VPN क्या हैं और कैसे काम करता हैं

आपने कभी सोचा हैं कि क्या होगा यदि:-

  • हमारे Password चोरी हो जाए?
  • हमारे द्वारा उपयोग किये गए इंटरनेट की जानकारी किसी को पता चल जाए?
  • Computer या Laptop में Save, Data Leak हो जाए?
  • या Bank Account ही Hack हो जाए?

ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो हम सिर्फ अपने तक ही रखना चाहते हैं।

प्रतिदिन हम इंटरनेट पर बहुत से काम करते हैं और Data को Upload और Download करते हैं ठीक उसी समय Hackers हमेशा उम्मीद में रहते हैं कि कब वो किसी भी व्यक्ति का महत्वपूर्ण Data को चोरी कर सकें।

इसलिए इस आर्टिकल में हम VPN की जानकारी को विस्तार से पढ़कर समझेंगे। क्योकि VPN हमारी इंटरनेट की चीजों को सुरक्षित करता है।

VPN क्या हैं

VPN एक प्रकार का Network होता हैं जिसका इस्तेमाल Privet Network और Wi-Fi को सुरक्षित करने के लिए किया जाता हैं।

यह एक Network की तकनीकी हैं जिसका इस्तेमाल करके आप Data को Hackers से बचा कर सुरक्षित कही भी Transfer कर सकते हैं।

VPN एक Software या Application के रूप में होता हैं जो हमारे सभी Original IP Address को हटा देता हैं और Hackers को एक अलग IP Address दिखाता हैं जो हमारे VPN Provider द्वारा हमें दिया जाता हैं।

VPN का Full Form Virtual Private Network हैं।

VPN Anonymous Web Browser करने से हमारी मदद करता हैं जिससे हम Banned Website को भी Visit कर सकते हैं VPN Point-to-Point Connection बनता हैं जिसके बीच मे कोई भी डेटा को हम देख नहीं सकते।

चलिए उदाहरण के द्वारा समझते हैं।

माना, आपने अपने Smart Phone में डालने के लिए किसी भी Company की सिम खरीदी और Data Balance का Recharge कर Google search करेंगे तो सबसे पहले यह Request Internet Service Provide Company के पास जाएगी।

सिम वाली Company आपके द्वारा Search किये डाटा को Google के Server तक पहुँचाती हैं ISP आपके Internet द्वारा किए हुए कनेक्शन को Block भी कर सकता हैं।

VPN कैसे काम करता हैं

VPN एक Server होता हैं जब आप VPN पर अपना Account बना कर Login करने के बाद किसी भी Website को Access करते हैं तो आपका कनेक्शन इनक्रिप्ट हो जाता हैं।

VPN एक Local Network का काम करता हैं अगर आप किसी भी Website को अपने मोबाइल के Browse पर Open करना चाहते हैं लेकिन वो Website Block हैं तो आप VPN द्वारा इस Website को Open कर सकते हैं VPN User की सभी Request को VPN के Server पर पहुँचाता हैं Server पर जा कर आप Website की सारी Information को आप अपने Laptop, Mobile या Computer पर आसानी देख सकते हैं।

VPN एक Server से दूसरे Server के बीच VPN Point-to-Point Connection बना देता हैं, Point-to-Point Connection बनाने से बीच में हमारा डेटा कोई चुरा नहीं सकता VPN का मुख्य कार्य ही आपको हमेशा सुरक्षा पहुँचाना होता हैं।

VPN को कैसे उपयोग करें

VPN के द्वारा हमें Secure Connection उपलब्ध रहता हैं VPN की मदद से User अपना Important Data Online रखते हैं जिससे हमारा Important data Hackers से Secure रहता हैं VPN की सहायता से Blocked Content भी देखा जा सकता हैं।

VPN दो तरह के होते हैं।

  • FREE
  • PAID

1. FREE: FREE VPN में आपको कुछ भी Pay नहीं करना पड़ता लेकिन इसमें सुविधाएं काफी कम मिलती हैं।

जैसे: Free Vpn में Advertises ज्यादा देखने को मिलती हैं कुछ VPN ऐसे भी होते हैं जिनमें VPN Provider’s कम Bandwidth देते हैं।

2. PAID: Paid Vpn के लिए आपको थोड़े पैसे Pay करने होंगे लेकिन Paid pvn बहुत ही Secure होता हैं इसमें Advertisement बिल्कुल भी Show नहीं होती और आपको Unlimited Bandwidth भी मिलती रहती हैं।

Smartphone में VPN का उपयोग कैसे करें

हमारे Smart Phone के लिए बहुत से free or Paid vpn आसानी से मिल जाते हैं यदि आप Paid vpn खरीदना चाहते हैं तो Windscribe, Kespersky, Nordvpn या बहुत से Vpn आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आप Paid VPN नहीं लेना चाहते और फ्री VPN लेना चाहते हैं तो आप TouchVPN App का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बारे में नीचे पूरी डीटेल के साथ step by step आपको बताऊँगी इस App को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई Username और Password की जरूरत नहीं होगी यह ऍप्लिकेशन्स आपके Phone में VPN की सारी Seating Setup कर देगा।

a) सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone के Play Store में जा कर उसमें TouchVPN लिख कर Search करना है।

b) TouchVPN को Search करके Install बटन पर Click करके Download करना हैं।

c) Download करने के बाद इस Application को Open करना हैैं फिर आपको location Select करना है।

d) उसके बाद Connect पर क्लिक करें जैसे ही आप कनेक्ट पर click करेंगे वैसे ही आपके Mobile में VPN Active हो जाएगा।

Computer में VPN कैसे इस्तेमाल करें

Computer में VPN का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक IP address और Username और Password की जरूरत पढ़ती हैं जो कि आपको इंटरनेट की मदद से फ्री में मिल जाएगा जिसको आप खरीद भी सकते हैं

लेकिन आज इस Artical के जरिए मैं आपको एक फ्री VPN जो कि Opera Company के द्वारा प्रोवाइड किया गया हैं जो कि एकदम फ्री हैं तो चलिए इसके बारे में नीचे पूरी डीटेल के साथ step by step आपको बताऊँगी

a) सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop में Opera Developer Software Install  करना है ये Software एकदम Free हैं।

b) Software को Install करने के बाद इसको Open कीजिए।

c) Open करने के बाद आपको ऊपर Side Menu में Click करने के बाद Setting में Click कीजिए।

d) Setting में Click करने के बाद आपको एक Privacy & Security पर Click करना हैं।

e) उसके बाद आपको VPN के Option पर Enable VPN पर टिक करना हैं।

f) इसके बाद आपके Opera ब्राउजर में VPN एक्टिवेट हो जाएगा।

g) एक्टिवेट होने के बाद आप इसी ब्राउजर के अंदर किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं।

h) आप जैसे ही इनेबल पर Click करते हैं VPN एक्टिवेट हो जाता हैं उसके बाद आपके URL के VPN लिखा हुआ आएगा।

i) आप VPN पर Click कीजिए आप VPN को On Off कर सकते हैं और आप अपनी Location भी बदल सकते हैं।

VPN के लाभ

  • आप VPN की मदद से किसी भी Website को ओपन कर सकते हैं।
  • आप VPN की मदद से Country Location Change कर सकते हैं।
  • जैसे:- America में Facebook Block हैं तो America वाले व्यक्ति VPN का इस्तेमाल करके अपनी Country Location Change कर सकते हैं और Facebook का Use कर सकते हैं।
  • इंटरनेट का इस्तेमाल करने पर आपको free vpn और paid vpn server मिल जाता हैं।
  • Google Play Store में ऐसे बहुत से App हैं जो free में VPN की Service देते हैं।
  • जब आप VPN Service का इस्तेमाल करते हैं तो सभी Data इनक्रिप्ट हो जाता हैं इसलिए आप VPN Service का इस्तेमाल करके हैकर्स से बच सकते हैं।

VPN के नुकसान

  • बहुत सी फ्री VPN Server आपके डेटा का Misuse भी कर सकती हैं क्योंकि फ्री VPN सर्वर में आपने जो एक्सेस किया उसकी पूरी जानकारी होती हैं।
  • VPN के द्वारा हैकर्स आपका डेटा चुरा कर कर बहुत हद तक अपनी पहचान छुपा सकता हैं।
  • अगर आप VPN का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट चला रहे हैं तो आपके इंटरनेट की speed थोड़ी कम होगी क्योंकि आपके और गूगल के बीच VPN सर्वर जुड़ जाता हैं।
  • VPN साफ्टवेयर में आपको लिमिटेड बैंडविड्थ मिलेगी।
  • यदि आप Free VPN साफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा Ad Show होगी।

आशा है VPN की जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

VPN से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए कमेंट करे।

2 thoughts on “VPN क्या हैं और कैसे काम करता हैं”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.