महीने ₹20000 आसानी से कमा सकते हैं।

14. Online घर बैठे Job करके

Online

गांव में रहने वाले लोग मुख्य रूप से इसी वजह से शहर आते हैं कि उन्हें वहां पर कोई Job मिल जाए जिसकी मदद से वह पैसे कमा सकें।

अगर आप पढ़े-लिखे हैं और आपको Private Sector के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप अपनी योग्यता के अनुसार शहर में Job तलाश कर सकते हैं और फिर उसी की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

शहर में Job करके पैसे कमाना मुख्य रूप से आपकी योग्यता, स्किल और अनुभव के आधार पर निर्भर करता है।

अगर आपके अंदर सभी प्रकार की योग्यताएं होती है तो आप को बहुत आसानी से ₹25000 से ₹35000 तक की नौकरी आसानी से मिल जाती है।

15. General Store खोलकर

General Store

यह 12 महीने चलने वाला Business Ideas में से एक है।

जनरल स्टोर खोल कर शहर में पैसे कमाने के लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता होगी दुकान अगर आपके पास है तो ठीक है नहीं तो आप किराए पर भी ले सकते हैं।

अब आप उस दुकान में सामान्य रूप से प्रयोग की जाने वाली सभी प्रकार की वस्तुएं रखकर और उन्हें बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं जनरल स्टोर खोलने के लिए आपको शुरुआत में निवेश की आवश्यकता होती है।

जैसे ही आपका जनरल स्टोर चलने लगता है आप यहां से अच्छे पैसे कमा सकते हैं जनरल स्टोर को आप अपनी लोकेशन के अनुसार किसी भी कॉलोनी, मोहल्ले, गली या फिर चौराहे पर शुरू कर सकते हैं।

16. Swimming Pool शुरू करके

Swimming Pool

जैसा कि आप सभी लोग अच्छे से जानते हैं कि शहर में बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण गर्मी के मौसम में तापमान बहुत ज्यादा ऊपर चला जाता है इसकी वजह से वहां पर गर्मी ज्यादा होती है।

ऐसे में शहर में रहने वाले सभी आयु वर्ग के लोग Swimming Pool में नहा कर गर्मी से बचने का प्रयास करते हैं अगर आपके पास 200 वर्ग मीटर जमीन है तो आप उसमें एक Swimming Pool शुरू कर सकते हैं।

Swimming Pool में जो लोग नहाने के लिए आए आप उनसे पैसे चार्ज करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं हालांकि इस तरीके से पैसा कमाना सीजनल प्रकार का होता है क्योंकि यह सिर्फ गर्मी के मौसम में ही चलता है।

17. Delivery Boy बन कर

Delivery Boy

इस समय शहर में पैसे कमाने के लिए कोई काम अगर सबसे बड़े पैमाने पर किया जा रहा है तो वह डिलीवरी ब्वॉय का काम। बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो अपना खर्चा निकालने के लिए Delivery Boy बन जाते हैं।

Delivery Boy बनना आसान भी होता है क्योंकि इसमें न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास, एक ड्राइविंग लाइसेंस और अपना निजी वाहन होना चाहिए जो कि सभी के पास होता है।

डिलीवरी बॉय बनने के लिए आप Amazon, Flipkart, Swiggy तथा Meesho जैसी बड़ी-बड़ी E-Commerce Companies से संपर्क कर सकते हैं और इनमें Delivery Boy की जॉब के लिए Apply कर सकते हैं।

Delivery Boy की जॉब करके आप दिन में 3-4 घंटे काम करके आसानी से ₹15000 कमा सकते हैं।

18. डेयरी शुरू करके

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि शहर वाले लोगों को शुद्ध दूध प्राप्त नहीं हो पाता है जबकि दूध स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है ऐसे में शहर के निवासी दूध की आवश्यकता की पूर्ति अपने आसपास उपलब्ध दूध डेयरी से करते हैं।

अगर आपके पास 100 वर्ग मीटर का प्लॉट है तो आप उसमें गाय तथा भैंस जैसी दुधारू पशुओं को पालकर डेरी शुरू कर सकते हैं और दूध बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं इस समय शहर में 1 लीटर दूध की कीमत ₹70 है।

अगर आप 1 दिन में 20 लीटर दूध भी बेच देते हैं तो आप प्रतिदिन ₹1400 और प्रति महीना ₹42000 कमा सकते हैं।

19. Mini Bank शुरू करके

कभी आप बैंक गए होंगे तो आपने वहां पर बहुत ज्यादा भीड़ देखी होगी इस भीड़ को कम करने के लिए सरकार के द्वारा मिनी बैंक को पर जोर दिया जा रहा है।

ऐसे में आप सरकार द्वारा प्रोत्साहित इस योजना का फायदा उठा सकते हैं और एक छोटी सी दुकान में मिनी बैंक शुरू करके, बैंक से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं लोगों को लेकर पैसे कमा सकते हैं।

Mini Bank में आप लोगों को पैसे जमा करना, पैसे निकालना, लोन देना, फिक्स डिपाजिट करना, एटीएम कार्ड जारी करना आदि की सुविधाएं दे सकते हैं और उसके बदले में पैसे चार्ज कर सकते हैं।

मिनी बैंक से आप दो प्रकार से पैसा कमा सकते हैं पहला संबंधित बैंक से और दूसरा लोगों को सेवा देकर।

20. फल स्टोर शुरू करके

फलों के स्वास्थ्य पर होने वाले महत्वपूर्ण प्रभावों के बारे में तो आप जानते ही हैं फलों से हमें विभिन्न प्रकार के विटामिंस और एनर्जी मिलती है इसी वजह से शहर में फलों की मांग बहुत ज्यादा रहती है।

अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है तो आप एक फल स्टोर शुरू कर सकते हैं और उस स्टोर पर सभी प्रकार के फल रखकर और उन्हें बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

फल स्टोर शुरू करने के लिए आपको एक मध्यम आकार की दुकान की जरूरत होगी और आप फलमंडी से फल खरीद कर उन्हें अपने स्टोर पर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।

21. ताजी सब्जी का स्टोर शुरू करके

ताजी सब्जी का स्टोर शुरू करना City में पैसे कमाने के तरीके में एक बेहतर तरीका हो सकता है शहरों में ज्यादातर पुरानी और बासी सब्जियां मिलती है जिन से स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है।

ऐसे में लोग ताजी सब्जी खरीद कर उन्हें खाना पसंद करते हैं अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां शहर और गांव पास हो तो आप गांव से ताजी सब्जी शहर में लाकर बेच सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यह काम बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू हो जाता है हो सकता है आपको इसके लिए एक दुकान की आवश्यकता पड़े अन्यथा आप ठेले पर भी से शुरू कर सकते हैं।

22. मुर्गा फार्म शुरू करके

मुर्गा फार्म शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 300 स्क्वायर मीटर की जमीन होनी चाहिए जिसके आसपास का क्षेत्र खुला हो मुर्गा फार्म के काम को आप किसी सड़क के किनारे खेत की जमीन में शुरू कर सकते हैं।

City में पैसे कमाने के तरीके में आपको किसी ऐसी कंपनी से संपर्क करना है जो मुर्गे के बच्चे आपको प्रदान करती है और आप उन्हें अपने फार्म में बड़े करके कब कंपनी को वापस करते हैं।

इस काम के लिए कंपनी को आपके द्वारा बड़े(Grow) किए गए प्रत्येक मुर्गे के वजन के आधार पर पैसे मिलते हैं। वैसे इसे आप गांव में भी शुरू कर सकते हैं।

23. आटा चक्की शुरू करके

शहर में रहने वाले अधिकतर लोग दुकानों पर बिकने वाले आटे का इस्तेमाल रोटी बनाने में करते हैं उस आटे में विभिन्न प्रकार की अशुद्धियां मिल सकती है जिससे हृदय और पाचन तंत्र संबंधी समस्याएं हो जाती हैं।

ऐसी स्थिति में अब शहर के लोग आटा चक्की पर पीसे हुए आटे पर ज्यादा भरोसा करने लगे हैं आप शहर में एक आटा चक्की शुरू कर सकते हैं और लोगों को आटा पीस कर देने की सेवा देकर उसके बदले में पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों आटा चक्की के काम को शुरू करने के लिए आपको अच्छा खासा निवेश करना पड़ सकता है क्योंकि इसमें आपको एक बड़े आकार की दुकान, आटा पीसने वाली मशीन और वर्कर की आवश्यकता होती है।

24. नमकीन बनाकर बेचना

बाजार में बहुत से प्रकार की नमकीन बिकती हैं जिसे बच्चों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है अगर आपको नमकीन बनाने की रेसिपी आती है तो आप इसी की मदद से नमकीन बनाकर शहर में बेच कर पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप शहर में पैसे कमाने के इस तरीके को छोटे स्तर पर शुरू करते हैं तो आप अपने घर में ही आसानी से नमकीन बनाकर बेच सकते हैं बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको एक प्लांट की आवश्यकता होगी जिसके लिए लाइसेंस भी लेना पड़ता है।

यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है जिसे शहर में रहकर पैसे कमाने के लिए मध्यम आकार के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है।

25. हल्दी पाउडर बनाकर

शहर के निवासी अधिकतर पैकेट वाली हल्दी इस्तेमाल करते हैं जिसकी शुद्धता पर विश्वास नहीं किया जा सकता ऐसे में यदि आप जमीन से उगाई हुई हल्दी खरीदकर और उसका पाउडर बनाकर, उसे पैकेट में बंद करके बेचेंगे तो इससे भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इस काम से पैसे कमाने के लिए आप सीधे घरों में हल्दी पाउडर के पैकेट की सप्लाई कर सकते हैं या फिर बड़ी-बड़ी दुकानों पर जाकर हल्दी पाउडर बेच सकते हैं।

इस काम के लिए आपको हल्दी पाउडर बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीनों जैसे ग्राइंडर आदि की आवश्यकता हो सकती है।

26. Chips बना कर पैसे कमाए

शहर में पैसे कमाने के तरीके में बेशुमार है चिप्स बनाकर पैसे कमाना, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि शहर में बच्चों और किशोरों के द्वारा चिप्स बहुत पसंद की जाती है। 

ऐसी स्थिति में अगर आपको चिप्स बनाना आता है तो आप Chips बनाकर भी शहर में रहकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इससे पैसे कमाने के लिए आप छोटे स्तर पर अपने घर पर रहकर बना सकते हैं और बड़े स्तर पर कोई प्लांट लगा सकते हैं।

अपने द्वारा बनाए हुए चिप्स की Marketing के लिए आप शहर में बड़ी-बड़ी दुकानों से संपर्क कर सकते हैं। 

27. Juice का Stall शुरू करके

एक छोटा सा जूस का स्टोर शुरू करना शहर में पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इस समय स्वास्थ्य के ओर ध्यान देने के कारण शहरों में जूस की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

आप शहर में जूस का एक स्टॉल शुरू कर सकते हैं और लोगों को सभी प्रकार के जूस उपलब्ध करा कर अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

आप चाहे तो आगे चलकर एक से ज्यादा Juice के Stall लगा कर लड़कों को लगा सकते हैं इससे आपका व्यापार बढ़ जाएगा और आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं।

ध्यान रहे जैसे ही आपके जूस के स्टॉल बढ़ते जायेगा तो आपका व्यापार भी बढ़ेगा लेकिन इसके लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होगी। यदि आप चाहे तो जूस की home delivery करके भी extra पैसे कमा सकते हैं।

28. चाय की दुकान खोल कर

tea shop

यदि आप City में पैसे कमाने की सोच रहे है तो चाय की दुकान खोले कर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं क्योंकि चाय की दुकान शहरों में बहुत जोरो सोरो से चलती है।

अगर आप City में रहकर कम बजट और कम समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो चाय की दुकान शुरू करना आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है।

City में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो सुबह जल्दी ऑफिस के लिए निकलते हैं तो ऐसे लोग चाय के स्टॉल पर ही चाय पीते हैं आप किसी चौराहे या व्यस्त जगह जहाँ लोगों का आना-जाना लगा रहता हो ऐसी जगह में चाय की दुकान खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों चाय की दुकान खोलना बहुत अच्छा बिजनेस है जिसे आप एक छोटा सा स्टॉल लगाकर और चाय बनाने में प्रयुक्त सामग्री के साथ शुरू कर सकते है।

चाय बनाते समय आपको साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि लोगों को गन्दगी पसंद नहीं होती यदि आप से यह काम अकेले नहीं होगा तो आप चाहे तो किसी चाय बनाने वाले को भी अपनी दुकान पर रख सकते हैं।

29. कपड़े की दुकान खोल कर

clothing store

कपड़े की दुकान खोल कर भी आप शहर में अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि हर समय मौसम के अनुसार कपड़ों का Trend बदलता रहता है इसलिए कपड़े का बिजनेस साल के बारह महीने चलता है और कभी बंद नहीं होता है।

यदि आपको कपड़ों के बारे में और Trend में चल रहे फैशन के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप किसी चौराहे पर कपड़े की दुकान खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं कपड़े कि दुकान खोल कर पैसे कमाने के लिए आपको शुरुआत में निवेश करना पड़ सकता है।

आप अपनी दुकान पर सभी प्रकार के कपड़े जैसे बच्चे, बड़ों, महिलाओं से संबंधित रख सकते हैं और उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

30. Cosmetic दुकान खोल कर

दोस्तों यदि आप महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया ढूढ रहे है तो Cosmetic की दूकान आपके लिए बेस्ट आईडिया हो सकता हैं।

Cosmetic

इसे आप थोड़े से निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं Cosmetic की दुकान में Basically महिलाओं से संबंधित सभी चीजें जैसे मेकअप का सामान, Jewelleryआदि मिलती है।

यदि आपको महिलाओं के फैशन, Jewellery, पहनावा आदि के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप Cosmetic की दुकान शुरू कर सकते हैं और बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

31. Library खोल कर

शहर के लोग Library में पढ़ना पसंद करते हैं इसलिए आप सिटी में रहकर Library खोल कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको थोड़ी लगगत लगेगी क्योंकि इसमें आपको एक हॉल की जरूरत पड़ेगी और ढेर सारी Books की जरूररत पढ़ने वाली हैं।

Library खोलने के लिए आपको पैसों की जरूरत पड़ेगी क्योंकि बिना पैसों के आप अपनी लाइब्रेरी नहीं खोल पाएंगे लेकिन यदि आपने पैसों का जुगाड़ करके एक बार लाइब्रेरी खोल ली तो आप Life Time इससे पैसा कमा पाएंगे।

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका पढ़ने का शौक कभी खत्म नहीं होता वो नई-नई Books पढ़ने की खोज में रहते हैं तो आप अपनी लाइब्रेरी में हर प्रकार की किताबें रखिए और अपनी लाइब्रेरी की Marketing कीजिए आप जिससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

City में पैसे कैसे कमाए के तरीके से संबंधित प्रश्न

1. City में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

Ans. यदि आप शहर में रहकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे बेस्ट तरीकों में से एक फिल्टर वाले पानी का प्लांट, वित्तीय सलाहकार, मिनी बैंक के तरीके की ओर देख सकते हैं।

2. City में कितना पैसा कमाया जा सकता है?


Ans. किस काम में कितना पैसा कमाया जा सकता हैं यह निर्भर करता है कि आप कौन सा काम करते हैं अगर आप फास्ट फूड जैसा काम करते हैं तो आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं वहीं अगर आप सिलाई सेंटर जैसा काम शुरू करते हैं तो आपको कम कमाई होती हैं।

3. शहर में कम निवेश के साथ शुरू होने वाला काम कौन सा है?


Ans. शहर में कम निवेश वाले काम के लिए आप चाय का स्टाल, जूस स्टाल, फल स्टोर आदि शुरू कर सकते हैं।

4. क्या शहर में मछली पालन करके पैसे कमाए जा सकते हैं?


Ans. अगर आपके पास शहर में किसी सड़क के किनारे खेत या खाली प्लॉट आदि की जमीन है तो आप निश्चित रूप से उस में मछली पालन करके पैसे कमा सकते हैं।

5. शहर में साइबर कैफे शुरू करने के लिए कितने निवेश की आवश्यकता होती है?


Ans. आप ₹100000 में शहर में बहुत ही आधुनिक और साज-सज्जा से परिपूर्ण साइबर कैफे शुरू कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।

जरूर पढ़िए :

उम्मीद हैं आपको City में पैसे कैसे कमाए की जानकारी पसंद आयी होगी।

यदि आपको City में पैसे कैसे कमाए की यह जानकारी पसंद आयी हो तो City में पैसे कैसे कमाए वाले इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

6 thoughts on “City में पैसे कैसे कमाए? | City में पैसे कमाने के तरीके 2024”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.