Unacademy क्या है Unacademy से पैसे कैसे कमाए

दुनिया में युवा अपने हुनर के दम पर अनेक प्रकार के काम कर रहे हैं और अच्छे पैसे कमा रहे है जिसमें Unacademy पर Video बनाकर पढ़ाना भी शामिल है।

आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन स्टडी कर करे है ऐसे में यदि आप ऑनलाइन Unacademy पर पढ़ाने की सोच रहे है तो यह निर्णय सही है और इसमें हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

नीचे हमने Unacademy से संबंधित समस्त जानकारी शेयर की है जिसको पढ़कर आप आसानी से Unacademy पर पढ़ाना शुरू कर पाएंगे।

यदि आप पैसे कमाने के अन्य तरीके खोज रहे है तो हमारी पिछली पोस्ट पैसे कैसे कमाए कर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए को जरूर पढ़े।

Unacademy क्या है

Unacademy ऑनलाइन पढ़ाई करने और करवाने का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जो आपको हर तरह की नौकरी और हर तरह के विषय के बारे में जानकारी प्रदान करता है।

Unacademy को साल 2015 में बनाया गया है और इसकी की स्थापना 4 व्यक्तियों ने मिलकर की है।

  • Gaurav Munjal
  • Roman Saini
  • Himesh Singh
  • Sachin Gupta

यहाँ पर आप MP Constable, Railway, SSC, UPSC, State PSC और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे तरीके से करवाई करवाई जाती है।

Unacademy को दो श्रेणियां Learner और Educator है।

अगर आप किसी विषय की पढ़ाई करना चाहते है तो आपको Unacademy Learner Application को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा।

इस Application की सहायता से आप अपनी पसंद के अनुसार विषय और शिक्षक का चुनाव कर सकते हैं।

यदि आप किसी विषय को पढ़ाना चाहते है तो आप Unacademy Educator Application को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करे। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोगो को पढ़ा सकते हैं तथा इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं।

Unacademy से आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा इससे आप Distance Learning भी कर सकते हैं।

इस Application की सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां पर शिक्षा का प्रचार कर सकते हैं इससे फायदा यह है कि आप ज्ञान दे भी सकते हैं तथा ज्ञान ले भी सकते हैं और यहां आपको अतिरिक्त आय भी अर्जित होगी।

अनअकैडमी पर आपको सभी विषयों की जानकारी Video के माध्यम से मिलेगी और साथ ही परीक्षा की सॉफ्ट कॉपी भी इस प्लेटफार्म पर प्रदान की जाती है।

Unacademy App कैसे Download करें

Unacademy Application को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आपके फोन को स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है (यह सादे फोन पर काम नहीं करता है)

इसके बाद आपको Google Play Store खोलना है और फिर गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में आपको Unacademy Application टाइप करना है।

ऐसा करने के बाद आपके सामने Unacademy Application आ जाएगी। उसके बाद हरे कलर की Install Button को दबाना है। ऐसा करते ही कुछ ही देर में आपके स्मार्टफोन में Unacademy Application Install हो जाएगी।

नोट : यदि आप Educator Unacademy Application Download कर रहे हैं तो आपको अनअकैडमी लर्निंग एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना है और यदि अगर आप पढ़ाने की चाहत से यह एप्लीकेशन डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको अनअकैडमी एजुकेटर एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना है।

Unacademy पर अपना Account कैसे बनाए

अगर आप पढ़ने के उद्देश्य से अनअकैडमी एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको अनअकैडमी लर्निंग एप्लीकेशन पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और अगर आप पढ़ाने के उद्देश्य से इस एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको अनअकैडमी एजुकेटर एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

हम यहां आपको दोनों प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाने का तरीका बताएंगे चलिए जानते हैं।

Unacademy Learning App पर अपना Account कैसे बनाए

Unacademy Learning Application पर अपना अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से अन एकेडमी लर्निंग एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद आप Unacademy Learning Application को Open करें।

Application open करने के बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालें और फिर Done की बटन पर क्लिक करे।

ऐसा करते ही अनअकैडमी एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट बन जाएगा। आप यह सेम प्रोसेस अनअकैडमी एजुकेटर एप्लीकेशन पर भी करेंगे। इस तरह आप दोनों प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना लेंगे।

यह सब होने के बाद आपको अपने बारे में जानकारियां इसमें भर देनी है और उसके बाद Submit कर देना है।

इसके बाद कुछ दिनों के बाद आपको अनअकैडमी टीम की तरफ से एक ईमेल आएगा जिसमें यह बताया गया होगा कि आप अनअकैडमी में काम करने के लिए पास हुए हैं या नहीं।

Unacademy से पैसे कैसे कमाए

Unacademy Educator एक ऐसा Application है जिसमें आप काफी आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप लेक्चर देकर, अपने ज्ञानवर्धक वीडियो को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपकी कमाई तब होगी जब लोग आपके वीडियो को देखने लगेंगे।

इसके अलावा अगर आपने कोई Course तैयार किया है और कोई आपके कोर्स को खरीदता है तब भी आपको पैसे मिलेंगे। इसमें पैसे कमाने की अपार संभावना है क्योंकि इस Application को भारत में कई लोग इस्तेमाल करते हैं।

जब आप Unacademy पर एक निश्चित रकम कमा लेते हैं, तब आप उसे अपने बैंक अकाउंट अथवा Paytm अकाउंट में ले सकते हैं।

Unacademy से जुड़ी कुछ अन्य बातें

Unacademy app के फाउंडर रोमन सैनी हिमेश सिंह तथा गौरव मुंजाल है। वर्तमान में Unacademy Application India में ऑनलाइन शिक्षा का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जहां आसान और फ्री शिक्षा कई लोग प्राप्त कर रहे हैं।

अगर हम Unacademy की बात करें तो यहां पर इस समय 15,000 से अधिक पाठ्यक्रम चलाने वाले लोग हैं और लगभग सभी विषयों पर अपने ज्ञान को आम जन तक पहुंचा रहे हैं। 

Unacademy के YouTube Channel पर 3 Million से अधिक से स्क्राइबर्र है और इस एप्लीकेशन में 6000 से अधिक लोगों द्वारा कोर्स तैयार किए जाते हैं।

Unacademy पैसे कैसे कमाता है

दुनिया में आजकल पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और उन्हीं तरीकों में से एक तरीका है फंडिंग का। आप चाहे तो बड़े-बड़े कंपनियों को खुद से यह बोलकर जोड़ सकते हैं कि अगर वह आपको फंडिंग करेंगे तो आप उनकी कंपनी का नाम अपने साथ जोड़ेंगे।

परंतु ऐसा करने से पहले एक बात का ख्याल जरूर रखें कि आपका आईडिया उन्हें पसंद आना चाहिए। ठीक इसी तरह अनअकैडमी भी अपनी कंपनी के लिए पैसे इकट्ठा करती है।

अनअकैडमी को कई कंपनियां करोड़ों रुपए का फंड देती हैं। इसमें से मुख्य कंपनियां Sequoia, Nexus है। इसके अलावा Unacademy Application Unacademy plus नाम से एक कोर्स चलाती है।

जब यह कोर्स कोई पढ़ने वाला खरीदता है तब Unacademy की कमाई होती है। परंतु अनअकैडमी कि ज्यादातर कमाई फंडिंग से ही होती है।

अनअकैडमी पर कौन सा विषय पढ़ सकते है

जैसा कि आप जानते हैं कि Unacademy पर पढ़ाने वाले लोग हाईली एजुकेटेड होते हैं इसलिए आप यहां पर हर तरह के कोर्स सीख सकते हैं।

फिर चाहे वह Graphic से जुड़ा हुआ कोर्स हो या फिर यूपीएससी से जुड़ा हुआ कोर्स। इसके साथ आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

FAQ

1. अनअकैडमी का मतलब क्या होता है?

अनअकैडमी भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन शिक्षा पहुंचने वाला platform है। अनअकैडमी की शुरुआत यूट्यूब चैनल के रूप में हुई थी जिसे 2010 में गौरव मुंजल ने बनाया था।

इसके बाद 2015 में Roman Saini और Hemesh Singh ने इस YouTube प्लेटफार्म को ज्वाइन किया और तीनों ने मिलकर अनअकैडमी को एक प्राइवेट कंपनी बना दिया।

2. क्या अनअकैडमी ऐप फ्री है?

अपने पीसी पर अनअकैडमी ऐप को निःशुल्क एक्सेस करने का अवसर न चूकें।

3. अनएकेडमी क्या करती है?

यह छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे जेईई, एनईईटी, यूपीएससी, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, गेट, यूपीएससी एनडीए, सीयूईटी, बोर्ड इत्यादि) के लिए तैयार करता है, साथ ही मूलभूत (के-12) और कौशल निर्माण पाठ्यक्रम (प्रोग्रामिंग, फोटोग्राफी) पर सामग्री भी प्रदान करता है।

4. क्या अनअकैडमी छात्रों के लिए अच्छा है?

“उन छात्रों या लोगों के लिए सबसे अच्छा मंच जो प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं।” 

5. Unacademy में कितने छात्र पढ़ते हैं?

Unacademy भारत का सबसे बड़ा शिक्षण मंच है जो छात्रों को उनकी कॉलेज प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने में मदद करता है।

50 मिलियन से अधिक दैनिक उपयोगकर्ताओं, 5,000 शहरों में फैले 47,000 प्रमुख शिक्षकों और शिक्षार्थियों के साथ, अनअकैडमी हर महीने 160,000 से अधिक लाइव कक्षाएं आयोजित करता है।

6. भारत में Unacademy के कितने केंद्र हैं?

वर्तमान में, 38 अनअकैडमी ऑफ़लाइन केंद्रों का नेटवर्क पूरे भारत के लगभग 32 शहरों में फैला हुआ है।

यह विशेष रूप से आईआईटी-जेईई और एनईईटी की तैयारी के लिए समर्पित है। पिछले वर्ष में, Unacademy ने 23 से अधिक शहरों में 126 हाइब्रिड केंद्रों की स्थापना भी शुरू की थी।

7. Unacademy में कितने कर्मचारी काम करते हैं?

इसके बाद Unacademy में कर्मचारियों की संख्या कम होकर 3,000 से भी कम रह जाएगी। 2022 के शुरू में कंपनी में 6,000 कर्मचारी काम कर रहे थे।

8. Unacademy पर शिक्षक कैसे बने?

Unacademy Educator बनने के लिए आपको Unacademy Educator App Download करना होगा जहां से आप अपने Number से Register करेंगे एवं अपनी सारी जानकारियां देंगे जिसके बाद आपको एक 3 मिनट का Video बनाना होगा।

जो अनअकैडमी Team के द्वारा Review किया जाएगा और अगर आप का Video अच्छा रहा तो आप आगे Unacademy की Team को Join कर सकते हैं।

जरूर देखे :-

आशा है HTIPS पर दी गयी अनअकैडमी की यह जानकारी आपको पसंद आएगी और आप इसको समझ पाएंगे।

यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो Comment में जरूर पूछे।

4 thoughts on “Unacademy क्या है Unacademy से पैसे कैसे कमाए”

  1. sir maafi chahti hu aapke article me
    kuch jankariya missing h
    jaise sari jankari fill karne ke bad apko ek 3min ka demo lesson banana hota hai. wo submit karne ke bad he apko mail ata hai apke select hone ya na hone ka….

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.