Site icon HTIPS

WordPress Blog पर Content Copy होने से कैसे रोकें

नमस्कार दोस्तो, इस पोस्ट में WordPress Blog पर Content Copy होने से कैसे रोकें की समस्त जानकारी कों पड़ेंगे।

यदि आप ऑनलाइन Content Publish करते है तो ऐसे बहुत से लोग है जो आपके Content का Copy कर सकते है।

कुछ लोग जानकारी के आभाव में ऐसा करते हैं लेकिन कुछ लोग अपने लाभ के लिए यह काम करते है।

यदि आपके Content को कोई भी व्यक्ति Copy करके अपनी website या Blog पर Publish करता है तो इससे आपको नुकसान होता है।

क्योकि Google दिन-प्रतिदिन चालक होता जा रहा है और वह Duplicate Content को खोजकर उसकी Ranking कम कर देता है।

इस परिस्तिथि में यदि आपका Content Copy करके कोई अपने Blog पर Publish करता है तो आपके Blog और Website की Ranking और Traffic दोनों कम हो जाती है।

कभी-कभी तो आपके Content से ज्यादा अच्छी Ranking, Copy करने वाले के Blog और website की भी हो जाती है।

इसलिए आपको अपने Blog के Content पर नजर बनाकर रखनी होती है।

Blog Content को किसने Copy किया है कैसे Check करें

आपको नियमित रूप से अपने Blog Content को check करते रहना चाहिए कि किसी ने आपके Content को चोरी तो नही किया है।

जिसको check करने के लिए आपको Google search Box में अपने Blog Post के title को डालकर title के आगे और पीछे ” को लगाकर search करना है।

जैसे – “पैसे कैसे कमाए

इसके द्वारा यदि आपके content ने किसी को चोरी किया होगा तो वह आसानी से आप पता कर सकते है।

Copy किये गए Content को Google Search से कैसे हटाए

यदि किसी ने आपके Content को चोरी किया है तो उससे संपर्क करके अपने Content को delete करने को जरूर बोले।

यदि फिरभी वह व्यक्ति आपके Content को उसके blog या website से delete नही करता है तो आप Google में DMCA Form भरके content को Google search से हटा सकते है।

जिससे google content चोरी करने वाले कि domain को भी google search से block भी कर सकता है।

इस तरह आप blog के चोरी हुए Content को आसानी से खोजकर google search से हटा सकते है।

लेकिन फिरभी आपको लगता है कि आपको अपने Blog पर Blog Post के Content को copy होने से रोकना है तो आप नीचे की जानकारी द्वारा आसानी से Content को copy होने से रोक सकते है।

Blog Post के Content को Copy होने से कैसे रोके।

Blog Post को Copy होने से रोकने का आसन तरीका यह है कि आप अपने Blog पर Right Click और text selection Disable करदे।

1. Wp Copy Protection

आप Wp Copy Protection & No Right Click Plugin को Install करके Settings करके Blog पर Content Copy होने से रोक सकते है।

आप नीचे की फ़ोटो को देखकर Wp copy protection Plugin की settings आसानी से कर सकते है।

इसके अतिरिक्त भी WordPress के अन्य Plugins है जिनका उपयोग करके भी आप Content को Copy होने से रोक सकते है।

2. CSS विधि से Content को Copy होने से रोकें

Content को copy होने से रोकने के लिए यदि आप Plugin का उपयोग नही करना चाहते तो आप नीचे दिए गए CSS code जो CSS editor में paste करके save करदे।

Code – 

body {
    -webkit-user-select: none;
    -moz-user-select: none;
    -ms-user-select: none;
    -o-user-select: none;
    user-select: none;
}

code, pre {
    -webkit-user-select: text;
    -moz-user-select: text;
    -ms-user-select: text;
    -o-user-select: text;
    user-select: text;
}

इस Code के द्वारा आपको Blog पर सिर्फ Codes को copy किया जा सकेगा और अन्य Content को copy करना सम्भव नही होगा।

यही code हम HTIPS Blog के Content को कॉपी होने से रोकने के लिए करते है।

आशा है WordPress Blog के Content को copy होने से रोकने की यह जानकारी आपको पसन्द आएगी।

पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह के प्रश्न के लिए comment करें।

Exit mobile version