Site icon HTIPS

मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक भर्ती 2023 वर्ग – 2

संविदा शिक्षक सिलेबस वर्ग-2

यदि आप मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको संविदा शिक्षक सिलेबस वर्ग-2 की जानकारी होना आवश्यक है।

इसलिए इस पेज पर हमने मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक सिलेबस वर्ग-2 की समस्त जानकारी शेयर की है जिसको पढ़कर आप आसानी से परीक्षा की तैयारी कर सकते है।

चलिए मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक सिलेबस वर्ग-2 को पढ़कर समझते है

मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग-2 सिलेबस

संविदा शिक्षक वर्ग 2 में सिर्फ एक प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा।

एक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाएगा इस पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सही उत्तर देने पर एक अंक मिलेगा।

  1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
  2. भाषा-1 (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत या उर्दू में से कोई एक भाषा)
  3. भाषा-2 (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत या उर्दू में से कोई एक भाषा)

(अ) गणित  (गणित शिक्षक के लिए)

(ब) विज्ञान (विज्ञान शिक्षक के लिए)

(स) सामाजिक विज्ञान (सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए)

(द) मुख्य भाषा ( हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत या उर्दू में से कोई एक भाषा )

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

(अ) बाल विकास

(ब) समावेशित शिक्षा की अवधारणा एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समझ।

(स) अधिगम और शिक्षा शास्त्र (पेडागीजी)

हिंदी भाषा

भाषायी समझ/अवबोध : भाषायी समझ/अवबोध के लिए दो अपठित दिए जाएंगे जिसमें एक गद्यांश (नाटक/एकांकी/घटना/निबंध/कहानी/आदि से) तथा दूसरा अपठित पद्रय के रूप में से समझ/ अवबोध, व्याख्या, व्याकरण, एवं मौखिक योग्यता से संबंधित प्रश्न किये जायेंगे, गद्यांश साहित्यिक/वैज्ञानिक/सामाजिक समरसता/तात्कालिक घटनाओं पर आधारित हो सकते हैं ।

अंग्रेजी भाषा

1. Reading Comprehension

Two short passage followed by short answer type question.

2. Vocabulary

(Level – X standard)

3. Functional Gramma

(Level – X standard)

4. Writing

(Level- X standard)

1. Personal/informal letters

2. Application for a job

संस्कृत भाषा

भाषायी समझ/अवबोध : भाषायी समझ/अवबोध के लिए दो अपठित दिए जाएं जिसमें एक गद्यांश ( नाट्यांश/घटना/निबंध/कथा आदि से ) तथा दूसरा अपठित पद्रय के रूप में हो इस अपठित में से समझ/अवबोध, व्याख्या, व्याकरण एवं मौखिक योग्यता से संबंधित प्रश्न किए जाए, गद्यांश साहित्यिक/वैज्ञानिक/सामाजिक समरसता/तात्कालिक घटनाओं पर आधारित हो सकते हैं ।

उर्दू भाषा

जबान की फ़हम पर मबनी सवालात (भाषायी समझ)

गैर दरसी इक्तिबासात ( मालूमाती/अदबी/बयानिया/ड्रामा/साइसी) पर ज़बान की सलाहियत पर मबनी सवालात, कवायद ( ग्रामर ) और जुबानी इजहार की काबलियत पर मबनी सवालात पूछे जाएंगे ।

गणित

(अ) विषय वस्तु (Content)

1. संख्या पद्धत्ति

2. बीजगणित

3. ज्यामिति

4. रचनाएं

5. क्षेत्रमिति

6. सांख्यकी

(ब) Pedagogical issuse

जरूर पढ़िए :

आशा है मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक सिलेबस वर्ग-2 की जानकारी आपको पसंद आयी होगी

मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक सिलेबस वर्ग-2 की जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर शेयर करे।

यदि ममध्य प्रदेश संविदा शिक्षक सिलेबस वर्ग-2 की जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों Facebook, Linkedin आदि पर शेयर जरूर करे।

Exit mobile version