आज के समय में Internet से पैसे कमाने के बहुत तरीके है जिसमे से एक तरीका Domain Flipping Business भी है।
यदि आप ऑनलाइन बिज़नेस को खोज रहे है तो Domain Flipping Business आपके लिए वरदान साबित हो सकता है
Domain Flipping Business की जानकारी बहुत काम लोगो को होती है इसलिए एक पेज पर हमने Domain Flipping Business से संबंधित जानकारी विस्तार में शेयर की है जिसको पढ़कर आप आसानी से Domain Flipping Business शुरू कर पाएंगे।
पिछली पोस्टों में हम अनेक Business Ideas और पैसे कमाने के तरीके शेयर कर चुके है जिन्हे जरूर पढ़े।
चलिए Domain Flipping के बारे में जानकारी को समझते है।
Domain flipping क्या है?
किसी भी Domain name को खरीद कर कुछ समय बाद अच्छी कीमत पर बेचना Domain flipping busines कहलाता हैं।
Domain flipping Business से पैसे कमाने के लिए Domain name खरीदना होते है और उनको अच्छे दामों में बेचना होता है जोकि बहुत आसान काम है।
आप घर पर बैठे बैठे सिर्फ एक कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से इस व्यापार को आसानी से Operate कर सकते है।
इस बात का ध्यान भी रखें कि आप जो भी डोमेन नेम खरीद रहे हैं वह कुछ Unique होना चाहिए जिसकी डिमांड पूरी दुनिया में होनी चाहिए, तभी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Domain flipping Business करने वाला व्यक्ति हमेशा सही समय का इंतजार करता है और हमेशा ऐसे Domain name को खरीदता है जिसके बारे में उसे लगता है कि यह Domain बाद में पॉपुलर हो जाएगा।
Domain flipping Business हाल ही में अस्तित्व में आया है इसके द्वारा भारत सहित दुनियाभर के लोग अच्छे खासे रुपए कमा रहे हैं।
इस बिजनेस में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपके द्वारा कम दाम पर खरीदे गए डोमेन लाखों रुपए में बिक जाते हैं।
Domain flipping Business के लिए अच्छा Domain कैसे select करें?
Domain flipping Business में डोमेन खरीदना तो बहुत आसान है परंतु एक अच्छा सा Domain Name खरीदने के लिए थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
Domain Name खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना होता है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
– Domain flipping Business के लिए हमेशा ऐसा Domain Name जो छोटा हो।
– इसके साथ ही उस Domain का DA और PA अवश्य Cheak करें।
– आप जो भी Domain Name खरीदे वह कुछ अलग तरीके का होना चाहिए।
– इसके अलावा Domain में किसी भी तरह का Spam ना हो, जैसे किसी बड़ी वेबसाइट से मिलता जुलता डोमेन ना हो।
– आपका Domain बिल्कुल नया होना चाहिए।
दोस्तों Domain Name लेने से पहले अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आप एक अच्छा सा Domain Name ले सकते हैं और आप उस Domain Name से अच्छे से अच्छा फायदा कमा सकते हैं।
जरूर देखें : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
Domain Name खरीदने की रणनीति
अगर आप एक अच्छा Domain flipping Businessman बनना चाहते हैं और इस बिजनेस से अच्छी आय अर्जित करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान जरूर रखना पड़ेगा।
आप जो भी Domain Name खरीदे वह किसी ना किसी की वर्ड पर आधारित होना चाहिए, साथ ही उसमें कम से कम शब्द होने चाहिए। इसके अलावा डोमेन नेम खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने चाहिए।आप ऐसा डोमेन खरीदें जो कम से कम कीमत में हो और अधिक से अधिक कीमत में भी गए।
इसके अलावा आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप कभी भी किसी दूसरी बड़ी वेबसाइट अथवा दूसरे बड़े ब्रांड से मिलता-जुलता डोमेन ना खरीदें।
ऐसा करने से आपके ऊपर केस हो सकता है और अगर आप ऐसा Domain खरीदते हैं तो वह स्पैम की श्रेणी में जाता है जिससे आपको कोई भी फायदा नहीं होगा।
नीचे हम आपको कुछ Spam Domain नेम की लिस्ट दे रहे हैं। इससे आप अंदाजा लगा लेंगे आपको इस तरह का कुछ भी काम नहीं करना है।
- Facebookk.com
- Bookfacebook.org
- Fbbook.com
- WwhatsApp.com
- Twwitter.com
इसके अलावा अगर आप Domain flipping Business करना चाहते हैं तो आप हमेशा डोमेन का Extension भी प्रसिद्ध ही लें।
जैसे .com,.net,.org,.in
यह चारों एक्सटेंशन में से आप कोई भी एक्सटेंशन का डोमेन ले सकते हैं क्योंकि यह एक्सटेंशन बहुत ही प्रसिद्ध है।
जरूर देखे : Small Business Ideas in Hindi
Domain Name कहा से खरीदे?
आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां से आप Domain Name खरीद सकते हैं इनमें से कई ऐसी वेबसाइट है जो ज्यादा प्रसिद्ध नहीं है।
इसलिए हमने नीचे कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम बता रहे हैं जो प्रसिद्ध और विश्वसनीय है आप यहां से अपनी पसंद का Domain कम से कम दाम में आसानी से खरीद सकते हैं।
- Godaddy
- Namecheap
- Hostgator
- Bigrock
यह कंपनियां Domain Name खरीदने के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और विश्वसनीय है।
यहां पर आपको डोमेन नेम खरीदने के बाद पेमेंट करने के सभी प्रकार के विकल्प दिए जाते हैं।
जरूर देखे : Online Business Ideas in Hindi
Domain name कहाँ बेंचे?
अगर आप Domain flipping Business से अच्छे रूपए कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले .Com एक्सटेंशन को ही सिलेक्ट करना है क्योंकि .COm एक्सटेंशन दूसरे किसी भी एक्सटेंशन से सबसे ज्यादा पॉपुलर होता है।
चलिए अब मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम बता रहा हूं जहां पर आप डोमेन नेम को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
- Sedo.com
- budomains.com
- Flippa.com
- Cax.com
- 4.cn
- afternic.com
- hugedomains.com
- GodaddyAuction.com
- aftermarket.com
- Ebay.com
- huntingmoon.com
ऊपर हमने जितनी भी वेबसाइट दी है यह वेबसाइट जब आप अपना Domain Name Sell करते हैं तब ब्रोकर का काम करती है और जब आपका डोमेन नेम अच्छे दाम में बिक जाता है तब यह आपसे कुछ परसेंटेज लेती है।
Domain Name खरीदने के बाद क्या करे?
अगर आपने कोई भी डोमेन खरीद लिया है तो उसके बाद जब तक आपका Domain Name अच्छे दामों में नहीं बिकता है तब तक आप उसे अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए भी यूज कर सकते हैं और जब आप उस डोमेन नेम को यूज करेंगे तो उस Domain की Value भी बढ़ जाएगी।
कुछ महंगे बिके हुए Domain के नाम
साल 2012 में आईआईटी के कुछ छात्रों ने मिलकर Real Estate Search Portal Housing.co.in की शुरुआत की थी
लेकिन जब कुछ दिनों बाद उन्होंने इसका डोमेन बुक कराने की सोची तब उन्हें पता चला कि Housing.Com के नाम से एक वेबसाइट है। इसके बाद छात्रों ने उस साइट के मालिक की खोजबीन की और उसके मालिक से उस domain को तीन करोड़ में खरीदा था।
इसके अलावा एक छात्र ने साल 2015 में मार्क जुकरबर्ग की बेटी के नाम से एक Domain Boook किया था और फिर जब मार्क जुकरबर्ग ने अपने बेटी के नाम का Domain Name लेना चाहा तो उन्हें पता चला कि वह डोमेन पहले से ही बुक हो गया है। तब उन्होंने उस छात्र को ₹47000 देकर उसे छात्र से वह डोमेन नेम खरीद लिया।
एक और उदाहरण के तौर पर दिल्ली के एक युवक ने Oddeven.com का डोमेन रजिस्टर करवाया था जिसे बाद में दिल्ली की एक टैक्सी कंपनी ने ₹800000 देकर खरीद लिया।
Top 8 Most Expensive Domain Names
1. insurance.com : इस डोमेन नेम को साल 2010 में 35.6 million dollars में खरीदा गया था।
2. VacationRentals.com : इस डोमेन नेम को साल 2007 में 35 million dollars में खरीदा गया था।
3. PrivateJet.com : इसे साल 2012 में 30.18 मिलीयन डॉलर में खरीदा गया था।
4. internet.com : इसे साल 2009 में 18 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था।
5. 360.com : इसे साल 2015 में 18 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था।
6. insure.com : इसे साल 2009 में 16 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था।
7. Hotels.com : इसे 2001 में 11 मिलीयन डॉलर में खरीदा गया था।
8. Fund.com : इसे 2008 में 9 million dollars में खरीदा गया था।
Domain flipping Business से संबंधित मत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. क्या domain flipping लीगल है?
जी हां domain flipping पूरी दुनिया में बिल्कुल वैध है क्युकी domain name खरीदना एक लीगल प्रक्रिया है क्युकी इसमें आप ट्रस्टेड और सरकार से ऐप्रिव्ड website से पेमेंट देकर डोमेन खरीदते है। इसलिए ये आपका अधिकार है कि आप अपने डोमेन को किसी को भी बेच सकते है।
2. क्या Domain flipping Business Profitable है?
जी है ये business बिल्कुल लाभदायक हैक्योंकि इस बिजनेस में आपका सस्ते में खरीदा गया डोमेन कभी-कभी बहुत ही महंगे दामों में बिक जाता है इस बिजनेस में नुकसान होकर चांस बहुत ही कम है। इसलिए आप इस बिजनेस में अपना हाथ आजमा सकते हैं।
जरूर देखे : Tiffin Service Business कैसे शुरू करें?
आशा है Domain Flipping Business की जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आप आसानी से इस व्यापार को शुरू कर पाएंगे।