वनरक्षक परीक्षा सिलेबस | VanRakshak Syllabus 2024 in Hindi

आप वन रक्षक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और Vanrakshak Syllabus पढ़ना चाहते हैं तो आप एकदम सही पेज पर आये हैं।

इस पोस्ट में आपको परीक्षा के लिए जरूरी Vanrakshak परीक्षा का सम्पूर्ण Syllabus मिल जाएगा।

मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से वन रक्षक के लिए नए पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और नीचे दिए गए सिलेबस को पढ़कर आसानी से तैयारी कर सकते है।

वन रक्षक परीक्षा सिलेबस

वन रक्षक परीक्षा में 5 विषय से प्रश्नो को पूछा जाता हैं।

  1. सामान्य गणित
  2. सामान्य विज्ञान
  3. सामान्य ज्ञान
  4. सामान्य हिंदी
  5. सामान्य अंग्रेजी

प्रत्येक विषय से 20 नंबर के 20 प्रश्न आते हैं और कुल 100 नम्बर के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न पूछे जाते है।

100 प्रश्न को हल करने के लिए 2  घंटे मतलब 120 मिनट का समय होता है मतलब आपको एक प्रश्न हल करने के लिए लगभग एक मिनट बीस सेकंड का समय मिलता है।

जिनमें आप अपनी तैयारी और ज्ञान के हिसाब से प्रश्नों के हल करने के लिए समय का निर्धारण कर सकते है।

जैसे गणित के प्रश्नों को हल करने के लिए अधिक समय की जरूरत होती है जबकि दूसरे विषय हिंदी या सामान्य ज्ञान आदि विषयों के प्रश्नों के एक मिनट से कम में हल किया जा सकता है।

तो किस विषय के प्रश्नों की कितना समय देना है वह आपको पहले से निर्धारित करना आवश्यक होता है क्योंकि परीक्षाओं में प्रश्न तो आसान पूछे जाते है लेकिन समय के अभाव की वजह से हम गलती करके आते है।

तो चलिए अब हम वन रक्षक परीक्षा के सिलेबस को पढ़ते है।

1. सरल गणित

वन रक्षक परीक्षा में पूछे जाना वाला पहला महत्वपूर्ण विषय गणित है यह बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है क्योकि अधिक आवेदक इसी विषय में पीछे रह जाते है इसलिए आप इसकी तैयारी सबसे पहले शुरू करे और जल्दी से इसको अच्छे से तैयार करके दूसरे टॉपिक पर ध्यान लगाए।

गणित में नीचे दिए गए निम्न टॉपिक पूछे जाते है।

अंक गणित :

व्यवहारिक गणित :

बीज गणित :

  • बहुपद एवं उनकी घात
  • बहुपदों का योग
  • घटाना
  • गुणा
  • भाग
  • गुणनखण्ड
  • लघुत्तम समापवर्तक
  • महत्तम समापवर्तक
  • सरल समीकरण
  • युगपत समीकरण
  • बीजीय सूत्र

ज्यामिति :

  • त्रिभुज एवं चतुर्भुज के प्रकार एवं उनके गुणधर्म
  • प्रतिच्छेदी रेखाएं
  • समान्तर रेखाएं
  • संगति कोण
  • एकान्तर कोण
  • अन्तः कोण
  • समान्तर रेखाओं से सम्बंधित प्रमेय
  • त्रिभुज
  • चतुर्भुज में समरूपता
  • सममिति
  • सर्वागसमता एवं उससे संबंधित शर्ते
  • विभिन्न रेखागणितीय आकृतियों की रचना एवं स्पर्श रेखा

त्रिकोणमिति :

  • विभिन्न त्रिकोणमिति अनुपात एवं उनसे संबंधित सर्वसमिकाएँ।
  • उन्नयन कोण
  • अवनमन कोण
  • ऊंचाई और दूरी

क्षेत्रमिति :

  • सभी रेखागणितीय आकृतियों का क्षेत्रफल
  • वक्र पृष्ठ
  • संपूर्ण पृष्ठ
  • आयतन
  • कमरे की दीवारों का क्षेत्रफल

सांख्यिकी :

  • निर्देशांक एवं आरेखों का प्रारंभिक ज्ञान
  • असमूहीकृत और समूहीकृत आंकड़े बारम्बारता
  • मध्य मान
  • मध्य एवं बहुलक संभाव्यता की गणना

2. सामान्य विज्ञान

वन रक्षक परीक्षा में पूछा जाने वाला दूसरा महत्वपूर्ण विषय सामान्य विज्ञान हैं।

3. सामान्य ज्ञान

4. सामान्य हिंदी

5. सामान्य अंग्रेजी

  • Vocabulary
  • Antonyms
  • Synonyms
  • One Word Substitution
  • Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Active & Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech
  • Transformation of Sentences
  • Idioms & Phrases
  • Tenses etc

Physical Efficiency Test (PET)

ऑनलाइन परीक्षा पास करने के बाद आपकी दौड़ होगी जो उम्मीदवार दौड़ पास करेंगे वो ही आगे फिजिकल के लिए जा पाएगें।

  • पुरुष के लिए दौड़ : 25 किलोमीटर ( समय : 4 घण्टे )
  • महिला के लिए दौड़ : 14 किलोमीटर ( समय : 4 घण्टे )

Physical Standard Test

एग्जाम पास करने के बाद आपका फिजिकल टेस्ट होगा उसमें आपकी हाइट नापी जाएगी हाइट परफेक्ट होने पर ही आपको आगे के टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा।

  • पुरुषों के लिए height – 163 सेंटीमीटर
  • महिलाओं के लिए height – 150 सेंटीमीटर

दोस्तों आशा करती हूँ कि आपको Vanrakshak Syllabus की यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप इस सिलेबस को पढ़कर वन रक्षक परीक्षा की पढ़ाई करेंगे।

यदि पोस्ट पसंद आयी हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर व्हाट्सप्प पर शेयर जरूर कीजिए।

वन रक्षक परीक्षा के सिलेबस या परीक्षा को लेके कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में पूछे।

2 thoughts on “वनरक्षक परीक्षा सिलेबस | VanRakshak Syllabus 2024 in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.