रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

आप रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कर रहे हैं तो आप सही पेज पर आए हैं क्योकि यहाँ हमने RRB NTPC Exam की तैयारी से संबंधित समस्त जानकारी विस्तार में दी है।

पिछले पेज पर हमने MPPSC परीक्षा और MP Police Constable परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी शेयर की है उसे जरूर पढ़े।

चलिए अब इस पेज पर NTPC Exam Pattern & Syllabus आदि की जानकारी पढ़कर रेलवे ग्रुप डी की तैयारी की जानकारी को पढ़कर समझते है।

रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कैसे करें

वैसे तो सभी सरकारी परीक्षाओ की तैयारी करना आसान कार्य है लेकिन आज के समय Competition की वजह से परीक्षा में पास होने के साथ-साथ नौकरी के लिए चयनित होना एक कठिन कार्य हो गया है

लेकिन यदि आप नीचे दिए गए Steps को Follow करते है तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आप जल्दी ही रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को पास करके रेलवे में नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।

रेलवे ग्रुप डी की तैयारी शुरू करने से पहले आपके पास रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने की पात्रताओं का होना आवश्यक है इसलिए सबसे पहले रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए जरुरी योग्ताओ को समझ लेते है।

रेलवे ग्रुप डी के लिए योग्यताएं

यदि आप कोई गवर्मेंट एग्जाम दे रहे हैं तो आपको ज्ञात होगा कि सरकार सभी सरकारी परीक्षा के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित करती हैं उसी तरह NTPC के लिए भी सरकार ने कुछ जरूरी योग्यताएं निर्धारित की हैं जो निम्नानुसार है।

1. शैक्षणिक योग्यता

अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के लिए योग्यताएं :-

अंडर ग्रेजुएट मतलब यदि अभी अपने सिर्फ बारहवीं की परीक्षा पास की और आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे है तो आप RRB NTPC की निम्न पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है।

जुनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट : उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए और उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश की कम्प्यूटर टाइपिंग भी आनी चाहिए।

अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट : उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए और हिंदी और इंग्लिश दोनों की कम्प्यूटर टाइपिंग भी आनी चाहिए।

जुनियर टाइम कीपर : उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए और हिंदी और इंग्लिश दोनों की कम्प्यूटर टाइपिंग भी आनी चाहिए।

ट्रेन क्लर्क : उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।

कमर्शियल कम टिकट क्लर्क : उम्मीदवार को 12वीं में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।

ग्रेेजुएट पोस्ट के लिए योग्यताएं :-

ट्रैफिक असिस्टेंट : उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

गुड्स गार्डस :

  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • सिनियर कमर्शियलकम टिकट क्लर्क
  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट :

  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश की कम्प्यूटर टाइपिंग आती हो।

जुनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट :

  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश की कम्प्यूटर टाइपिंग आती हो।

सिनियर टाइम कीपर :

  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश की कम्प्यूटर टाइपिंग आती हो।

कमर्शियल अप्रेंटिस : उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

स्टेशन मास्टर : उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

जरूर पढ़े :

2. आयु (Age)

अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के लिए आयु

  • उम्मीदवार की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
  • ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवार को 3 साल की छूट है।
  • एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट है।

ग्रेजुएट पोस्ट के लिए आयु

  • उम्मीदवार की आयु 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।
  • ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवार को 3 साल की छूट है।
  • एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट है।

3. आयु में छूट

श्रेणियाँआयु में छूट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग3 वर्ष
पूर्व सैनिक3 वर्ष

4. परीक्षा शुल्क

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये/- परीक्षा शुल्क भुगतान करना होगा।
  • एससी/एसटी, पीडबल्यूडी, महिला, एक्ससर्विस मेन उम्मीदवार को 250 रुपये/- परीक्षा शुल्क भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से या ऑफलाइन एसबीआई चालन से और पोस्ट ऑफिस चालन से किया जा सकता है।
  • उम्मीदवार को आवेदन शुल्क अंतिम तारीख से पहले जमा करना होगा।

5. वेतन

अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के लिए वेतन

जुनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट19900 रुपये/-
अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट19900 रुपये/-
जुनियर टाइम कीपर19900 रुपये/-
ट्रेन क्लर्क19900 रुपये/-
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क21700 रुपये/-

ग्रेजुएट पोस्ट के लिए वेतन

ट्रैफिक असिस्टेंट25500 रुपये/-
गुड्स गार्डस29200 रुपये/-
सिनियर कमर्शियलकम टिकट क्लर्क29200 रुपये/-
सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट29200 रुपये/-
जुनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट29200 रुपये/-
सिनियर टाइम कीपर29200 रुपये/-
कमर्शियल अप्रेंटिस35400 रुपये/-
स्टेशन मास्टर35400 रुपये/-

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
  • इस पेज पर आपको आपके आवेदन पत्र का लिंक दिखेगा।
  • वेबसाइट पर आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019 पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं ।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी को सही से भरें।
  • आवेदन पत्र भरने की प्रकिया को जमा करने के बाद उम्मीदवार उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिंगनेचर को स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र सबमिट कार्ड के बाद उसका प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पैटर्न

सबसे पहले तो हमे ज्ञात होना चाहिए कि RRB की परीक्षा तीन चरणों में होती है

इन तीन चरणों में दो चरणों में पास होने के पश्चात ही हमारा चयन आरआरबी एनटीपीसी के लिए किया जाता है।

इसलिए आपका लक्ष्य इन तीनो परीक्षाओ के लिए तैयार होना है और तीनो परीक्षाओ की तैयारी एक साथ मुश्किल है इसलिए एक एक करके तीनो परीक्षाओ की तैयारी करना बेहतर होता है।

RRB NTPC परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी इसमें पहला चरण । होगा जो  की ऑनलाइन कंप्यूटर पर एग्जाम होगा इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे 1/3 की माइनस मार्किंग की जाएगी तो चलिए NTPC का चरण । का Syllabus पढ़ते हैं।

चरण ।

विषयप्रश्नअंकसमयावधि
गणित3030 
सामान्य बुद्विमत्ता तथा रिजनिंग303090 मिनट
सामान्य जागरूकता4040 
कुल100100 

 रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बातें

  • प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा।
  • इसमें 1/3 या 0.33 अंक की नकारात्मक अंकन होगा।
  • चरण । या CBT । सभी पदों के लिए सामान्य हैं।
  • चरण । में 100 प्रश्न जिसके अंक सामान्य होंगे।
  • इसमें प्रत्येक प्रश्न सही होने पर 1 अंक दिया जाएगा और लगातार तीन प्रश्न गलत होने पर 0.33 अंक काट लिया जाएगा।

जो उम्मीदवार चरण । की परीक्षा पास कर लेंगे उन्हीं उम्मीदवारों को चरण ।। में बैठने मिलेगा चरण ।। में जितने रिक्त पद होंगे उसके अनुसार 20 गुना उम्मीदवारों को चरण ।। में बैठने का मौका मिलेगा।

चरण ।।

विषयप्रश्नअंकसमयावधि
गणित3535 
सामान्य बुद्धिमत्ता तथा रिजनिंग353590 मिनट
सामान्य जागरूक5050 
कुल120120 
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक होता हैं।
  • हर एक प्रश्न के लिए 0.33 अंक का नकारात्मक अंक होगा।
  • चरण ।। का एग्जाम ही महत्वपूर्ण हैं।

चरण । और चरण ।। के बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षण / स्किल टेस्ट / DV राउंड आयोजित होंगे।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा सिलेबस

गणित

  • अंक गणित
  • सरल गणित
  • दशमलव
  • भिन्न
  • एल.सी.एम तथा एच. सी एफ
  • अनुपात तथा समानुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ तथा हानि
  • समय तथा कार्य
  • समय तथा दूरी
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृदि ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति
  • प्राथमिक बीजगणित
  • प्राथमिक सांख्यिकी

सामान्य बुद्विमत्ता एवं रीजनिंग

  • सादृश्य
  • कोडिंग तथा डिकोडिंग
  • संबंध
  • वेन आरेख
  • निर्णयन
  • समानताएं तथा भेद
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • पहेली
  • न्याय निगमन
  • कथन – निष्कर्ष
  • कथन क्रियाविधि
  • संख्या तथा वर्णमाला अनुक्रम का समापन
  • गणितीय संचालन
  • जम्बलिंग
  • डेटा पर्याप्ता
  • मानचित्र
  • ग्राफ की व्याख्या

सामान्य जागरूकता

  • भारतीय साहित्य
  • भारतीय कला तथा संस्कृति
  • भारत में परिवहन प्रणाली
  • प्रमुख सरकारी कार्यक्रम
  • भारत तथा विश्व के प्रसिद्ध व्यक्ति
  • संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  • भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
  • स्मारक तथा भारत के स्थल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत की वनस्पति और जीव
  • भारत और विश्व में बड़े पैमाने पर पर्यावरणीय संबंधी मुद्दे।
  • गेम्स तथा स्पोर्ट्स
  • सामान्य संक्षिप्तिकरण
  • कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें।
  • भारत और विश्व का भौतिक,
  • सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  • अंतरिक्ष और मानव के परमाणु
  • भारत के महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र संगठन
  • भारतीय राजनीति और शासन
  • संविधान और राजनीतिक प्रणाली
  • कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास

रेलवे ग्रुप डी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

जो उम्मीदवार सीबीटी 1 और 2, स्कील टाइपिंग टेस्ट और एप्टिट्यूड टेस्ट में पास हो जाएंगे उन सभी उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उम्मीदवारों को निन्मलिखित दस्तावेज की ऑरिजनल कॉपी और फोटो कॉपी अपने साथ लेकर जानी होगी।

1. 10वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण के लिए)
2. 12वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
3. ग्रेजुएशन डिग्री
4. एससी एसटी सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
5. ओबीसी-एनसीएल सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
6. इनकम सर्टिफिकेट
7. मायनोरिटी सर्टिफिकेट
8. मेडिकल सर्टिफिकेट (पीडब्लयूबीडी के लिए)
9. डिसचार्ज सर्टिफिकेट (एक्स सर्विसमेन)
10. जे एण्ड के डोमिसिल सेर्टिफिकेट (यदि हो)
11. डेथ सर्टिफिकेट (विधवा महिला उम्मीदवार के लिए)
12. एनओसी (एक्स सर्विसमेन)
13. आवेदन शुल्क की स्लिप
14. एलिजब्लिटी सर्टिफिकेट
15. आरआरबी एनटीपीसी 2019 मेडिकल टेस्ट

रेलवे ग्रुप डी भर्ती की अंतिम चयन प्रक्रिया मेडिकल टेस्ट की होगी। सभी परीक्षाओं में और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पास हुए उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा उन्हें शारीरिक तौर पर पूरा स्वस्थ होना चाहिए। मेडिकल टेस्ट की अधिक जानकारी के लिए इसे देखें।

इस पेज पर दी गयी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।

यदि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कैसे करे पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

3 thoughts on “रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कैसे करे”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.