Site icon HTIPS

Free Hosting Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए

Free Hosting Affiliate Program

दोस्तों आपने Free Hosting के बारे में तो सुना ही होगा आज मै आपको Free Hosting Affiliate Program के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों Web Hosting Companies अपने व्यापार को Promote करने के लिए अपने उपयोगकर्ताओ को सेवाओं के आलावा भी बहुत कुछ offer करती है जैसे की उनका Affiliate Program या फिर Free Hosting coupons Code.

इन्टरनेट पर पैसा कमाने के अनेक तरीके होते है लेकिन Affiliate Marketing उनमें से एक है जिसके माध्यम से आप बहुत ही कम समय में किसी के व्यापार को घर बैठे प्रमोट करके पैसा कामा सकते है।

web hosting दुनिया में कुछ कंपनी अपने Free Hosting Affiliate Program को Join करने के लिए कहती है जिसके बदले में आप लाखो रुपये कमा सकते है।

Affiliate marketing का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आपको अपनी तरफ से किसी भी पूँजी की जरूरत नही पड़ती है।

Godaddy, Hostgator, Blue Host सभी कंपनी अपने व्यापार को बढाने के लिए आपके बहुत ही कम कीमत में Hosting की सेवाए प्रदान करते है और साथ में आपको Free Hosting Affiliate Program का भी offer देते है ताकि आप उनका प्रोग्राम join करके उनके व्यापार को प्रमोट करने के साथ ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते है

Free Hosting Affiliate Program by – Googiehost

अगर आप अभी new Blogger है या फिर Student है और आपके पास Website बनाने के लिए पैसे नही है तो आप Googiehost से Free Hosting के साथ Free sub domain लेकर अपने व्यापार या personal website बना सकते है, GoogieHost आपको free unlimited hosting प्रदान करता है साथ में और भी बहुत से features देता है

Googiehost का Hosting Affiliate Program आपको प्रत्येक signup पर $.25 से लेके $.50 का payout करता है, यानी आपने आपनी Website, Blog या Youtube Channel पर अपना Affiliate Link को प्रमोट करके आप बहुत ही आसानी से पैसा कामा सकते है।

Free Hosting Affiliate Program के लिए कैसे apply करें

Free Hosting Affiliate Program को Join करके आप बहुत ही कम समय में बहुत से पैसे कामा सकते है क्योकि इंटरनेट पर लगभग सभी लोग अपने खुद की Website बनाने चाहते है लेकिन पैसे के आभाव में वो website नही बनाते है।

अगर हम उनसे ये कहे की आप अपनी खुद के वेबसाइट बना सकते है वो भी बिना किसी Coding जानकारी के तो कोई भी मना नही करेगा।

इसका मतलब अगर आप अपने Affiliate Link से अपने किसी मित्र को join करवा कर वेबसाइट बनवाने में मदद करते है तो आपके साथ आपके मित्र को भी लाभ होगा।

आज इन्टरनेट पर बहुत से Bloggers किसी न किसी बड़ी कंपनी के Affiliate Program को join करके अपने वेबसाइट पर प्रमोट करके अच्छा खाशा पैसा कामा रहे है तो बस फिर देर मत करिए और आप भी पैसा कमाने के लिए तैयार हो जाइए।

Googiehost के affiliate program को Join करने के लिए आपको बहुत ही आसान steps को follow करना है, मै आपको step by step बताऊंगा।

1. सबसे पहले Googiehost पर click करें।

2. उसके बाद आपको signup पर क्लिक करना है

3. उसके बाद आपको अगले पेज पर दो Pakage के लिंक दिए होंगे जिसमे से आपको Free Hosting वाला विकल्प चुनक करके आगे बढ़ना है

4. उसके बाद आपको अगले पेज पर अपना Domain name fill करना है, अगर आपने किसी और web होस्टिंग कंपनी से पहले से ही domain ले रखा है तो पहले वाले विकल्प को चुनकर आगे बढ़ सकते है लेकिन अगर आपके पास Domain लेने के लिए पैसे नही है तो आप Googiehost से Free Sub-Domain ले सकते है जो आपको lifetime के लिए फ्री में मिलेगा

5. अगले स्टेप में आपको hosting description  को fill करना है याद रखे जिस काम के लिए आप होस्टिंग ले रहे है वो ही fill करे वरना आपका होस्टिंग order accept नही किया जायेगा!

6. स्टेप में आपको अपनी प्रोफाइल की जानकारी भरनी होगी, जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, gmail ID, और भी बहुत जानकारी होती है सभी को सही से fill करने के बाद आपको अपना होस्टिंग आर्डर को प्लेस कर देना है.

आपका होस्टिंग आर्डर 12 से 24 घंटे के अंदर manual verification के बाद activate कर दिया जायेगा ज्यादातर लोग अपनी प्रोफाइल सही से fill नही करते है जिससे उनका Hosting order रद्द हो जाता है

Order activate होने के बाद आप अपने Dashboard में लॉग इन करके अपना Unique Referral लिंक मिलेगा जिसको आप अपनी Website, Blog, Youtube Channel पर लगा सकते है और जब कोई आपके लिंक से अपने लिए फ्री में वेबसाइट वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग आर्डर करेगा तो आपको बदले में $.25 से लेके $.50 तक पैसा मिलेगा।

Free Hosting Affiliate Program Hidden Term & Condition   

बहुत सी कंपनीज आपको एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा तो बना लेती है लेकिन जब आप उनके payout के लिए बोलते है तो कुछ न कुछ hidden term & condition बता कर आपका पैसा रोक लेती है, लेकिन Googiehost में एशा बिल्कुल भी नही है।

अगर आपके Hosting Referral Program से कोई भी सेल होती है तो ये कंपनी आपको ट्रैकिंग का भी आप्शन देती है जिससे आप अपने लिंक पर होने वाले पर क्लिक को देख सकते है।

इसके अंडर कोई भी छुपे Term और Conditions नही है बस आपको कुछ बातो का धयन रखना है

जैसे :-

उम्मीद करते है HTIPS ब्लॉग पर Free Hosting Affiliate Program की जानकारी भी आप सभी लोगो को पसंद आयी  होगी।

अगर आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत होती है तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते है, आपकी हेल्प करके हमें बेहद ख़ुशी मिलेगी।

Exit mobile version