Wining Keywords Research, Online Marketing का आधार है।
यदि आपको पता नही है कि Blog के किस Articles में किस keywords को target कर रहे है तो आप सिर्फ अपना समय बर्बाद कर रहे हो।
जब मैंने Oct 2017 में Blogging की शुरुआत की थी तो मुझे Keywords Research का कोई ज्ञान नही था और मैं एक गलती बार बार कर रहा था।
मैं Google Keywords Planner में Competition Column को देखता था और Low Competition Keywords पर पोस्ट बनाकर Rank करने की कोशिस करता था।
आप ऊपर के Screenshot में low competition keywords को देख सकते है।
Blogging में नया होने की वजह से मैं इन Keywords को लेकर Google में Post को Rank करने की कोशिश करता था।
लेकिन वह Post कभी Rank नही हुई।
क्यो?
क्योकि यह Competition Column सिर्फ Advertisers के लिए है ना कि Bloggers के लिए।
यदि आप इन Keywords के लिए Advertise करना चाहते है तो इसके लिए आप Google ads पर आसानी से Advertise कर सकते है क्योकि इस keywords के लिए Advertiser की संख्या कम है इसलिए Competition low show कर रहा है।
Competition Column यह नही दिखता कि Keywords Competition low होने पर उस keywords पर Post लिखकर आप google में आसानी से Post को Rank कर सकते है।
इसलिए सबसे पहले यह Doubt Clear कर लीजिए कि Competition Column यह निर्धारित नही करता कि Keywords पर Google में कितना Competition है।
आशा है मैं जो आपको समझना चाहता हूँ। अब वह आप समझ गए होंगे।
Wining Keywords Research की दूसरी गलती
आप जब भी Post को SEO friendly बनाने के लिए Keywords खोजते है तो Keywords planner में Average Monthly Search Volume को देखते है।
जो आपकी दूसरी सबसे बड़ी गलती है।
क्यो?
क्योकि Google Algorithms के अनुसार Google एक वर्ष में search किये गए data को 12 से भाग देकर Average Monthly Search Volume निकलती है।
चलिए देखते है यह कैसे काम करता है।
Keywords Planner में Keywords के ऊपर थोड़ा सा mouse hover करने पर आप प्रत्येक month की अलग अलग Search Volume देख सकते है।
इसमें सबसे महत्वपूर्ण Graph को देखना है।
कि keyword का Search Volume बढ़ रहा है, कम हो रहा है या एक जैसा है।
चलिए आपको दूसरे Keywords का Ghraph दिखाते है।
देखिए Happy New Year keywords का search volume 2,01,000 है जो कि गलत है।
क्योकि यह keywords सिर्फ दिसंबर और जनबरी में search किया जाता है।
दूसरे महीनों में इसके लिए search volume शून्य होता है।
Google एक साल में search किये गए डेटा को लेकर 12 से भाग देकर महीने के search volume को दिखता करता है।
जहाँ Happy New Year Keywords के लिए Average monthly search Volume 2,10,000 दिखता है।
यदि आप इस तरह के Keywords को target करके blog Post बनाते है तो आप बहुत समय बर्बाद कर रहे है।
ऐसे अनेक Keywords है जिनका search voloum होता जाता है जिनको चुनना गलत होता है।
Wining Keywords का चुनाव कैसे करे?
सबसे अच्छे Keywords वह है जो sale करते है।
यह Keywords आपके Blog traffic और sales दोनो को बढ़ाते है।
जिससे आपके ब्लॉग अधिक profitable बनता है।
उदाहरण – Best Android 4 G Mobile
इस keywords में हम देख सकते है कि कोई व्यक्ति Mobile Phone खरीदना चाहता है।
इसलिए वह Best Mobile को search कर रहा है।
अन्य Keywords – Cheapest Car Decor Centre
इस keywords को देखकर हम समझ सकते हैं की कोई व्यक्ति सस्ते car decor centre को खोज रहा है। अतः उसको सस्ते में car decorate करवानी है।
इस तरह के keywords को हम Wining Keywords कहते है। जिन्हें Buyer intent keywords भी बोल सकते है।
Wining Keywords आसानी से कैसे खोजे?
Google Keywords Planner में एक विकल्प होता है Include to Keywords
ऊपर की फ़ोटो में आप देख सकते है हमने Best Words वाले Keywords को filter किया है।
जिससे हमें सिर्फ Best Words वाले Keywords ही planner में दिखाई दे रहे है।
आप देख सकते है keywords planner में हमे 4 अच्छे Keywords मिल गए है जिसमे Best Word includ है।
अब हम इन keywords ओर और research करेंगे और इनको target करके Blog post बनाएगे।
नीचे कुछ Keywords modifier दिए है जिनसे आप Wining Keywords निकाल सकते है।
- Cheapest
- Discount
- Best
- Offer
- Coupon
- Where to buy
- Cheap
- Promo
- Review etc.
आप इन Keywords Modifires के द्वारा अनेक wining keywords निकल सकते है।
Bunos Tip : Use Keywords Everywhere
आप chorm browser में keywords everywhere extension का उपयोग करे।
जिससे आप जब भी google में कुछ search करेंगे आपको उस keywords का search volume दिखेगा।
जिसको देखकर आप keywords planing और new post की planning कर पाएंगे।
Conclusion
यदि आप अपने Blog के profitable बनाना चाहते है तो आपको keywords planning करना बहुत जरूरी है।
जिसके लिए आप Wining Keywords को जरूर target करे।
Wining Keywords को target करके आप Affiliate marketing के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते है।
यदि आप google adsense के द्वारा पैसा कमाते है तो high CPC keywords को target करें।
आशा है HTIPS की यह पोस्ट Wining Keywords Research आपको पसंद आयी होगी।
Wining Keywords Research से सम्बंधित किसी भी तरह के प्रश्न के लिए comments करे।
Very Good Knowledge thankyou so much bro
very Good Information brother
कीवर्ड रिचर्स भी बहुत अच्छा पोस्ट है यह मेरे लिए एक गाइड लाइन है
Nice article brother….
Thank you and keep visiting.
Blog post k liye keyword research bhot zaruri hai. Thankyou apne bhot detailed information di hai Keyword Research Topic p.
Keep Visiting Annaya.
Bahut hi Achchi Post Likhte ho Thanks for share Amazing Information
Feedback ke liye Thanks Ashok
आपने सच में हमे इतनी सुंदर जानकारी दी
धन्यवाद sir
Very amazing information sir…
I am such appreciate with your content.
Ji
शानदार पोस्ट
Feedback ke liye Thank you
once again smart piece of work
Thank you for your feedback
बहुत अच्छी जानकारी सर बहुत-बहुत धन्यवाद
education website ke liye keyword kaisi khoje
Yahi same process follow kijiye sir
aur aap Ubersugest ka upyog kar skte hai.
bahut hi helpful article publish ki hai aapne thank you share karne karne ke liye.
Nice article thanks for sharing..
KEEP VISITING
nice artical bhai
Thank you
Very nys post
Thank you
Nice post Aapki post seeMera AdSensee Approve hogaya
Thank you sir